Verb की परिभाषा, भेद, मीनिंग और Example – Verb in Hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

अंग्रेजी भाषा में शुद्धता लाने के लिए Verb in Hindi से परिचित होना अनिवार्य है, क्रियाएं मुख्यतः वाक्य को दिशा देने का कार्य करते हैं जो कर्ता के कार्य, अनुभव, चेतना, स्थिति एवं अस्तित्व का परिचय देता है.

इंग्लिश ग्रामर के मुख्य जानकारों के अनुसार Verb के बिना किसी वाक्य के भाव को स्पष्ट करना मुश्किल है. verb subject की स्थिति के साथ-साथ उसके अस्तित्व की भी व्याख्या करता है. इसलिए, एक वाक्य को अर्थवान बनाने में क्रिया का महत्वपूर्ण योगदान निहित होता है.

पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के महत्वपूर्ण भाग verb को सरलता से समझने के लिए वर्ब की परिभाषा, वर्ब का प्रकार, रूल्स आदि को ध्यान से पढ़ना आवश्यक है.

Verbs Definition in Hindi: Verb की परिभाषा

What is Verb in Hindi: The Verb is a word used to express some action, feeling or existance. It tells us something about the subject in a sentence. 

क्रिया की परिभाषा: Verb एक शब्द है जिसका प्रयोग कुछ कार्य, भावना या अस्तित्व को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. यह हमें एक वाक्य में विषय के बारे में कुछ बताता है.

जैसे; सोना, जागना, पढ़ना, घूमना, नाचना, बात करना, समझना, उत्तेजित होना, मजाक उड़ाना, पूछना आदि.

दुसरें शब्दों में, Verb Kya Hai

The word which tells something about a person, thing or place is called Verb. 

जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान इत्यादि के बारे में कुछ बताता है, Verb कहलाता है.

इसे भी पढ़े,

Verb Examples in Hindi

  • Soni reads a book. सोनी किताब पढ़ती है.
  • Ankit eats sweets. अंकित मिठाई खाता है.
  • I feel cold. मुझे ठंड लग रही है.
  • Dasrath was a great king. दशरथ एक महान राजा थे.
  • go to school every day. मैं प्रतिदिन विद्यालय जाता हूँ.
  • You run a mile every morning. आप हर सुबह एक मील दौड़ते हैं.
  • Do your homework. अपना होमवर्क करें.
  • Rehan plays cricket. रेहान क्रिकेट खेलता है.
  • You called out my name. आपने मेरा नाम पुकारा.
  • You really walked all the way back? क्या आप वाकई पूरे रास्ते वापस चले गए?
  • Do the dishes. बर्तन साफ़ करो.
  • I hardly ever drink enough water in a day. मैं शायद ही कभी एक दिन में पर्याप्त पानी पीता हूँ.
  • She drove all the way back. वह पूरे रास्ते वापस चली गई

दिए गए वर्ब उदहारण में Verb subject की भाव को व्यक्त कर रहा है. जैसे; सोनी किताब पढ़ती है में किताब सोनी के कार्य करने की स्थिति को व्यक्त कर रहा है. इसलिए, Read एक वर्ब है. इसके अलावा Back colour में उपलब्ध सभी Words Verb के उदहारण है.

Note:

Verb हमेशा subject के नंबर और person के अनुसार वाक्य में प्रयुक्त होते है. अर्थात, subject अगर सिंगुलर होगा, तो verb सिंगुलर और यदि subject प्लूरल होगा, तो वर्ब भी प्लूरल होगा.

Verb Meaning in Hindi

इंग्लिश ग्रामर में वर्ब के महत्व पर बहुत जोर डाला गया है. अगर Verb Meaning in Hindi के बारे में बात करे तो इसका प्रयोग हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए इसका बारे में समझ आवश्यक होता है.

वर्ब का हिंदी meaning क्रिया होता है जो कई बार subject के अनुसार अपना रूप बदलता रहता है. लेकिन यह प्रक्रिया हमेशा नही होता है.

Verb meaning

  • क्रिया
  • क्रियापद

बनावट व रूप के अनुसार वर्ब के हिंदी शब्द के अंत में “ना” जुड़ा हुआ होता है. जैसे; go (जाना), come (आना), drink (पीना), die (मरना), live (रहना), play (खेलना), आदि.

Types of Verb in Hindi

English Language मे Verb को दो Major Classes में बांटा गया है. और इसी के अंतर्गत वर्ब का अध्ययन सरलतापूर्वक किया जाता है. वर्ब के कई भाग होते है और वे सभी इन्ही दो रूपों में निहित है.

  1. Main / principal / Full / Ordinary / Lexical Verbs
  2. Auxiliary / Helping Verbs 

अवश्य पढ़े,

इसके अलावे वर्ब को इस प्रकार भी विभाजित किया जा सकता है.

  • Main/Base Verb
  • Regular/Weak Verb
  • Irregular/Strong Verb
  • Transitive Verb
  • Intransitive Verb
  • Weak Verb
  • Strong Verb
  • Finite Verbs
  • Non-finite Verbs
  • Action Verbs
  • Linking Verb
  • Auxiliary Verbs
  • Modal Verbs
  • Reflexive Verb
  • Ergative Verb
  • Phrasal Verb
  • Lexical Verb
  • Delexical Verb
  • Stative/Being Verb
  • Dynamic Verb
  • Non-continuous Verb
  • Participle
  • Gerund
  • Infinitive

लेकिन यहाँ दो verb types in hindi में सभी रूपों का अध्ययन नियम अनुसार निचे करेंगे.

Main Verb (मुख्य क्रिया)

मुख्य क्रिया को लेक्सिकल क्रिया या प्रधान क्रिया भी कहा जाता है. यह शब्द मुख्यतः वाक्य में महत्वपूर्ण क्रिया को संदर्भित करता है, जो आमतौर पर विषय के होने की क्रिया या स्थिति को दर्शाता है. मुख्य क्रियाएं वाक्य में अकेले भी खड़ी हो सकती हैं, या उनका उपयोग सहायक क्रिया के साथ भी किया जा सकता है.

  • I had seen the movie before.
  • I want to learn English.
  • He lives in Delhi.
  • They  play.

Main Verb की संख्या असीमित होते है. इसलिए इनका पांच रूप होता है. 

Full VerbV1V2V3V4V5
To Gogowentgonegoinggoes
To Eateatateeateneatingeats
To Writewritewrotewrittenwritingwrites
To Putputputputputtingputs
To Readreadreadreadreadingreads
To Playplayplayedplayedplayingplays

मुख्य क्रिया यानि Main Verb की कोई सीमा नही है लेकिन इसकी अपनी एक पहचान है जिसे आसानी से पहचाना जा सकता है.

पहचान:-

किसी भी अंग्रेजी शब्द के Meaning के अंत में “ना” आए तो वह Main Verb का उदाहरण होता है. जैसे:-

  • Go = जाना
  • Come = आना
  • Play = खेलना
  • Take = लेना
  • Give = देना
  • Read = पढ़ना

Main Verb दो प्रकार के होते है.

  1. Finite Verbs
  2. Non-Finite Verbs
Finite Verbs

A finite verb is that which is limited to the number, person and tense of its subjects.

Or

A finite verb is that which changes its form according to the numer, person and tense of its subject.

Or

A finite verb is that which agrees with the number, person and tense of its subject. 

Finite Verb का अर्थ सीमित होता है, यानी Finite वह Verb है जो सब्जेक्ट के Person, Number और Tense के अनुसार अपने आप को सीमित रखता है.

 दूसरे शब्दों में, Finite Verb अपने सब्जेक्ट के Number, Person और Tense के साथ बदल जाता है या अपने सब्जेक्ट के Number, Person और Tense के साथ Agree करता है. 

For Example:- 

  • I am a teacher.
  • He is a student.
  • They are players.
  • You are singers.

दिए गए वाक्यों में “am”, “is”, तथा “are finite verbs है, क्योंकि ये Verbs अपने Subjects के Number और Person के साथ सिमित है. 

विस्तार से समझने के लिए एक दूसरा उदाहरण लेते है. 

  • He lives in Delhi.
  • I live in Patna.
  • They live in Lucknow.

इस उदाहरण में live एक Finite Verb है, क्योंकि यह अपने Subject के Number और Person के साथ Agree करता है. इसीलिए Subject “He” के साथ इसमें “S” जोड़ा गया है. 

अवश्य पढ़े,

Non-Finite Verb

A non-finite verb is that which is not limited to the number, person and tense of its subject.

Or

A non-finite verb is that which does not change its form according to the number, person and tense of its subject.

Or 

A non-finite verb is that which does not agree with the number, person and tense of its subject.

Non-Finite Verb का अर्थ सिमित नही होता है यानि Non-Finite वह Verb है जो अपने Subject के Number और Person के साथ सिमित नही रहता है.

Example:- 

  • I want to learn English.
  • He wants to learn English.
  • They want to learn English.

Sentences में want, wants और want finite verb है जबकि to learn non-finite Verb. to learn non-finite verb इसलिए है क्योंकि यह अपने subject के Number और Person के साथ Agree नही करता है. यानि Different subjects (I, He और They) के साथ इसका Same form ही रहता है. 

Note:- 

Non-finite Verb को मुख्यतः तिन वर्गों में विभाजित किया है जो इस प्रकार है. 

  1. Infinitive
  2. Participle
  3. Gerund

तीनो Not-Finite Verb का अध्ययन यहाँ से लिंक पर क्लिक करके कर सकते है.

Finite Verbs को दो वर्गों में बाँटा गया है. 

  1. Transitive Verb (सकर्मक क्रिया)
  2. Intransitive Verb (अकर्मक क्रिया)
1. Transitive Verb (सकर्मक क्रिया) 

A transitive verb is a Verb that denotes an action which passes over from doer or subject to an object. 

सकर्मक एक क्रिया है जो एक विशेष क्रिया को दर्शाता है जो किसी वस्तु से कर्ता या संपूर्ण विषय से होकर गुजरता है.

  • Rani sang a song.
  • He Wrote a letter.
  • Chiku likes sweets.

तीनो वाक्यों में तिन अलग-अलग Verb क्रमशः sang, wrote और likes का प्रयोग किया गया है. इन Verbs के द्वारा action का फल केवल Subjects पर ही नही पड़ा, बल्कि एनी शब्द पर भी पड़ता है. यानि Verbs द्वारा denotes action को तो प्रभावित करते ही है साथ ही साथ Objects भी प्रभावित करते है. 

2. Intransitive Verb (अकर्मक क्रिया)

An Intransitive Verb is a verb that denotes an action which does not pass over to an object or that does not require an object. 

Intransitive एक क्रिया है जो एक क्रिया को दर्शाती है जिसका प्रभाव केवल सब्जेक्ट पर ही पड़ता है. 

Example:- 

  • Guddu laughs.
  • Dogs bark.
  • Birds fly.

दिए गए वाक्यों में Verbs द्वारा denotes action का फल subject से ही आरम्भ होकर subjects पर समाप्त हो जाता है इसलिए इसे Intransite Verb कहा जाता है. 

इसे भी पढ़े,

Auxiliary/ Helping Verbs (सहायक क्रिया)

Auxiliary or Helping Verbs are those that help the main verbs in the formation of tenses. 

सहायक क्रियाएं वे हैं जो काल के निर्माण में मुख्य क्रियाओं की सहायता करती हैं.

For Example:- 

  • Aditi is eating rice.
  • They have written a letter.
  • Amritansh will play cricket.
  • You don’t help the poor.
  • Satyajit is operating the computer.
  • Madhu is talking to Rajani.

दिए गए वाक्यों में Main Verb “eating, written, play आदि की tense के फार्मेशन में सहायता कर रहे है.इसलिए “is, have, do” आदि Auxiliary Verbs है. 

Note:- Auxiliaries Verbs की संख्या 24 होती है, जिसमे 11 Primary Auxiliaries Verbs और Modal Auxiliaries Verbs होते है. 

AuxiliariesPresentPast
BeIs / are / amWas / Were
DoDo / DoesDid
HaveHave / HasHad
CanCanCould
MayMayMight
ShallShallShould
WillWillWould
MustMustX
Ought toOught toX
Need toNeedX
Used toXUsed to
DareDareX

Auxiliary Verbs दो प्रकार के होते है.

  1. Primary Auxiliaries
  2. Modal Auxiliaries

Auxiliary Verbs के दोनों वर्गों का विस्तार से अध्ययन निचे करेंगे.

Primary Auxiliary

The “primary” auxiliary verbs—be, have, and do, अंग्रेजी में सबसे अधिक प्रयोग होने वाली क्रियाओं में से हैं. इसका प्रयोग सरलता से करना लगभग कठिन है, क्योंकि प्रत्येक को एक खंड में मुख्य क्रिया के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, और प्रत्येक परिणाम के रूप में बहुलता और काल को प्रतिबिंबित करने के लिए संयुग्मित करने में सक्षम है.

Be and have का उपयोग निरंतर, perfect, and perfect continuous tenses में करने के लिए सहायक के रूप में किया जाता है. Do का उपयोग मुख्य क्रियाओं को नकारात्मक बनाने या प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिए किया जाता है, और इसका उपयोग वाक्य में जोरदार बनाने के लिए भी किया जा ता है.

