Use of Must In Hindi – रूल्स, मीनिंग, उदाहरण और Use

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

अंग्रेजी ग्रामर में Modals Verb का नाम सबसे उपर रहा है. क्योंकि, ये वाक्य के बनावट के साथ-साथ उसके कम्युनिकेशन में भी मदद करते है. विशेषज्ञों के अनुसार Must का अत्यधिक प्रयोग यानि Use of Must In Hindi किसी वाक्य पर विशेष बल डालने के लिए किया जाता है जीसका अर्थ आवश्यकता के सेंस में होता है.

वैसे Must साधारणतः बोलचाल में अधिक प्रयोग किया जाता है जिसका उदेश्य सामने वाले पर अपना प्रभाव छोड़ना होता है. ग्रामर और स्पोकन के अनुसार Must का “अर्थ” भिन्न-भिन्न होता है. क्योंकि ग्रामर के प्रयोग के अनुसार रूल्स का पालन करना अनिवार्य होता है जबकि स्पोकन में सेंस का पालन करना अनिवार्य होता है.

Must के प्रयोग के प्रत्येक रुल ग्रामर और स्पोकन के अनुसार निचे विस्तार से प्रदान किया गया है जिसे पढ़कर अंग्रेजी बोलने और सिखने में मदद मिलता है.

Must का प्रयोग कब और कैसे?

अन्य मोडल्स के तरह ही यह भी एक Modals Verb है जो मुख्य क्रिया की सहायता करता है. साथ ही यह वाक्य को अर्थपूर्ण बनाने में भी मदद करता है क्योंकि सहायक क्रिया के रूप में Must का “हिंदी” अर्थ “चाहिए” होता है. 

Must का प्रयोग कर्तव्य, बाध्यता, आवश्यकता, आदेश, स्थाई निर्णय, जोरदार सलाह, प्रबल संभावना का बोध जोरदार तरीके से व्यक्त करने के लिए किया जाता है. 

अर्थात कोई काम अत्यंत महत्वपूर्ण या जरुरी है, इस अर्थ में Must का प्रयोग किया जा सकता है. जहाँ कही भी आवश्यकता का भाव व्यक्त हो वहां बेहिचक Must का प्रयोग करे

अवश्य पढ़े, Tense ( काल ) Definition एवं Example

Meaning of Must in Hindi

हालांकि, अंग्रेजी के जानकर Must का प्रयोग भिन्न-भिन्न अर्थ में करते है लेकिन ग्रामर के अनुसार Must का हिंदी मीनिंग “अवश्य या जरुर चाहिए” होता है. Must से बनाने वाली लगभग सभी वाक्य इसी पर आधारित होता है.

क्योंकि Must का प्रयोग किसी कार्य को करने के लिए ज़ोरदार सलाह, उपदेश या कर्तव्य का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है.

Must का हिंदी meaning

  • चाहिए
  • अवश्य चाहिए
  • जरुर चाहिए
  • जरुर होगा
  • अवश्य होगा
  • करना पड़ेगा, आदि

Must = “जरुर/अवश्य ना चाहिए

Note: जोरदार सलाह / उपदेश / कर्तब्य आदि जैसे भावों का बोध कराने के लिए Must का प्रयोग होता है.

विभिन्न अर्थों में Must का प्रयोग – Use of Must in Different Sense

ऊपर अंकित सभी नियमों का अध्ययन यहाँ भिन्न-भिन्न फॉर्म और formats में करेंगे. क्योंकि Must का उपयोग गंभीरता से सीखने के लिए अलग-अलग रूप के विषय में जानकारी रखना आवश्यक है.

Who, Which, That का प्रयोग करना सीखे

वर्तमान की आवश्यकता या अनिवार्यता व्यक्त करने के लिए 

  •  I must go now = I have to go.
  • अब मुझे जाना चाहिए.
  • You must vacate the room immediately. = You have to vacate the room immediately.
  • आपको तुरंत कमरा खाली करना चाहिए
  • He must consult a doctor at once.
  • She / He has to consult a good doctor at once.
  • उसे एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए

भविष्य में आवश्यकता या अनिवार्यता व्यक्त करने के लिए Must का प्रयोग

  • I must go by the end of this month. = I shall have to go by the end of this month.
  • मुझे इस महीने के अंत तक जाना चाहिए.
  • You must vacate the room by tomorrow. = You will have to vacate the room by tomorrow.
  • आपको कल तक कमरा खाली कर देना चाहिए.
  • I must complete it by tomorrow evening. = I shall have to complete it by tomorrow evening.
  • मुझे इसे कल शाम तक पूरा करना होगा.

स्थायी निर्णय, आदेश, या निषेद, मनाही व्यक्त करने के लिए 

  • We must follow the traffic rule.
  • हमें यातायात नियम का पालन करना चाहिए
  • We must not move on the wrong side of the road.
  • हमें सड़क के गलत साइड में नहीं चलना चाहिए

अवश्य पढ़े, इंग्लिश words का उच्चारण करना सीखे

जोरदार सलाह या पक्का इरादा बतलाने के लिए Must का प्रयोग 

  • You must give up smoking.
  • आपको धूम्रपान छोड़ना चाहिए.
  • We must crush the terrorists.
  • हमें आतंकवादियों को कुचल देना चाहिए
  • You must help the poor.
  • आपको गरीबों की मदद करनी चाहिए

कर्तव्यबोध करने के लिए Must का प्रयोग

  • we must respect our elders.
  • हमें अपने बड़ों का सम्मान करना चाहिए.
  • We must serve our country.
  • हमें अपने देश की सेवा करनी चाहिए.
  • You must help your brother in doing his homework.
  • आपको अपने भाई को होम वर्क करने में मदद करनी चाहिए

प्रबल संभावना व्यक्त करने के लिए

  • There must be something wrong.
  • कुछ न कुछ गड़बड़ है 
  • There must be a mistake somewhere.
  • कही न कही गलती अवश्य है.
  • There must be a school in this area.
  • इस इलाके में स्कूल हो सकता ई.
  • You must have heard the name of mahatma Gandhi.
  • आपने गाँधी जी का नाम सुना होगा.
  • You must have understood the feelings of your parents.
  • आप अपने माता-पिता की भावनाओं को समझ गए होंगे।

 ग्रामर के अनुसार Must का प्रयोग

अंग्रेजी में ग्रामर के अनुसार Use of Must In Hindi का उद्देश्य है कि रूल्स के साथ इसका प्रयोग कैसे करे. यानि हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए रूल्स (Must का फार्मूला) निर्धारित किए है ताकि अनुवाद करने में कोई परेशानी न हो. रूल्स का पालन कर आप ग्रामर में अच्छे बन सकते है जिसका विवरण निचे है. 

Note: Modal वर्ब के साथ मुख्या क्रिया का मुख्य रूप ही प्रयुक्त होता है.

Subject और Object का पहचान करना सीखे

Must वाले वाक्यों का पहचान कैसे करे?

 जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में अवश्य चाहिए, जरुर चाहिए इत्यादि लगा, तो उसका अनुवाद Must के अर्थ में किया जाता है. 

  • उसे रोज अख़बार जरुर पढना चाहिए.
  • He must read newspaper daily.
  • हमे वहां जरुर जाना चाहिए.
  • We must go there.
  • तुम्हे घमंडी अवश्य नहीं होना चाहिए.
  • You must not be proud.
  • तुम्हें जरूर फ्लाइट पकड़ लेनी चाहिए.
  • You must catch the Flight. 
  • उसे जरूर जॉब ले लेनी चाहिए.
  • He must take the job.

Affirmative Sentence ( सकरात्मक वाक्य)

Rule:- S + Must + V1 + Other Words

  • We must speak the truth.
  • हमें सत्य अवश्य बोलना चाहिए.
  • Patient must take medicine in time.
  • रोगियों को समय पर दवा अवश्य लेनी चाहिए.
  • We must help our friends.
  • हम लोगो को अपने मित्रों की मदद अवश्य करनी चाहिए.
  • Students must be disciplined.
  • छात्रों को अनुशासित होना चाहिए.
  • Children must play.
  • बच्चों को अवश्य खेलना चाहिए.

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Rule: S + Must + V1 + Other Words

  • तुम्हे अवश्य नही पढ़ना चाहिए.
  • You must not read.
  • उसे शराब अवश्य नही पिना चाहिए.
  • He must not drink wine.
  • राधा को मेरे पास से अवश्य घर नही जाना चाहिए.
  • Radha must not go home from me
  • उसे रोज एक्सरसाइज नही करनी चाहिए.
  • He must not exercise daily.
  • उसे अवश्य अपने दोस्तों की मदद नही करनी चाहिए.
  • He must not help his friends.
  • उसे हमेशा सत्य नही बोलना चाहिए.
  • He must not alw speak the truth.

Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

प्रश्नवाचक वाक्य में हमेशा WH और Yes-No क्वेश्चन शामिल होते है, इसलिए दोनों का सम्लित रूप इसमें दिया गया होता है.

Rule:
WH + Yes-No + Must + S + Not + V1 + Other Words + ?

  • How must you sleep?
  • उसे कैसे सोना चाहिए?
  • Must he not speak the truth?
  • क्या उसे अवश्य सत्य नही बोलना चाहिए?
  • Why must you not tell a lie?
  • तुमे क्यों झूठ नही बोलना चाहिए?
  • Why must he always watch good movies?
  • उसे क्यों अच्छी फ़िल्में देखना चाहिए?
  • Must you come here daily?
  • क्या तुम्हे अवश्य रोंज यहाँ आना चाहिए?

Note: उपर दिए उदाहरण में Should का भी प्रयोग किया जा सकता है. लेकिन अगर आवश्यकता अधिक व्यक्त करना हो तो केवल Must ही प्रयोग करे. क्योंकि Must के उपयोग से वाक्यों पर विशेष बल पड़ता है जिसका उद्देश्य होता है “ करना ही” है. 

इसे भी पढ़े,

Use of Can in Hindi
Use of May in Hindi
Use of Might in Hindi
Use of Shall and Will in Hindi
Use of Should in Hindi
Use of Ought to in Hindi
Use of Used to in Hindi
Use of Need to in Hindi
Use of Must in Hindi
Use of Dare in Hindi

Must Sentences Examples in Hindi

राधा को अवश्य घर नही जाना चाहिए.Radha must not go to home.
उसे जरूर आपकी मदद करनी चाहिए.He must help you. 
हमे अवश्य अंग्रेजी नही सीखनी चाहिए.We must not learn English.
हमे हमेशा जरुर अच्छी फिल्मे नही देखना चाहिए.We must not watch good movies always.
क्या उसे गरीबो की मदद अवश्य करनी चाहिए?Must he help the poor?
आपको ज्यादा सोचना ही नहीं चाहिए.You must not think too much.
आपको जरूर टेंशन नहीं लेनी चाहिए.You must not take tension. 
क्या मुझे वहां एक बार जरूर जाना चाहिए?Must I go there once?
क्या मुझे वहां जाना ही चाहिए तुम्हारे साथ?Must I go there with you?
उसे जरूर सुबह जग जाना चाहिए.He must wake up early in the morning.
वह अवश्य स्कूल में होगा.He must be in school.
अगर आप बंगलुरु जैसे शहर में रहते हैं तो एक वाहन जरूरी है.If you live in a city like Bengaluru, a vehicle is a must.
से खाना खाते समय बात नहीं करनी चाहिए.She must not talk while eating.
लोगों को अपने देश से प्रेम अवश्य करना चाहिए.The people must love their country.
छात्र को यहाँ अवश्य नहीं आना चाहिए.The student must not come here.
हमे भगवत गीता अवश्य कब पढना चाहिए?When must we read the Bhagavat Geeta?
हमे रोज एक्सरसाइज जरुर क्यों करनी चाहिए?Why must we exercise daily?
बच्चो को यहाँ रोज अवश्य कब आना चाहिए?When must children come here daily?
उसे गरीबो की मदद अवश्य कैसे करनी चाहिए?How must he help the poor?
क्या तुम्हे बुरे लोगो से दूर अवश्य रहना चाहिए?Must you stay away from bad people?

इसे भी पढ़े,

Gerund in Hindiशब्द -भेद के प्रकार
Pronoun के प्रकारPunctuation चिन्ह
Pronunciation के नियमएक्टिव और passive voice

Conclusion

Must का प्रयोग यानि Use of Must In Hindi का उदेश्य ऐसे वाक्यों से रूबरू करना है जिसे आप आसानी से समझ सके कि कहाँ, कैसे और कब Must का प्रयोग किया जा सकता है. यहाँ दोनों प्रकार से Must के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया है. जिसे शिक्षकों ने खुद परामर्श किया है. इसलिए गलती की संभावना कम हो सकती है. अगर आपको लगता है कि इसमें कुछ सुधार की आवश्यकता है तो बेहिचक हमें कमेंट करे.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment