Use of Dare in Hindi – मीनिंग, रूल्स, उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

सामान्यतः Modals एक सहायक क्रियाएँ हैं जो मुख्य वर्ब के साथ सहायता करने के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं। वे कर्ता के पर्सन के अनुसार अपना फॉर्म नही बदलते है. ग्रामर के अनुसार Modals के बाद हमेशा मुख्य क्रिया की मुख्य रूप का ही उपयोग किया जाता है. ठीक वैसे ही “Use of Dare in Hindi” Modals Verb के रूप में सामान्य प्रश्नात्मक और नकारात्मक वाक्यों में सामान्यतः उपयोग किया जाता है.

सामान्यतःDare का उपयोग Need के प्रयोग के समरूप ही किया जाता है. अर्थात, Modals और Ordinary वर्ब दोनों में ही प्रयोग किया जाता है. Dare, Tense के तीनों फोर्मट्स में प्रयुक्त होता है जिसमे इसका अर्थ भिन्न-भिन्न होता है. इसकी पूरी प्रक्रिया या रुल निचे सम्लित है. 

Note: Dare का प्रयोग Modal सहायक क्रिया और मुख्य क्रिया दोनों प्रकार से कर सकते हैं. इसलिए, इसे Semi Modal Verb कहा जाता है. मुख्य क्रिया के रूप में Dare के बाद सामान्यतः infinitive To का प्रयॊग होता है.

Dare का प्रयोग सीखे

मुख्यतः Dare का प्रयोग किसी को कार्रवाई करने चुनौती देना या उत्तेजित करने के उद्देश्य से किया जाता है. कई मामलों में इसका अर्थ भिन्न भी हो सकता है, जैसे कुछ करने का साहस होना,  चाहिए या किसी के लिए कठोर होना आदि.

आसान शब्दों में, “Dare” के दो अलग-अलग तरीकों से उपयोग किया जाता हैं, पहला मुख्य क्रिया के रूप में और दूसरा सहायक क्रिया के रूप में.

अवश्य पढ़े, अंग्रेजी में Sentences का महत्व एवं प्रकार

मुख्य क्रिया के रूप Dare का अर्थ साहस करना, हिम्मत करना या चुनौती देना होता है. इसका प्रयोग सभी Tenses में Assertive, Negative और Interrogative sentence के फॉर्म में किया जाता है. 

Examples:-

  • He dares to face his enemy.
  • उसने अपने दुश्मन का सामना करने की हिम्मत दिखाई.
  • I dare to say that you are a liar.
  • मैंने कहने की हिम्मत की कि तुम झूठे हो.
  • He dared to risk his life.
  • उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालने का साहस किया.
  • They will dare to face the robbers.
  • वे लुटेरों का सामना करने की हिम्मत करेंगे.
  • Does he dare to talk to the District Magistrate?
  • क्या वह जिलाधिकारी से बात करने की हिम्मत करता है?
  • He does not dare to go there.
  • वह वहां जाने की हिम्मत नहीं करता.

Note:-
Modals Auxiliary के रूप में “Dare” से अभिप्राय  है To take courage” और To Venture” ( हिम्मत करना). Modal Verb के रूप Dare का प्रयोग Negative Sentence और Interrogative Sentences फॉर्म करने के लिए किया जाता है. इसके साथ “To” लगाने की आवश्यकता नही पड़ती है. 

अवश्य पढ़े, Subject, Object एवं Predicate पहचानने का नियम

Dare का प्रयोग Challenge (चुनौती) के अर्थ में

  • You dare not say so.
  • तुमने ऐसा न कहने का साहस किया.
  • How dare you enter without permission?
  • आप बिना अनुमति के कैसे प्रवेश करते हैं?
  • How dare you?
  • तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?
  • Dare you Face the robbers?
  • हिम्मत करो तुम लुटेरों का सामना करो?
  • Dare you fight him?
  • हिम्मत करके तुम उससे लड़ो?

ग्रामर के अनुसार Dare से बनाने वाले वाक्य

व्याकरण से अभिप्राय है कि रूल्स के अनुसार वाक्यों का अनुवाद करना, जो निचे उदाहरण के माध्यम से प्रदान किया गया है. ऊपर बताए गए वाक्य वैसी स्थिति में प्रयुक्त किए जा सकते है जिस सेंस में वह अंकित है. लेकिन यहाँ रूल्स के अनुसार प्रयुक्त किया जा सकता है. 

अर्थात, जिस हिंदी वाक्य के अंत में साहस है, हिम्मत है, आदि शब्द शामिल रहे, उसे Use of Dare in Hindi की मदद से अनुवाद करते है. 

Examples:-

  • He dare not go there alone.
  • उसमें अकेले वहां जाने का साहस नहीं है ।
  • Dared Mohan not stand before me ?
  • क्या मोहन में मेरे सामने खड़े होने का साहस नहीं था ?
  • Rekha dared not go to the market alone.
  • रेखा में अकेले बाजार जाने की हिम्मत नहीं थी।
  • I dared to speak English before him.
  • मुझ में उसके सामने अंग्रेजी बोलने की हिम्मत थी।
  • Dared he not cross this bridge ?
  • क्या उसमें यह पूल पार करने का साहस था ?
  • I dare not to do this work.
  •  मुझ में यह काम करने का साहस नहीं है.
  • How dared you to do so?
  • तेरी हिम्मत कैसे हुई ऐसा करने की ?

Note:-

  • Modals Verb के रूप में इसके पूर्व कोई सहायक क्रिया नही लग सकता है.
  • Dare का का प्रयोग मुख्य क्रिया के रूप में ‘to’ के साथ संभव है
  • Dare not का संक्षिप्त रूप Daren’t होता है.

सम्बंधित पोस्ट अवश्य पढ़े,

Dare to Sentences Examples in Hindi

  • उसकी मुंबई में अकेले रहने की हिम्मत नहीं है.
  • She dare not live alone in Mumbai.
  • उनमें पड़ोसियों से लड़ाई करने की हिम्मत नहीं है.
  • They dare not fight with their neighbors.
  • शीला को अकेले स्कूल जाने की हिम्मत नहीं हुई थी.
  • Shila did not dare to go to school alone.
  • उसमें मेरे साथ बात करने की हिम्मत नहीं है. 
  • I do not have the courage to talk to him.
  • क्या उनमें अपनी पार्टी बनाने की हिम्मत है?
  • Dare they  create their own party?
  • क्या उसने मुझसे प्रश्न पूछने की हिम्मत है?
  • Dare he ask me questions?
  • तुम्हारी मेरे घर आने की हिम्मत कैसे हुई.
  • How dare you come to my house.
  • उसने मेरे से बात करने की हिम्मत है.
  • He dare talk to me.
  • He has the courage to talk to me.
  • मेरे में दिनभर खड़े होकर काम करने की हिम्मत है.
  • I dare work all day long
  • तुम्हारे यहां खड़े होने की हिम्मत कैसे हुई.
  • How dare you stand here.

Note: Infinitive ‘To’ केवल 2 ऐसे Modal Verb ‘Used To’ और ‘Ought To’ के बाद आता है. अर्थात, ‘To’ शेष Modal के बाद नही आता है. जब Dare का प्रयॊग Modal verb की तरह हो, तब इसके बाद ‘to’ का प्रयॊग करना गलत है. यदि ‘to’ का प्रयॊग करते हैं तो यह main verb की तरह कार्य करेगा.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

2 thoughts on “Use of Dare in Hindi – मीनिंग, रूल्स, उदाहरण”

    • उनलोग को ऐसा करने की हिम्मत क्यों नहीं है?
      Why dare they not to do so?

      Reply

Leave a Comment