पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस, Past Tense का अंतिम भाग है, जिसके अंतर्गत भूतकाल में शुरू और समाप्त होने वाले वाक्य की अभिव्यक्ति का अध्ययन किया जाता है. जो अनुवाद के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होता है.
किसी भी Tense को सरलता से समझने के लिए चार चिजो को बहुत सावधानीपूर्वक समझा जाता है. पहला नियम, रूल्स, परिभाषा और उदाहरण. ये अंग्रेजी बोलने के प्रमुख आधार है. इसलिए, इन्हें पहले समझे और प्रयास करे.
इंग्लिश ग्रामर में Tense का महत्व हमेशा पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के नजर से मापा जाता है. क्योंकि, इंग्लिश बोलने, पढ़ने और लिखने में सबसे ज्यादा सहायक ग्रामर ही होता है.
इसलिए, यहाँ पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान, उदाहरण, नियम, आदि का अध्ययन विस्तार से करेंगे ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो.
Past Perfect Continuous Tense की परिभाषा
पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस किसे कहते है: वह वाक्य जिससे यह पता चले की कोई कार्य भूतकाल में शुरू होगकर भूतकाल में ही कुछ समय तक जारी रहे, तो वाक्य Past Perfect Continuous Tense in Hindi में होना कहा जाता है.
The sentence which denotes that the action started in the past and continues in the past itself is said to be in Past perfect Continuous Tense.
दुसरें शब्दों में,
वैसे वाक्य जिससे किसी क्रिया को भूतकाल में लगातार कुछ समय तक जारी रहना और किसी समय समाप्त हो जाना, ज्ञात होता है, तो उसका अनुवाद पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में किया जाता है. ऐसे वाक्यों के साथ Since या For जैसे समय सूचक शब्द लगे होते है.
Examples:
- माँ पांच बजे से चने पीस रही थी.
- Mother had been grinding gram since five O’clock.
- मैं 2 घंटे से पढ़ रहा था.
- I had been studying for 2 hours.
- वह दो घन्टे से स्टेज पर गाना गा रही थी.
- She had been singing song on the stage for two hours.
- मैं 4 दिन से अपना काम कर रहा था.
- I had been doing my work for four days.
- मैं नकुल को वर्षों से नहीं देख रहा था.
- I had not been seeing Nakul for years.
दिए गए पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के उदहारण से यह ज्ञात हो रहा है कि (माँ पांच बजे से चने पीस रही थी.) चने पिसने का कार्य भूतकाल में जारी था और किसी समय समाप्त हो गया है. ऐसे वाक्यों का अनुवाद हमेशा पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में किया जाता है.
Past Perfect Continuous Tense की पहचान
जिस वाक्य के अंत में रहा था / रहे थे / रही थी / हुआ था / हुई थी /हुए थे इत्यादि के साथ साथ Period of Time या Point of Time रहे तो वह वाक्य Past Perfect Continuous Tense में होना कहा जाता है.
दुसरें शब्दों में
जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहा था /ते रहे थे /ती रही थी / आ रहा था / आ रही थी / आ रहे थे इत्यादि लगा रहे, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Past Perfect Continuous Tense में किया जाता है.
सामान्य उदाहरण:
- मोहन बोलता रहा था.
- वह घूमती रही थी.
- मैं पढ़ता रहा था.
- सीता काम करती रही थी.
- तुम खेलते रहे थे.
दिए गए उदहारण के क्रिया के अंत में ता रहा था / ती रही थी इत्यादि लगा हुआ है. अतः ये सभी पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के भाग है.
लेकिन यदि ऐसे वाक्यों के साथ समयसूचक शब्द जैसे कई दिनों से, वर्षो, 2020 से, सोमवार से आदि लगे हो, तो उसका भी अनुवाद पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के अनुसार ही होगा.
Examples:
- वह बचपन से इस किताब को पढ़ रहा था.
- वह दस बजे से बोल रहा था.
- तुम दो बजे से तैर रहे थे.
- वह एक हफ्ते से अपने कॉलिज नहीं जा रही थी.
- माली कई दिनों से वृक्षों को पानी नही दे रहा था
Read Here,
पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के नियम
सबसे पहले सब्जेक्ट, उसके बाद Had been + Verb का चौथा रूप तथा अंत में अन्य शब्दों को रखा जाता है.
Helping Verb – पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में Helping Verb के रूप में केवल Had been का प्रयोग होताता है.
Main Verb – इस टेंस में Main Verb के रूप में Verb की Fourth Form का प्रयोग होताता है।
पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के हिंदी वाक्यों में समय सूचक शब्द जैसे सोमवार से, एक महीने से, पांच दिनों से, दोपहर से पाया जाता है. इसका अनुवाद करने के लिए Since या for का प्रयोग किया जाता है.
इसे भी पढ़े,
Use of Is, Am, Are in Hindi |
Use of Was and Were in Hindi |
Use of Do and Does in Hindi |
Use of Did in Hindi |
Use of Had in Hindi |
Use of Have and Has in Hindi |
Use of Shall and Will Have in Hindi |
Period of Time और Point of Time के बिच अंतर
Since का प्रयोग – इसका प्रयोग निश्चित समय अवधि को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. जैसे; दोपहर से, चार बजे से, सोमवार से, जनवरी से, 2020 से आदि
For का प्रयोग – इसका प्रयोग अनिश्चित समय अवधि को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. जैसे; चार दिनों से, कई सालों से, पांच महीनों से, दस घंटो से आदि.
Period of Time | Point of Time |
(से – For) | (से – Since) |
दो घंटो से – For two hours | 2 बजे से – Since 2 clock |
तिन दिनों से – For three days | सोमवार से – Since Monday |
चार महीनों से – For four months | अप्रैल से – Since April |
दस वर्षो से – For ten years | 1990 से – Since 1990 |
कुछ सालो से – For some years | सुबह से – Since morning |
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
Translate करने का नियम:
- सबसे पहले Subject रखे.
- इसके बाद had रखे.
- यदि Subject सिंगुलर हो अथवा Plural हो, दोनों के ही साथ had का प्रयोग करते है
- 3. इसके बाद been रखते है.
- Been के बाद verb की first form में ing जोड़कर रखे.
- Main Verb के बाद Object रखे.
- अंत में समय सूचक शब्द के अनुसार अन्य शब्द रखे.
Rule (बनावट):- S + had + been + V-ing + Other Words
Examples:
वह सोमवार से छुट्टी पर था. | He had been on leave since Monday. |
वह दो महिने से बीमार था. | He had been ill for two months. |
मैं लिखते आ रहा था. | I had been writing. |
मैं सुबह से लिखते आ रहा हूँ. | I had been writing since morning. |
मोहन वर्षो से अंग्रेजी सिख रहा था. | Mohan had been learning English For years. |
बच्चा दो घण्टे से सो रहा था. | The child had been sleeping for two hours. |
अमित तीन महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा था. | Amit had been preparing for the exam for three months. |
वे लोग कल रात से सो रहे थे. | They had been sleeping for last night. |
वह 10 बजे से कंप्यूटर पर काम कर रहा है | He had been working on the computer since 10 o’clock. |
हम लोग दो घंटो से व्यायाम कर रहे थे. | We had been exercising for two hours. |
पंक्षियाँ घंटो से छत पे चहचहा रहे थें. | Birds had been chirping on the roof for hours. |
वे लोग घर का काम पिछले दश दिनों से कर रहे थे. | They had been doing household chores for the last ten days. |
सीमा सुबह से अपनी गुड़ियों से खेल रही थी. | Seema had been playing with her dolls since morning. |
वे औरतें तीन घंटे से कपड़े धो रही थी. | Those women had been washing their clothes for three hours. |
मैं 4 दिन से बगीचे में फुटबाल खेल रहा था. | I had been playing football for 4 days in the garden. |
वे दोनों भाई दो घन्टे से अपने खेत में पानी दे रहे थे. | Those two brothers had been watering their field for two hours. |
वह इस स्कूल में पांच महीनों से पढ़ रहा था. | He had been reading in this school for five months. |
आपके पिताजी 15 मिनट से अखबार पढ़ रहे थे. | Your father had been reading the newspaper for 15 minutes. |
Read Here, Sentences कितने प्रकार के होते है
Negative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Past Perfect Continuous Tense in Hindi को Negative Sentence में अनवाद करने के लिए निचे दिए गए नियम को फॉलो करे:
Rule (बनावट):- S + had + Not + been + V4 + Other Words
