20 क्षेत्रीय कार्यालयों में फैली 871 शाखाओं के साथ, साउथ इंडियन बैंक भारत का प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है और केरल के त्रिशूर क्षेत्र में स्थित है. छात्रों को उनके उच्च शिक्षा के सपने को साकार करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह बैंक योग्य और मेधावी भारतीय छात्रों को शिक्षा ऋण प्रदान करता है, जो भारत या विदेश दोनों में उच्च शिक्षा करने के लिए इच्छुक हैं.
South Indian Bank ने छात्रों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से शिक्षा ऋण समाधान तैयार किए हैं. उनकी SIB वैश्विक शिक्षा योजना उन छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है जो उच्च अध्ययन के लिए भारत या विदेश के प्रसिद्ध कॉलेज/यूनिवर्सिटी जाना चाहते हैं. South Indian Bank Education Loan स्टूडेंट्स को किफायती ब्याज दरों पर 15 वर्षो के लिए प्रदान करता है.
वर्तमान समय में धन शिक्षा का महत्वपूर्ण घटक है जिसके बिना उच्च कोटि की अध्ययन करना लगभग असंभव है. इसलिए, भारतीय बैंक छात्रों को अपने पसंद अनुसार देश या विदेश के विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. यहाँ South Indian Bank Education Loan के सभी तथ्यों पर चर्चा करेंगे जो लोन लेने मदद करता है.
South Indian Bank Education Loan Hindi
साउथ इंडियन बैंक भारत और विदेशों में पढ़ाई के लिए कई तरह के शिक्षा ऋण विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रदान करता है. प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों के साथ ये ऋण विविध पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने योग्य बनाता हैं, साथ ही एजुकेशन लोन की चुकौती राशी 15 वर्षो के लिए सुरक्षित करता है. बैंक प्रोफेशनल से लेकर कौशल विकास तक के पाठ्यक्रमों के लिए ऋण प्रदान करता है.
योग्य / मेधावी छात्रों को विशेष रूप से उच्च शिक्षा के लिए अपनी शिक्षा पूरी करने में वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित करता है. ताकि योग्य छात्र धन की व्यवस्था के अभाव में अवसरों को न खोएं. South Indian Bank Education Loan के अंतर्गत ब्याज दर विभिन्न योजनाओं के अनुसार भिन्न होता है. क्योंकि, ब्याज दर कोर्स की अवधी, पात्रता, और दस्तावेज पर निर्भर करता है.
सामान्य स्थिति में South Indian Bank Education Loan का ब्याज दर आरओआई के अनुसार 7.05% से 10.80% के बीच होता है. योजना के अनुसार छात्राओं को ब्याज दर पर 0.5% की विशेष छूट भी मिलती है.
इसे भी पढ़े, भारत में एजुकेशन लोन के लिए बेस्ट बैंक
South Indian Bank Education Loan Highlights
लोन का नाम | साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन |
लाभ | भारतीय छात्रों हेतु |
उद्देश्य | उच्च शिक्षा हेतु |
मार्जिन | 4 लाख तक = शून्य 4 लाख से अधिक भारत में = 5% 4 लाख से अधिक विदेश में = 15% |
न्यूनतम ब्याज दर | 7.05% प्रतिवर्ष |
महिलाओं के लिए रियायत | 0.50% |
Penal Interest | नही |
चुकौती | 15 वर्ष तक |
processing fees | शून्य |
Official Website | https://www.southindianbank.com |
अवश्य पढ़े, भारत का सबसे बेस्ट एजुकेशन लोन
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन स्कीम
South Indian Bank विभिन्न योजना के तहत विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिए अलग-अलग राशी का एजुकेशन लोन प्रदान करता है. जिसका चुकौती अवधी, ब्याज दर, मार्जिन, आदि भिन्न-भिन्न होते है.
यहाँ उन सभी योजनाओं का अध्ययन अलग-अलग करेंगे और समझने का प्रयास करेंगे की इनमे से कौन आपके लिए बेस्ट है:
एसआईबी विटज्ञान प्रधान योजना
- ब्याज दर: 9.75% प्रति वर्ष से 11.30% प्रति वर्ष के बिच
- संपार्श्विक: 4 लाख रुपये तक के ऋण के लिए कोई नहीं
- प्रोसेसिंग शुल्क: कोई नहीं
- ऋण अवधि: एक वर्ष की मोहलत के साथ 15 वर्ष
- योग्यता:
- भारत या विदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भारतीय पासपोर्ट वाले भारतीय नागरिक या अनिवासी भारतीय
एसआईबी उत्कृष्टता
- ब्याज दर: 7.70% प्रति वर्ष से 8.30% प्रति वर्ष के बिच
- संपार्श्विक: कोई नहीं
- प्रसंस्करण शुल्क: कोई नहीं
- ऋण अवधि: अधिस्थगन अवधि के बाद 15 वर्ष
- योग्यता:
- भारतीय नागरिक या भारतीय पासपोर्ट वाले एनआरआई जो मेधावी छात्र हैं और भारत के प्रमुख व्यावसायिक कॉलेजों में प्रवेश
एसआईबी एडुसम
- ब्याज दर: 13.85% प्रति वर्ष से 14.60% प्रति वर्ष
- संपार्श्विक: 1 लाख तक के ऋण के लिए कोई नहीं
- प्रसंस्करण शुल्क: कोई नहीं
- ऋण अवधि: अधिस्थगन अवधि के बाद 15 वर्ष
- योग्यता:
- प्रवेश परीक्षा योग्यता के माध्यम से प्रबंधन कोटे के तहत केरल के अंदर या बाहर स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भारतीय नागरिक या अनिवासी भारतीय
एसआईबी ग्लोबल एजुकेशन
- ब्याज दर: 10.05% प्रति वर्ष से 10.80% प्रति वर्ष
- प्रसंस्करण शुल्क: ऋण राशि का 1%
- संपार्श्विक: ऋण और वित्त पोषित ब्याज राशि को कवर करने वाला 100% संपार्श्विक
- ऋण अवधि: 15 वर्ष तक
- योग्यता:
- भारतीय नागरिक या अनिवासी भारतीय, जिनके पास स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और पीएचडी में प्रवेश के लिए भारतीय पासपोर्ट हैं.
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन की लाभ एवं विशेषताएँ
- विदेश में अध्ययन के लिए अधिकतम 20 लाख तक का लोन
- भारत में अध्ययन हेतु अधिकतम राशी 10 लाख तक का लोन
- चुकौती अवधि 15 वर्ष तक
- कम कागजी कार्रवाई
- कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं
- कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं
- छात्राओं के लिए 0.50% रियायत
- ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन की सुविधा
- आईटीआर, फॉर्म 16 या राज्य सरकार द्वारा नियुक्त सक्षम प्राधिकारी से आय प्रमाण पत्र.
- अवकाश अवधि कोर्स की अवधि प्लस 1 वर्ष है
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन कितना ले सकते है?
यह बैंक विभिन्न स्कीम के तहत निम्न प्रकार की एजुकेशन लोन राशी प्रदान करता है:
Schemes | Maximum Loan Amount |
SIB Vitjnan Pradhan Scheme | Domestic courses: Rs.10 lakh Overseas courses: Rs.20 lakh |
SIB Excellence | Rs. 25 lakh |
SIB Edusum | Rs.10 lakh |
SIB Global Education | Rs.1.5 crore |
SIB Skill Loan | Rs.1.5 lakh |
अवश्य पढ़े, कैनरा बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन के अंतर्गत आने वाले कोर्स
- Graduation courses – BA, B.Com, B.Sc. etc.
- Post-Graduation courses – Masters & PhD.
- Professional courses –
- Engineering, Medical, Agriculture, Veterinary, Law, Dental, Management, Computer, ICWA, CA, CFA, etc. के अलावा
- IIM, IIT, IISc, XLRI, NIFT, के द्वारा Courses जो conducted होते हैं.
- Electronics or Institutes से कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स
- PhDs and Doctoral Programmes.कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा
- आईटीआई से सर्टिफिकेट कोर्स
- डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
- नर्सिंग/शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और बी.एड
- कृषि डिप्लोमा
- पशु चिकित्सा डिप्लोमा
- कोई भी नौकरी उन्मुख डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
- The Director-General of Civil Aviation से मान्यता प्राप्त वैमानिकी, पायलट प्रशिक्षण, शिपिंग आदि जैसे नियमित डिग्री/डिप्लोमा कोर्स
- प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों द्वारा भारत में पेश किए जाने वाले कोर्स.
- UGC / Govt. / AICTE / AIBMS / ICMR / के द्वारा approved किए गए डिप्लोमा courses
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन द्वारा कवर किए जाने वाले खर्च
- छात्रावास शुल्क
- ट्यूशन शुल्क
- परीक्षा/पुस्तकालय/प्रयोगशाला शुल्क
- पुस्तकों, उपकरणों, उपकरणों या वर्दी की लागत
- एक कंप्यूटर की लागत
- कॉशन डिपॉजिट/बिल्डिंग फंड/रिफंडेबल डिपॉजिट
- छात्र का बीमा प्रीमियम
- कोर्स फीस
- कॉलेज फीस
- विदेश में पढ़ाई के लिए यात्रा खर्च/पैसे का पैसा
इसे भी पढ़े, PNB एजुकेशन लोन कैसे ले
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन की ब्याज दर
Schemes | Amount | Interest Rates (प्रतिवर्ष) |
SIB Vitjnan Pradhan Scheme | Domestic courses: Rs.10 lakh Overseas courses: Rs.20 lakh | 9.75% p.a. to 11.30% प्रतिवर्ष |
SIB Excellence | Rs.25 lakh | 7.70% p.a. to 8.30% प्रतिवर्ष |
SIB Edusum | Rs.10 lakh | 13.85% p.a. to 14.60% प्रतिवर्ष |
SIB Global Education | Rs.1.5 crore | 10.05% p.a. to 10.80% प्रतिवर्ष |
SIB Skill Loan | Rs.1.5 lakh | 11.05% p.a. to 11.30% प्रतिवर्ष |
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- 10+2 पूरा होना चाहिए.
- एजुकेशन लोन की कोई सीमा बैंक निर्धारित नही करता है. लेकिन
- आवेदक की आयु 17 वर्ष से अधिक लेकिन 35 वर्ष से कम होना अनिवार्य है.
- आवेदक के पास भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए.
- छात्र को योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए.
- Applicant को किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय / कॉलेज / स्कूल में प्रवेश सुरक्षित होना चाहिए।
- आवेदक का ऋण किसी अन्य बैंक मेंबकाया न हो
- Applicant के पास वैध पासपोर्ट और वीजा होना चाहिए
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज
- चिपकाए गए फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र.
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
- ग्रेजुएशन, हाई स्कूल सर्टिफिकेट या मार्कशीट
- हस्ताक्षर सहित प्रमाण पत्र
- माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण
- छात्र और माता-पिता का आधार कार्ड
- अध्ययन की लागत का विवरण
इसके अलावा
Identity Proof | इनमे से कोई एक Passport Aadhaar Card PAN Card Driving License Voter’s ID Card Photo Credit Card Central and State Govt. issued Photo ID Proof Central and ID Card |
Residence Proof | इसमें से कोई एक Aadhaar Card Passport Ration Card Voter’s ID Card Bank Account Statement Letter from any recognized public authority Electricity Bill, Water Bill Telephone Bill. |
Income Proof | वेतन पर्ची (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), बैंक स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), और आईटीआर, फॉर्म -16 |
गारंटर से जुड़े विवरण | यदि संपार्श्विक की आवश्यकता है, तो अचल संपत्ति, FD, आदि के लिए दस्तावेज़ीकरण. |
इसे भी पढ़े, इंडियन बैंक एजुकेशन लोन
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले South Indian Bank Education Loan के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- Personal Banking के section में “Loan” >> Education Loan के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज open होगा.
- अगले पेज में चार प्रकार का एजुकेशन लोन विकल्प दिखाई देगा, जैसा इमेज में दिखाया गया है.
- अपने आवश्यकता अनुसार विकल्प का चयन करे.
- किसी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक आवेदन फॉर्म open होगा.
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे; शिक्षा, कोर्स विवरण, राशी, नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करे.
- साथ ही अपने सभी आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करे.
- फॉर्म एक बार चेक करे और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.
- इस प्रकार आप साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन में सफलतापूर्वक कर पाएँगे.
साउथ इंडिया बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन अवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले अपने नजदीकी SIB की शाखा में जाएँ.
- बैंक अधिकारी से लोन सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करे.
- इसके बाद अपना दस्तावेज वेरीफाई कराएँ.
- Documents वेरीफाई करने के पश्चात् पता करे आप कितने अमाउंट के लिए योग्य है.
- इसके बाद बैंक से फॉर्म प्राप्त करे.
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी एवं दस्तावेज संलग्न करे.
- अधिकारी के पास उस फॉर्म को सबमिट करे.
- फॉर्म का सत्यापन कर आपके account में लोन की धनराशि ट्रान्सफर हो जाएगा.
इस तरह आप साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन सरलता से कर सकते है.
Contact Details
ऊपर बताए गए जानकारी में कोई समस्या हो, या यह प्रक्रिया समझ नही आ रहा हो, तो निचे दिए टोल फ्री नंबर या ईमेल एड्रेस पर कांटेक्ट कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है.
- टोल फ्री नंबर:-
- 1800-425-1809
- 1800-102-9408
- (+91)484-2388-555
- ईमेल:- customercare@sib.co.in