अंग्रेजी भाषा में Preposition के प्रयोग में थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. क्योंकि, किसी खास शब्द के साथ किसी खास preposition का प्रयोग किया जाता है तथा कुछ शब्दों के साथ भिन्न-भिन्न अर्थों में भिन्न-भिन्न Preposition in Hindi का प्रयोग अनिवार्य होता है अन्यथा वाक्य असुद्ध होकर गलत अर्थ देने लगता है. जैसे:-
- She is very careful “for” her health.
दी गए वाक्य में “for” का प्रयोग गलत है क्योंकि Careful के साथ “of” का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
- She is very careful “of” her health.
English Grammar में preposition का प्रयोग किसी वाक्य में शब्दों के साथ सम्बन्ध व्यक्त करने के लिए किया जाता है. अर्थात, preposition, Noun or pronoun के पहले प्रयोग होकर noun or pronoun का संबंध वाक्य के अन्य शब्दों से कराता है.
इंग्लिश बोलने के लिए preposition का प्रयोग सही तरीका से करना महत्वपूर्ण है. यदि preposition meaning in hindiऔर use of preposition को अच्छे से समझ लेते है, तो इसका उपयोग सरलता से कर सकते है.
Preposition Definition in Hindi
The word which comes before Noun, Pronoun or Verb and shows its relation with other words in the sentence is called Preposition.
वह शब्द जो Noun, Pronoun या Verb से पहले आकर उसका सम्बन्ध वाक्य के अन्य शब्दों के साथ जोड़ता है, उसे Preposition कहते है.
दुसरें शब्दों में, प्रीपोजीशन क्या होता है:
वे शब्द या शब्दों के समूह जो किसी Noun या Pronoun के साथ प्रयुक्त होकर उसका संबंध वाक्य के अन्य भागों से कराते हैं, उसे Preposition कहते हैं.
Preposition in Hindi Definition: A preposition is a word used before a noun or pronoun to show its relation with the other words of the sentence.
जैसे; in, into, on, at, to, with, without, of, among, between, under, over, below, near, after, before, for, up, since, from, by, behind आदि.
Example:-
- Your book is on the table.
- She was behind you.
- According to him, it is wrong.
- He is in the room.
- He got into the room
- No one came after an hour.
- There is a deep wound on his left thigh.
Note:- हिंदी वाक्य में Noun, Pronoun या Verb के बाद Preposition होता है. जबकि अंग्रेजी में Noun, Pronoun या Verb के पहले Preposition होता है.
Preposition Definition and Examples in Hindi
प्रीपोजीशन के परिभाषा समझने के बाद इसके उदाहरण को देखना आवश्यक है. क्योंकि, यह बताता है कि preposition के प्रयोग का उद्देश्य क्या है. यहाँ विभिन्न प्रकार के preposition के साथ वाक्यों का अनुवाद अंग्रेजी में किया गया है जो समझने के लिए आवश्यक है.
We are with you. | हम तुम्हारे साथ हैं. |
Keep these books upon that table. | ये किताबें उस टेबल पर रख दो. |
He was very well up to yesterday. | वह कल तक बिलकुल ठीक था. |
He ran up the wall. | वह दीवार पर चढ़ गया. |
The river is flowing under the bridge. | नदी पुल के नीचे से बह रही है. |
He is going to college. | वह कॉलेज जा रहा है. |
I can’t finish this work until Monday. | मैं यह काम सोमवार तक समाप्त नहीं कर सकता. |
He couldn’t sleep throughout the night. | वह रात भर नहीं सो सका. |
The train arrived earlier than usual. | रेलगाड़ी हमेशा से जल्दी आ गयी. |
Do you have any information regarding it? | क्या आपके पास इससे संबंधित कोई जानकारी है? |
दिए गए प्रीपोजिशन के उदाहरण में upon, ut to, up, under, throughout, than, to, regarding, का प्रयोग books, he, river, I, train आदि आदि के पहले प्रयुक्त हुआ जो वाक्य को अन्य शब्दों से सम्बन्ध व्यक्त कर रहा है. अतः ये सभी prepositions है.
Preposition Meaning in Hindi
Grammar में Preposition Meaning in Hindi के सम्बन्ध में अन्य प्रकार के तथ्य प्रचलन में है. अंग्रेजी पढ़ने वाले कंफ्यूज हो जाते है कि इसे किस रूप में अध्ययन करे. इस confusion से पर्दा हटाने के लिए सभी संभावित meaning यहां प्रदर्शित किया गया है जो अध्ययन के दृष्टिकोण से आवश्यक है.
मुख्य preposition का meaning:
Pre + Position = Preposition
अर्थात, pre का अर्थ पहले होता है, जबकि position का अर्थ स्थान होता है. अतः preposition एक ऐसा word है, जो noun और pronoun के पहले प्रयुक्त होकर noun और pronoun का सम्बन्ध वाक्य के अन्य शब्दों से कराता है.
दुसरें शब्दों में, Preposition Meaning in Hindi
सामान्यतः preposition का हिंदी meaning सम्बन्ध सूचक अव्यय या पूर्वसर्ग होता है. इसके अलावे भी निम्न प्रकार के meaning होता है.
- सम्बन्धसूचक अव्यय
- पूर्वसर्ग
- विभक्ति
Pronunciation:
- प्रीपोजीशन
- प्रपजिशन, आदि.
यह Preposition Meaning in Hindi के आवश्यक भाग है जिसे समझना महत्वपूर्ण है.
Types of Preposition in Hindi
Preposition को मुख्यतः चार वर्गों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है.
- Single Word / Simple Prepositions
- Double Prepositions
- Compound Prepositions
- Phrase Prepositions
अवश्य पढ़े,
- Adverb भेद एवं परिभाषा
- शब्द भेद याद करने का ट्रिक
- Conjunction क्या है
- Interjection का प्रयोग एवं उदाहरण
1. Simple Prepositions
अधिकांशतः Prepositions एक शब्द के होते है, उसे Simple Prepositions कहते है.
With, to, in on, of, off, till, by, for, out, below, down, over, across, at, above, since, amid, during, through, under, along, from, around, plus, minus, via, than, until, etc इत्यादि Simple Prepositions के उदाहरण है.
Example:-
- I know everything about him.
- He is above suspicion.
- He came after the program was over.
- The government should take precautions against floods.
- There is a park across the road.
- You are going to college.
- He jumped into the river.
- He is sitting in his car.
- There are two books on the table.
- We live in the world.
- Her lover goes to the office in a taxi.
2. Double Prepositions
ज्यादातर Prepositions दो शब्दों में मिलकर बने होते है, इसलिए उन्हें Double Prepostions कहते है.
From out, Out of, from among, outside of, from above, up to, next to, according to, because of, as about, as above, as after, up against, at about, at around, before considering, as inside, as outside, over to, over from, off on, off to इत्यादि Double Prepositions के उदाहरण है.
Examples:-
- She was laughing throughout the movie.
- We ran out of fuel.
- He jumped out from behind a dustbin.
- He came from outside.
3. Compound Prepositions
ऐसे Prepositions का फार्मेशन Noun / Adjective / Verb के द्वारा होता है, किंतु इनका प्रयोग Preposition जैसा है.
Inside, outside, except, unlike, concerning, considering, barring, following, pending, including, near, like इत्यादि Compound Prepositions के उदाहरण है.
Example:-
- Ram is inside the room.
- Your work is pending.
- He is waiting outside.
4. Phrase Prepositions
ऐसे Prepositions वैसे group of words होते है जो preposition जैसा काम करते है.
According to, in place of, in front of, in search of, in quest of, in accordance with, in keeping with, on behalf of, in spite of , in regard to, instead of, owing to, with a view to, with regard to इत्यादि Phrase Prepositions के उदाहरण है.
Example:-
- In case of emergency, dial 100.
- I don’t feel tired at all. in fact, i’m full of energy.
- There is a bus stop right in front of my house.
- Take an umbrella in case it rains.
इसे भी पढ़े,
- Infinitive in Hindi
- Participle in Hindi
- Gerund in Hindi
- Not-Finite Verb in Hindi
- Modal Auxiliaries Verb in Hindi
Position of Preposition in Hindi
Preposition प्रायः किसी संज्ञा या सर्वनाम के पहले आकर उस संज्ञा या सर्वनाम का सम्बन्ध वाक्य के एनी शब्दों से दर्शाता है. जैसे:-
The book is on the table.
Note:- एक बात ध्यान में रखना अनिवार्य है कि जिस संज्ञा या सर्वनाम के पहले Preposition आता है वह संज्ञा / सर्वनाम उस Preposition का Object कहलाता है.
लेकिन Preposition in Hindi का प्रयोग हमेशा Noun या Pronoun के पहले ही हो, यह आवश्यक नही है.
1. जब कोई वाक्य Active Voice में होता है, तब Preposition Noun / Pronoun के पहले आता है और वह Object of the Verb के रूप में काम करता है. जैसे:-
The police will look into this case.
लेकिन Passive Voice में Preposition Verb के बाद रखा जाता है. जैसे:-
This case will be looked into.
She is laughed at.
2. यदि Relative Pronoun जिससे कि कोई Clause शुरू होता हो, Objective Case में रहे, तो Preposition का प्रयोग या तो उस Relative Pronoun के पहले होता है या Verb के बाद. जैसे:-
The boy about whom you are talking is intelligent.
The boy who are you talking about is intelligent.
3. जब Object के रूप में कोई Interrogative Pronoun का प्रयोग किया जाता है तो Preposition को वाक्य के अंत में रखा जाता है. जैसे:-
- What are you looking for?
- What are you thinking of?
- Who is he laughing at?
- Whom did you give it to?
4. यदि Am / Is / Are / Was / Were का प्रयोग Main Verb के रूप में हो तो Preposition अंत में आता है. जैसे:-
- Who is it for?
- What is she like?
- What was it about?
Preposition Kitne Hote Hain
इंग्लिश ग्रामर में preposition की संख्या व्यक्त करना संभव नही है. क्योंकि, preposition कई भर वर्ड्स के संयोग से भी बनते है. लेकिन अंग्रेजी में प्रयोग होने वाले ज्यादातर preposition इस प्रकार है.
- In – में
- Into – में
- With – के साथ
- To – की ओर
- On – पर
- Without – के बिना
- Of – का, के, की
- Among – के बिच
- Between – के बिच
- Under – निचे
- Over – के ऊपर
- At – में, पर
- From – से
- By – की द्वारा
- Behind – के पीछे
- Alongside/Along – के किनारे
- Below – के निचे
- Near – के पास
- Beside – के बगल में
- Beneath – के नीचे
- After – के बाद
- Before – के पहले
- For – के लिए
- Against – के खिलाफ
- Up – ऊपर
- Across – के पार
- Since – से
- Towards – की तरफ
- About – के बारे में
- Alongside/Along – के किनारे
- Above – के ऊपर
प्रीपोजीशन की संख्याएँ इससे अधिक हो सकती भी सकती है. यहाँ वैसे ही preposition उपलब्ध है जिसका प्रयोग ज्यादा होता है.
इसे भी पढ़े,
Use of Is, Am, Are in Hindi |
Use of Was and Were in Hindi |
Use of Do and Does in Hindi |
Use of Did in Hindi |
Use of Had in Hindi |
Use of Have and Has in Hindi |
Use of Shall and Will Have in Hindi |
Use of Preposition in Hindi
प्रीपोजिशन की परिभाषा और प्रीपोजिशन के प्रकार का अध्ययन करने के बाद preposition की उदाहरण का अध्ययन आवश्यक है. क्योंकि, यह शब्दों को सही प्रकार से arrange करना सिखाता है. इस उदाहरण में preposition in Hindi के सभी भाग उपलब्ध है जिसका प्रैक्टिस कर इसे सरलता से समझा जा सकता है.
चोरों ने घर में तोड़फोड़ की. | The thieves broke into the house |
वह पिछले सप्ताह अपने गांव गई थी. | She went to her village last week. |
उस महिला की उम्र 50 से 55 के बीच होगी. | The age of that woman will be between 50 to 55. |
अगर पांच से दस जोड़ा जाए तो यह पंद्रह होता है. | If it is added five to ten it is fifteen. |
भारत 26 जनवरी 1950 को एक गणतंत्र बना. | India became a republic on 26 January ,1950. |
हम सब सूरज के साथ उठते हैं. | We all rise with the sun. |
उसके सभी दोषों के साथ, मैं उससे प्यार करता हूँ. | With all his faults, I love him. |
उसे शिक्षक द्वारा दंडित किया गया था. | He was punished by the teacher. |
उसने अपने मोबाइल के लिए एक किताब खरीदी. | He bought a book for his mobile. |
वह एक महीने तक लंदन में रहे. | He stayed in London for a month. |
यह इमारत ईंटों और पत्थरों से बनी है. | This building is made of bricks and stone. |
हर साल कई लोग मलेरिया से मर जाते हैं. | Many people die of malaria every year. |
मैंने मोबाइल को बिस्तर से उठाया. | I picked the mobile off the bed. |
वो सोमवार से कोशिश कर रहा है. | He has been trying since Monday. |
मैंने जून 2009 में कम्पनी छोड़ी. | I left the company in June 2009. |
मुझे इस मोबाईल में गाने नहीं मिले. | I found no songs in this mobile. |
यह ट्रेन समय से पहले पहुँचेगी. | This train will reach before time. |
मैं मदद पाने के लिए अपने प्रोफेसर के पीछे पड़ गया था. | I was after my professor for getting some help. |
उसे अपने पापा द्वारा भेजा जा सकता है. | He can be sent by his father. |
भारी हिमपात के कारण कश्मीर शेष भारत से कटा हुआ है. | Kashmir is cut-off from the rest of India due to heavy snowfall. |
कृपया, अपने आप को आग से दूर रखें. | Please ,keep off yourself from the fire. |
निःसंदेह चंद्रमा को सूर्य से प्रकाश मिलता है. | No doubt ,the moon gets light from the sun. |
वह कैंसर से पीड़ित हैं. | She is suffering from cancer. |
यह पंखा उसके सिर के ऊपर लटका हुआ है. | This fan is hanging above his head. |
इन आमों को राम और श्याम के बीच बांटो. | Distribute these mangoes between Ram and Shyam. |
इन आमों को तीन विद्यार्थियों में बांटें. | Distribute these mangoes among three students. |
लड़कियां दीवार के पीछे छिप गई थीं. | The girls had hid themselves behind the wall. |
इस पहाड़ के उस पार एक मन्दिर है. | There is a temple beyond this mountain. |
मेरा घर तुम्हारी दुकान के ठीक सामने है. | My home is opposite your shop. |
उसकी तस्वीर मेरी किताब के नीचे है. | Her photograph is beneath my book. |
Conclusion
Preposition in Hindi में केवल इसके विषय में जानकारी प्रदान किया गया है जो बहुत सारे विद्यार्थी को पता नही होता है की आखिर preposition होता क्या है. वे केवल इसके खंड से परिचित हुए होते है. हमारा मकसद इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी से अवगत करना था.
Preposition का विस्तार से प्रयोग आगे करेंगे कि कौन-से preposition in Hindi शब्द का प्रयोग कहाँ करना है. अगर आप इसके प्रकार एवं परिभाषा से परिचित हो जाते है तो मेरा मानना है कि 75% जानकारी आपको हो गई, सिर्फ आपको अब प्रयोग सीखना होता है.
इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट
Thank you, Keep reading, sir