मुख्य सहायक क्रिया का रूप
Be ConjugationsAuxiliary example sentence
be“You must be joking.”
am“I am moving to Germany next month.”
are“We are leaving tomorrow morning.””Are you working later?””Where are they going?”
is“She is wondering where we’re going.”
was“I was talking to my brother yesterday.””It was raining quite hard last night.”
were“We were looking for a new place to live.””You were thinking of running away?””When were they planning on electing a new president?”
been“Everyone has been worrying about their jobs.”
being“I could tell that the instructor’s patience was being tested by the students.”
Have ConjugationsAuxiliary Example sentence
have“I have been to this part of town before.”
has“It has been raining for over an hour now.”
had“They had been confident in the project’s success.”
havingHaving worked his whole life, Larry relished the thought of retirement.”
Do ConjugationsAuxiliary Example sentence
doDo be careful.”
doesDoes he know what he’s talking about?”
did“We didn’t know any better.”

Primary Auxiliaries के अंतर्गत आने वाले Verbs निम्न है.

  1. Verb “to be” = is, are, am, was and were
  2. Verb “to do” = do, does and did
  3. Verb “to have = have, has and had

सहायक क्रियाओं का एक छोटा समूह, जिसे मोडल वर्ब कहा जाता है, का उपयोग केवल सामान्य क्रियाओं के संयोजन में किया जाता है. एक क्रियात्मक क्रिया दूसरी क्रिया के अर्थ को साधारण तथ्य से अलग किसी संभावना में बदल सकती है. मोडल का प्रयोग अनुमति, क्षमता, भविष्यवाणी, संभावना या आवश्यकता को व्यक्त करने के लिए होता है.

मोडल वर्ब का प्रयोग निम्न प्रकार किया जाता है:

Modal AuxiliaryModal Auxiliary + Main Verb
cancan lift this forty-pound box. (ability)
couldcould beat you at chess when we were kids. (past ability)
maymay attend the concert. (uncertain future action)
mightmight attend the concert (uncertain future action—same as may)
shallshall go to the opera. (intended future action)
shouldshould mail my RSVP. (obligation, same as ought to)
willwill get an A in this class. (intended future action)
wouldwould like the steak, please. (preference)
mustWe must be on time for class.
ought toought to mail my RSVP. (obligation, same as may)
AffirmativeNegativeContracted forms
cancannotcan’t
couldcould notcouldn’t
maymay not
mightmight not
ought toought not tooughtn’t to
needneed notneedn’t
shallshall notshan’t
shouldshould notshouldn’t
willwill notwon’t
wouldwould notwouldn’t

Modal Auxiliaries के अंतर्गत आने वाले Verbs निम्न है.

  1. Can
  2. Could
  3. May
  4. Might
  5. Shall
  6. Should
  7. Will
  8. Would
  9. Ought to
  10. Used to 
  11. Need
  12. Must
  13. Dare

इन मोडल वर्ब पर क्लिक कर इसे विस्तार से पढ़ सकते है.

Note:-

  1. Do के किसी भी रूप के साथ V1 का प्रयोग किया जाता है.
  2. Modal Auxiliaries Verbs किसी वाक्य के Subject के Number और Person से प्रभावित नही होता है. 
  3. Modal Auxiliaries Verbs का प्रयोग बिना main Verb के नही किया जा सकता है. 

इसे भी पढ़े,

Simple Present Tense in Hindi
Present Continuous Tense in Hindi
Present Perfect Tense in Hindi
Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Simple Past Tense in Hindi
Past Continuous Tense in Hindi
Past Perfect Tense in Hindi
Past Perfect Continuous Tense in Hindi
Simple Future Tense in Hindi
Future Continuous Tense in Hindi
Future Perfect Tense in Hindi
Future Perfect Continuous Tense in Hindi

अंतिम निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में Verb Kya Hota Hai के सभी आवश्यक तथ्यों को यहाँ विस्तार से शामिल किया गया है जो Verb in Hindi का समझ विस्तारपूर्वक प्रदान करता है. वर्ब को और अच्छे से समझने के लिए types of verb in hindi को ध्यान से पढ़े, क्योंकि, यह वर्ब का सबसे मुख्य भाग है जो इसके बारे में सबकुछ प्रदर्शित करता है. उम्मीद है आपको यह टॉपिक पसंद आया होगा.

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न: FAQs

Q. Verb कितने प्रकार के होते हैं?

वर्ब मुख्यतः तीन प्रकार के होते है, जो इस प्रकार है: पहला Finite Verb, दूसरा Non-finite Verb और तीसरा Auxiliary Verb.

Q. Verb कैसे पहचाने?

जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के बारे में कुछ बताता है, वह Verb कहलाता है. जैसे, जागना, पढ़ना, घूमना, नाचना, बात करना आदि.

Q. Verb को हिंदी में क्या कहते हैं?

वर्ब को हिंदी में क्रिया कहते है, जो कई बार subject के अनुसार अपना रूप बदलता रहता है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment