Relative Pronoun in Hindi – रूल्स, उदाहरण एवं प्रयोग

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

रिलेटिव प्रोनाउन के माध्यम से अंग्रेजी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सर्वनाम का अध्ययन करेंगे. वे ऐसे Words है जिनका प्रयोग अंग्रेजी लिखते या बोलते समय अत्यधिक मात्रा में होता है. Relative Pronoun का प्रयोग सबसे महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि वाक्य की बनावट इसी से शुरू होती है. 

Who, Which, That, What, Whose, Whose आदि रिलेटिव प्रोनाउन के मुख्य भाग है जिनका प्रयोग विभिन्न रूप में होता है.

Who का प्रयोग व्यक्ति के लिए
Which का प्रयोग निर्जीव वस्तुओं और जानवरों के लिए
Whom का प्रयोग व्यक्तियों और बड़े जानवरों के लिए
Whose का प्रयोग भी व्यक्तियों और बड़े जानवरों के
That का प्रयोग सजीव और निर्जीव दोनों के लिए, आदि

सभी आवश्यक तथ्यों को शामिल कर एक विशेष लिस्ट बनाया गया है जो आपके अंग्रेजी स्किल्स को बढ़ाने में हरसंभव मदद करेगा. आइए पढ़े Relative Pronoun definition, relative pronoun examples in hindi और इसका प्रयोग कैसे होता है. 

Relative Pronoun Definition in Hindi

रिलेटिव प्रोनाउन वाक्य में अपने से पहले प्रयुक्त किसी Noun/Pronoun के बदले में आकर उस Noun/Pronoun की Repetition को रोकता है और उस Noun या Pronoun का संबंध अपने से आगे आने वाले शब्द-समूह से जोड़ता है. इसलिए, इसे रिलेटिव प्रोनाउन के रूप में परिभाषित किया जाता है.

Relative Pronoun Kise Kahte Hain: वैसा वर्ड जो अपने से पहले आने वाले शब्द समूह का सम्बन्ध वाक्य से कराता है उसे रिलेटिव प्रोनाउन कहते है.

Who, Whom, Which,, Whose, What That, As इत्यादि Relative Pronoun के अंतर्गत आते है. 

Note:- Who, Which, और That का प्रयोग रिलेटिव सर्वनाम की तरह किया जाता है, Who, Which या That जिस संज्ञा के बदले में प्रयोग किया जाता है, वह संज्ञा के ठीक रिलेटिव Pronoun के पहले रखा जाता है. 

अवश्य पढ़े,

Personal Pronoun (व्यक्तिवाचक सर्वनाम )
Demonstrative Pronoun (निश्चयवाचक सर्वनाम )
Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम )
Indefinite Pronoun (अनिश्चयवाचक सर्वनाम )
Distributive Pronoun (वितरणवाचक सर्वनाम )
Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम )

Relative Pronoun का प्रयोग 

रिलेटिव सर्वनाम से सम्बंधित सभी बिन्दुओं को एक-एक कर विशेष रूप में सजाया गया है जो इसके विशेषता का वर्णन करते है और दर्शाते है कि इनका प्रयोग किस वर्ड और उदेश्य से किया जाता है. 

  • वाक्य में Relative Pronoun के पहले किसी न किसी Noun या Pronoun का होना आवश्यक होता है. 
  • Relative Pronoun से पहले आने वाले Noun या Pronoun को Antecedent कहा जाता है. 
  • रिलेटिव Pronoun से जुड़े Noun के पहले साधारणतः Article “The” का प्रयोग किया जाता है.
  • जब रिलेटिव Pronoun का प्रयोग शुरू के वाक्य में हो, तो आने वाले दुसरे वाक्य में Verb के पहले Subject या Object का प्रयोग नही होता है. 

Who का प्रयोग 

Relative Pronoun in Hindi में इसका अर्थ “ जो, जिस, जिसे,” इत्यादि होता है. Who का प्रयोग मनुष्य, इश्वर और पालतू जानकर के लिए किया जाता है. जैसे:-

जो लड़का खेल रहा है वह मेरा बेटा है. The boy who is playing is my son.

जो लड़के झूठ बोलते है सजा पाते है. The boys who tell a lie get punishment.

जिस आदमी के पास दस गाड़ी है वे मेरे पिताजी के दोस्त है. The man who has ten cars is my father’s friend.

मेरे पास एक दोस्त है जिसके पास लाखों रूपये है. I have a friend who has lakhs of rupees.

यही कुत्ता है जो भौंक रहा था. Here is the dog who is barking.

जो मेहनत करता है सफलता पाता है. One who works hard gets success.

जो झूठ नही बोलते है उन्हें इज्जत मिलती है.  Those who do not tell a lie get respect.

Note:- 

  1. जो, जिसे जिस इत्यादि से जुड़े नाउन अंग्रेजी में Who के पहले होता है और Who के बाद Verb का आना आवश्यक होता है. 
  2. Who के पहले वाले नाउन या Pronoun के अनुसार ही Who के बाद Verb का प्रयोग किया जाता है. 
  3. चूँकि Relative Pronoun वाले वाक्य के बाद आने वाले वाक्य में Subject नही रखा जाता है अर्थात आने वाले वाक्य में Verb का प्रयोग भी Who के पहले वाले संज्ञा के अनुसार होता है.
  4. जब वाक्य में जो से कोई Noun जुड़ा न हो, तो Who के पहले वाक्य के अनुसार One या Those का प्रयोग होता है.

अवश्य पढ़े,

Whom का प्रयोग

इसका अर्थ Relative Pronoun में, “ जिस, जिसे,” इत्यादि होता है. Who के जैसे इसका प्रयोग भी मनुष्य, इश्वर और पालतू जानवर के लिए किया जाता है. Whom का प्रयोग Object के रूप में होता है अर्थात इसके बाद सब्जेक्ट का प्रयोग अवश्य होगा.

उदाहरण-

जिस आदमी को कल यहाँ आपने देखा था वे मेरे पिताजी के दोस्त थे. The man whom you saw yesterday was my father’s friend.

मैं उस आदमी से मिलना चाहता हूँ जिसे मैंने बुलाया था.  I want to meet the person whom I had called.

जिस आदमी के साथ कल आप यहाँ आए थे वह रोज यहाँ आता है. The man with whom you had come here yesterday comes here daily.

Note:-  उस Relative Pronoun से जुड़े Noun के साथ Preposition हो, तो Preposition का प्रयोग Relative Pronoun के पहले होगा या उस वाक्य के मुख्य क्रिया के बाद Object न हो, तो Preposition का प्रयोग मुख्य क्रिया के बाद भी किया जा सकता है. 

Which का प्रयोग

इसका अर्थ Relative Pronoun में “ जो, जिसे, जिस इत्यादि होता है. इसका प्रयोग निर्जीव वस्तुओं और जानवरों के लिए किया जाता है. चूँकि इसका प्रयोग Nominative यानि Subject के रूप में और Objective दोनों Case में किया जाता है.

इसलिए इसके बाद Verb या Subject कोई भी वाक्य के अनुसार हो सकता है. 

उदाहरण:- 

जो कुत्ता भौंक रहा था वह पागल है. The dog which was barking is mad.

जो किताब मैंने कल करीदी थी वह फटी हुए है. The book which I bought yesterday is torn.

जिस कुर्सी पर वह बैठा हुआ है वह मेरी है. The chair on which he is sitting is mine.

Whose का प्रयोग 

Whose, Who का Possessive Adjective है. इसका अर्थ जिसका, जिसकी और जिसके होता है. 

Example:- 

वह लड़का, जिसके पिताजी अमेरिका में रहते है, वह मेरा दोस्त है. The boy, whose father lives in America is my friend.

वह टेबल जिसकी टांगे टूटी हुई है, वह बहार रखी हुई है. The table, whose legs are broken, is lying outside.

Note:- 

  • Whose वाले वाक्य में Whose के पहले Noun तो होगा ही इसके बाद भी Noun होगा.
  • Whose वाले वाक्य में इसके बाद वाले Noun के अनुसार Verb होगा जबकि अगले वाक्य में Whose के पहले वाले Noun के अनुसार Verb होगा.
  • जब किसी वाक्य में जो, जिसे, जिसका इत्यादि से पहले Noun को संबोधित किया जाए तो Who, Whom, Which, Whose के पहले और इनसे जुड़े वाक्य के बाद Comma ( , ) विराम चिह्न का प्रयोग होता है
    जैसे:-
    वह लड़का, जो बहार खड़ा है, वह रोज यहाँ आता है. The boy, who is standing outside, comes here daily.
    वह आदमी, जिसे तू बुलाए थे, वह आया है. The man, whom you had called, has come.
    वह मकान, जिसमे मैं रहता हूँ, वह नई है. The house, in which I live, is new.

अवश्य पढ़े, Interrogative Sentence का प्रयोग

What का प्रयोग

Relative Pronoun में इसका अर्थ “ जो या जो कुछ” इत्यादि होता है. जैसे:-

आप जो कह रहे है सही है. What you are telling is right.

