ट्रेवल एंड टूरिज्म में करियर कैसे बनाए: फीस, जॉब्स, योग्यता, कोर्सेज आदि जाए

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

ट्रेवल एंड टूरिज्म एक ऐसा फील्ड है जो पुरे विश्व में सबसे अधिक रोजगार उत्पन्न करने वाला फील्ड माना जाता है. इसलिए, ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्रीज से लाखो-करोड़ों लोग जुड़े हुए है. हाल ही में हुए एक सर्वे (Report) के मुताबिक, 50% से ज्यादा टूरिस्ट इंडिया विजिट करने आते है.

ये आकडे दक्षिण एशिया आने वाले टूरिस्ट की है, जरा विचार कीजिए, अभी ही आकड़ा ऐसा है तो आने वाले दिनों में ये आकड़े और कितने बढ़ेंगे. ट्रेवल एंड टूरिज्म के फिल्ड में रोजगार की अंदाजा इसी आकड़े से लगाया जा सकता है की इस फिल्ड में करियर की क्या Opportunity है

इंडियन एजेंसी से मिली एक सुचना के मुताबिक, इंडियन ट्रेवल मार्किट 2002 अंत के तक 42-44 बिलियन डॉलर्स के आपपास था लेकिन 2024 के अंत के यही आकड़ा बदलकर 70 बिलियन डॉलर्स के पास पहुँच जाएगा. इसमें सबसे बड़ा योगदान इंडियन इनक्रेडिबल कैम्पेन का रहा है जिसने पूरे वर्ल्ड की ध्यान, बदल रही इंडिया की तरफ आकर्षित कराया है.

ट्रेवल और टूरिज्म क्या है?

Travel and Tourism में यात्रियों, तीर्थयात्रियो, या विदेशी टूरिज्मो को सेवाएँ प्रदान करना होता है चाहे वो किसी भी वर्ग के हो जैसे तीर्थयात्री, छुट्टिया मानाने वाले, बिज़नस वर्ग आदि

इनके जरूरतों का आकलन किया जाता है. ट्रेवल एजेंसी या ट्रेवेल एजेंट इन्हें बेहतर सेवा प्रदान करने की कोशिश करते है. जैसे बेहतर ठहरने का इन्तेजाम, होटल, खान पान का इन्तेजाम, अच्छे मौसम, घुमने की जगह, टूरिज्म की इंटरेस्ट, मुद्रा आदि. ये सभी जिमेदारियां ट्रेवेल एजेंसी या उनके एजेंट पर होता है.

इस इंडस्ट्री में दो तरह के एजेंसीज शामिल होती है, अन्तराष्ट्रीय एवम नीजी, जैसे टूरिज्म प्रमोशन एंड सेल्स, लैंग्वेज गाइड, कैटरिंग, सरकारी पर्यटन विभाग, इमिग्रेशन एंड कस्टम, ट्रवेल एंड टूरिज्म एजेंसीज, और निजी या गैर सरकारी एजेंसीज आदि. जो बेहरत सेवाएँ देने की कोशिश करती है.

हर देश का नियम कानून अलग-अलग होता है. इसलिए, ट्रेवल एजेंसी या ट्रेवल एजेंट का दायित्व होता है की वे उन्हें उस देश की यात्रा से रिलेटेड सभी जानकारी उन्हें मुहैया कराए. जैसे पासपोर्ट, टिकेट, कार्गो, उस देश का मौसम, एवम अन्य जरुरी कागजात आदि.

इसे भी पढ़े,

ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्स कैसे करे?

Travel and Tourism in Hindi

ट्रेवल एंड टूरिज्म एक बहुत ही deep कोर्स है और यह कई प्रकार के कोर्सेज प्रोवाइड करती है. ट्रेवल एंड टूरिज्म में 3 months से लेकर 3 इयर्स तक का कोर्स किया जा सकता है. यहाँ तक की, बड़ी-बड़ी ट्रेवल एजेंसीयां भी ट्रेनिंग खुद provide करती है .

और ट्रेनिंग में सफल स्टूडेंट्स को जॉब्स की ऑफर्स भी देती है. इसके अलवा, बहुत सी एजेंसी ऐसी भी है जो beginner ग्रेजुएट candidates को ट्रेनिंग Base पर ही रख लेती है. उन्हें सैलरी के साथ-साथ ट्रेनिंग भी देती है.

अवश्य पढ़े, 12th के बाद फैशन डिजाइनिंग में करियर विकल्प

Travel And Tourism Course के लिए योग्यता

इस कोर्स को 12th Base (किसी भी स्ट्रीम से) पर किया जा सकता है. इसके वायजुद ग्रेजुएशन (ग्रेजुएशन क्यों जरुरी है) या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी किया जा सकता है. ट्रेवल एंड टूरिज्म में फुल टाइम और शोर्ट टाइम, दोनों तरह के कोर्स के विकप्ल होते है. बैचलर कोर्स 3 इयर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स 2 इयर्स के होते है.

अगर 12th के बाद इस फील्ड में करियर बनाना चाहते है 3 साल की डिग्री कोर्स करके बेहतर करियर ट्रेवल एंड टूरिज्म में बनाया जा सकता है और ग्रेजुएशन के बाद MBA, Bachelor Of Tourism Study, Master of Business Administration in Tourism आदि भी किया जा सकता है.

ट्रेवल एंड टूरिज्म के लिए जरुरी स्किल्स

अगर ट्रेवल के फील्ड में करियर बनाने के बारे में सोच रहे है, तो सही सोच रहे है, क्योंकि, इसमें करियर के बहुत आप्शन है पर इसके लिए अच्छी सोच, समझ, और अच्छी पर्सनालिटी होना बहुत जरुरी है. इसके अलावा, English Language पर अच्छी पकड़ होनि चाहिए और साथ ही अच्छी जगहों के बारे में जानकारी भी होनी चाहिए.

साथ ही साथ Geography, History, Culture Architecture आदि का ज्ञान होना आपके लिए बहुत ही जरुरी है. क्योकि, ये सभी स्किल आपको शाहस देंगे किसी भी टूरिस्ट को कन्विंस करने में. यह सबसे आवश्यक होता है की आप अपने टूरिस्ट को कैसे कन्विंस करते है. ये पूरी तरह ट्रेवल एजेंट पर निर्भर करता है.

टूरिस्ट की जिज्ञाशा को एजेंट अगर आसानी से समझ सकता है तो वो उसे आसानी से कन्विंस भी कर सकता है. इसलिए, ऊपर बताए गए स्किल का होना ट्रेनी के लिए बहुत जरुरी है.

ट्रेवल और टूरिज्म के बेस्ट कोर्सेज

ट्रेवल एंड टूरिज्म से जुड़े कुछ महत्वपूण कोर्सेज का नाम जो कई आर्गेनाइजेशन द्वारा इन कोर्सेज को कराया जाता है. डिप्लोमा कोर्सेज और PG लेवल कोर्सेज.

  • Bachelor of Business Administration in Tourism.
  • Hospitality Management.
  • Diploma in Tourism Studies.
  • MA in Tourism Management.
  • Airport Management.
  • Airline Ticketing
  • Diploma in Tourist Guide.
  • Airline Ground Operations.
  • Ground Support and Airport Management.
  • Guiding and scouting,
  • Cargo Management.
  • Diploma in Hospitality and Travel Management.
  • Bachelor of Tourism Studies.
  • Hotel and Hospitality courses.
  • Diploma in Travel and Tourism Management.
  • Diploma in Airfare and Ticketing.
  • Certificate in Tourism Management.

अनुमानित कोर्स फीस

वैसे सभी जानते है कि हर कॉलेज और इंस्टिट्यूट की फ़ीस अलग-अलग होता है. निर्भर करता है वो किस तरह के सर्विस provide कर रहे है एवम उनके टर्म्स और कंडीशन कैसे है.

ट्रेवल एंड टूरिज्म में 3 तरह के केटेगरी होती है. Certificate Courses, Diploma Courses और Bachelor’s Degree Courses. इनके फीस आर्गेनाइजेशन तय करती है. ट्रेवल एंड टूरिज्म के अनुमानित सैलरी 50,000 हजार से लेकर 2 लाख के आसपास होता है.

इन्हें भी पढ़े, भारत के टॉप डिप्लोमा courses

ट्रेवल एंड टूरिज्म के टॉप कॉलेज

इंडिया में बहुत सारे कॉलेज और इंस्टिट्यूट है जो ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्स करवाते है. लेकिन निचे इंडिया के कुछ टॉप कॉलेज और इंस्टिट्यूट के नाम मेंशन कियस जा रहा है जो वर्तमान में ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्स के लिए फेमस है.

  • Indian Institute of Tourism and Travel Management, New Delhi.
  • Academy of Business Management, Tourism & Research, Bangalore.
  • Indian Institute of Hospitality and Management, Thane
  • Gordon city College, Bangalore.
  • Institute Of Logistics and Aviation Management, Mumbai
  • Indian Institute of Tourism and Travel Management, Gwalior.
  • Christ University, Bangalore.
  • Indian Institute of Tourism and Travel Management, Bhubaneswar.
  • National Institute of Tourism and Hospitality Management. Hyderabad.
  • Amity Institute of Travel and Tourism, Noida.
  • Indian Institute of Tourism and Travel Management, Goa.

करियर आप्शन ट्रेवल & टूरिज्म कोर्स में

ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्स करने के बाद करियर के बहुत सारे रास्ते खुल जाते है. ट्रेवेल एजेंसी या फिर ट्रेवेल कंपनी में इंटर्नशिप तौर पे जॉब लेकर शुरू कर सकते है. ट्रेवल एजेंसी जॉब के साथ-साथ ट्रेनिंग भी देती है.

एक्सपीरियंस होने के बाद पसंदिता एजेंसी या कंपनी में अप्लाई कर सकते है या खुद का ट्रेवल एजेंसी भी शुरू कर सकते है.

Career prospects

अगर करियर prospects की बात की जाए तो ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के पास Government और Private सेक्टर दोनों विकल्प मौजूद होते है वो अपने इंटरेस्ट और स्किल के रेगार्डिंग अपना करियर प्रोस्पेक्टस खुद decide कर सकते है.

कुछ कॉमन जॉब प्रोफाइल्स, ट्रेवल एंड टूरिज्म professionals के लिए. कोर्स कम्पलीट करने के बाद इन पद पे काम कर सकते है.

  • Travel Agent
  • Tour Manager
  • Event Manager
  • Tourism Promoter
  • customer Service Manager
  • Entrepreneur
  • Tour Operator
  • Air Hostess
  • Ticketing Staff
  • Travel Agent
  • Hotel or Resort Manager
  • Assistant Manager
  • General Manager
  • Food Director
  • Travel Office Manager
  • Tourism Photographer
  • Writer In Travel
  • Travel Staff
  • Airlines
  • Front Office Manager
  • Lobby Manager
  • Tour Operator
  • Tour Operation Manager
  • Transport Manager
  • Travel Agent
  • Operations Executive
  • Information Assistant
  • Travel & Tourism Consultant
  • Visa Executive
  • Custom Service, etc.

ट्रेवल और टूरिज्म की अनुमानित सैलरी

ट्रेवल एंड टूरिज्म में स्टार्टिंग सैलरी बहुत चीजो पर निर्भर करता है, जैसे जॉब लोकेशन, जॉब प्रोफाइल्स, कैंडिडेट्स कितना योग्य,कंपनी कैसी है आदि.

अगर कोई candidates ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्स करके जॉब के लिए जाता है तो उसका शुरूआती सैलरी 12k से 20k के बिच होता है.

वही experience कैंडिडेट्स की मंथली सैलरी लगभग 30 से 50 हजार हो सकता है या इससे भी अधिक, निर्भर करता है की वो अपने फील्ड में कितना एक्सपर्ट है.

जॉब प्रोफाइल के अनुसार सैलरी:

जॉब्स प्रोफ़ाइलवेतन/प्रति वर्ष
होटल के प्रबंधक5-6 लाख रुपये
कार्यक्रम प्रबंधक 3-4 लाख रुपये
खाद्य और पेय निदेशक12-16 लाख रुपये
प्रमुख कार्यालय प्रबन्धक3 – 4 लाख रुपये
मानव संसाधन प्रबंधक7 – 8 लाख रुपये
ट्रैवल एजेंट/सलाहकार3 – 4 लाख रुपये
पारंपरिक प्रबंधक5 – 6 लाख रुपये
टूर गाइड2 – 3 लाख रुपये
पब्लिक रिलेशन अधिकारी4 – 5 लाख रुपये
यात्रा लेखक3 – 4 लाख रुपये
यात्रा फोटोग्राफर6 –7 लाख रुपये
कॉर्पोरेट ट्रैवल एजेंट5 – 6 लाख रुपये

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. ट्रेवल एंड टूरिज्म क्या है?

ट्रेवल एंड टूरिज्म एक बेहतर करियर प्रदान करने वाला 3 महीने से लेकर 3 साल तक का कोर्स है. अच्छे जॉब के लिए इस कोर्स को कर सकते है. इसके अलावे, बड़ी-बड़ी कंपनिया टूरिज्म के लिए ट्रेनिंग खुद भी प्रदान करती है.

Q. क्या ट्रैवल एंड टूरिज्म एक अच्छा करियर है?

हाँ, ट्रेवल एंड टूरिज्म में सबसे अच्छा करियर है क्योंकि, यह तेजी उभरता हुआ ऐसा फील्ड है जिसमे करियर बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है. इस फील्ड में कोर्स कर या कम्पनी द्वारा ट्रेनिंग कर जॉब प्राप्त कर सकते है.

Q. टूरिस्ट बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

टूरिस्ट बनने के लिए के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स एवं डिग्री जैसे टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन,टूरिज्म स्टडीज में ग्रेजुएशन, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट आदि उपलब्ध है जिसकी अवधि 3 से लेकर 3 वर्ष तक होती है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

4 thoughts on “ट्रेवल एंड टूरिज्म में करियर कैसे बनाए: फीस, जॉब्स, योग्यता, कोर्सेज आदि जाए”

  1. Sir mene 12th complete krr rkhi he and merko ye course krna and poor family see belong krti hu and mere father bhi nhi and Meri mother iss course ki fee afford nhi krr skti he to mujhe ye course krne ke liye Kya krna hoga please suggest me sir plzzzzzzz

    Reply
    • har work ki do pahlu hote hai achha or bura. lekin jab sthiti spast n ho to khud mirror ke samne rakhkar soche ki kaun sa institue apke budget or education ke mamale better hai.

      Reply
  2. Hii sir
    Maine bsc kr rakhi h or muje ye skills goomna wagrah pasand h or muje job bhi krni h to iske liye muje kya krna hoga
    Or kya ye curse krne ke baad job guaranteed h na sir

    Reply

Leave a Comment