शिक्षा व्यक्तित्व का सबसे अनमोल रत्न है जिसे पैसे से कभी ख़रीदा नही जा सकता है. लेकिन पैसा उसे प्राप्त करने में सबसे अधिक मददगार होता है. कई वित्तीय सहायता के कमी के कारण उच्च शिक्षा या अपना लक्ष्य प्राप्त करने से वंचित रह जाते है. लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए सोनू सूद द्वारा सोनू सूद स्कॉलरशिप शुरू की गई है जो जरूरतमंद विद्यार्थियो को प्रदान किया जाएगा.
यह यानी Sonu Sood Scholarship योग्य एवं उच्च शिक्षा का लक्ष्य रखने वाले विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान किया जाएगा. ताकि इस छात्रवृत्ति के मदद से उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके. सोनू सूद स्कॉलरशिप के अंतर्गत कुछ योग्यताएँ सुनिश्चित की गई है जिसे पूरा करना सभी के लिए आवश्यक है.
सोनू सूद स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन और ईमेल के द्वारा आवेदन किया जा सकता है. तथा योग्यता एवं दस्तावेज भी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ लगाना आवश्यक है. यहाँ सोनू सूद स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज आदि के सभी जानकारी का अध्ययन करेंगे जो आवश्यक है.
सोनू सूद छात्रवृत्ति क्या है 2024
सितंबर 2020 में सोनू सूद द्वारा फुल स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई. इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत छात्रों का सारा खर्च अर्थात, कोर्स की फीस, हॉस्टल में रहने की सुविधा, साथ ही खाने का खर्च आदि जैसे सभी खर्चो का वहन किया जाएगा.
इस स्कॉलरशिप का नामकरण उनके माँ यानि सरोज सूद के नाम पर रखा गया है. क्योंकि उनकी माँ बच्चों को स्कूल में पढ़ाती थी.
यह स्कॉलरशिप ऐसे परिवारों के बच्चों को प्रदान किया जाएगा, जिनका वार्षिक आया 2 लाख रूपये से कम हो. इस छात्रवृति के अंतर्गत मेडिसिन, इंजिनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइन्स, फैशन, जर्नलिज्म, बिजनेस स्टडीज आदि जैसे कोर्सेज शामिल है जिसका खर्च “सोनू सूद स्कॉलरशिप” के द्वारा वहन किया जाएगा.
Sonu Sood Scholarship Highlights
योजना का नाम | Sonu Sood Scholarship (सोनू सूद स्कालरशिप ) |
लॉन्च किया गया | सोनू सूद |
कब लांच किया | 2020 |
लाभ | बेहतर शिक्षा, बेहतर करियर विकल्प |
उद्देश्य | गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु |
लाभार्थी | उच्च शिक्षा वाले छात्र |
लोकेशन | भारत |
ईमेल | scholarships@sonusod.me |
वेबसाइट | https://soodcharityfoundation.org/ |
अवश्य पढ़े, शिक्षा अभियान स्कॉलरशिप
सोनू सूद स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन करने से पहले निर्धारित की गई योग्यता का निरीक्षण अवश्य करे. यहाँ मांगे जाने वाली योग्यता निम्न प्रकार है:
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए.
- सरकारी या प्राइवेट संस्था या इंस्टिट्यूट में पहले वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते है
- वे सभी छात्र जो ग्रेजुएशन, और कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स जैसे Hotel Management/ Law Courses/ Engineering/ Medical or Special Education, Computer Courses आदि कर रहे हैं. वे पात्र है.
- जिन छात्रों ने हाल ही में 12 वीं कक्षा पास की है और किसी भी उच्च पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो वे अंतिम तिथि से पहले सोनू सूद छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होना चाहिए
सोनू सूद स्कॉलरशिप के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज
इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत निम् प्रकार के courses के लिए आवेदन कर सकते है:
- Law
- Medical science
- Airlines and Tourism
- Education and Technology
- MBBS
- Computer Application
- Healthcare Science
- Agriculture
- Design and Innovation
- Management studies
- Hotel Management
इसे भी पढ़े, इंस्पायर स्कॉलरशिप
सोनू सूद स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि सोनू सूद निशुल्क शिक्षा छात्रवृत्ति 2024 के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त करने केलिए आवेदन करना चाहते है, तो निम्नांकित दस्तावेजो की आवश्यक हो सकती है:
- 10वी की मार्कशीट
- 12वी की मार्कशीट
- विश्वविद्यालय विवरण
- डिग्री और पाठ्यक्रम विवरण
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता विवरण
- वैध मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
- पारिवारिक आय रिपोर्ट
- Student’s Biodata and CV
ईमेल के द्वारा सोनू सूद स्कॉलरशिप में आवेदन कैसे करे?
कोई भी उम्मीदवार इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन अपने वैध ईमेल खातों के माध्यम से scholarships@sonusood.me पर मेल भेजकर कर सकते है. आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में जीमेल अकाउंट open करे
- scholarships@sonusood.me पर एक “Mail” निम्न प्रकार बनाए
- इस Mail में अपने उच्च अध्ययन एवं कोर्स के बारे में लिखे, और साथ ही अपने वित्तीय स्थिति के बारे में भी बताए. इसके आपका एड्रेस और अकादमिक रिकॉर्ड भी शामिल होगा.
- इसके बाद सोनू सूद की आधिकारिक ईमेल आईडी scholarships@sonusood.me पर मेल भेजे
- इस प्रकार आप Mail के द्वारा आवेदन कर सकते है.
अवश्य पढ़े, अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप
ऑनलाइन सोनू सूद स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करे?
- इस स्कॉलरशिप में अप्लाई करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- होम पेज से निचे आए, वहाँ स्कॉलरशिप दिखाई देगा
- अपने स्कॉलरशिप सम्बंधित लिंक पर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा
- उस पेज पर मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे
- इसके सम्बन्ध में आपके द्वारा दी गई मोबाइल या ईमेल पर आपको जानकारी प्रदान किया जाएगा
अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देख सकते है:
उम्मीद है कि आपको सोनू सूद स्कॉलरशिप के सम्बन्ध में सभी जानकारी पसंद आया होगा. यदि कोई संदेह हो, तो कृपया हमें कमेंट करे.