उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन दिसम्बर तक पूरा कर लिया गया है. और आवेदन फॉर्म की स्थिति यानि यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने की डायरेक्ट लिंक भी प्रदान किया गया है. जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने फॉर्म की स्थिति देख सकते है.
डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर लॉग इन करे और निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो कर स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करे, कि आपका आवेदन फॉर्म एक्सेप्ट हुआ है या नही. Scholarship का स्टेटस चेक करना सभी उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है. क्योंकि, यदि कोई गलती हुआ हो, तो फॉर्म में करेक्शन कर पुनः जमा कर सकते है. ऐसे स्कॉलरशिप मिलने की संभावना बढ़ जाता है.
एक भर स्कॉलरशिप का स्टेटस क्लियर यानि एक्सेप्ट हो जाता है, तो पैसा मिलना लगभग तय हो जाता है. इसलिए, डायरेक्ट लिंक या प्रोसेस का उपयोग कर अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करे.
ऑनलाइन यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस कैसे चेक करें
छात्रों का लंबे समय का इंतजार खत्म हुआ. क्योंकि, यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस से छात्रों को यह पता चलेगा कि समाज कल्याण विभाग से स्टेटस वेरीफाई हुआ है, या नहीं. यदि स्टेटस वेरीफाई है, तो छात्रवृत्ति का पैसा उम्मीदवारों को दिया जाएगा. यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले UP स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से “Status” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद एप्लीकेशन स्टेटस वर्ष को सेलेक्ट करे
- सेलेक्ट करते ही एक नया पेज खुलेगा, वहाँ आपसे विभिन्न प्रकार के जानकारी माँगा जाएगा.
- अलगे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्म-तिथि (DOB) और Captcha (कैप्चा कोड) दर्ज कर सर्च के विकल्प पर क्लिक करे.
- आवेदन की स्थिति यानि UP Scholarship Status स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इस स्टेटस में आवेदन फॉर्म से सबन्धित सभी जानकारी उपलब्ध होगा.
इस प्रकार ऑनलाइन यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक सरलता से कर सकते है. इसके अलावे, और भी कुछ लिंक उपलब्ध है जो स्टेटस चेक करने में मदद करेगा.
इसे भी पढ़े, अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें
यूपी स्कॉलरशिप चेक करने के डायरेक्ट लिंक
UP Scholarship Status Check | Direct Links |
UP Scholarship Status Check | Click Here |
UP Scholarship Status Through Bank Account Number (PFMS System) | Click Here |
UP Pre Matric Scholarship Status (Available for All Students) | Fresh / Renewal |
UP Post Matric Scholarship Status (Available for Few Students) | Fresh / Renewal |
UP Post Matric Scholarship Status (Other Than Inter) (Available for Few Students) | Fresh / Renewal |
Post Matric Scholarship Status Check (For Other State Student) (Available for Few Students) | Fresh / Renewal |
अन्य यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करे
Status Check ( Pre Matric ) ( Status Available Now) | Click Here |
Status Check ( Post Matric Intermediate ) | Click Here |
Status Check ( Post Matric Other Than Intermediate ) | Click Here |
Status Check ( All Status ) | Click Here |
इसे भी पढ़े, स्कॉलरशिप का पैसा कैसे चेक करें
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस हेतु संपर्क विवरण
यदि यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने में किसी भी प्रकार का कोई समस्या हो रहा हो, या स्टेटस शो करने में परेशानी आ रही हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है. सरकार या संस्था द्वारा आपके शिकायत को हल करने के लिए जल्द से जल्द संपर्क किया जाएगा. उस स्थिति में आप अपना सभी शिकायत अधिकारी को बताए, उसे ठीक कर दिया जाएगा.
- Customer Care Phone:
- 0522-2209270
- 0522-2288861
- 0522-2286199
- Toll-free Number:
- 18001805131
- (Backward Class Welfare), 18001805229 (Minority Welfare)
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के कोई उलझन हो, तो कृपया हमें कमेंट में अवश्य बताए.
अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें | स्टडी के लिए लोन कैसे ले |
स्कॉलरशिप का पैसा कैसे चेक करें | मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें |
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस देखने का अधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in. है. इस वेबसाइट पर जाए और स्टेटस के विकल्प पर क्लिक स्टेटस चेक कर सकते है.
वर्ष के अंत में यानि प्रत्येक साल दिसम्बर महीने में आवेदन का स्टेटस जारी कर दिया जाता है. अतः आवेदक यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस दिसम्बर महीने से चेक कर सकते है.
सबसे पहले scholarship.up.gov.in पर जाए और स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करे. यहाँ से अपने मौजूदा वर्ष को सेलेक्ट करे. इसके बाद एक पेज ओपन होगा, उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म थिति और captcha कोड दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे. यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.