आधुनिक युग में अंग्रेजी सीखना और बोलना उतना कठिन नही है जितना पहले हुआ करता था. हमारे चारों तरफ धाराप्रवाह अंग्रेजी बेसक न बोलते हो. लेकिन थोड़ा बहुत तो जरुर बोलते है. जिससे आपका मन प्रभावित होकर कहता है यार मुझे भी अंग्रेजी बोलना है. इसलिए, अंग्रेजी सिखने के सीरीज में is / am और are के प्रयोग की तरह ही Use of Was And Were in Hindi यहाँ उपलब्ध है. जिसका अध्ययन कर आप भी अंग्रेजी बोलने की सीरीज में सामिल हो सकते है.
सामान्यतः Was और Were का प्रयोग वाक्य में भूतकाल के घटनाओं को संबोधित करने के लिए किया जाता है. लेकिन यहाँ कंडीशन लगे होते है. इसका प्रयोग समय के अनुसार सिमित होता है. जैसे: राम अमीर था. अर्थात राम अमीर हुआ करता था, लेकिन आज उसकी स्थिति कैसा है यह पता नही है. यानि कहा जा सकता है कि Was और Were का प्रयोग Noun और Pronoun की स्थति आदि को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. इसके और भी तथ्य है जिसका अध्ययन निचे नियमानुसार करेंगे.
Was और Were का प्रयोग कहाँ करे
सामान्यतः Was और were को Helping और Linking verb के रुप में परिभाषित किया जाता हैं. क्योंकि ये Tense में मुख्य क्रिया की सहायता करने के लिए प्रयुक्त होते है. लेकिन यहाँ ये Tense के रूप नही बल्कि Verb to be के रूप में प्रयुक्त हुआ है.
Was और Were का Use वैसे वाक्यों में होता है जहाँ Subject के द्वारा वाक्य में कुछ नहीं किया जाता है. अर्थात केवल Subject के बारे में कुछ कहा जाता है. जैसे; राम एक शिक्षक था. यहाँ राम की प्रोफेशन के बारे में कहा जा रहा है, जो भूतकाल में एक शिक्षक था. अर्थात उसके प्रोफेशन का जिक्र किया जा रहा है न कि उसके द्वारा किए जा रहे कार्य को. इसलिए, Was और Were का प्रयोग हुआ है.
दुसरें शब्दों में, जब किसी Subject की अवस्था, गुण, रंग-रूप, प्रोफेशन, लिंग, आदि के बारे में भूतकाल के सन्दर्भ कुछ कहा जाए, तो ऐसे वाक्यों में Was और Were का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है.
Was Were का प्रयोग को और अधिक सरल बनाने के लिए निचे कुछ उदाहरण दिया जा रहा है. जिससे आपका कांसेप्ट सरलता से क्लियर हो सकता है.
हम लोग व्यस्त थे. | We were busy. |
पुजा शिक्षक नहीं थी. | Pooja was not a teacher. |
सोनू गायक नही था. | Sonu was not a singer. |
तुम उदास क्यों थे? | Why were you sad? |
मनीषा बेईमान कैसे थी? | How was Manisha dishonest? |
तुमलोग दोस्त थे. | You were friends. |
रमेश और मुकेश कलाकार थे. | Rakesh and Mukesh were artist. |
वह एक डॉक्टर था. | He was a doctor. |
विपाशा बहुत जल्दी में थी. | Vipasha was in so hurry. |
मेरा भाई बहुत गुस्से में था. | You brother was so angry. |
Gender के प्रकार एवं उदाहरण | Verb Forms V2 और V3 का लिस्ट |
Infinitive Verb का प्रकार | Non Finite Verb का प्रयोग |
Interjection ( विस्मयादिबोधक ) | Preposition ( संबंध सूचक ) |
Punctuation का प्रयोग | Participle के भेद |
Was और Were का प्रयोग करना सीखे
जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में था / थे / थी रहे और ये वाक्य में Main Verb का काम कर रहा हो, तो ऐसी क्रियाओं की अंग्रेजी वाक्य, Subject के अनुसार Was और Were का प्रयोग होता है. इसके प्रयोग में सिंगुलर और प्लूरल का किरदार सबसे अहम होता है, इसलिए, इसके फार्मेशन को ध्यान से समझे.
यदि वाक्य Personal Pronoun से शुरू न होकर Noun से शुरू हो, तो Noun के Number यानि सिंगुलर और प्लूरल के अनुसारWas और Were का प्रयोग होता है. Was और Were का हिंदी अर्थ वाक्य में निम्न प्रकार का होता है.
Was / Were = था, थी, थे, थें
Singular और Plural के अनुसार Was और Were का प्रयोग
समान्यतः Was को Singular तथा Were को Plural माना जाता है. इसलिए, इसके प्रयोग में थोड़ा मतभेद है. क्योंकि सिंगुलर सब्जेक्ट के साथ केवल सिंगुलर verb यानि Was तथा प्लूरल सब्जेक्ट के साथ प्लूरल verb यानि Were का ही प्रयोग होता है. जैसे निचे टेबल में दर्शाया गया है.
Person | Singular | Plural |
1st Person | I मैं कलाकार था. I was an artist. | We हमलोग कलाकार थे. We were artists. |
2nd Person | you सिंगुलर नही होता है. | You तुमलोग कलाकार थे. You were artists. |
3rd Person | he, she, it, Noun वह कलाकार था. he was an artist. | They, Those, Nouns वे लोग कलाकार थे. They were artists. |
इस सन्दर्भ में कुछ विशेष तथ्य उपलब्ध है जिसके विषय में जानकारी प्रत्येक इंग्लिश प्रेमी के लिए आवश्यक है. जो इस प्रकार है.
- I को सिंगुलर और प्लूरल दोनों माना जाता है. लेकिन Was के प्रयोग के लिए इसे सिंगुलर समझा जाता है.
- First person का ही plural रूप We है जिसके साथ Were का प्रयोग होता है.
- Second Person केवल और केवल प्लूरल होता है. इसलिए, इसके साथ Were का ही प्रयोग होता है.
- Third person का singular रूप he / she / it तथा singular noun होते है. और इसके साथ Was का प्रयोग होता है.
- They, These, Those आदि Third person का प्लूरल रूप है और इसके साथ Were का प्रयोग होता है.
- यदि कोई वाक्य केवल Noun से शुरू हो जैसे ( राम, किताब, बिल्ली, आदि) तो इसके नंबर के अनुसार Was और Were का प्रयोग होता है.
Was और Were का प्रयोग विशेष अर्थो में
जब हिंदी वाक्य के अंत में “होता था” / “होती थी” / “होते थे” / ” रहता, रहती, रहते, था, थे, थी ” / ” रहा करता, रहा करती, रहे करते था, थे, थी” इत्यादि क्रिया के पहले एक विशेषण हो और विशेषण के पहले यदि कोई ऐसी Noun या Pronoun हो, जिसमे कोई प्रकृतिगत या निहित गुण उस विशेषण के द्वारा प्रकट किया गया हो, तो ऐसी क्रियाओं की अंग्रेजी वाक्य के Subject के अनुसार Was और Were होती है.
यहाँ कुछ उदाहरण उपलब्ध है जो इस नियम पर कार्य करते है. इसके अध्ययन से आपका कांसेप्ट 100 % सरलता से क्लियर हो जाएंगा.
मैं सिनेमा दिखकर खुश होता था. | I was glad to watch the cinema. |
प्राचीन काल में लोग इमानदार होते थे. | In ancient times men were honest. |
राजा हमेशा दयालु हुआ करता था. | the king was always kind. |
स्त्रियाँ लज्जाशील हुआ करती थी. | Women were shy. |
इमानदार लोग दुखी हुआ करते थे. | Honest men were happy. |
पुरानी फिल्मे साफ-सुथरी हुआ करती थी. | Old films were neat and clean. |
अंग्रेजो के राज्य में भारतीय हमेशा दुखी रहा करते थे. | Indians were always unhappy during the rule of the English. |
भगवन राम के जमाने में सबलोग स्वास्थ्य और धनवान हुआ करते थे. | In the age of Lord Rama all men were healthy and wealthy. |
सम्राट अशोक सदा उदार हुआ करते थे. | Emperor Ashoka was always genrous. |
राजा अत्याचारी होता था. | The king was a traitor. |
वाक्य के अलग-अलग रूपों में Was और Were का प्रयोग
ग्रामर में वाक्य भिन्न-भिन्न प्रकार से बनाया जाता है, जिसमे अलग-अलग रूल का प्रयोग होता है. यहाँ कुछ ऐसे ही वाक्यों का विश्लेषण विस्तार से किया जाएगा. जो भविष्य की तैयारी के लिए लाभकारी सिद्ध होता है. विशेषज्ञों का दावा है कि यदि वाक्य का प्रैक्टिस पर्याप्त मात्रा में किया जाए, तो अंग्रेजी सीखना बिल्कुल आसान है. इसलिए, हमारे साथ प्रैक्टिस करे और वाक्य पर ध्यान दे.
Affirmative Sentences के रूप में Was और Were का प्रयोग
वैसा वाक्य जिसके सहायता से केवल कुछ कहा जाता है वह वाक्य सकरात्मक कहलाता है. इसका अनुवाद निम्न प्रकार से किया जाता है.
Rule: S + Was/Were + Object / Adjective / Noun
मैं खुश और व्यस्त था. | I was happy and busy. |
हमलोग गरीब और दुखी थे. | We were poor and sad. |
मोहन और गीता कलाकार थे. | Mohan and Gita were artist. |
आपलोग गायक थे. | You were singer. |
पूजा के पति शिक्षक थे. | Pooja’s husband was a teacher. |
गगन और अर्णव खुश थे. | Gagan and Arnav were happy. |
वह पागल थी. | She was mad. |
मैं चालाक था. | I was clever. |
हमलोग विद्यार्थी थे. | We were students. |
वह बुद्धिमान थी. | She was intelligent. |
Negative Sentences के रूप में Was और Were का प्रयोग
सामान्यतः नकारात्मक वाक्य वैसे वाक्यों को कहा जाता है जिसमे बातों की स्वीकृति नही दी जाती है. अर्थात, वाक्य में “नही” लगा रहता है. इसकी बनावट निम्न प्रकार होती है.
Rule: S + Was/Were + Not + Object / Adjective / Noun
मेरे गाँव के लोग प्रगतिशील नही थे. | The people of my village were not progressive. |
तुम और मोहन खुश नही थे. | You and Mohan were not happy. |
कहानी भावनात्मक नही थी. | The story was not emotional. |
हमलोग नियमित नही थे. | We were not regular. |
तुम लोग निर्दयी नहीं थें. | You were not cruel. |
नेता लोग इमानदार नही थे. | Leaders were not honest. |
लड़का अनाथ नही था. | The boy was not orphan. |
विपाशा झूठी नहीं थी. | Vipasha was not liar. |
जोड़ आसान नही था. | The sums were not easy. |
करीम और श्याम बुरे नहीं थें. | Karim and Shyam were not bad. |
प्रश्नवाचक वाक्य के रूप में Was और Were का प्रयोग
वैसा वाक्य जिसमे “क्या, क्यों, कैसे, कब, आदि जैसे प्रश्नवाचक शब्द लगे रहे, तो Subject और Noun के नंबर के अनुसार Use of Was And Were का प्रयोग मुख्य वर्ब के रूप किया जाता है. दरअसल, क्यों, कैसे, क्या को WH Family Words भी कहा जाता है, जो प्रश्नवाचक वाक्य में आते है. इनका प्रयोग निम्न प्रकार से वाक्य में किया जाता है.
Rule: WH + Was / Were + S + Object / Adjective / Noun + ?
क्या मोहन अमीर था ? | Was Mohan rich ? |
हमलोग कैसे भूखे थे ? | How were we hungry ? |
क्या पूजा और विपाशा दयालु थे ? | Were Pooja and Vipasha kind ? |
क्या राधा तेज और बुद्धिमान थी ? | Was Radha intelligent and wise ? |
सुमित और अंकित क्यों इमानदार थे ? | Why were Sumit and Ankit honest ? |
तुम और मैं कैसे दोस्त थे ? | How were you and I friends ? |
क्या अर्णव सुस्त और डरपोक था ? | Was Arnav dull and timid ? |
क्या तुम और राकेश चोर थे ? | Were you and Rakesh thief ? |
तुमलोग कब स्वास्थ्य थे ? | When were you healthy? |
Negative Interrogative Sentences के रूप में Was और Were का प्रयोग
Interrogative Sentence में केवल नही लगा देने से वह नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य बन जाता है. इसका बनावट प्रश्न वाचक वाक्य की तरह ही Subject के बाद “Not” लगाकर पूरा किया जाता है. जैसे;
Rule: WH + Was / Were + S + Not + Object / Adjective / Noun + ?
क्या तुम गरीब नही थे ? | Were you not poor ? |
मैं और पूजा अमीर कैसे नही थे ? | How were I and Pooja not rich ? |
क्या कालिदास नाटककार नही थे ? | Was Kalidas not dramatist ? |
क्या टैगोर संगीतकार और चित्रकार नही थे ? | Was Tagore not singer and painter ? |
सीता और विपाशा खुश क्यों नहीं थी? | Why was Sita and Vipasha not happy? |
क्या उपन्यास रोचक नही था ? | Was the novel not interesting ? |
तुम्हारा नाम मुकेश क्यों नही था ? | Why was your name not Mukesh ? |
क्या पटना की सड़के चौड़ी नही थी ? | Were the roads of Patna not wide ? |
तुम और आकाश इमानदार क्यों नही थे? | Why were you and Aakash not honest ? |
क्या प्राचीनकाल में लोग ईमानदार नही हुआ करते थे ? | Were men not honest in ancient times ? |
Use of Was And Were का प्रयोग आप विडियो के माध्यम से भी यहाँ देख सकते है. इसमें सभी Points को विस्तृत रूप से कवर किया गया है. यह Simple Sentence – Past के केटेगरी पर पूरी तरह निर्भर है. इसलिए, यह इस टॉपिक को समझने में सहायता प्रदान करेगा.
Was Were Sentences in Hindi
मेरे गाँव के लोग प्रगतिशील नही थे. | The people of my village were not progressive. |
तुम्हारा नाम मुकेश क्यों नही था? | Why was your name not Mukesh? |
तुम और मोहन खुश नही थे. | You and Mohan were not happy. |
लड़का अनाथ नही था. | The boy was not orphan. |
कहानी भावनात्मक नही थी. | The story was not emotional. |
तुमलोग कब स्वास्थ्य थे ? | When were you healthy? |
हमलोग नियमित नही थे. | We were not regular. |
तुम लोग निर्दयी नहीं थें. | You were not cruel. |
क्या टैगोर संगीतकार और चित्रकार नही थे? | Was Tagore not singer and painter? |
नेता लोग इमानदार नही थे. | Leaders were not honest. |
मोहन और गीता कलाकार थे. | Mohan and Gita were artist. |
विपाशा झूठी नहीं थी. | Vipasha was not liar. |
पूजा के पति शिक्षक थे. | Pooja’s husband was a teacher. |
जोड़ आसान नही था. | The sums were not easy. |
करीम और श्याम बुरे नहीं थें. | Karim and Shyam were not bad. |
क्या कालिदास नाटककार नही थे? | Was Kalidas not dramatist? |
Was / Were से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
वाक्य में was और were का प्रयोग मुख्य क्रिया के रूप में सब्जेक्ट और नाउन के नंबर के अनुसार होता है. अर्थात जब सब्जेक्ट और नाउन सिंगुलर होते है तो Was और जब प्लूरल होते है तो Were का प्रयोग होता है. ये प्रक्रिया लगभग प्रत्येक तरह के वाक्य पर लागू होता है. इसलिए, इन तथ्यों को स्मरण रखे.
अगर वाक्य को गहराई से समझे तो प्रत्येक वाक्य में सब्जेक्ट्स के बारे में भूतकाल में कुछ न कुछ कहा गया है. अर्थात, प्रत्येक वाक्य से Subject की अवस्था, गुण, प्रोफेशन आदि पता चलता है. और ऐसे वाक्यों में Use of Was And Were का प्रयोग होता है.
इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट