Simple Sentences in Hindi – परिभाषा और उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंग्लिश ग्रामर में सामान्य वाक्य का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है. क्योंकि, यह इंग्लिश सिखने में मदद करने वाला प्रथम इकाई होता है. विशेषज्ञ मानते भी है कि अंग्रेजी में अपना पकड़ मजबूत बनाना हो, तो सबसे पहले Simple Sentences in Hindi के साथ प्रैक्टिस करे.

यह इंग्लिश वाक्यों को बोलने में सहायता करता है, जिससे अंग्रेजी बोलने की स्पीड और गलती होने की संभावना कम होता है. दरअसल, सिंपल सेंटेंस का प्रयोग करते समय Confusion सबसे अधिक Create होता है.

क्योंकि, यह कभी-कभी Tense और Voice के जैसा प्रतीत होता है. ऐसी सभी Confusion को दूर करने के लिए सबसे किफायती Tricks और Tips को आपके सामने प्रस्तुत किया गया है. जिसके अध्ययन मात्र से ही आप यह अंदाजा लगा सकते है कि वाक्य Simple Sentences है या Tense और Voice.

Simple Sentences के सभी Concept और Rules यहाँ उदाहरण के साथ उपलब्ध है जो सामान्य वाक्य को बेहतर समझने में मदद करता है. साथ ही Simple Sentences का परिभाषा, प्रकार और उदाहरण का भी अध्ययन करेंगे जो ग्रामर के लिए आवश्यक है.

सिंपल सेंटेंस किसे कहते है?

Definition of Simple Sentence: वैसा वाक्य जिसमे Subject कोई Action या कार्य नही करता है. अर्थात, वह सामान्य वाक्य जिनमें क्रिया (Verb) होती ही नहीं और अगर होती भी है, तो Subject के द्वारा उस क्रिया  को नहीं किया जाता है. उसे Simple Sentences in Hindi में होना कहा जाता है.

दुसरें शब्दों में,

हिंदी या English का वैसा वाक्य जिसमे Subject कोई Action या कार्य नही करता हो, लेकिन Subject के बारे कुछ अवश्य कहा जाता हो. उसे Simple Sentences कहते है. जैसे;

Note: Simple Sentences से किसी व्यक्ति या वस्तु अर्थात Subject के बारे में उसकी स्थिति / परिस्थिति ( Position / Situation ), अवस्था ( State ), हालत (Condition), या किसी सूचना (Information) का पता चलता है.

मनीष मेरा भाई है.Manish is my brother.
राम सोया हुआ है.Ram is slept.
मीरा और रमेश बीमार है.Mira and Ramesh are ill.
तुमलोग बुद्धिमान हो.You are wise.
वह कैसे किसान है?How is he farmer?
रोजी सुशिल और तेज है.Roji is gentle and intelligent.
मैं अच्छा लड़का नही हूँ.I am not a good boy.
वह घर पर होगी.She will be at home.
मुझे चार गाय थी.I had four cows.
वह लचार थी.She was helpless.

ऊपर दिए गए उदाहरण में Subject कार्य नही कर रहे है, बल्की Subject के बारे में कुछ बताया गया है. इसलिए, ये सभी सामान्य वाक्य है.

Gender के प्रकार एवं उदाहरणVerb Forms V2 और V3
Infinitive Verb का प्रकारNon Finite Verb का प्रयोग
Pronoun ( सर्वनाम )Preposition ( संबंध सूचक )
Punctuation मार्क्सParticiple के भेद

Types of Simple Sentences in Hindi

ग्रामर में सामान्य वाक्यों को मुख्यतः तीन प्रकार से बनाया जाता है. जो अलग-अलग समय को संबोधित करता है. ये तीनों रूप इस वाक्य को गहराई से समझने और अनुवाद बनाने में मदद करते है. जो इस प्रकार है.

Simple Present Sentences: 

ऐसे वाक्यों के अन्त में है, हैं, हो, हूँ, पास है, आदि लगा रहा है, लेकिन Subject कार्य नही करता है.

Simple Past Sentences: 

ऐसे वाक्यों के अन्त में था, थे, थी, पास था, में थी, आदि लगा रहा है, लेकिन Subject कार्य नही करता है बल्कि Subject के बारे में बताया जाता है.

Simple Future Sentences: 

हिंदी वाक्यों के अन्त में होगा, होगी, होंगे, पास होगा, पास होगी, में होगा. लेकिन Subject कार्य नही करेगा.

1. Simple Present Sentences

सामान्य वर्तमान वाक्यों को Helping Verbs यानि Is, Am, Are का उपयोग कर अनुवाद किया जाता है. इन सरल वाक्यों का उपयोग सामान्य वर्तमान में किसी व्यक्ति या वस्तु के अवस्था, गुण और परिस्थिति व्यक्त करने के लिए किया जाता है.

Is, Am, Are का प्रयोग सामान्यतः Subject के Number और Person के अनुसार होता है.

  1. I को सिंगुलर माना जाता है. इसलिए, केवल इसके साथ Am प्रयोग होता है.
  2. We के साथ Are का प्रयोग होता है.
  3. You के साथ Are का ही प्रयोग होता है.
  4. Third person का singular रूप he / she / it तथा singular noun होते है. और इसके साथ is का प्रयोग होता है.
  5. They Third person का प्लूरल रूप है और इसके साथ Are का प्रयोग होता है.

कुछ उदाहरण के प्रयोग से समझने का प्रयास करते है.

Affirmative & Negative Sentence

गणेश एक अच्छा शिक्षक है.Ganesh is a good teacher.
मेरे पास एक कार है.I have a car.
हम लोग तुम्हारे साथ नही हैं.We are not with you.
आप अच्छे विद्यार्थी हैं.You are good students.
मैं तुम्हारे लिए अच्छा नही हूँ.I am not good for you.
राम एक अच्छा लड़का नहीं है.Ram is not a good boy.

Interrogative Sentences

इसमें दोनों प्रकार के वाक्य शामिल होते है. WH Question और Yes-No Question

तुम्हारे पास एक कार क्यूँ नहीं है?Why do you not have a car?
बच्चे किसके साथ हैं?With whom are children?
क्या मैं एक अच्छा लड़का हूँ?Am I a good boy?
तुम इमानदार क्यों हो?Why are you honest?
क्या सिंह डरावना हुआ करता है?Is a lion fearful?

Have और Has का प्रयोग भी Simple Sentences में होता है.

2. Simple Past Sentences

सामान्य भूतकाल वाले वाक्यों में Was, Were का प्रयोग अनुवाद करने के लिए किया जाता है. इसमें भी Subject कोई कार्य नही करता है.

Subject के Number और Person के अनुसार Was, Were का प्रयोग किया जाता है.

  • I के साथ was का प्रयोग करे.
  • You और We के साथ Were का प्रयोग
  • he / she / it तथा singular noun के साथ Was और
  • They के साथ Were का प्रयोग करे.

उदाहरण:

विपाशा सुन्दर लड़की थी.Vipasha was a beautiful girl.
मैं तुम्हारे साथ क्यों नहीं था?Why was I not with You?
वह तैयार नही थी.She was not ready.
तुम उस समय कहाँ थे?Where were you that time?
वह बीमार नहीं थी.She was not sick.
आप लोग गायक नही थे.You were not singers.
लड़का अनाथ कैसे था?How was boy orphan?
हमलोग नियमित नही थे.We were not regular.
वे लोग भिखारी नही थे.They were not beggars.
वह सुन्दर क्यों थी?Why was she beautiful?

3. Simple Future Sentences

सामान्य भविष्य काल वाले वाक्यों में shall / will be का प्रयोग अनुवाद करने के लिए किया जाता है. इसमें भी Subject कोई कार्य नही करता है.

  • Modern English ग्रामर में shall और will के बिच को अंतर व्यावहारिक रूप से समाप्त कर दिया गया है. अतः Shall की जगह पर Will का ही प्रयोग किया जाता है. 
  • जब कभी Will और Shall के प्रयोग में संदेह हो, तो सभी Person के साथ बेहिचक Will का प्रयोग करे.
  • लेकिन Interrogative Sentences यानि WH और Yes-No वाक्य में shall और will के प्रयोग में सावधान रहने की आवश्यकता है. 
  • Interrogative Sentences में First Person ( I, We ) के साथ Shall और अन्य Subject और person के साथ Will का प्रयोग किया जाता है. 

उदाहरण:

हमलोग व्यस्त रहेंगे.We will be busy.
मैं खिलाड़ी बनूँगा.I will be a player.
राम के पास कुत्ता नहीं होगा.Ram will not have a dog.
वह खुश नहीं होगी.He will not be happy
क्या वहाँ कोई होगा?Will someone be there?
वे लोग किसान नही बनेंगे.They will not be farmers.
मोहन दोषी नही रहेगा.Mohan will not be guilty.
क्या वे लोग सतर्क रहेंगे?Will they be alert?
तुम्हारा भाई क्यों भूखा रहेगा?Why will your brother be hungry?
हमलोग कैसे तैयार नही रहेंगे?How will we not be ready?

अंतिम निष्कर्ष

Simple Sentences in Hindi में ऐसे वाक्यों का अध्ययन किया जाता है, जिसमे Subject कोई कार्य नही करता है. बल्कि उसी के बारे में कुछ कहा जाता है. ऊपर बताएँ गए सभी Rules और उदाहरण इसी तथ्य के इर्दगिर्द है. अतः आप भी वाक्य को समझे उसके बाद अनुवाद करे.

इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Vowels and Consonants Rulesअंग्रेजी उच्चारण नियम
सिंगुलर प्लूरल नियमModals का प्रयोग
It का प्रयोगQuestion Tags का प्रयोग
Types of SentencesThere का प्रयोग एवं रूल्स
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment