प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस की बनावट, रूल्स एवं स्पेशल प्रयोग समझना अति आवश्यक है. चुकी Tense वह फॉर्म होता है जो समय की गतिविधियों को प्रदर्शित करता है. Tense की समझ बिना English पर अच्छी पकड़ नही हो सकती है.
इसलिए present Tense के प्रत्येक भाग का बनावट और परिभाषा अच्छे से समझना उम्मीदवार के लिए सर्वोत्तम है. मेरा दावा है अगर आपका Tense मजबूत है तो आप अंग्रेजी बोलने के अच्छे जानकर होंगे.
उदहारण के साथ Tense का अध्ययन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि, इससे उनका कांसेप्ट क्लियर होने के साथ-साथ रूल्स और word meaning पर पकड़ मजबूत होता है.
ध्यान रहे, Tense के तीन भाग एवं प्रत्येक Tense के चार भेद होते है. Present Imperfect Tense, Present Tense का दूसरा भाग होता है जिसका विस्तार से अध्ययन आप यहाँ करेंगे.
Present Continuous Tense in Hindi
Continuous का हिंदी अर्थ किसी कार्य का जारी होना होता है. इस Tense में भी वर्तमान समय में किसी कार्य को जारी होना ज्ञात होता है. इसमें Subject किसी कार्य को कर रहा होता है और बोलने के समय तक जारी रहता है. इसलिए, इसे हिंदी में अपूर्ण Tense कहा जाता है.
अर्थ और क्रिया के अनुरूप इसे Present progressive Tense कहा जाता है. क्योंकि, इससे किसी क्रिया को वर्तमान समय में जारी होना प्रतीत होता है. कई बार इसमें ऐसे भी Sentence होते है जो Future Tense से सम्बन्ध रखते है. लेकिन उसका अनुवाद प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस में होता है. जैसे;
मैं कल कार खरीदूंगा.
I am going to buy a car.
ऊपर दिए उदहारण का अर्थ मैं कल कार खरीदने जा रहा हूँ. बेसक ये फ्यूचर टेंस में है लेकिन इसका अर्थात जारी होने से है इसलिए, इसका अनुवाद Present Progressive Tense में होगा.
यहाँ ऐसे और भी तथ्य जैसे पहचान, परिभाषा, Rules, Examples, Exercise, Uses, विभिन्न प्रकार के वाक्य, आदि शामिल है. जो अंग्रेजी में एक विशेष स्थान रखते है. जो इंग्लिश बोलने एवं परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है.
Also Read
- Noun ( संज्ञा )
- Pronoun ( सर्वनाम )
- Verb ( क्रिया )
- Adjective ( विशेषण )
- Adverb ( क्रियाविशेषण )
- Preposition ( संबंध सूचक )
- Conjunction ( संयोजक )
- Interjection ( विस्मयादिबोधक )
Present Continuous Tense की परिभाषा
Definition of Present Continuous Tense in Hindi: वह वाक्य जिससे वर्तमान में किसी काम का जारी रहना मालूम हो, तो वह वाक्य Present Continuous Tense में होना कहा जाता है.
The sentence which denotes the present time in continuous action is said to be in Present Continuous Tense.
इस Tense का प्रयोग इरादा ( Intention ), संभावना (Likelihood), अस्थायी कार्य (Temporary Action), निकट भविष्य (Nearest Future), आदि को व्यक्त करने के लिए किया जाता है.
उदहारण:
- वह महाभारत पढ़ रहा है.
- मैं आज रात दिल्ली जा रहा हूँ.
- सीता अपने पिता को देखने बिहार जा रही है.
- वह मरने जा रहा है.
- रमेश आज आ रहा है.
दिए गए उदहारण में इरादा, संभावना, अस्थायी कार्य और निकट भविष्य के बताया है. इसलिए, ये सभी प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के भाग है.
Also Read
Modal Verbs – Definition, Rules, Use, Examples
प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान
जिस वाक्य के अंत में रहा है / रही है / रहे है / रहा हूँ / हुआ है / हुई है / हुए है / हुआ हूँ इत्यादि रहे तो वह वाक्य प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस में कहा जाता है.
Or
जिस हिंदी वाक्य के मूल क्रिया के अंत में रहा हूँ / रहे है / रहे है / रहे हो / रही हूँ इत्यादि लगा रहे तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Present Continuous Tense में किया जाता है. जैसे;
- वह कार चला रही है.
- मुकेश खा रहा है.
- शिला newspaper पढ़ रही है.
- वे लोग क्रिकेट खेल रहे है.
- वह आज शाम गीत गा रही है.
इसके अलावे भी कुछ ऐसे वाक्य है जिसमे कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग किया जाता है.
अपने Feeling को व्यक्त करने के लिए इस टेंस का प्रयोग विशेष रूप से होता है. जैसे;
- मुझे भूख लगी है. I am feeling hungry.
- उसे गर्मी लग रही है. He is feeling hot.
इस प्रकार के वाक्यों में प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग होता है.
अवश्य पढ़े, Sentences का प्रकार एवं प्रयोग सरल भाषा में
Present Continuous Tense Rules in Hindi
सबसे पहले Subject, उसके बाद Subject के Person तथा Number के अनुसार Am / Is / Are का प्रयोग किया जाता है. फिर मुख्य क्रिया में “ing” जोड़कर Am / Is / Are के बाद रखा जाता है तथा अंत में अन्य पद.
Helping Verb :–
प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य में Is Am Are का प्रयोग Auxiliary Verb के रुप में किया जाता है.
I के साथ Am का प्रयोग तथा We, You, They और Plural Noun के साथ Are का प्रयोग किया जाता है. He, She, It, Name और Singular Noun के साथ is का प्रयोग किया जाता है.
Main Verb:–
प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस में Main Verb के रूप में सभी सब्जेक्ट के साथ Verb की Fourth Form का प्रयोग किया जाता है.
Examples:
Persons | Singular | Plural |
First Person I, We | मैं किताब पढ़ रहा हूँ. I am reading a book. | हमलोग क्रिकेट खेल रहे है. We are playing cricket. |
Second Person You | आप किताब खरीदने जा रहे है. You are going to buy a book. आपका भाई रोटी खा रहे है. Your brother is eating bread. | तुमलोग विद्यालय जा रहे हो. You are going to school. आपलोग वहाँ जा रहे है. You are going there. |
Third Person He She It They Name | वह रो रहा है. She is weeping. उसका दोस्त मैच देख रहा है. His friend is watching the match. राम आम खा रहा है. Ram is eating a mango. | लड़के नाँच रहे है. The boys are dancing. बच्चे सो रहे है. The children are leaping वे लोग उसकी मदद कर रहे है. They are helping him. |
बनावट (Structure)
वाक्य बनाने का नियम Sentence के अनुसार अलग-अलग होता है. यहाँ प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का सामान्य रूल दिया गया है जिसका प्रयोग लगभग प्रत्येक जगह होता है.
S + am / is / are + V4 + Other words
जहाँ
S = Subject
V4 = (क्रिया का मूल रूप में “ing” )
इंग्लिश ग्रामर के वाक्यों को चार प्रकार से बनाया जाता है और चरों Sentences की बनावट भिन्न-भिन्न होती है. जो इस प्रकार है.
- Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
- Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
- Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
- Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
इन सभी वाक्यों का अध्ययन निचे विस्तार पूर्वक करेंगे.
सिर्फ यहाँ पढ़े, Parts of Speech के सम्पूर्ण नियम एवं प्रयोग
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
Present Continuous Tense in Hindi में Singular Subject के साथ Singular Verb तथा Plural Subject के साथ Plural Verb का प्रयोग किया जाता है. शेष नियम निचे क्रमबद्ध तरीके से अंकित है.
- Subject को वाक्य के शुरू में रखे.
- कर्ता के अनुसार Verb Form is/am/are को रखे.
- Helping Verb के फॉर्म में ing का प्रयोग अवश्य करे.
- वाक्य के अनुसार Verb के बाद Object को रखे.
- यदि दिए गए वाक्य में कोई अन्य पद हो, तो उसे वाक्य के अंत में रखे.
Rule (बनावट):- S + am / is / are + V4 + Other words
Examples:
मैं मैदान में टहल रहा हूँ. | I am walking in the field. |
अभय कल गाड़ी खरीद रहा है. | Abhay is buying a car tomorrow. |
ख़ुशी जोर-जोर से हँस रही है. | Khushi is laughing loudly. |
उसकी गाय दूध दे रही है. | His cow is giving milk. |
मोहन समाचार सुन रहा है. | Mohan is listening the news. |
पुलिस चोर को पकड़ रही है. | Police is catching the thief. |
आप बच्चो को पढ़ा रहे हैं. | You are teaching the children. |
मोहन आज कमीज खरीद रहा है. | Mohan is buying a shirt today. |
सुभम विद्यालय जा रहा है. | Subham is going to school. |
हमलोग वहां खाना खाने जा रहे हैं. | We are going to eat food there. |
इसे भी पढ़े,
- Infinitive in Hindi-Rules, Use, Examples, Exercise
- Participle in Hindi – Use, Rules, Examples
- Gerund in Hindi – Use Rules, Examples, and more
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
Principal/Main Verb और Helping Verb के बिच Not जोड़कर Negative Sentence बनाया जाता है. नकारात्मक वाक्य बनाने के लिए निचे दिए स्ट्रक्चर को फॉलो करे.
- सबसे पहले सब्जेक्ट रखे.
- उसके बाद helping verb अर्थात् कर्ता के अनुसार Is, Am या Are का प्रयोग करें.
- Verb के बाद not रखे
- उसके बाद Verb की Fourth Form यानि ing का प्रयोग करे.
- इसके बाद Object को लिखें.
- यदि अन्य शब्द वाक्य में हो, तो उसे Object के बाद रखे.
Rule (बनावट):- S + am / is / are + Not + V4 + Other words
Or
S + aren’t / isn’t + V4 + Other words
Examples:-
1. हमलोग अगले वर्ष जापान नही जा रहे है.
We are not going to Japan.
2. मेरा कुत्ता आजकल नही भौक रहा है.
My dog is not barking these days.
3. उसका भाई समाचार नही पढ़ रहा है.
His brother is not reading newspapers.
4. माली फूलों को नही तोड़ रहा है.
The gardener is not plucking the flowers.
5. उसका नौकर गायों को पानी नहीं पिला रहा है.
His servant is not drenching the cows.
6. कल मैं अपने दोस्त से मिलने नहीं जा रहा हूँ.
I am not going to meet my friend tomorrow.
7. आकाश विद्यालय नहीं जा रहा है.
Akash is not going to school.
8. मैं कहानी नही लिख रहा हूँ.
I am not writing a story.
9. वह अगले सप्ताह दिल्ली नही जा रहा है.
He is not going to Delhi next weak.
10. वह कल कार नही खरीद रहा है.
He is not buying a car tomorrow.
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रश्न वाचक वाक्य दरअसल दो प्रकार के होते है. पहला Yes-No Sentence और दूसरा WH Sentence. दोनों वाक्य की बनावट लगभग समान ही होती है. लेकिन वाक्य एक दुसरें से अलग होते है.
Helping Verb को Subject के पहले रखकर Interrogative Sentence बनाया जाता है.जैसे;
- वाक्य पहले WH + Helping verb का प्रयोग Subject के अनुसार करें.
- इसके बाद subject का प्रयोग करें.
- उसके बाद Verb की fourth form यानि ing का प्रयोग करें.
Rule (बनावट):- WH + am / is / are + S + V4 + Other words + ?
Examples:
1. क्या मैं झूठ बोल रहा हूँ?
Am I telling a lie?
2. क्या वर्षा हो रही है?
Is it raining?
3. आपलोग उसकी मदद कैसे कर रहे है?
How are you helping him?
4. क्या तुम्हारी शिक्षिका तुम्हे पढ़ा रही है?
Are your teachers teaching you?
5. अलगे सप्ताह दिल्ली तुम क्यों जा रहे हो?
Why are you going to Delhi next weak?
6. वे लोग मेरी मदद कैसे कर रहे है?
How are they helping me?
7. क्या कवी कविता लिख रहा है ?
Is the poet writing poetry?
8. क्या तुमलोग अपने दोस्तों की मदद कर रहे हो ?
Are you helping your friends?
9. प्रधान मंत्री कल पटना क्यों आ रहे है ?
Why is the Prime Minister coming Patna tomorrow?
10. वे लोग क्रिकेट कैसे खेल रहे है ?
How are they playing cricket?
Also Read, WH Words एवं प्रयोग
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule (बनावट):- WH + am / is / are + S + Not + V4 + Other words + ?
Or
WH + aren’t / isn’t + S + Not + V4 + Other words + ?
Examples:
1. वे लोग आपसे क्यों नही लड़ रहे है?
Why are they not quarreling with you?
2. क्या आप कुछ नही कर रहे है?
Are you not doing anything?
3. बच्चे क्यों सो रहे है?
Why are children sleeping?
4. क्या मैं तुम्हारी मदद नही कर रहा हूँ?
Am I not helping you?
5. क्या मैं पुस्तक नहीं पढ़ रहा हूँ ?
Am I not reading a book?
6. तुम क्यों सीखने की कोशिश नहीं कर रहे हो?
Why are you not trying to learn?
7. वह तुम्हारी मदद क्यों नहीं कर रहा है?
Why is he not helping you?
8. सीता मेरा इंतजार क्यों नहीं कर रही है?
Why is Sita not waiting me?
9. राम किसी बड़े संत से क्यों नहीं मिल रहा है?
Why is Ram not meeting a great saint?
10. क्या तुम पुस्तक नहीं पढ़ रही हो?
Are you not reading a book?
Usage of Present Imperfect Tense in Hindi
Present Continuous Tense का प्रयोग विभिन्न प्रकार के वाक्यों का अनुवाद करने के लिए किया जाता है. इसमें वैसे वाक्य शामिल होते है जिनका सम्बन्ध प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस होता है.
निकट भविष्य में होनेवाले निश्चित व्यवस्था / कार्यक्रम / योजना की अभिव्यक्ति के लिए (To Express definite arrangement / programs / plans in near future)
Examples:-
- वह कल ही एक कंप्यूटर खरीदेगा (खरीद रहा है).
- He is buying a computer tomorrow.
- मैं अगले सप्ताह अपनी गाड़ी बेच दूँगा (बेच रहा हूँ).
- I am selling my car next week.
- वे लोग अगले दिन आगरा जाएँगे (जा रहे है).
- They are going to Agra the next day.
Must Read, अंग्रेजी में Subject पहचानने का नियम
भविष्य के इरादे की अभिव्यक्ति के लिए (To express intention in the future)
- मैं एक नई गाड़ी खरीदूंगा / खरीदने जा रहा हूँ.
- I am going to buy a new car.
- उसका भाई एक दुकान खोलेगा / खोलने जा रहा है.
- His brother is going to open a shop.
- वे लोग अपनी पुरानी कार बेचेंगे /बेचने जा रहे है.
- They are going to sell their old car.
वर्तमान में अस्थाई कार्य-व्यापर की अभिव्यक्ति के लिए (To express temporary actions in the present)
- हमलोग इन दिनों बिजली की समस्या झेल रहे है.
- We are facing electricity problems these days.
- मेरे विद्यालय के अधिकतर छात्र अच्छा कर रहे है.
- Most of the students of my school are doing well.
- सभी लड़के बैठे हुए है और बात कर रहे है.
- All the boys are sitting and talking.
Present Continuous Tense in Hindi के All Structure
हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए स्ट्रक्चर को ध्यान में रखना अनिवार्य है. क्योंकि, यह शब्दों को सही क्रम में Arrange करने का हुनर सिखाता है जिससे अर्थपूर्ण भाव प्रकट होता है. इसलिए, सभी आवश्यक Structure यहाँ दिया गया है जिसके मदद अनुवाद सरलता से किया जा सकता है.
Affirmative Sentence | subject + is/am/are + V-ing + other words. |
Negative Sentence | subject + is/am/are + not + V-ing + other words. |
Yes – No Sentence | Is/Am/Are + Subject + V-ing + other words? |
Neg Yes-No Sentence | Is/Am/Are + Subject + not + V-ing + other words? |
Interrogative Sentence | Wh – word + is/am/are + Subject + V-ing + other words? |
Neg Interrogative Sentence | Wh – word + is/am/are + Subject + not + V-ing + other words? |
इस रूल्स के मदद से किसी भी प्रकार के वाक्य को सरलता से अनुवाद किया जा सकता है जिसकी क्रियाएँ वर्तमान समय में जारी रहती है.
Also Read
- Present Indefinite Tense in Hindi
- Present Perfect Tense in Hindi
- Present Perfect Continuous Tense in Hindi
- Past Indefinite Tense in Hindi
- Past Continuous Tense in Hindi
- Past Perfect Tense in Hindi
- Past Perfect Continuous Tense in Hindi
- Future Indefinite Tense in Hindi
- Future Continuous Tense in Hindi
- Future Perfect Tense in Hindi
- Future Perfect Continuous Tense in Hindi
Present Continuous Tense Examples in Hindi
अभी तक आपने यहाँ जितने भी Rules और Structure पढ़े है. उन सभी का उदहारण यहाँ दिया गया है.
वह अच्छे ढंग सीख रहा है. | He is learning good manners. |
तुम अपनी जवानी खो रहे हो. | You are losing your youth. |
वह अपना काम कर रही है | She is doing her work. |
अब आप कैसा महसूस कर रहे हो? | How are you feeling now? |
आज बारिश तेज क्यों नहीं हो रही है? | Why is it not raining heavily today? |
मेरा भाई कल आ रहा है. | My brother is coming tomorrow. |
हमलोग क्या कर रहे हैं? | What is we doing? |
वह चीजें खराब नहीं कर रही है. | She is not spoiling the things. |
हमलोग क्या पढ़ रहे हैं? | What are we reading? |
क्या वे लोग बाजार जा रहा है? | Are they going to the market? |
क्या वे लोग बाजार नहीं जा रहा है? | Are they not going to the market? |
आपका पत्नी नदी के किनारे बैठी है. | Your wife is sitting on the bank of river. |
तुम्हारा भाई धूप में खड़ा है. | Your brother is standing in the sun. |
राधा और श्याम अगले वर्ष मुंबई जा रहे हैं | Radha and Shyam are going to Mumbai next year. |
इस समय भारी वर्षा नहीं हो रही है. | It is not raining heavily this time. |
हम लोग उस जगह पर नहीं जा रहे हैं. | We are not going to that place. |
क्या तुम इसे समझने की कोशिश नहीं कर रहे हो? | Are you not trying to understand this? |
राकेश और मुकेश शराब नहीं पी रहे हैं. | Rakesh and Mukesh are not drinking wine. |
राधा मुझे संदेश नहीं भेज रही है. | Radha is not sending me a message. |
मैं अपने पापा से एक घड़ी खरीदवाने जा रहा हूं. | I am going to make my father buy a watch. |
Present Continuous Tense Exercise in Hindi
दिए गए Exercise को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करे.
- आपका भाई मेरे भाई के साथ खेल रहा है।
- शिक्षक हमें पढ़ा रहे हैं।
- कल मैं एक घड़ी खरीदने जा रहा हूं।
- मां मेरे लिए एक खास पकवान बना रही है।
- मैं टीवी पर न्यूज़ देख रहा हूं।
- मैं कल बाहर जा रहा हूं।
- राधा एक निबंध लिख रही है।
- राधा की मां भोजन पका रही है।
- तुम लोगों के मित्रगण जोर जोर से हंस रहे हैं।
- आपका भाई का बेटा यहां खेल रहा है।
- आपका बेटा स्कूल नहीं जा रहा है।
- कल भैरव मेला देखने नहीं जा रहा है।
- मैं तुमको नहीं ठग रहा हूं।
- राधा अभी जोर जोर से नहीं हंस रही है।
- राम और मोहन हो हल्ला नहीं कर रहे हैं।
- रमेश की मां घर नहीं जा रही है।
- राधा और सीता यह किताब नहीं पढ़ रही है।
- तुम्हारी पत्नी अभी नहीं टहल रही है।
- रमेश और मुकेश इस समय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
- श्याम का भाई अगले महीने एक नई गाड़ी खरीदने नहीं जा रहा है।
- राधेश्याम कुछ नहीं करने जा रहा है।
- रमेश यहाँ नहीं आ रहा है।
- तुम लिख नही हो।
- रुपा विद्यालय नहीं जा रही है।
- मैं दुध नहीं पी रहा हूँ।
- वह हँस नहीं रही है।
- मैं इस वर्ष परीक्षा नही दे रहा हूँ।
- हम नदी मे नही तैर रहे है।
- वे क्रिकेट नही खेल रहे है।
- क्या राहुल सो रहा है?
- क्या बालक शोर कर रहे है?
- क्या वह दौड़ रही है?
- क्या लड़किया गा रही है?
- क्या वह पुस्तक पढ़ रहा है?
- क्या मनोज भषण दे रहा है?
- क्या मेरा मित्र मुझे बुला रहा है?
- क्या वह छत पर सो रहा है?
- क्या अभी आप नाश्ता कर रहे हैं?
- क्या राधा खरीदारी के लिए जा रही है?
- क्या पाइप से पानी टपक रहा है?
- क्या हम लोग अपने ही विनाश की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं?
- क्या उसे देर हो रही है?
- क्या आपके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है?
- क्या बच्चे जोर से बात कर रहे हैं?
- क्या तुम्हारे शिक्षक तुम्हें पढ़ा रहे हैं?
- आपका भाई स्कूल कब जा रहा है?
- तुम अपने दोस्त की सहायता कब कर रहे हो?
- वह तुम्हारा इंतजार क्यों कर रहा है?
- रवि और रोशन राहुल से क्यों लड़ रहा है?
निष्कर्ष
Present Continuous Tense in Hindi के सभी आवश्यक रूल, परिभाषा एवं प्रयोग यहाँ दिया गया है. जो व्यक्तिगत ज्ञान के साथ-साथ एग्जाम में भी फायदेमंद साबित होता है. इसमें से कुछ ऐसे नियम है जिसे सामान्यतः आपको पढ़ाया नही जाता है. यहाँ उपलब्ध सभी नियम योग्य शिक्षक के मदद से तैयार किया गया है. अगर कोई संदेह हो, तो हमें कमेन्ट के माध्यम से अवगत कराए.
टेंस समझने और याद करने का सबसे सरल विधि होता है कि आप इसके रूल्स को याद रखे साथ ही पहचान नियम भी. क्योंकि टेंस कई बार नियम के विरुद्ध तथा सेंस के अनुसार भी बनाए जाते है. जैसे मुझे भूख लग रही है. I’m feeling hungry होता है जो रूल्स के विरुद्ध है. इस स्थिति में पहचान मदद करता है.