मैं 2 दिनों से ट्रेन में यात्रा नहीं कर रहा था. | I had not been travelling in the train for two days. |
मोहन दो घन्टे से अपनी किताब नहीं पढ रहा था. | Mohan had not been reading his book for two hours. |
प्रधान मंत्री जी एक घन्टे से स्टेज पर भाषण नहीं दे रहे थे. | The prime minister had not been delivering speech on the stage for one hour. |
मेरे पिताजी दस मिनट से अखबार नहीं पढ रहे थे. | My father had not been reading the newspaper for ten minutes. |
इस कमरे में मास्टरजी दस बजे से अँग्रेज़ी नहीं पढा रहे थे. | The teacher had not been teaching English in this room since 10 o’clock. |
वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता नहीं कर रहे थे. | They had not been taking their breakfast since last week. |
अध्यापक 2 महीने से बच्चों को पढ़ाने स्कूल नहीं जा रहे थे. | The teacher had not been going to school to teach children for 2 months. |
लड़कियां कल से इस पार्क में पौधे नहीं लगा रही थीं. | The girls had not been planting in this park since yesterday. |
शालिनी 3 दिनों से अपने लखनऊ ऑफिस नहीं पहुँच रही थी. | Shalini had not been reaching her Lucknow office for 3 days. |
हम सोमवार से दुबई की यात्रा नहीं कर रहे थे. | We had not been traveling to Dubai since Monday. |
वे लोग कल रात से नही सो रहे थे. | They had not been sleeping for last night. |
वह 10 बजे से कंप्यूटर पे काम नही कर रहा था. | He had not been working on the computer since 10 o’clock. |
अनीता बहुत देर से तुमसे कुच्छ कह नही रही थी. | Anita had not been telling you something for a long time. |
मोहन दस दिनों से वर्ग में नहीं आ रहा था. | Mohan had not been coming in class for ten days. |
वह सुबह से नहीं टहल रहा था. | He had not been walking in the morning. |
बच्चे दो घंटे से नही पढ़ रहे थे. | The children had not been reading for two hours. |
वे लोग कभी भी लिखते नही रहे थे. | They had never been writing. |
वह सुबह से काम नही कर रही थी. | She had not been reading since morning. |
इसे भी पढ़े,
- Infinitive in Hindi
- Participle in Hindi
- Gerund in Hindi
- Not-Finite Verb in Hindi
- Modal Auxiliaries Verb in Hindi
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule (बनावट):- WH + had + S + been + V-ing + Other Words + ?
Had + S + been + V-ing + Other Words + ?
Examples:
क्या मैं चार महीने से बीमार था? | Had I been sick for four months? |
सरकार वर्षों से क्या कर रही थी? | What had the government been doing for years? |
क्या वह सुबह से घर की सफाई कर रही थी? | Had you been sleeping in this room for many hours? |
क्या मेरे भाई लोग सोमवार से काम कर रहे थे? | Had my brothers been working since Monday? |
आप दोपहर से काम क्यों कर रहे थे? | Why had you been working since noon? |
क्या वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कर रहे थे? | Had they been taking their breakfast since last week? |
क्या वह बचपन से ही ईमानदार रहा था? | Had he been honest since childhood? |
क्या वह सुबह से अपना पाठ याद कर रही थी? | Had she been learning her lesson since morning? |
आप वहाँ कब से जा रहे थे? | Since when had you been going there? |
तुम शाम से एक आम क्यों खा रहे थे? | Why had you been eating a mango since evening? |
क्या तुम बहुत दिनों से काम कर रहे थे? | Had you been working for a long time? |
वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कब कर रहे थे? | When had they been taking their breakfast since last week? |
हम 4 साल से गेंद कहाँ खेल रहे थे? | Where had we been playing football for four years? |
वह सुबह से क्या कर रही थी? | What had she been doing since morning? |
वह 2 घंटे से रसोई में क्या बना रही थी? | What had she been cooking in the kitchen for 2 hours? |
लता वर्षो से क्यों गीत गा रही थी? | Why had Lata been singing a song for years? |
क्या वे लोग महीनों से खेती कर रहे थे? | Had they been doing farming for months? |
क्या वर्षा शाम होती आ रही है? | Had it been raining since the evening? |
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule (बनावट):- WH + had + S + Not + been + V4 + Other Words + ?
Had + S + Not + been + V4 + Other Words + ?
Examples:-
क्या राधा श्याम का इंतजार 15 वर्षों से नहीं कर रही थी? | Had Radha not been waiting for Shyam for 15 years? |
क्या आपका नौकर आपकी सेवा कई दिनों से नहीं कर रहा था? | Had your servant not been serving you for several days? |
राम तुम्हारा मदद 4 दिनों से क्यों नहीं कर रहा था? | Why had Ram not been helping you for 4 days? |
आपके भाई कल से ऑफिस का कार्य क्यों नहीं कर रहे थे? | Why had your brother not been doing office work since yesterday? |
1 घंटे से कौन नहीं बोल रहा था? | Who had not been speaking for an hour? |
आपका बेटा कब से विद्यालय नहीं जा रहा था? | Since when had your son not been going to school? |
क्या आप वर्षों से धन बर्बाद नहीं कर रहे थे? | Had you not been wasting money for years? |
आपकी छोटी बहन शाम से क्यों नहीं पढ़ रही थी? | Why had your younger sister not reading since evening? |
क्या राम का भाई वर्षो से वकालत नही कर रहा था? | Had Ram’s brother not been practicing as an advocate for years? |
क्या वह कल से फूल तोड़ने गार्डन को नहीं जा रही थी? | Had she not been going to the garden to pluck flowers since yesterday? |
अध्यापक जी सुबह से आपको क्या नहीं पढ़ा रहे थे? | What had the teacher not been teaching you since morning? |
क्या वह कई दिनों से अपना चश्मा नहीं लगा रही थी? | Had she not been putting on his spectacles for several days? |
यह 4 घंटे मेरे पास पात्र लेकर क्यों नहीं आ रहा था? | Why had this man not been coming to me with a pot for 4 hours? |
क्या मोनिका पिछले वर्ष से गाना नहीं गए रही थी? | Had Monika not been singing since last year? |
क्या बच्चे दो घंटो से शोरगुल नही कर रहे थे? | Had the children not been making a noise for two hours? |
Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English
विद्यार्थी गण मंगलवार से मिठाई की मांग कर रहे थे. | The students had been demanding the sweets since Tuesday. |
बच्चे नदी में आज सुबह से स्नान क्यों नहीं कर रहे थे? | Why had the children not been taking bath in the river since this morning? |
यह 4 घंटे मेरे पास पात्र लेकर क्यों नहीं आ रहा था? | Why had this man not been coming to me with a pot for 4 hours? |
क्या वह तीन घंटे से अपना काम कर रहा था? | Had he been doing his work for three hours? |
पिताजी 2 बजे से किसको डांट रहे थे? | Whom had Dad been scolding since 2 o’clock? |
कुत्ते एक घंटे से क्यों दौड़ रहे थे? | Why had the dogs been running for an hour? |
मुझे सोमवार से बुख़ार नहीं हो रहा था. | I had not been suffering from fever since Monday. |
हम 4 साल से गेंद कहाँ खेल रहे थे? | Where had we been playing football for four years? |
नेहा तीन दिनों से खाना नहीं खा रही थी. | Neha had not been taking her meals for three days. |
दर्जी आधी रात से वस्त्र नहीं सी रहा था. | The tailor had not been sewing clothes since midnight. |
अनीता बहुत देर से तुमसे क्या कह रही थी? | What had Anita been telling you for so long? |
क्या वह सुबह से एक कविता लिख रहा था? | Had he been writing a poem since morning? |
वह कई मास से परिश्रम नहीं कर रहा था. | He had not been labouring for many months. |
राम 4 सालों से सफलता पाने की कोशिश कर रहा था. | Ram had been trying to get success for 4 years. |
बुढ़िया प्रातः से भीख मांग रही थी. | The old woman had been begging since morning. |
क्या श्याम एक घंटे से आपका किताब पढ़ रहा था? | Had Shyam been reading your book for two hours? |
क्या निरीक्षक दो घंटे से टिकट चैक नहीं कर रहा था? | Had the checker not been checking tickets for two hours? |
वह सुबह से सोहन को गाली क्यों दे रही थी? | Why had she been abusing Sohan since morning? |
वह दस साल से दसवीं श्रेणी को पढाता रहा था. | He had been teaching tenth class for ten years. |
श्याम मुझे 2 दिनों से चिढ़ा रहा था. | Shyam had been teasing for two days. |
Past Perfect Continuous Tense All Structures
Subject + had been + V-ing + Other words.
Subject + hadn’t been + V-ing + Other words.
Had + Subject + been + V-ing + Other words?
Hadn’t + Subject + been + V-ing + Other words?
Wh Word + had + Subject + been + V-ing + Other words?
Wh Word + hadn’t + Subject + been + V-ing + Other words?
इसे भी पढ़े,
Past Perfect Continuous Tense Exercises In Hindi
- मैं सुबह से टीवी नहीं देख रहा था.
- क्या हमलोग 2 सालों से खेती नहीं कर रहे थे?
- लेखक छ: साल से शिक्षा के लिए संघर्ष क्यों कर रहा था?
- बाहर एक घन्टे से कौन चिल्ला रहा था?
- क्या आप सुबह से विज्ञान पढ़ रहे थे?
- सुर्य कई घण्टे से लगातार नही चल रही थी.
- वह एक साल से हमें अंग्रेजी नहीं पढ़ा रहे थे.
- क्या मैं 5 सालों से परीक्षा की तैयारी कर रहा था?
- तुम स्कूल में 10 बजे से किसके साथ में बैठ रहे थे?
- मैं एक दिनों से कुछ नहीं पढ़ रहा था.
- तुम शाम से किसके साथ में हँस रहे थे?
- क्या तुम सोमवार से गाना से सुन रहे थे?
- क्या आपकी गायें सुबह से मैदान में चर रही थी?
- यह राजा पिछले साल किस देश में राज्य कर रहा था?
- वह लड़का बचपन से धुम्रपान कर रहा था.
- पिता जी कल से ऑफिस नहीं जा रहे थें.
- परन्तु तुम्हारे पिताजी कल से ऑफिस क्यों नहीं जा रहे थें?
- माली कई दिनों से वृक्षों को पानी नही दे रहा था.
- क्या तुम्हारा नौकर 15 दिन से तुम्हारे घर में काम कर रहा था?
- अनिमिका दो दिनों से अपना घर सजा रही थी.
- मैं अपने भाई को दो घंटे से टेंस पढ़ा रहा था.
- शिक्षक मुझे कल से ही खोज रहे थें.
- क्या तुम सुबह से नहीं लिख रहे थे?
- क्या बच्चे दो घंटे से नहीं पढ़ रहा था?
- राधा 2018 से कॉलेज में पढ़ रही थी.
- मैं प्रात: से अपनी पुस्तकें नहीं दुहरा रहा था.
- पक्षी आठ बजे से नहीं चहचहा रहे थे.
- वह कई दिन से मेरे यहाँ नहीं आ रहा था.
- हम चार घण्टे से नहीं चल रहे थे.
- क्या राम हम लोगों का दो सालों से मदद कर रहा था?
- क्या आपका भाई 10 January से अंग्रेजी सीख रहा था?
- दो घण्टे से वर्षा नहीं हो रही थी.
निष्कर्ष
Past Perfect Continuous Tense in Hindi का उदेश्य बीते हुए समय को समझाना है, साथ ही अनुवाद करने की कला को भी पहचानना है. यह ऐसा टेंस है जिसे एक बार समझने के बाद पास्ट टेंस की सभी समस्याएँ असान हो जाती है. इसलिए रूल्स और परिभाषा का अध्ययन ध्यान से करे.
आशा करता हूँ कि इस टेंस को समझने एवं अनुवाद करने के लिए दी गए रूल्स प्रयाप्त होंगे. धन्यवाद!