रोमन संख्याएँ लिखने का नियम | Roman Number in Hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

रोमन शब्द का प्रयोग एक संख्यांक के रूप में संख्याओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. लेकिन भारत में ज्यादातर रोमन संख्या का प्रयोग मैथ्स के नंबर को संबोधित करने के लिए होता है. ये संख्याएँ अंग्रेजी के वर्णमाला के रूप में प्रयुक्त होते है, जिसका उदेश्य किसी खास वैल्यू को व्यक्त करना होता है.

Roman Numerals अर्थात रोमन नंबर का प्रयोग किसी भी तिथि, या संख्या को सरलता से व्यक्त करने के लिए होता है. क्योंकि रोमन पद्धति किसी संख्या को संबोधित करने के लिए एक अनोखा वैल्यू प्रदान करता है जो लिखावट के अनुसार सरल और स्मरणीय होता है.

इन्ही तथ्यों से सम्बंधित रोमन नंबर चार्ट, रोमन नंबर 1 से 100 तक गिनती, रोमन लेटर्स और रोमन नंबर लिखने का तरीका आदि यहाँ उपलब्ध है जो इसे सरल और उपयोगी बनाता है. इन तथ्यों को एक बार समझकर रोमन संख्या का प्रयोग आप सरलता से कर सकते है.

अवश्य पढ़े,

अंकगणितवर्ग और वर्गमूल रूल्स
घन और घनमूल नियमLCM और HCF का नियम
भिन्न का रूल्सचक्रवृद्धि ब्याज
साधारण ब्याजऔसत नियम

रोमन नंबर क्या है

प्राचीन काल में, संख्याओं को व्यक्त करने के लिए एक विशेष संख्या पद्धति विकसित की गई, जिसे रोमन संख्या कहा गया. यह अंग्रेजी के वर्णमाला द्वारा व्यक्त किया जाता है. यूरोप के प्राचीन शहर रोम में इस संख्या का प्रयोग अत्यधिक होता था इसलिए, इसका नाम रोमन नंबर पड़ा.

रोमन संख्याएँ प्राचीन रोम के समय में संख्याओ को लिखने का प्राचीन तरीका था, जो बाद में सम्पूर्ण यूरोप में प्रसिद्ध हुआ. और आज लगभग सम्पूर्ण देश में गणनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है.

दुसरें शब्दों में, रोमन नंबर वह सख्या है जो अंग्रेजी के सात बड़े अक्षर I, V, X, L, C, D और M से मिलकर बना है, जिसे रोमन संख्या कहते है.

1 से 100 तक रोमन गिनती लिखे:

English No.Roman Numberरोमन नंबर का मान
1I1
2II1 + 1
3III1 + 1 + 1
4IV5 – 1
5V5
6VI5 + 1
7VII5 + 1 + 1
8VIII5 + 1 + 1 + 1
9IX10 – 1
10X10
11XI10 + 1
12XII10 + 1 + 1
13XIII10 + 1 + 1 + 1
14XIV10 – 1 + 5
15XV10+5
16XVI10+5+1
17XVII10+5+1+1
18XVIII10 + 5 + 1 + 1 + 1
19XIX10-1+10
20XX10+10
21XXI10+10+1
22XXII10+10+1+1
23XXIII10+10+1+1+1
24XXIV10+10-1+5
25XXV10+10+5
26XXVI10+10+5+1
27XXVII10+10+5+1+1
28XXVIII10+10+5+1+1+1
29XXIX10+10-1+10
30XXX10+10+10
31XXXI10+10+10+1
32XXXII10+10+10+1+1
33XXXIII10+10+10+1+1+1
34XXXIV10+10+10-1+5
35XXXV10+10+10+5
36XXXVI10+10+10+5+1
37XXXVII10+10+10+5+1+1
38XXXVIII10+10+10+5+1+1+1
39XXXIX10+10+10-1+10
40XL50-10
41XLI50-10+1
42XLII50-10+1+1
43XLIII50-10+1+1+1
44XLIV50-10-1+5
45XLV50-10+5
46XLVI50-10+5+1
47XLVII50-10+5+1+1
48XLVIII50-10+5+1+1+1
49XLIX50-10-1+10
50L50
51LI50+1
52LII50+1+1
53LIII50+1+1+1
54LIV50-1+5
55LV50+5
56LVI50+5+1
57LVII50+5+1+1
58LVIII50+5+1+1+1
59LIX50-1+10
60LX50+10
61LXI50+10+1
62LXII50+10+1+1
63LXIII50+10+1+1+1
64LXIV50+10-1+5
65LXV50+10+5
66LXVI50+10+5+1
67LXVII50+10+5+1+1
68LXVIII50+10+5+1+1+1
69LXIX50+10-1+10
70LXX50+10+10
71LXXI50 + 10 + 10 + 1
72LXXII50 + 10 + 10 + 2
73LXXIII50 + 10 + 10 + 3
74LXXIV50 + 10 +10 + 4
75LXXV50 + 10 + 10 + 5
76LXXVI50 + 10 + 10 + 6
77LXXVII50 + 10 + 10 + 7
78LXXVIII50 + 10 + 10 + 8
79LXXIX50 + 10 + 9 + 10
80LXXX50 + 10 + 10 + 10
81LXXXI50 + 10 + 10 + 10 + 1
82LXXXII50 + 10 + 10 + 10 + 1 + 1
83LXXXIII50 + 10 + 10 + 10 + 1 + 1 + 1
84LXXXIV50 + 10 + 10 + 10 – 1 + 5
85LXXXV50 + 10 + 10 + 10 + 5
86LXXXVI50 + 10 + 10 + 10 + 5 + 1
87LXXXVII50 + 10 + 10 + 10 + 7
88LXXXVIII50 + 10 + 10 + 10 + 8
89LXXXIX50 + 10 + 10 + 10 + 9
90XC100-10
91XCI100 – 10 + 1
92XCII100 – 10 + 1 + 1
93XCIII100 – 10 + 1 + 1 + 1
94XCIV100 – 10 – 1 + 5
95XCV100 – 10 + 5
96XCVI100 – 10 + 5 + 1
97XCVII100 – 10 + 5 + 1 + 1
98XCVIII100 – 10 + 5 + 1 + 1 + 1
99XCIX100 – 10 – 1 + 10
100C100

रोमन नंबर चार्ट 1 से 1000 तक | Roman Numerals Chart in Hindi

संख्याओं को व्यक्त करने से पहले रोमन नंबर के प्रयोग के सम्बन्ध में कुछ बेसिक कांसेप्ट का अध्ययन आवश्यक है जिसे रोमन नंबर चार्ट में दर्शाया गया है. यहाँ 1 से 1000 तक रोमन नुमेराल्स है जिसमे अलग-अलग रोमन सिंबल शामिल है.

चार्ट का प्रयोग कर अंको को सरलता से हल कर सकते है और किसी विशेष अंक को लिखने के लिए इस चार्ट का उपयोग भी कर सकते है.

image Source: Byjus

रोमन संख्या लिखने के नियम

Roman Numerals को मुख्यतः एक नियम के अनुसार व्यवस्थित किया गया है ताकि संख्याओं को व्यक्त करने में कोई परेशानी न हो. जिसे रोमन नंबर रूल्स के नाम से जानते है. यह नियम शब्दों को एक नियमबद्ध श्रृंखला में संयोजित करता है. जिसका सम्पूर्ण विवरण यहाँ उपलब्ध है.

1. यदि एक बड़ी संख्या के दाई तरफ़ कोई छोटी संख्या हो, तो उसे बायीं तरफ़ वाली बड़ी संख्या में जोड़ा जाता है. जैसे,

  • VII = 5+1+1 = 7
  • XVI = 10+5+1 = 16
  • XVIII = 10+5+1+1+1 = 18

2. यदि कोई छोटी संख्या बड़ी संख्या के बायीं तरफ स्थिर हो, तो दायी तरफ वाली संख्या में से घटाई जाती है.

3. रोमन संख्या का प्रयोग लगातार तीन बार से ज्यादा नही कर सकते है. जैसे;

  • III
  • VVV
  • xxx

अवश्य पढ़े,

रोमन नंबर लिस्ट

Roman Number में कुछ ऐसे लेटर्स है जिनका प्रयोग अधिक होता है. वैसे Numbers का लिस्ट यहाँ उपलब्ध है. ये अक्षर संख्याओं को व्यक्त करने में मदद करते है.

1510501005001000
IVXLCDM
500010,00050,00010,000050,00001,000,000

महत्वपूर्ण तथ्य

Roman Number in Hindi का प्रयोग महत्वपूर्ण तथ्यों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. अर्थात, वैसा वाक्य जो अभी महत्वपूर्ण है साथ ही मैथ्स के बिंदुओं को भी व्यक्त करने के लिए रोमन संख्या का प्रयोग होता है. इसलिए, इसके बेसिक और एडवांस कांसेप्ट को तालिका के मदद से पूर्ण करे.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment