कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एनसीबी, एसएसएफ, असम राइफल्स परीक्षा 2024 में कांस्टेबल जीडी की अधिसूचना जारी किया गया है. जो भी उम्मीदवार कांस्टेबल जनरल ड्यूटी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं वे व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
GD in BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles भर्ती परीक्षा 2024 में एसएससी कांस्टेबल जीडी में पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, पैटर्न, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए निचे दिए गए अधिसूचना को पढ़ कर जानकरी प्राप्त कर सकते है.
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से करें
SSC GD Constable Recruitment 2024 : Age Limit as on 01/01/2024
Minimum Age
18 वर्ष
Maximum Age
23 वर्ष
SSC GD Constable Vacancy Details
सेना का नाम
Total Post
BSF
6174
CISF
11025
CRPF
3337
SSB
635
ITBP
3189
AR
1490
SSF
296
NCB
NA
SSC GD Constable Category Wise Details 2024
Post Name
SSC GD Constable Male
Force
code
EWS
OBC
SC
ST
TOTAL
BSF
A
1052
1028
735
467
5211
CISF
B
1086
2196
1506
974
9913
CRPF
C
509
688
461
294
3266
SSB
D
94
125
103
45
593
ITBP
E
285
523
380
306
2694
AR
F
235
156
116
252
1448
SSF
H
23
60
33
16
90
NCB
NA
NA
Post Name
SSC GD Constable Female
Force
code
UR
EWS
OBC
SC
ST
TOTAL
BSF
A
362
181
199
138
83
963
CISF
B
476
125
244
164
103
1112
CRPF
C
45
10
13
02
01
71
SSB
D
19
0
06
16
01
42
ITBP
E
230
38
99
74
54
495
AR
F
21
15
03
03
0
42
SSF
H
30
07
0
11
06
74
NCB
NA
NA
SSC Constable GD 2024 Physical Eligibility
Category
Male Gen / OBC /SC
Male ST
Female Gen/OBC/SC
Female ST
लम्बाई
170 सेमी
162.5 सेमी
157 सेमी
150 सेमी
चेस्ट
80-85 सेमी
76-80 सेमी
NA
NA
दौड़
5 किलोमीटर 24 मिनट में
5 किलोमीटर 24 मिनट में
1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में
1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में
SSC Constable GD भर्ती ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें
कांस्टेबल जीडी 2024 में भर्ती आवेदन पत्र को भरने से पहले निचे दिए गए अधिसूचना पढ़ कर जानकरी प्राप्त कर सकते है.
कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण जांचें और एकत्र करें.
कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि
आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच करे.
यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो उसे जमा करना होगा. यदि आपके पास आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है.
अंतिम में सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले.
SSC GD Constable फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे
यदि आप SSC GD Constable के लिए योग्य है. और SSC GD Constable के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा फॉर्म को भर सकते है. फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए अधिसूचना को पढ़ कर फॉर्म को भर सकते है.
सबसे पहले STAFF SELECTION COMMISSION के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे.
Note: आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे: 10th या 12th मार्कशीट, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि दस्तावेज को अपने पास जरूर रखें.
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद register Now के आप्शन पर क्लिक करे.
इसके बाद अपना details को फिल अप कर save बटन पर क्लीक करे.
इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर user ID और Password प्राप्त हो जाएगा.
इसके बाद user ID और Password को दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक कर लॉग इन करे.
लॉग इन करने के बाद Apply के आप्शन पर क्लिक करे.
इसके बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा. फॉर्म में इए गए सभी जानकारी को भर कर Final Submit बटन पर क्लिक करे.
फॉर्म submit करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले.
एसएससी जीडी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण Notification पढ़ें