इंग्लिश ग्रामर मे Verb के महत्वपूर्ण टॉपिक Auxiliary Verb है, और इसके सबसे महत्वपूर्ण भाग Has और Have है. इसका प्रयोग अंग्रेजी बोलने, पढ़ने और लिखने में सर्वाधिक किया जता है. दरअसल, ये verb के मुख्य भाग है और इसका प्रयोग सम्बन्ध व्यक्त करने के लिए किया जाता है. इसकी प्रक्रिया अन्य verb की तुलना में बेहद सरल और सटीक होता है. अर्थात, कुछ प्रयासों के बाद Use of Has and Have in Hindi का प्रयोग सरलता से किया जा सकता है.
Has और Have ग्रामर के रूल्स के अनुसार वाक्य में प्रयुक्त होते है. और इसका प्रयोग सुद्धता पूर्वक तभी संभव है जब रूल्स का अध्ययन नियमानुसार करे. इसके बहुत सारे रूल्स सब्जेक्ट और टेंस के अनुसार निर्धारित किए जाते है जो इसके प्रयोग को सरल और सटीक बनांते है. वाक्य के बनावट के अनुसार इसके अर्थ में भी भिन्नत देखने को बराबर मिलती है, जो पूरी तरह Has और Have निर्भर होता है.
वाक्य में Has Have के प्रयोग, उदाहरण, रूल्स आदि से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को यहाँ उपलब्ध कराया गया है. इसके अध्ययन से ग्रामर के विशेष पहलुओं को अच्छी समझा जा सकता है. यह अंग्रेजी बोलने, लिखने और पढ़ने में सबसे ज्यादा सहायक सिद्ध होता है. अतः स्मरणीय तथ्यों को स्मरण रखे.
Gender के प्रकार एवं उदाहरण | Verb Forms V2 और V3 का लिस्ट |
Infinitive Verb का प्रकार | Non Finite Verb का प्रयोग |
Question Tags के नियम | Infinitive Verb का प्रयोग |
Punctuation का प्रयोग | Future Tense का Rules |
Has और Have का प्रयोग भिन्न-भिन्न अर्थो में
दरअसल, Has / Have एक प्रकार के Verb है जो Present Tense में भिन्न-भिन्न अर्थ के रूप में कार्य करते है. इसकी बनावट और प्रक्रिया एक दुसरें से बिल्कुल अलग होती है. अर्थात, वर्तमान समय में Has और Have, Main Verb और Helping दोनों का कार्य करता है.
यदि Has और Have का प्रयोग Main Verb के रूप में प्रयुक्त होता है, तो इससे सम्बन्ध यानि “पास है” का बोध होता है. और यदि यह Helping Verb के रूप में प्रयुक्त होता है, तो इससे Tense का बोध होता है. जैसे:-
तुम्हारे पास साधन नही है. | You have not resource. |
वह जलपान कर चुका है. | He has taken breakfast. |
तुम्हारे पिता के पास जमीन नही है. | Your father has not land. |
चपरासी ने घंटी बजाई है. | The pion has rung the bell. |
हमारे पास कार नही है. | We have not a car. |
सामान्यतः Has और Have का प्रयोग दो प्रकार से होता है.
- Main Verb = मुख्य क्रिया
- Helping Verb = सहायक क्रिया
दोनों प्रकार के वाक्यों का अनुवाद अलग-अलग रूल्स की सहायता से की जाती है. यह Subject के नंबर के अनुसार अपनी स्तिथि बदलते रहते है. लेकिन यहाँ एक कंडीशन होता है. Tense में यह मुख्य क्रिया की सहायता करने के लिए प्रयुक्त होता है. जबकि सम्बन्ध व्यक्त करने के लिए यह Main verb के रूप में प्रयुक्त होता है.
सम्बन्ध व्यक्त करने के सन्दर्भ में Has और Have का प्रयोग
जब किसी व्यक्ति या वस्तु पर किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु का अधिकार / सम्बन्ध / स्वामित्व का बोध कराने की आवश्यकता होती है, तो Tense के अनुरूप Have और Has का प्रयोग किया जाता है. सामान्यतः Has और Have जब किसी वाक्य में अकेले आता है, तो यह Main Verb यानि मुख्य क्रिया का कार्य करता है. इसका अर्थ निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है.
Has / Have = पास होना, रखना, अधिकार या सम्बन्ध व्यक्त करना
मुख्य रूप से Have और Has का प्रयोग कई अर्थो में होता है. इनके कई अर्थों में एक अर्थ “रखना या पास होना” आदि होता है जो अधिकार / सम्बन्ध का भाव प्रकार करता है. जैसे:
- मोहन के पास एक किताब है. Mohan has a book.
- मेरे पास एक कलम है. I have a pen
दी गए उदाहण से सम्बन्ध का बोध हो रहा है. जैसे मोहन एक किताब का मालिक है. अर्थात उसके पास एक किताब है. इसलिए, जिस वाक्य से सम्बन्ध या अधिकार का भाव व्यक्त होता है, तो वहाँ Has और Have का प्रयोग मुख्य क्रिया के रूप में किया जाता है.
Singular और Plural के अनुसार Has और Have का प्रयोग
समान्यतः Has को Singular तथा Have को Plural समझा जाता है. इसलिए, इसके प्रयोग में थोड़ी सावधानी रखने की आवश्यकता होती है. क्योंकि सिंगुलर सब्जेक्ट के साथ केवल सिंगुलर verb यानि has तथा प्लूरल सब्जेक्ट के साथ प्लूरल verb यानि have का ही प्रयोग होता है. जैसे निचे टेबल में दर्शाया गया है.
Person | Singular | Plural |
1st Person | I मेरे पास एक किताब है. I have a book. | We हमलोगों के पास किताबें है. We have books. |
2nd Person | You का प्रयोग सिंगुलर रूप में नही होता है. | You तुमलोगों के पास किताब है. You have book. |
3rd Person | he, she, it, Noun उसके पास किताब है. He has a book. | They, Those, Nouns उनलोगों के पास किताब है. They have book. |
Have / Has सन्दर्भ में कुछ विशेष तथ्य उपलब्ध है जिसके विषय में जानकारी प्रत्येक इंग्लिश प्रेमी के लिए आवश्यक है. जो इस प्रकार है.
- I को सिंगुलर और प्लूरल दोनों माना जाता है. लेकिन Have के प्रयोग के लिए इसे प्लूरल समझा जाता है.
- First person का प्लूरल रूप We है जिसके साथ Have का प्रयोग होता है.
- Second Person प्लूरल होता है. इसलिए, इसके साथ Have का ही प्रयोग होता है.
- Third person का singular रूप he / she / it तथा singular noun होते है. और इसके साथ Has का प्रयोग होता है.
- They, These, Those आदि Third person का प्लूरल रूप है और इसके साथ Have का प्रयोग होता है.
- यदि कोई वाक्य केवल Noun से शुरू हो जैसे ( राम, किताब, बिल्ली, आदि) तो इसके नंबर के अनुसार have और has का प्रयोग होता है.
वाक्य के अलग-अलग रूपों में Has और Have का प्रयोग
ग्रामर में अनुवाद कई प्रकार से किया जाता है जिसमे अलग-अलग रूल्स आदि का प्रयोग होता है. यहाँ Use of Has and Have in Different Form में प्रयोग करेंगे. जैसे सकारत्मक, नकारात्मक, प्रश्नवाचक आदि.
ये वाक्य के अर्थ के अनुसार अनुवाद करने में हमारी मदद करते है साथ ही अलग-अलग रूल्स के साथ भी आते है. इसे याद करना और सरलता अनुवाद करना सरल है.
Affirmative Sentences के रूप में Has और Have का प्रयोग
Rule: S + Has / Have + Noun
मेरे पास एक किताब है. | I have a book. |
हमलोगों के पास एक कलम है. | We have a pen. |
तुमलोगों के पास एक घड़ी है. | You have a watch. |
उसके पास तीन पुस्तकें है. | He has tree books. |
मुझे दो हाथ है. | I have two hands. |
रहीम के पास एक हांथी है. | Rahim has an elephant. |
आपलोगों के पास बहुत पैसें है. | You have lots of money. |
Negative Sentences के रूप में Have और Has का प्रयोग
Not का प्रयोग Articles या संख्या सूचक शब्द जैसे one, two three आदि के पहले किया जाता है. तथा No का प्रयोग Noun या Adjective के पहले किया जाता है.
Rule: S + Has / Have + No/Not + Noun
मेरे पास कंप्यूटर नही है. | I have not a computer. |
उसके पास पुस्तकें नही है. | He has no books. |
हमलोगों के पास नई कताब नही है. | We have not a new book. |
विपाशा के पास पुरानी कलमे नही है. | Vipasha has no old pens. |
उसके पास एक बोरा नमक नही है. | He has not a bag of salt. |
राम के पास दौलत नही है. | Ram has no wealth. |
मुझे सामर्थ्य नही है. | I have no capcity. |
Interrogative Sentences के रूप में Has और Have का प्रयोग
जिस वाक्य में “क्या, क्यों, कैसे, कब, आदि जैसे प्रश्नवाचक शब्द लगे रहे, तो उसमे Subject और Noun के नंबर के अनुसार Has और Have का प्रयोग मुख्य वर्ब के रूप किया जाता है.
सामान्यतः, क्यों, कैसे, क्या को WH Family Words के रूप में परिभाषित किया जाता है, जो प्रश्नवाचक वाक्य के अंतर्गत आते है.
Rule: WH + Has / Have + S + Noun + ?
क्या उसे घर है ? | Has he a house ? |
रहीम के पास एक कार कहाँ है ? | Where has Rahim a car ? |
मुकेश के पास किताबें किसके हैं ? | Whose has Mukesh books ? |
क्या उसे सिरदर्द है ? | Has he headache ? |
लड़कियों के पास फुल क्यों हैं ? | Why have the girls flowers ? |
क्या उसे पोशाक है ? | Has he a uniform ? |
रमेश के दो बेटे क्यों हैं ? | Why has Ramesh two sons ? |
Negative Interrogative Sentences के रूप में Have और Has का प्रयोग
Rule: WH + Has / Have + S + Noun + ?
उसके पास एक कलम क्यों नही है ? | Why has he not a pen ? |
क्या मुझे पुस्तकें नही है ? | Have I no books ? |
उसके पास साईकिल कैसे नही है ? | How has he not a cycle ? |
क्या उनलोगों को मकान नही है ? | Have they not a house ? |
तुम्हारे पास मेरे लिए समय क्यों नही है ? | Why have you no time for me ? |
क्या महिलाओं के पास जेवर का बक्सा नही है ? | Have the women no jewellery-box ? |
मेरे पास एक कंप्यूटर कैसे नही है ? | How have I not a computer ? |
Have Has का प्रयोग Present Perfect Tense के रूप में
सामान्य रूप से have और has का प्रयोग Present Perfect Tense फॉर्म में Main Verb की सहायता करने के लिए किया जाता है. अर्थात, Tense के रूप में Have और Has केवल Helping Verb के ही रूप में प्रयुक्त होता है.
Tense वाले वाक्यों में Subject के द्वारा कार्य किया जाता है. अर्थात Subject स्वं कार्य करता है. जैसे मैं खा चूका हूँ. यहाँ मैंने खाने का कार्य समाप्त कर चूका हूँ. अर्थात, यहाँ मेरे द्वारा कोई कार्य किया गया है. इसलिए, यह Tense है. लेकिन ऊपर वाले वाले वाक्य में सब्जेक्ट कार्य नही करता है बल्कि सब्जेक्ट की पहचान सम्बन्ध से किया जाता है.
पहचान: सामान्यतः जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में चूका हूँ, चुकी है, चुके है, इत्यादि लगा रहता है, तो उसका अनुवाद Have / Has की सहायता से किया जाता है.
ऐसे वाक्यों की बनावट V3 की मदद से होता है जो इस प्रकार है.
Affirmative Rule: S + Has / Have + V3 + O
Negative Rule: S + Has / Have + Not + V3 + O
Interrogative Rule: Wh + Has / Have + S + V3 + O + ?
Negative Interrogative Rule: Wh + Has / Have + S + Not + V3 + O + ?
हमलोग गाना गा चुके है. | We have sang a song. |
विपाशा जन्मदिन का केक खाई है. | Vipasha has eaten birthday cake. |
उनलोगों ने इसे किया है. | They have done it. |
मैंने ताजमहल नही देखा है. | I have not seen the Tajmahal. |
बर्फ नही पिघला है. | Ice has not melted. |
क्या अपनी टीम मैच जित चुकी है ? | Has our team won the match ? |
क्या तुम कभी लन्दन गए हो ? | Have you ever gone to London ? |
क्या उसने मेरी मदद की है ? | Has he helped me ? |
उसने झूठ क्यों कहा है ? | Why has he told a lie ? |
उनलोगों ने इसे क्यों नही किया है ? | Why have they not done this ? |
Has Have Sentences in Hindi
उनलोगों ने इसे किया है. | They have done it. |
तुम्हारे पास साधन नही है. | You have not resource. |
उसके पास एक कलम क्यों नही है ? | Why has he not a pen ? |
वह जलपान कर चुका है. | He has taken breakfast. |
मुकेश के पास किताबें किसके हैं? | Whose has Mukesh books ? |
तुम्हारे पिता के पास जमीन नही है. | Your father has not land. |
क्या अपनी टीम मैच जित चुकी है? | Has our team won the match? |
चपरासी ने घंटी बजाई है. | The pion has rung the bell. |
हमलोगों के पास नई कताब नही है. | We have not a new book. |
हमारे पास कार नही है. | We have not a car. |
Has / Have के प्रयोग से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
भिन्न-भिन्न वाक्यों में अधिकार का सम्बन्ध व्यक्त करने के लिए Has / Have का प्रयोग मुख्य क्रिया के रूप में किया जाता है. Has / Have का हिंदी अर्थ “पास होना, रखना, के सम्बंधित” आदि होता है. लेकिन यह सहायक क्रिया के रूप में Present Perfect Tense में प्रयुक्त होता है. जहाँ सब्जेक्ट स्वं कार्य कर रही होती है.
इसके सम्बन्ध में थोड़ा सा confusion है जिसे पहले ही उदाहरण एवं रूल्स के माध्यम से क्लियर कराया जा चूका है. यहाँ विडियो भी उपलब्ध है जो Use of Has and Have in Hindi के सन्दर्भ में प्रत्येक जानकारी प्रदान करता है.
इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट
For use of have in negative sentence (Possession)
The below mentioned rule is wrong in the website.
Rule: S + Has / Have + No/Not + Noun
eg: मेरे पास कंप्यूटर नही है. I have not a computer.
Correct rule
S+ do/does +not+ Has/have + object.
I do not have a computer.
Please suggest
Many students use both rules that’s why we have mentioned below.
1. Rule: S + Has / Have + No/Not + Noun
2. S+ do/does +not+ Has/have + object.
Please check and revert