जो कुछ वह कमाता है खर्च कर देता है.  What he earns is spent.

Note;-

  • What एक ऐसा Relative Pronoun है. जिस के पहले Noun छिपा रहता है.
  • What के बाद Subject का प्रयोग अवश्य होता है. 

That / As का प्रयोग

इसका अर्थ Relative Pronoun के रूप में “ जो, जिसे “ इत्यादि होता है. That / As का प्रयोग सजीव या निर्जीव किसी के लिए भी Nominative और Objective दोनों Case में किया जाता है. 

उदाहरण:-

जो आदमी वह खड़ा है वह मेरे भाई का दोस्त है. The Man that is standing there is my brother’s friend.

जो टेबल मैंने ख़रीदा वह बहुत कीमती है. The table that i bought yesterday is very costly.

यह वही आदमी है जो तुम्हे गाली दिया था. This is the same man as / that had abused you.

यह वैसा आदमी नही है जो तुम्हे दोखा देगा. This is not such a man as will deceive you.

मैं ऐसे लोग को पसंद नही करता जो झूठ बोलते है. I don’t like such people as tell a lie.

Note:- 

  • जब Noun के पहले Same का प्रयोग हो, तो That या As किसी का भी प्रयोग हो सकता है.
  • जब किसी Noun से पहले ऐसा / ऐसी / ऐसे / वैसा / वैसी इत्यादि का प्रयोग हो, तो इसके लिए Such का प्रयोग किया जाता है. 
  • Such वाले Noun के बाद केवल As का प्रयोग किया जाता है. 
  • जब Such से जुड़ा Noun, Singular Countable Noun हो, तो Such के बाद a / an का प्रयोग अवश्य होता है. 

Zero Relative Pronoun प्रयोग

जब किसी वाक्य में Relative Pronoun in Hindi छिपा हो, तो ऐसे रिलेटिव Pronoun को Zero Relative Pronoun कहा जाता है. 

Example:- 

जिस आदमी को तुम बुलाए थे वह आया है. The man whom you had called has come.

जिस कुर्सी पर वह बैठा है वह टूटी हुई है. The chair on which he is sitting is broken.

Note:- 

  • Zero Relative Pronoun का प्रयोग तभी होगा जब Relative Pronoun के बाद Subject आ रहा हो.
  • जब Zero Relative Pronoun का प्रयोग करना हो, तो Preposition Verb के बाद ही होगा. 

इसे भी पढ़े,

Gender के प्रकार एवं उदाहरणActive and Passive Voice
Infinitive Verb का प्रकारNon Finite Verb का प्रयोग
Question Tags के नियमInfinitive Verb का प्रयोग
Punctuation का प्रयोगFuture Tense का Rules

Relative Pronoun Examples in Hindi

मैं मोहन को जानता हूं जो अभी-अभी निकला है.I know Mohan who has just gone out.
रोहन ने स्नेहा को देखा और उसे धन्यवाद दिया.Rohan saw Sneha and thanked her.
यहां सभी एक दिन में एक हजार डॉलर से ज्यादा कमाता है.Everyone here earns over a thousand dollars a day.
यह वह किताब है जो उसने मुझे दी थी.This is the book that she gave me.
मुझे वह बैग मिल गया है जो मैंने कल खो दिया था.I have found the bag which I lost yesterday.
जो कुत्ता भौंक रहा था वह पागल है.The dog which was barking is mad.
मैं उस आदमी से मिलना चाहता हूँ जिसे मैंने बुलाया था. I want to meet the person whom I had called.
जो आदमी वह खड़ा है वह मेरे भाई का दोस्त है.The Man that is standing there is my brother’s friend.
आप जो कह रहे है सही है.What you are telling is right.
वह टेबल जिसकी टांगे टूटी हुई है, वह बहार रखी हुई है.The table, whose legs are broken, is lying outside.

अंतिम निष्कर्ष

Relative Pronoun in Hindi में उन सभी महत्वपूर्ण बिंदु एवं ट्रिक्स को रखा गया है जिससे अंग्रेजी पढ़ने, लिखने एवं बोलने में आत्मविश्वास प्रदान करेगा. उम्मीद है आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी. अगर कोई संदेह हो, तो हमें कमेंट कर अपनी सुझाव दे. 

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

4 thoughts on “Relative Pronoun in Hindi – रूल्स, उदाहरण एवं प्रयोग”

Leave a Comment