Past Tense in Hindi: रूल्स, परिभाषा एवं उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Tense ग्रामर का सबसे महत्वपूर्ण भागों में से एक है. क्योंकि, यह समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन को प्रदर्शित करता है. यह वाक्य को स्पस्ट रूप से समझने में भी मदद करता है. इसी प्रकार, भूतकाल में घटित सभी घटनाओं का विवरण Past Tense in Hindi के माध्यम से ज्ञात होता है.

भूतकाल एक ऐसा व्याकरणिक काल है जिसका मुख्य उदेश्य भूतकाल की स्थिति, कार्य और घटना की विस्तृत जानकरी प्रदान करता है जो पूर्ण रूप से समाप्त हो चूका है.

Tense का Chart या कांसेप्ट समझने के लिए Past Tense in Hindi का अध्ययन आवश्यक है. क्योंकि यह समय का वह भाग होता है जिसमे क्रियाएँ या कार्य घटित हो चुकी रहती है.

क्रिया के रूप के अनुसार Tense के प्रकार

टेंस के तीनों रूपों का अध्ययन नियमानुसार करना आवश्यक है. यहाँ Past Tense का सम्पूर्ण विवरण अंकित है.

पास्ट टेंस किसे कहते हैं? | Definition of Past Tense in Hindi

किसी कार्य के बीतें हुए समय में होने या करने, हो रहा था, हो रही थी, हो गया था, तथा एक लम्बे समय से होता रहा था का बोध हो, तो उसे Past Tense कहते है. अर्थात, वैसे वाक्यों का बोध कराने के लिए इस टेंस का प्रयोग किया जाता है जो केवल और केवल भूतकाल यानि बीतें हुए समय से सम्बन्ध रखते है.

दुसरें शब्दों में, भूत काल एक Grammatical Term है जिसका प्रयोग भूतकाल में किसी क्रिया या स्थिति को व्यक्त कनरे के लिए किया जाता है. Or

जो घटनाएँ भूतकाल में ही पूरी हो चुकी है. अर्थात, जिसका वर्तमान से कोई संबंध नही है, उसे भूत काल यानि Past Tense कहते है. या यू कहे कि, बीतें हुए समय में क्रिया के रूप में परिवर्तन को Past Tense कहा जाता है.

अवश्य पढ़े,

Parts of Speech विस्तार सेNoun के भेद एवं परिभाषा
Pronoun के प्रकार एवं परिभाषाAdjective के परिभाषा एवं प्रकार
Verb के रूपPreposition के प्रकार एवं परिभाषा

Past Tense का पहचान कैसे करे?

पास्ट टेंस की पहचान के सन्दर्भ में कहे गए लोकप्रिय वाक्य: जिस हिंदी वाक्य के अंत में “था” लगा हो, वह Past Tense में होना कहा जाता है. ध्यान रहे, अगर किसी सब्जेक्ट द्वारा कोई कार्य किया जाता है, तो वह टेंस है अन्यथा, वह नही Tense है. जैसे;

  • मैं पत्र लिखता था या मैंने पत्र लिखा. I wrote a letter.
  • मैं किताब पढ़ रहा था. I was reading a book.
  • वह खाना खा चूका था. He had eaten food.
  • मैं तुम्हारी इन्तेजार दो घाटों से कर रहा था. I had been waiting you for two hours.

Past Tense के प्रकार | Types of Past Tense in Hindi

बीतें हुए समय को अगल-अलग भाव एवं अर्थ में व्यक्त करने के लिए Past Tense को मुख्यरूप से चार रूपों में विभाजित किया गया है. Past Tense के भेद भूतकाल में घटित हुए घटनाओं को भिन्न-भिन्न भाव में व्यक्त करते है. इसलिए, इसका अध्ययन आवश्यक है.

भुतकाल के कुछ ऐसे भी वाक्य होते है जो बीतें हुए समय में शुरू होकर अभी भी जारी है का भाव व्यक्त करते है. उसका उदाहरण और रूल्स यहाँ पढ़ें.

1. Past Indefinite Tense

वैसा वाक्य जिससे किसी काम का भूतकाल में होना ज्ञात हो, वह वाक्य Past Indefinite Tense कहलाता है.

पहचान: हिंदी वाक्य के अंत में आ, इ, ई, ए, या, ता था, ती थी, ते थे, आदि लगा रहता है.

Past Indefinite Tense का अनुवाद करने का नियम

Affirmative sentence:
S + V2 + Other Words
मैं उसे जनता था.
I Knew him.
Negative sentence:
S + did + Not + V1 + Other Words
उसे इसकी जरुरत नही थी.
He did not need it.
Interrogative sentence:
WH + did + S + V1 + Other Words + ?
क्या उसने मुझे एक कलम दी?
Did he give me a pen?
 Negative Interrogative Sentence:
WH + did + S + Not + V1 + Other Words + ?
वह क्यों नही दिल्ली गया?
Why did he not go to Delhi?

2. Past Continuous Tense

वह वाक्य, जिससे किसी भी कार्य का भूतकाल में जारी रहना मालूम हो, तो उसे Past Continuous Tense कहा जाता है. अर्थात, भूतकाल की क्रिया किसी कार्य को कर रही होती है.

पहचान: जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, आदि लगा रहे वक Past Continuous Tense में होना कहा जाता है.

अवश्य पढ़े, Modals Verb के प्रकार एवं परिभाषा

अनुवाद करने का रूल्स

Affirmative sentence:
S + was / were + V4 + Other Words
मैं उससे बात कर रहा था.
I was talking to him.
Negative sentence:
S + was / were + Not + V4 + Other Words
वह मेरे यहाँ नही आ रहा था.
He was not coming to me.
Interrogative sentence:
WH + was / were + S + V4 + Other Words + ?
क्या कुछ बच्चे रो रहे थे?
Were some children weeping?
Negative Interrogative Sentence:
WH + was / were + S + Not + V4 + Other Words + ?
वह क्यों नही तुमसे बात कर रही थी?
Why was she not talking to you?

3. Past Perfect Tense

वैसा वाक्य जिससे किसी कार्य को भूतकाल में ही पूर्ण रूप से समाप्त होना व्यक्त हो, तो उसे 3. Past Perfect Tense कहा जाता है.

पहचान: किसी भी वाक्य में आ था, ए थे, चूका था, चुकी थी, चुके थे, आदि लगा रहे तो, वह 3. Past Perfect Tense में होना कहा जाता है.

अवश्य पढ़े, English Word उच्चारण करने का रूल्स

वाक्य अनुवाद करने का नियम

Affirmative sentence:
S + had + V3 + Other Words
मैं तिन दिन पहले दिल्ली गया था.
I had gone to Delhi three days ago.
Negative sentence:
S + had + Not + V3 + Other Words
मेरे आने से पहले वह नही गया था.
He had not gone before I came.
Interrogative sentence:
WH + had + S + V3 + Other Words + ?
क्या मेरे आने के पहले वह खा चूका था?
Had he eaten before I came?
Negative Interrogative Sentence:
WH + had + S + Not + V3 + Other Words + ?
वह क्यों तुम्हारे जाने के बाद आया?
Why did he come after you had go?

4. Past Perfect Continuous Tense

वैसा वाक्य जिससे यह पता चले कि कोई काम भूतकाल में शुरू होकर बीतें हुए समय तक ही जारी रहा हो, तो वह वाक्य 4. Past Perfect Continuous Tense कहलाता है.

पहचान: वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहा था, ती रही थी, ते रहे थे, हुआ था, हुई थी, हुए थे, आदि लगा रहे, वह 4. Past Perfect Continuous Tense में होता है.

अवश्य पढ़े, विराम चिन्ह का प्रकार एवं प्रयोग

ट्रांसलेशन रूल्स

Affirmative sentence:
S + had + been + V4 + Other Words
हमलोग सुबह से पढ़ते रहे थे.
We had been reading since morning.
Negative sentence:
S + had + Not + been + V4 + Other Words
वह दोपहर से काम नही करती रही थी.
She had not been working since afternoon.
Interrogative sentence:
WH + had + S + been + V4 + Other Words + ?
क्या वह घंटो से सोती रही थी?
Had she been sleeping for hours?
Negative Interrogative Sentence:
WH + had + S + Not + been + V4 + Other Words + ?
मोहन कैसे चार घंटो से गीत नही सुन रहा था?
How Had Mohan not been listing a song for four hours?

Past Tense के विषय में महत्वपूर्ण तथ्य

  • केवल और केवल Past Indefinite Tense में ही Verb 2 यानि क्रिया के दुसरें रूप का प्रयोग होता है.
  • और Past Indefinite Tense के Negative सेंटेंस में Verb के फर्स्ट रूप का उपयोग होता है.
  • Past Perfect Continuous Tense में ही Point of Time एवं Period of Time का प्रयोग होता है.
  • निश्चित समय के लिए Point of Time तथा अनिश्चित समय के लिए Period of Time होता है.
  • Had के साथ हमेशा क्रिया का तीसरें रूप का प्रयोग किया जाता है.

Past Tense के उदाहरण | Past Tense Examples in Hindi

भूतकाल में ज्यादातर, वर्ब के दूसरें एवं तीसरे रूप का प्रयोग होता है जिससे विद्यार्थी कन्फ्यूज्ड हो जाते है. इसलिए Past Tense से सम्बंधित उदाहरण का अध्ययन करना महत्वपूर्ण है. उदाहरण एक प्रकार से आन्तरिक उर्जा प्रदान करता है जो अच्छे से पढ़ाई करने में मदद करता है.

  • सरकार ने गरीबों की मदद की. The government helped the poor.
  • उनलोगों को मेरे बारे में कैसे पता था? How did they know about me?
  • क्या उसे मेरी मदद की जरुरत थी? Did he need my help?
  • वह मेरे यहाँ नही आ रही थी. She was not coming to me.
  • वे लोग क्यों अपना काम कर रहे थे. Why were they doing their work?
  • मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा था. I was thinking about you.
  • घंटी बजने के पहले मैं पहुँच चूका था. I had reached before the bell rang.
  • मैं उनसे कई बार मिल चूका था. I had met him many times.
  • क्या वह दोपहर से तुम्हारा इन्तेजार नही कर रही थी? Had she been not waiting for you since afternoon?
  • वह घंटो से फुल नही तोड़ रहा था. He had not been plucking the flower for hours.

FAQs

Q. पास्ट टेंस कैसे बनाते हैं हिंदी में?

जिस क्रिया के अंत में तना + ता / ते / ती (TA/TE/TI) + “होना” तथा भूतकाल अपूर्ण काल ​​+ ता/ते/ती + था/थे/थी/थीं लगा होता है, उसे past टेंस में अनुवाद किया जाता है.

Q. Past tense कितने प्रकार के होते हैं?

पास्ट टेंस के चार भेद निम्न प्रकार के होते है:
Past indefinite tense (अनिश्चित भूत काल)
Past continuous tense (अपूर्ण भूत काल)
Past perfect tense (पूर्ण भूतकाल)
Past perfect continuous tense (पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल)

Q. पास्ट टेंस में कौन सी फॉर्म लगती है?

Past Tense में ता था, ती थे, ते थे, तो थे तथा “ता था/ ते थे/ तो था/ ता था/ ती थे” आदि फॉर्म लगता है.

Past Tense के महत्वपूर्ण बातें

भूतकाल का प्रयोग वैसे वाक्यों के लिए होता है, जो निम्न प्रकार के अभिव्यक्ति देते है. जैसे, किसी निश्चित समय में घटित हुए घटनाएँ, भूतकाल में शुरू होकर भूतकाल में जारी भी थे, या पूर्ण रूप से समाप्त हो चुके थे, आदि. Past Tense in Hindi का उदेश्य ऐसे वाक्यों को सरलता पूर्वक समझ कर अनुवाद करना है. उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भूतकाल से सम्बंधित सभी समस्या हल हो जाएगा.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment