Could का प्रयोग सामान्यतः अंग्रेजी में सहायक क्रिया के रूप में किया जाता है, जो वास्तव में एक मोडल्स वर्ब है. इसके अलावा could का प्रयोग यानि Use of Could in Hindi विभिन्न अर्थों में किया जाता है जो वाकई एक राज की तरह है. क्योंकि अंग्रेजी बोलने वाले अधिकतर लोग इस शब्द का प्रयोग कई अर्थों में करते है, जिससे आप अनजान है.
लेकिन यहाँ Could से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी आपको प्रदान किया जाएगा जो एग्जाम के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में भी लाभकारी होगा.
दरअसल, Could, can का past participle form है, जिसका अधिकतर उपयोग भूतकाल को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है. लेकिन कई अर्थों में यह विनम्रता को भी संकेत करता है. Could का सभी महत्वपूर्ण प्रयोग यहाँ उदाहरण के साथ अंकित है जो आपको अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए पर्याप्त है.
Uses of Could in Hindi
इस वर्ड यानि Could का प्रयोग सबसे कॉमन होता है. क्योंकि, यह भूतकाल में सामर्थ्य की अभिव्यक्ति कराता है. जिसका अर्थ है कि मैं उस कार्य को करने में सामर्थ्य था लेकिन नही कर सका. जैसे; मैं किताब नही पढ़ सका. पर मैं पढ़ सकता था. आदि.
ऐसे वाक्यों की अभिव्यक्ति के लिए could का प्रयोग किया जाता है जो भूतकाल में संभव नही हो सका लेकिन वर्तमान काल में संभव में है.
कंडीशनल वाक्यों को समझने के लिए हमेशा वाक्यों के अर्थों पर ध्यान केंद्रित करे, शायद इससे क्लियर हो जाए. Could का प्रयोग सिखने से पहले इससे सम्बंधित तथ्यों का अध्ययन करना आवश्यक है. जैसे, could meaning in hindi with example, Could का हिंदी अर्थ आदि.
Could Meaning in Hindi
इंग्लिश ग्रामर में can की ही तरह could भी एक common इंग्लिश वर्ड है जिसका उपयोग साधारणतः बोलचाल में बार बार किया जाता है. Could का हिंदी अर्थ वाक्य के भाव के अनुसार बदलता रहता है. इसलिए, आवश्यक है कि Could की संभावित हिंदी अर्थ का अध्ययन पहले ही करे.
Could का हिंदी अर्थ “सकना” होता है, लेकिन यह past tense के वाक्यों को व्यक्त करने के लिए होता है, जिसमे Power (ताकत), Ability (योग्यता), Capacity (क्षमता) जैसे भाव निहित होते है.
Meaning of Could in Hindi
- सका
- सकी
- सकी
- सकता था
- सकते थे
- सकती थी
अर्थात, सकना = सामर्थ्य / क्षमता / योग्यता आदि का बोध भूतकाल में कराने के लिए Could का प्रयोग किया जाता है.
इसे भी पढ़े,
Use of Is, Am, Are in Hindi |
Use of Was and Were in Hindi |
Use of Do and Does in Hindi |
Use of Did in Hindi |
Use of Had in Hindi |
Use of Have and Has in Hindi |
Use of Shall and Will Have in Hindi |
Rules: Uses of Could
Could का प्रयोग Can के Past Tense Form के रूप किया जाता है. इसलिए Indirect Narration में Can की जगह पर Could का ही प्रयोग किया जाता है. जैसे:
- He said, ” I can teach English.”
- He said that he could teach English.
- Ram said to shyam, “I can help you.”
- Ram told Shyam that he could help him.
भूतकालीन वाक्यों में Use Of Could का प्रयोग विभिन्न नियम के अनुसार निचे करना सीखेंगे, जिसका प्रयोग इंग्लिश बोलते समय किया जाता है.
Could का प्रयोग “सकना” के अर्थ में
काश मैं उड़ सकता.
I wish I could fly.
यदि तुम मेहनत करो तो तुम को सफलता मिल सकती है.
If you work hard, you could get success.
कल तुम जा सकते थे?
Could you go yesterday?
हम लोग तेज दौड़ सकते थे.
We could run fast.
तुम लोग यह काम कर सकते थे.
You could do this work.
Note: uses of could in hindi में अन्य प्रकार के वाक्यों का अध्ययन निचे करेंगे.
भूतकाल में निहित क्षमता बताने के लिए Could का प्रयोग
Examples:-
- He could get a job. = He was able to get a job.
- मैं नौकरी नही पा सका. (लेकिन पाने की क्षमता थी)
- When I was young, I could eat twenty loaves of bread. = When I was young, Iwas able to eat twenty loaves of bread.
Note:- “Could” से past ability का expression होता है यानि was / were + able to लेकिन इसमें negative meaning भी शामिल रहता है. जैसे;-
- He could help me.
- वह मेरी मदद कर सकता था लेकिन नही किया
- She could pass the examination.
- वह परीक्षा पास कर सकती थी लेकिन नही कर पाई.
दिए गए उदाहरण से यह पूरी तरह स्पष्ट है की Could से Negative Meaning का expression कैसा होता है. इसलिए जहाँ Negative sense नही व्यक्त करना हो वहां “Could की जगह पर Managed to या Succeeded in का प्रयोग करना ज्यादा अच्छा होता है. जैसे:-
- He was able to escape. = He was able to escape
- They succeeded in solving the problem. = They were able to solve the problem.
विनम्र अनुरोध / अनुमति व्यक्त करने के लिए Could का प्रयोग
- Can I come in? (A more polite request)
- Could I Come in?
- Can you please post this letter?
- Could you please post this letter?
Note:- Could is more formal than can / may in this sense ( यानि सन्दर्भ यदि अनौपचारिक हो तो Could का प्रयोग सही होगा)
शर्त की अभिव्यक्ति के लिए | To Express Conditions
- If he were a minister, he could buy an aeroplane.
- यदि मैं मंत्री होता तो हवाई जहाज खरीदता.
- He could help me, if I asked for it.
- यदि मैं मांगता तो वह मेरी मदद करता
वर्तमान या भविष्यत कालीन क्षमता की अभिव्यक्ति के लिए
- You could of course do well if you study regularly.
- यदि तुम नियमित अध्ययन करोगे तो बेशक अच्छा करोगे.
- you could solve this problem in no time.
- तुम अतिसिघ्र इस समस्या का समाधान कर सकते हो.
- Sorry, I couldn’t help you now.
- माफ़ करेंगे, अभी मैं आपकी मदद नही कर सकता.
इसे भी पढ़े,
Tense कितने भेद होते है | अंग्रेजी उच्चारण के नियम |
सिंगुलर प्लूरल कैसे करते हैं | शब्द -भेद के प्रकार |
Pronoun के प्रकार | Punctuation चिन्ह |
Pronunciation के सम्पूर्ण नियम | WH Words का प्रयोग |
सलाह की अभिव्यक्ति के लिए | To Express Suggestion
- You could talk to the chairman in this regard.
- इस संबंध में तुम चैरमैन से बात करो. ( यह मेरा सलाह है)
- You could write an application to the D.M in this connection.
- इस सम्बन्ध में तुम डी. ऍम. के पास आवेदन दो. ( यह मेरी राय है)
मुहावरेदार प्रयोग के लिए | Some Phrasal Uses of Could
- I couldn’t help going there.
- मैं वहां गए बिना नही रह सका.
- They couldn’t help laughing at hte magician.
- वे लोग जादूगर पर हसें बिना नही रह सके.
- We couldn’t help talking to him.
- हमलोग उससे बिना बात किए हुए नही रह सके.
विगत या अतीत में किसी बात या चीज की संभावना बताने के लिए
- You could have done the work alone. ( but you didn’t)
- तुम इस काम को अकेले कर सकते थे. (लेकिन तुमने नही किया)
- I could have answered the question. (but I didn’t)
- मैं सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकता था. ( लेकिन मैंने नही दिया)
Uses of Could in Hindi के सभी आवश्यक भागों को यहाँ शामिल किया गया है जो Could के प्रयोग से वाक्य बनाए जा सकते है. इस तरह के वाक्यों के साथ प्रैक्टिस करे. उम्मीद करता हूँ यह आपके लिए सभी साबित होगा.
Note:- नियम के अनुसार Could ka prayog निम्नलिखित तरीकों से किया जाता है. हालांकि यह प्रक्रिया केवल अनुवाद करने के लिए उपयुक्त है. लेकिन अनुवाद करना अंग्रेजी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है. इसलिए निचे क्रमबद्ध तरीके से इसका प्रयोग दिया गया है जो अनुवाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Could वाले वाक्यों का पहचान
जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में सामान्यतः सका, सकी, सके, या सका था, सकी थी, सके थे इत्यादि शब्द लगा रहे, तो उसका अनुवाद Could के माध्यम से किया जाता है.
Note:- Could = सका, सकी, सके, सका था, सकी थी, सके थे, आदि.
Modal Auxiliary Verb के साथ वाक्यों के अनुवाद में मुख्य क्रिया हमेशा अपने मूल रूप में रहती है. जैसे;
Rule: S + Could + V1 + O
अवश्य पढ़े,
Affirmative Sentence
बनावट (Structure):-
S+ Could + V1 + Other Words
- मैं उसका मदद कर सकता था.
- I could help him.
- वह कोशिश कर सकता था.
- He could try.
- वह पास हो सका.
- He could pass.
- श्याम मेरे पास आ सकता था.
- Shyam could come to me.
- तुम क्रिकेट खेल सकते थे.
- You could play cricket.
इसे भी पढ़े, Affirmative Sentence in Hindi
Negative Sentences
बनावट (Structure):-
S+ Could + Not + V1 + Other Words
Examples:-
- You could not watch the whole movie.
- तुम संपूर्ण फिल्म नही देख सकते थे.
- You could not reach home at time.
- तुम समय पर नही पहुँच सके.
- She could not help us.
- वह हमारी मदद नही कर सकती थी.
- He could not come here.
- तुम यहाँ नही आ सके.
- Ram and Shyam could not run fast to win.
- राम और श्याम जितने के लिए तेज नही दौड़ सके.
WH + Yes No Sentences
WH एक ऐसा वाक्य है जिससे हमेशा प्रश्न पूछा जाता है, इसमें दो तरह के वाक्य शामिल होते है. पहला yes No और दूसरा WH. क्योंकि ये प्रश्न वाक्यों को परिभाषित करते है कि वास्तव में उनका अर्थ क्या है.
बनावट (Structure):-
WH+ Could + S + Not + V1 + Other Words + ?
- मैं कैसे फिल्म देख सकता था?
- How could I watch the movie?
- क्या तुम घर पहुँच सके थे?
- Could you reach home?
- राजा हमारी मदद कैसे नही कर सके थे?
- How could the king not help us?
- क्या मैं तुम्हारी मदद कर सका था?
- Could I help you?
- क्या तुम तेज नही दौड़ सकते थे?
- Could you not run fast?
- सोहन क्यों अपनी पुरानी बाइक बेच सका था?
- Why could Sohan sell his old bike?
- तुम कैसे आज नही आ सकते थे?
- How could you not come today?
इसे भी पढ़े, Interrogative Sentences in Hindi
Could Meaning in Hindi With Examples
मैं फिल्म नही देख सकता था. | I could not watch movie. |
वह स्कूल नही जा सका. | He could not go to school. |
जब मैं जवान था तब में तेजी से दौड़ सकता था. | I could run fast when I was young. |
वह आपसे बेहतर कार चला सकती थी. | She could have driven a car better than you. |
क्या कृपया आप वहा बैठ सकते है? | Could you please sit there? |
क्या मैं काले कलम से लिख सकता हूँ? | Could I write with a black pen? |
तुम कब घर पहुच सके? | When could you reach home? |
तुम आज क्यों आ सकते थे? | Why could you come today? |
अमित हमे नही पढ़ा सकता था. | Amit could not teach us. |
श्रीमान खान उसके बारे में पूछ सकते थे. | Mr. Khan could have asked her about it. |
जय सभी खाना खा सकता था. | Jay could have eaten all the food. |
वह मेरी मदद कर सकता था. | He could help me. |
तुम गलत हो सकते हो. | you could be wrong. |
वह घर पर हो सकती है. | She could be at home. |
उन लोगों को पढ़ाया जा सकता है. | They could be taught. |
इसे भी पढ़े,
Conclusion
Could का प्रयोग करना उठाना कठिन नही जितना आप समझते है. क्योंकि अंग्रेजी के जानकर कहते है जितना आप प्रैक्टिस करोगे अँग्रेजी उतना ही सरल होता जाएगा. Could एक प्रकार का phrase है जिसका मतलब वाक्यों का प्रसार करना है. जैसे ऊपर बताया गया है. हमेशा एक बात ध्यान रखे, Uses of Could in Hindi वैसे अवस्था में होता है जहाँ भूतकालीन क्षमता या विनम्रता का भाव व्यक्त करना होता है.
इससे संबंधित यानि Use of Could in Hindi से कोई अन्य समस्या हो, तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.