अन्य Modals की तरह Used to भी एक मोडल वर्ब है जो मुख्य क्रिया के साथ प्रयुक्त होता है. इसके प्रयोग का आशय भूतकाल से संबंध व्यक्त करना होता है. दुसरें शब्दों में, भूतकाल की अभिव्यक्ति कराने के लिए Use of Used to In Hindi का प्रयोग किया जाता है.
ग्रामर और स्पोकन के अनुसार इसका प्रयोग मुख्यतः दो प्रकार से किया जा सकता है. पहला बनावट यानि रूल्स के अनुसार और दुसरा अंग्रेजी बोलने के अर्थ के अनुसार. इन तथ्यों पर आधारित और शिक्षकों के परामर्शनुसार यह पोस्ट तैयार किया गया है जिसमे सभी आवश्यक पहलुओं पर वाक्य दिए गए है. जो आपके सिखने की लगन को और आगे बढ़ाएगा.
Modal Auxiliary Verb के रूप में प्रयुक्त होने वाले Used to सामान्यतः Past Tense की अभिव्यक्ति को संबोधित करता है. भूतकालीन आदत को व्यक्त करने के लिए Used to का प्रयोग विभिन्न रूप से किया जाता है.
Use of Used to in Hindi
Modal Auxiliary के रूप Used का प्रयोग हमेशा Infinitive “to” के साथ किया जाता है. यही कारण है कि इसे Used के रूप में जाना जाता है. इसका present Tense फॉर्म नही होता है. इनका प्रयोग हमेशा Past Tense में किया जाता है. यह Affirmative, Negative तथा Interrogative Sentences में एक सामान प्रयुक्त होता है.
अर्थात, यदि किसी वाक्य के अंत में करता था, करती थी, करते थे आदि लगे रहे तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद used to के मदद से किया जाता है. Used to हमेशा अपने मुख्य रूप में विधमान रहता है.
Examples:-
- He used to go out for a walk.
- वह बाहर टहलने जाता था
- He used not to go out for a walk.
- वह टहलने के लिए बाहर नहीं जाता था
- used him to go out for a walk?
- क्या वह टहलने के लिए बाहर नहीं जाता था?
Note:- Used to का प्रयोग इसी नियन का अनुसरण करके किया जाता है.
Used To का प्रयोग कब और कहाँ होता है?
अंग्रेजी में Used To का प्रयोग कई अर्थो में किया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार यह एक ऐसा मोडल वर्ब है जो भूतकाल के आदत का बोध कराता है. ऐसी वाक्यों का प्रयोग Used To के माध्यम से किया जाता है जो यहाँ उदाहरण के साथ दिया गया है.
अवश्य पढ़े, WH Words का प्रयोग वाक्य में कैसे करे
भूतकालीन आदतन या नियमित कार्य की अभिव्यक्ति के लिए Used To का प्रयोग
- Mahatma Gandhi used to spin for an hour.
- महात्मा गाँधी एक घंटा सूत काटा करते थे.
- I used to walk 10 kilometers every day.
- मैं रोज 10 किलोमीटर टहला करता था.
- He used to come here every morning.
- वह हर समय यहाँ आया करता था.
किसी व्यक्ति या वस्तु की भूतकालीन अवस्था की अभिव्यक्ति के लिए
- He used to be a player.
- वह खिलाडी हुआ करता था.
- I used to live in Kolkata.
- मैं कोल्कता में रहा करता था.
- There used to be a temple.
- यहाँ एक मंदिर हुआ करता था.
- Mohan used to read 10 hours but now he reads two hours.
- मोहन दस घंटा पढ़ा करता था लेकिन दो घंटा पढ़ता है.
- He used not to drink wine but he drinks now milk.
- वह शराब नही पिआ करता था लेकिन अब दूध पिता है.
Adjective के रूप में Used to का प्रयोग
Used to का प्रयोग Adjective के रूप में भी किया जाता है और तब इसका अर्थ “आदि” (किसी चीज का लत होन) या अभ्यस्त होता है Adjective के रूप Used के पहले Be / Become / Get का प्रयोग निश्चित रूप से होता है. जो किसी भी Tense में प्रयुक्त हो सकता है. साथ ही Used के बाद Preposition to + Noun / Pronoun / Phrase / Present Participle / Gerund (V + ing) का प्रयोग अवश्य होता है. जैसे-
- They are used to smoking.
- वे लोग धूम्रपान की आदि है.
- He is used to dust.
- वह धुल की आदि है.
- I am not used to this kind of treatment.
- मैं इस प्रकार के व्यवहार के आदि नही हूँ.
अवश्य पढ़े,
Negative Sentence में Used to
नकारात्मक वाक्य में “Not” को “Used” और “To” के बिच रखा जाता है. जैसे:-
- He used not to drink wine.
- वह शराब नही पिया करता था.
- They used not to live in Delhi.
- वे लोग दिल्ली में नही रहा करते थे.
- There used not to be a temple.
- यहाँ एक मंदिर नही हुआ करता था.
Negative वाक्य में Used to के साथ Did का प्रयोग
- He used not to smoke. Or
- He did not use to smoke.
- They used not to insult the poor. Or
- They did not use to insult the poor.
Note:- ग्रामर के अनुसार Used to का प्रयोग ऊपर दिए गए उदाहरण के अनुसार प्रयुक्त किया जा सकता है लेकिन आधुनिक इंग्लिश ग्रामर के अनुसार भूतकाल की आदत को व्यक्त करने के लिए used to के बदले में Would का भी प्रयोग प्रयोग किया जा सकता है. जैसे-
वह रोज मेरे यहाँ आया करती थी.
She would come to me daily.
सम्बंधित पोस्ट अवश्य पढ़े,
- Ought To का प्रयोग एवं उदाहरण
- Must का प्रयोग एवं उदाहरण
- should का प्रयोग ग्रामर के अनुसार
- Would का प्रयोग उदाहरण के साथ सीखें
- Might का प्रयोग करना सीखे
- May का प्रयोग सिखने का सरल नियम
- Could का प्रयोग नियमानुसार
- Can का प्रयोग नियमानुसार विभिन्न अवस्थाओं में
- Shall & Will का प्रयोग नियमानुसार
ग्रामर के अनुसार Used to का प्रयोग
इंग्लिश ग्रामर में वाक्यों का अनुवाद मुख्यतः चार प्रकार से किया जाता है. जिसमे Affirmative, Negative, Interrogative और Negative Interrogative Sentences शामिल होते है. यहाँ इन सभी फॉर्म का अध्ययन विभिन्न नियम के अनुसार करेंगे ताकि Used to के प्रयोग में कोई संदेह न रहे.
Rule: S + Used to + V1 + O
Affirmative sentences (सकारात्मक वाक्य)
- वह नहाया करता था.
- He used to take bath.
- तुम उसे पिटा करते थे.
- You used to beat him.
- हमलोग उससे मिला करते थे.
- We used to meat him.
- तुम झूठ बोला करते थे.
- You used to speak a lie.
- तुम उससे मिला करते थे.
- You used to meet him.
Negative sentences (नकारात्मक वाक्य)
Rule: S + did not + use to + V1 +O
S + used + not + to + v1 + O
- तुम उसे नही पिटा करते थे.
- You did not use to beat him.
- मैं धुम्रपान का आदि नही था.
- I did not used to smoke.
- वह कॉफ़ी नहीं पीया करती थी.
- She used not to drink coffee.
- वह मुझे नहीं देखा करती थी.
- She didn’t use to look at me.
- हम खाना नहीं बनाया करते थे.
- We didn’t use to cook.
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Did + S + (not) + use to + V1 + O
Wh + did + S + (not) + use to + V1 + O
- शिक्षक हमे हिंदी कब पढाया करते थे?
- When did the teacher use to teach us Hindi?
- क्या उसका भाई यहां आया करता था?
- Did his brother use to come here?
- तुम बचपन में क्या किया करते थे?
- What did you use to do in Childhood?
- तुम कैसे खेला करते थे?
- How did you use to play?
- बच्चे अंग्रेजी क्यों बोला करते थे?
- Why did students use to speak English?
Used to Sentences Examples in Hindi
क्या वे लोग दवा खाया करते थे? | Did he use to eat medicine? |
शीला स्कूल में लंच नहीं लाया करती थी. | Sheela used not to bring lunch at school. |
उसे कभी बुखार नहीं हुआ करता था. | He never used to have fever. |
आप उसे मदद क्यों नहीं किया करती थी? | Why used you not to help him? |
क्या वह यहाँ आया करता था? | Used he to come here? |
आप उसे घुरा क्यों करते थे? | Why did you use to stare at her? |
वो कौन सा गाना सुना करता था? | Which song did he use to listen to? |
आप भोजपुरी गाना क्यों सुना करते थे? | Why did you use to listen to the Bhojpuri song? |
वो झूठ बोलने का आदि है. | He is used to speaking lie. |
हमें समोसे खाने की आदत है. | We are used to eating samosa. |
पहले जनवरी में बहुत ठंड हुआ करती थी. | It used to be very cold in January earlier. |
वह पत्र लिखा करती थी. | She used to write letters. |
क्या बच्चे अंग्रेजी नही बोला करते थे? | Did the children not use to speak English? |
वे लोग दवा नही खाया करते थे. | They did not use to eat medicine. |
राधिका घुमने जाया करती थी. | Radhika used to go for a walk. |