अंग्रेजी सीखने के इस सीरीज में यहाँ एक ऐसा टॉपिक कवर किया गया है जिसका प्रयोग अंग्रेजी बोलने, पढ़ने और लिखने में सबसे अधिक होता है. Has to और Have to ग्रामर का वह महत्वपूर्ण भाग है जिससे किसी वाक्य पर वाध्ययता प्रदर्शित किया जाता है. यह Helping Verb वर्ब का सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है क्योंकि इसका प्रयोग अधिक होता है.
इससे बनने वाले वाक्य पैराग्राफ पर एक विशेष प्रभाव डालते है जिससे जरुरत या जिम्मेदारी का भाव व्यक्त होता है. इसलिए, इंग्लिश विशेषज्ञ इस टॉपिक के सम्बन्ध में कुछ विशेष नियम प्रदान किए है जो Has to और Have to को समझने में बहुत मदद करता है.
यह टॉपिक बोर्ड एग्जाम और प्रतियोगिता एग्जाम दोनों के दृष्टिकोण से भी आवश्यक है क्योंकि यह बनावट के अनुसार Verb to Have यानि have और has के प्रयोग के तरह ही कार्य करता है. यहाँ रूल्स, बनावट प्रक्रिया, उदाहरण आदि शामिल है जो इसे समझने और सरल बनाने में सहायता करते है.
Is, Am और Are का प्रयोग | Was और Were का प्रयोग |
Infinitive Verb का प्रयोग | Had का प्रयोग |
Do और Does का प्रयोग | शब्द-भेद की संपूर्ण जानकारी |
Shall Have और Will Have का प्रयोग | Articles का प्रयोग |
Use of Has to and Have to in Grammar
सामान्यतः Has to और Have to का प्रयोग “जरुरत”, “जिम्मेदारी”, और “मज़बूरी” का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है. जैसे; मुझे घर जाना है. इस तरह के वाक्यों में जरुरत, जिम्मेदारी, और मज़बूरी आपकी स्थिति के अनुसार ज्ञात होता है. यदि आप कही जॉब करते है और आपका समय ख़त्म होने के बाद भी काम करते है, तो ये आपकी मज़बूरी है.
अर्थात, वैसे वाक्य जिससे जरुरत, जिम्मेदारी, और मज़बूरी आदि भाव व्यक्त होता हो, वहां बिना संकोच किए Has to और Have to का प्रयोग करे. केवल रूल्स का ध्यान रखे.
- Necessity ( जरुरत )
- obligation ( जिम्मेदारी )
- Compulsion ( मजबुरी )
दुसरें शब्दों में,
जब किसी हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में “ना है, नी हैं, ने हैं, ना पड़ता है, नी पड़ती है, ने पड़ते हैं” लगा रहता है, तो इस तरह के वाक्यों का अनुवाद Has To और Have To के सहायता से किया जाता है. जैसे:
उसे घर साफ करने है. | She has to clean the house. |
मुझे बाहर नही जाना है. | I don’t have to go out. |
क्या राकेश को फुल तोड़ने है? | Does Rakesh have to pluck flower? |
सीता को दिल्ली क्यों जाना पड़ता है? | Why does Sita have to go to Delhi? |
तुम्हे कहानी पढ़नी पड़ती है. | You have to read a story. |
दिए गए उदाहरण में कुछ ऐसे तथ्य है जो आपको परेशान करता होगा. जैसे, do/ does लेकिन इसे निचे विस्तार से कवर करेंगे.
Subject के अनुसार Has to और Have to का प्रयोग
सामान्यतः Have to को प्लूरल और has to को सिंगुलर समझा जाता है और वाक्यों में Singular सब्जेक्ट के साथ सिंगुलर वर्ब तथा प्लुरल सब्जेक्ट के साथ प्लूरल वर्ब का प्रयोग होता है.
इसके अतिरिक्त भी कुछ ऐसे तथ्य है जिसे समझना अत्यंत आवश्यक है. जैसे Negative और Interrogative वाक्य में do और does का प्रयोग होता है.
ऐसे रूल्स एडवांस इंग्लिश के भाग है जिसे आप पढ़ रहे है.
Person | Singular | Plural |
1st Person | I क्या मुझे अभी काम करना है ? Do I have to work right now? | We होमालोगों बाज़ार जाना नही पड़ता है. We don’t have to go to market. |
2nd Person | You तुम्हे स्कूल जाना है. You have to go to school. | You उसे हंसना पड़ता है. He has to laugh. |
3rd Person | he, she, it, Noun सीता को काम क्यों करना पड़ता है? Why does Sita have to work? | They, Those, Nouns मनोज को दिल्ली जाना पड़ता है. Monoj has to go to Delhi. |
Has to और Have to सन्दर्भ में कुछ विशेष तथ्य, जिसके विषय में जानकारी अनिवार्य है.
- Affirmative Sentence में First, Second person और plural subject के साथ Have to और Singular Subject के साथ Has to का प्रयोग होता है.
- Negative & Interrogative Sentence में Singular Subject के साथ does have to प्रयोग होता है.
- जबकि Negative & Interrogative Sentence में Plural Subject के साथ Have to का प्रयोग होता है.
रूल्स के मदद से वाक्य के अलग-अलग रूपों में has / have to का प्रयोग उदाहरण के साथ करेंगे ताकि कांसेप्ट सरलता से क्लियर हो जाए.
Affirmative Sentence के रूप में Has to और Have to का प्रयोग
Rule: S + has/have + to + V1 + Other Words
मुझे रोज पढना पड़ता है | I have to read every day. |
कोमल को खाना बनाना है. | Komal has to cook food. |
तुम्हे उससे बात करनी है. | You have to talk to him. |
मुझे डॉक्टर के पास जाना है. | I have to go to the doctor. |
तुम्हे समय पर दवा खानी पड़ती है. | You have to take medicine on time. |
उसे जितना पड़ता है. | He has to win. |
सोनू को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. | Sonu has to work hard. |
मुझे वहां पहुंचना पड़ता है. | I have to reach there |
उसे तुमसे बात करनी पड़ती है. | He has to talk to you. |
मुझे अभी काम करना है. | I have to work now. |
Negative Sentences के रूप में Do / Does Not Have to
ध्यान दें, Negative Sentence बनाते समय Has to / Have to के बदले सब्जेक्ट के अनुसार does not Have to / do not Have to का प्रयोग किया जाता है. आप केवल Has to और Have to से भी negative वाक्य बना सकते है. लेकिन इससे उतना प्रभाव नही पड़ता है जितना आप चाहते है.
standard या advance इंग्लिश में do और does से Negative वाक्य बनाया जाता है. आप प्रैक्टिस कीजिए ये जल्द ही क्लियर हो जाएगा.
Rule: S + do / does + not +have + to + V1 + Other Words
मुझे रोज पढना नही पड़ता है | I do not have to read every day. |
कोमल को खाना नही बनाना है. | Komal does not have to cook food. |
तुम्हे उससे बात नही करनी है. | You don’t have to talk to him. |
मुझे डॉक्टर के पास नही जाना है. | I don’t have to go to the doctor. |
तुम्हे समय पर दवा नही खानी पड़ती है. | You don’t have to take medicine on time. |
उसे मैच जितना नही पड़ता है. | He doesn’t have to win the match. |
सोनू को कड़ी मेहनत नही करनी पड़ती है. | Sonu doesn’t have to work hard. |
मुझे वहां पहुंचना नही पड़ता है. | I don’t have to reach there |
उसे अपने पिता से बात नही करनी पड़ती है. | He doesn’t have to talk to his father. |
मुझे अभी काम नही करना है. | I don’t have to work now. |
Interrogative Sentence: Do / Does Have to
WH + do / does + S + have + to + v1 + Other Words + ?
मुझे रोज पढना क्यों पड़ता है ? | Why do I have to read every day? |
कोमल को खाना कब बनाना है ? | When does Komal have to cook food? |
तुम्हे उससे बात क्यों करनी है ? | Why do you have to talk to him? |
मुझे डॉक्टर के पास कब जाना है? | When do I have to go to the doctor? |
क्या तुम्हे समय पर दवा खानी पड़ती है ? | Do you have to take medicine on time? |
उसे मैच क्यों जितना पड़ता है? | Why does he have to win the match ? |
क्या सोनू को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है ? | Does Sonu have to work hard ? |
मुझे वहां पहुंचना कब पड़ता है ? | When do I have to reach there ? |
क्या उसे तुमसे बात करनी पड़ती है ? | Does he have to talk to you ? |
क्या मुझे अभी काम करना है? | Do I have to work now ? |
Negative Interrogative Sentence: Do / Does Not Have to
WH + do / does + S + not + have + to + v1 + Other Words + ?
मुझे रोज पढना क्यों नही पड़ता है ? | Why do I not have to read every day? |
कोमल को खाना कब नही बनाना है ? | When does Komal not have to cook food? |
तुम्हे उससे बात क्यों नही करनी है ? | Why do you not have to talk to him? |
मुझे डॉक्टर के पास कब नही जाना है? | When do I not have to go to the doctor? |
क्या तुम्हे समय पर दवा खानी नही पड़ती है ? | Do you not have to take medicine on time? |
उसे मैच क्यों नही जितना पड़ता है? | Why does he not have to win the match ? |
क्या सोनू को कड़ी मेहनत नही करनी पड़ती है ? | Does Sonu not have to work hard ? |
मुझे वहां पहुंचना कब नही पड़ता है ? | When do I not have to reach there ? |
क्या उसे तुमसे बात करनी नही पड़ती है ? | Does he not have to talk to you ? |
क्या मुझे अभी काम नही करना है? | Do I not have to work now ? |
Has to Have to Sentences in Hindi
मुझे वहां पहुंचना पड़ता है. | I have to read every day. |
उसे घर साफ करने है. | She has to clean the house. |
तुम्हे समय पर दवा खानी पड़ती है. | You have to take medicine on time. |
मुझे बाहर नही जाना है. | I don’t have to go out. |
तुम्हे उससे बात नही करनी है. | You don’t have to talk to him. |
क्या राकेश को फुल तोड़ने है? | Does Rakesh have to pluck flower? |
मुझे वहां पहुंचना नही पड़ता है. | I don’t have to reach there |
सीता को दिल्ली क्यों जाना पड़ता है? | Why does Sita have to go to Delhi? |
क्या सोनू को कड़ी मेहनत नही करनी पड़ती है ? | Does Sonu not have to work hard ? |
तुम्हे कहानी पढ़नी पड़ती है. | You have to read a story. |
सोनू को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. | Sonu has to work hard. |
महत्वपूर्ण तथ्य
जब किसी वाक्य से जरुरत, जिम्मेदारी, और मज़बूरी या पड़ता है / पड़ती है / पड़ते है/ नी है / ने है / ना है आदि का भाव व्यक्त हो, वहां वाक्य के फार्मेशन के अनुसार Has to और Have to का प्रयोग करे. Negative और Interrogative Sentences में Do और does का प्रयोग होता है. इस टॉपिक में अगर कोई संदेह शेष हो, तो कृपया हमें कमेंट करे.
इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट