Use of Need in Hindi: Need to के नियम, उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंग्लिश ग्रामर में Modals Verb का प्रयोग मुख्यतः मुख्य क्रिया की सहायता करने के लिए किया जाता है. लेकिन कुछ ऐसे भी Modals है जो मुख्य और सहायक क्रिया दोनों का कार्य करते है. जैसे, Need, Needed और Need to. अर्थात Use of Need to in Hindi का प्रयोग कई अर्थों में किया जाता है. 

Need का प्रयोग Modals और Primary वर्ब दोनों में किया जाता है. जिसका अर्थ भिन्न-भिन्न होता है. इसे सफलता पूर्वक समझने के लिए कुछ विशेष नियमों को पहचानना आवश्यक है. जैसे, Need का प्रयोग Noun के रूप में कैसे किया जाता है. आदि.

ग्रामर और स्पोकन के अनुसार Need और Need to का प्रयोग यहाँ उपलब्ध है जो प्रतियोगिता एग्जाम में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन हल करने में मदद करता है. साथ ही क्लास 10 और 12 के एग्जाम अनुवाद करने में भी मदद करता है.

Use of Need to in Hindi

जैसे की बताया गया है कि Need Modals और Ordinary Verb दोनों के रूप में प्रयुक्त होता है. Modal Verb के रूप में इसका प्रयोग केवल Negative और Interrogative Sentences किया जाता है. मुख्य क्रिया के रूप में इसका प्रयोग Infinitive “To” के साथ होता है तथा इसने V1, V2 …..Ving तथा S / es फॉर्म में होते है. 

अवश्य पढ़े, Verb की परिभाषा एवं प्रकार

दूसरे शब्दों में, Need के साथ ‘s’ लगाने का अर्थ है कि Singular Subject  के साथ ‘needs’ जबकि Plural Subject के साथ केवल ‘need’ प्रयुक्त होता है. 

किसी चीज़ की ज़रुरत है जो कि एक Noun या Pronoun है, तो वैसे वाक्य के साथ Need के साथ ‘to’ नहीं लगेगा। लेकिन यदि किसी ऐसी चीज़ की ज़रुरत है जिसमे क्रिया सम्लित है, तो Need के साथ ‘to’ का प्रयोग होगा.

जैसे:-

  1. जिकेश को कार चाहिए
  2. Jikesh needs a car.
  3. मनीष को कार की ज़रुरत है.
  4. Manish Needs a car.
  5. तुम्हें जाना चाहिए. 
  6. तुम्हे जाने की जरुरत है. आदि.
  7. You need to go.

Note:- उपर्युक्त उदाहरण 1 और 3 में नाउन है जैसे (कार), इसलिए Need का प्रयोग हुआ है और 5, 6 क्रिया यानि जाना का प्रयोग हुआ है. इसलिए Need to प्रयोग. 

Meaning of Need in Hindi

स्पोकन और ग्रामम के अनुसार नाउन और क्रिया में Need का अर्थ भिन्न-भिन्न होता है. दोनों स्थिति में Need और Need to का ही प्रयोग होता है लेकिन मीनिंग थोड़ा बदल जाता है. Need का मीनिंग इस प्रकार है:

NEED का अर्थ क्रिया के रूप :

  • आवश्यकता होना
  • चाहना / चाहिए
  • आवश्यक होना
  •  प्रयोजन होना

Need का अर्थ संज्ञा के रूप में:

  • आवश्यकता
  • जरूरत
  • आवश्यकता
  • जरूरत
  • कमी

Need का प्रयोग कब और कैसे करे

अंग्रेजी वाक्य में Need का प्रयोग Present, Past और Future Tense, तीनों में किया जाता है. जिसमे Need का केवल फॉर्म बदल जाता है. जैसे Need, Needed, Will Need आदि.

अवश्य पढ़े, Tense पहचानने के नियम और परिभाषा

Need का प्रयोग “की आवश्यकता पड़ना या होना” के अर्थ में

Ordinary वर्ब के रूप में Need का प्रयोग सभी Tense में Assertive, Negative और Interrogative Sentences के formation में किया जाता है. जैसे:-

  • He needs money.
  • उसे माने की जरूरत है.
  • I needed your help.
  • मुझे आपकी मदद की जरूरत थी.
  • You will need my support.
  • आपको मेरे समर्थन की आवश्यकता होगी.
  • He does not need my help.
  • उसे मेरी मदद की जरूरत नहीं है.
  • Didn’t you need my cooperation?
  • क्या आपको मेरे सहयोग की आवश्यकता नहीं थी?

आवश्यकता का अभाव, कर्तव्य का बोध करना के लिए 

Modal verb के रूप में “Need” से Absence of Necessity Or Obligation का भाव व्यक्त व्यक्त होता है. इसका प्रयोग प्रेजेंट टेंस में किया जाता है. इसके साथ Infinitive बिना To, ऑब्जेक्ट के रूप में आता है. 

इसे भी पढ़े, सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट का प्रयोग कैसे करे

Note:-
इसका प्रयोग अन्य Auxiliaries की तरह Negative और Interrogative Sentences फॉर्म में किया जाता है. 

  • You need not stay here.
  • आपको यहां रहने की आवश्यकता नहीं है
  • It need not be necessary.
  • यह आवश्यक नहीं है
  • There need not be compromise on Kashmir issue.
  • कश्मीर मुद्दे पर समझौता करने की जरूरत नहीं है
  • Need he go there?
  • जरूरत है वह वहां जाए?
  • Need I help you?
  • क्या मुझे आपकी मदद करने की ज़रूरत है?
  • Does he need to consult you?
  • क्या उसे आपसे सलाह लेने की जरूरत है?

Needn’t + Have + V3 के रूप में Need का प्रयोग 

Needn’t + Perfect Infinitive का प्रयोग ऐसे कार्य व्यापार के लिए किया जाता है जो पूरा तो हो चुका है लेकिन जिसकी आवश्यकता नही थी.

  • Musharraf need not have mentioned the Kashmir issue in the Agra Summit.
  • मुशर्रफ को आगरा शिखर सम्मेलन में कश्मीर मुद्दे का उल्लेख नहीं करना चाहिए था.
  • He need not have disclosed my name before the police.
  • उसे पुलिस के सामने मेरे नाम का खुलासा नही करने की जरूरत नहीं थी.
  • You need not have resigned that job.
  • आपको उस नौकरी से इस्तीफ़ा देने की आवश्यकता नहीं थी.

Note:- ग्रामर के अनुसार Need का प्रयोग ऐसे वाक्यों में किया जाता है जिस हिंदी वाक्य के अंत में की चाहिए, की आवश्यकता है, की जरुरत है, आदि लगे हो तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद Need और Need to के सहायता से बनाया जाता है. 

सम्बंधित पोस्ट अवश्य पढ़े,

Need to का प्रयोग नियम के अनुसार

इंग्लिश ग्रामर में वाक्यों का अनुवाद मुख्यतः Affirmative, Negative और WH-Sentences में किया जाता है. ये वाक्य फार्मेशन के अनुरूप अलग-अलग होते है जिसे भिन्न-भिन्न नियम के अनुसार ट्रांसलेशन किया जाता है.

यहाँ use of need in hindi के सन्दर्भ में भिन्न-भिन्न वाक्यों का अनुवाद अलग-अलग रूल्स के मदद से करना सीखेंगे:

Affirmative Sentence

Rule: S + need + to + V¹ + O

  • तुम्हे सोचने की जरूरत है.
  • You need to think.
  • राहुल को दौड़ना शुरू करने की जरूरत है.
  • Rahul needs to start running.
  • आपको आराम करने की जरुरत हैं.
  • You need to take rest.
  • उनलोगों को वहाँ पहुचँने की जरुरत हैं.
  • They need to reach there.
  • आपको दवाई लेने की जरुरत हैं.
  • You need to take medicine.

Negative Sentences

Rule: Su + need + not + to + V¹ + O

  • मुझे अंग्रेजी सीखने की जरुरत नहीं हैं.
  • I need not to learn English.
  • उनलोगों को वहाँ पहुचँने की जरुरत नहीं हैं.
  • They need not to reach there.
  • हमे आपके सलाह की जरूरत नही है.
  • We don’t need your suggestion.
  • आपलोगों को टहलने की जरुरत नहीं हैं.
  • You need not to take a walk.
  • हमलोगों को वह काम कल करने की जरुरत नहीं हैं.
  • We need not to do that work tomorrow.

Interrogative Sentences

Rule: Do / Does + S + need + ( not ) + to + V¹ + O?

Rule: When / Why / How + do / does + Su + need + ( not ) + to + V¹ + O?

  • हमलोगों को वह काम कल कब करने की जरुरत हैं?
  • When do we need to do that work tomorrow?
  • क्या उनलोगों को वहाँ पहुचँने की जरुरत नहीं हैं?
  • Do they need not to reach there?
  • राम को आपसे बात करने की जरुरत कैसे नहीं हैं?
  • How does Ram need not to talk to you?
  • क्या आपको आराम करने की जरुरत हैं?
  • Do you need to take rest?
  • वि को अभी यहाँ आने की जरुरत क्यों नहीं हैं?
  • Why does Ravi need not to come here now?

Need to Sentences Examples in Hindi

मुझे इस वक़्त तुम्हारी जरूरत है.I need you right now.
मुझे यह काम आज करने की जरुरत है.I need to do this work today.
उसे अभी यहाँ आने की जरुरत है. He need to come here now.
बच्चों को यह फिल्म देखने की जरुरत नहीं है.The children need not to see this film.
हमें वहाँ कब पहुचने की जरुरत है?When do we need to reach there?
आपको दवाई लेने की जरुरत हैं.You need to take medicine.
उनलोगों को सब्जियाँ खाने की जरुरत हैं.They need to eat vegetables.
आपको यहां रहने की आवश्यकता नहीं है.You need not stay here.
क्या उसे तुम्हारी जरूरत है?Does he need you?
क्या आपको पानी नही चाहिए?Do you not need water?

महत्वपूर्ण तथ्य 

Use of Need to in Hindi के प्रयोग में Confuse न हो. यह Noun और वर्ब दोनों के रूप में प्रयुक्त होता है. जिस वाक्य में क्रिया न हो तो वहां Need बिना to का प्रयोग और जहाँ क्रिया हो वहां to के साथ प्रयोग करे. Modal verb के रूप Need का रूप नही बदलता है. जैसे ( Need, needs, needed आदि.) अभी भी कोई संदेह शेष हो, तो कमेंट के माध्यम से क्लियर कर सकते है. धन्यवाद!!

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment