Past Indefinite Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Past Tense का प्रयोग मुख्यतः बीते हुए समय के अनुसार क्रिया में रूप में परिवर्तन का बोध कराने के लिए किया जाता है. यह एक ऐसा समय होता है जिसमे भिन्न-भिन्न अवधारणा को सम्लित किया गया होता है जो अपने Tense के अनुसार अलग-अलग भाव की अभिव्यक्ति कराता है. 

Past Tense के चार भेद होते है जो इस प्रकार है 

  • Simple Past Tense Or
    Past Indefinite Tense
  • Past Continuous Tense Or
    Past Imperfect Tense
    Or
  • Past Progressive Tense
  • Past Perfect Tense
  • Past Perfect Continuous Tense

भूतकाल के ये चार भेद समय के अलग-अलग पल का बोध कराते है, जिसका अध्ययन आप यहाँ करेंगे और समझेंगे कि क्यों Past Indefinite Tense in Hindi अंग्रेजी भाषा के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. 

इन सबसे जरूरी कि Past Indefinite Tense in Hindi का प्रयोग कहाँ-कहाँ और किन परिस्थिति में किया जाता है, आदि का जानकारी होना बहुत महत्वपूर्ण है, सभी का समाधान आप यहाँ प्राप्त करेंगे. 

Past Indefinite Tense in Hindi

Past Indefinite Tense ki Paribhasha: वह वाक्य जिससे किसी काम का भूतकाल में होना मालूम हो, तो वह वाक्य Past Indefinite Tense in Hindi में होना कहा जाता है. इसे Simple Past Tense के नाम से भी जाना जाता है.  

The sentence which denotes the past time in its simplest form is said to be in Past Indefinite Tense. 

दुसरें शब्दों में, Past indefinite Tense Kise Kahate Hain

Simple Past Tense के वाक्यों से यह ज्ञात होता है कि कोई कार्य भूतकाल में किसी समय पूर्ण हो चुकी है तथा उस कार्य का प्रभाव वर्तमान समय में बिल्कुल नही है. जैसे;

हिंदी वाक्य:

  • उसने सच नही बोला.
  • वह कल घर गयी.
  • राधा क्रिकेट खेली.
  • क्या तुम किताब पढ़ी?
  • मैंने तुम्हें देखा लेकिन तुमने मुझे नहीं देखा.
  • सीता ने गाना गया.
  • उसने खाना बनाया.
  • आज हमलोग खाना नहीं खाये.

हिंदी वाक्यों को ध्यान से पढ़ने पर यह ज्ञात हो रहा है कि कार्य का सम्बन्ध भूतकाल से है. जैसे; वह कल घर गई. इस वाक्य में घर जाने का कार्य भूतकाल में हुआ है जिसका सम्बन्ध वर्तमान समय से बिल्कुल नही है. इसलिए, सभी वाक्य Past Indefinite Tense बनाएँ जाएँगे.

इंग्लिश वाक्य:

  • He went to Mumbai yesterday.
  • she came to see me last night.
  • Radha sang a song.
  • She looked at me.
  • The mother cooked the food.
  • The police caught the thief.

Explanation: Past Indefinite Tense में Time Expressing Words जैसे Yesterday, Last night का भी प्रयोग होता है जो भूतकाल का बोध कराता है.

Read Here,

Past Indefinite Tense की पहचान

जिस वाक्य के अंत में आ / ई / ए / या / यी / ये / ता था / ती थी / ते थे इत्यादि रहे, तो वाह वाक्य Simple Past Tense में होना कहा जाता है. 

Or 
जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में आ / ई / या / ये / चूका / चुकी / चुके / डाला / डाली / था / थे / थी इत्यादि लगा रहे, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Past Indefinite Tense में किया जाता है. जैसे;

आज हमलोग खाना नहीं खाये.We did not eat food today.
उस लड़के ने मुझे देखा.That boy looked at me.
क्या सोहन शोर मचाता था?Did Sohan make noise? 
उसने झूठ बोल डाला.He told tell a lie.
उसकी माता स्कूल क्यों नहीं आई?why didn’t his mother come to school?
लड़कियां बनारस से आई.Girls came from Banaras.
मेरा भाई कल लखनऊ गया था.My brother went to Lucknow yesterday.
वे लोग खेलते थे.Those people played.
वह रोज स्कूल जाता था.He went to school everyday.
मैं इस तालाब में नहीं नहाता था.I did not take bath in this pond.
मैंने उसे नहीं पहचाना.I did not recognize him.
मैं गरीबों की मदद करता था.I helped the poor.
तुम दिल्ली में पढ़ना चाहते थे.You wanted to study in Delhi.
वह मेरे घर आया.He came to my house.
मैं हमेशा सच बोला.I always told the truth.
राम एक मिनट पहले आया है.Ram came one minute ago.

दिए गए उदाहरण में पास्ट इंडेफिनिते टेंस की पहचान बेहद सरल है क्योंकि, ऊपर बताएँ गए ट्रिक्स के मदद से आप सरलता किसी वाक्य को पहचान सकते है. क्योंकि, हिंदी वाक्य के वर्ब आ / ई / ए / या / यी / ये / ता था / ती थी / ते थे इत्यादि से खत्म होते है जिसे Past Indefinite Tense in Hindi के रूप में परिभाषित किया जाता है.

इस टेंस की क्रिया से यह पता चलता है कि कार्य भूतकाल में किसी समय समाप्त हो गया है. 

Past Indefinite Tense बनाने के नियम

सबसे पहले Subject तथा उसके बाद अभीष्ट क्रिया के दूसरा रूप यानि V2 form का प्रयोग किया जाता है तथा अंत में Other Words रखा जाता है. 

अर्थात,

  1. Subject को सबसे पहले रखे.
  2. और Subject को लिखने के बाद verb की second form
  3. Verb के बाद other words रखे.

Note: पास्ट इंडेफिनिट टेंस के वाक्य का अनुवाद बनाने के लिए केवल affirmative sentence में ही verb के second form यानि (V2) का प्रयोग होता है.

तथा Negative और Interrogative Sentences में Did का प्रयोग होता है. और did के साथ वर्ब का पहला रूप ही प्रयुक्त होता है. आवश्यकता के अनुसार not का प्रयोग किया जाता है.

Past Indefinite Tense के नियम:

Main Verb – पास्ट इंडेफिनिट टेंस के Affirmative sentences में में केवल Main Verb की Second Form का प्रयोग किया जाता है.

Helping Verb – इस टेंस में केवल “Did” का प्रयोग Helping Verb के रूप में होता है. Did का प्रयोग Affirmative Sentence को छोड़ सभी प्रकार के Sentence में किया जाता है और वैसे Sentence में Verb की First Form का प्रयोग होता है.

अवश्य पढ़े,

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Past Indefinite Tense के Affirmative Sentence का अनुवाद करने के नियम

  • सबसे पहले Subject रखे, (Subject Noun और Pronoun हो सकते है)
  • इसके बाद Main Verb के 2nd फॉर्म को लिखे.
  • अंत में object रखे.

ध्यान रहे, Other words में Object और Complement दोनों आते है.

Note:- Simple Past Tense के नियम के अनुसार Affirmative Sentence में Singular तथा Plural Subject के साथ हमेशा V2 form का प्रयोग किया जाता है. 

Rule (बनावट):- S + V2 + Other Words

Examples:- 

रोजी स्नातक में पटना विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की थी.Rozy got the first position in graduation at Patna University.
मैंने उसे पढ़ाया.I taught him.
वे लोग खेलते थे.Those people played.
हमलोग बाजार जाते थे.We went to the market.
वह रोज स्कूल जाता था.He went to school everyday.
मैं रोजाना अपना काम किया.I did my work everyday.
तुमने एक पत्र लिखा.You wrote a letter
आप नहाने के बाद घुमने गये.You went for a walk after taking a bath.
उसने अपनी कार बेच डाली.He sold his car.
तुम अपना किताब पढ़े.You read your book.
राधिका इंग्लिश सीखी.Radhika learnt English.
वह कल दिल्ली गया.He went to Delhi.
मैंने रोज सुबह चाय पिया.I drank tea every morning.
वे लोग शाम को धुम्रपान किये.They smoke in the evening.
हमलोग बच्चो को इंग्लिश पढाये.We taught English to the children.
मैं तुमसे प्यार करता था.I loved you
मैं तुम्हारे लिए मिठाइयाँ लाया.I brought sweets for you.
अंग्रेज भारत में राज करते थे.The English reigned in India.
शिक्षक क्लास में समय पर आये.Teachers came to class on time.
विद्यार्थी क्लास में कभी कभी आये.Sometimes the students came let to the class.

Negative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Past Indefinite Tense के Negative वाक्य निम्न प्रकार बनाएँ

  • सबसे पहले Subject रखे.
  • subject के बाद Helping Verb का प्रयोग not के साथ करे.
  • इसके बाद Main Verb के 1nd फॉर्म को लिखे.
  • अंत में object रखे.

Rule (बनावट):- S + did + Not + V1 + Other Words

Note:- Affirmative Sentence के अलावा सभी प्रकार के सेंटेंस में Did का प्रयोग वर्ब के प्रथम रूप के साथ किया जाता है. 

Examples:

वे लोग नहीं खेलते थे.Those people didn’t play.
तुमने एक पत्र नही लिखा.You didn’t write a letter.
तुम अपना किताब नही पढ़े.You did not read your book.
शिक्षक ने मुझसे एक भी प्रश्न नहीं किया.The teacher did not ask me a single question. 
उन्होंने अपनी कार नहीं बेची.He did not sell his car.
हम  बाजार नहीं गए.We did not go to market.
हमलोग बच्चो को इंग्लिश नही पढाये.We did not teach English to children.
मैं इस तालाब में नहीं नहाता था.I did not take bath in this pond. 
उसने कुछ नहीं कहा.He said nothing.
वह वहाँ जाना नहीं चाहता था.He did not want to go there.
तुम अपना काम नहीं किए.you didn’t do your job.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया.The police did not arrest him.
लड़किया डांस नहीं की.Girls did not dance.
तुमने मुझको यह कहानी नहीं सुनाया.You didn’t tell me this story.
मेरा भाई ने पाठ याद नहीं किया.My brother did not remember the lesson.
मैंने कार नहीं चलायी.I did not drive the car.
मैंने अपनी घड़ी नही बेची.I did not sell my watch.
सीता पढ़ाई नहीं की.Sita did not study.
मैंने उसे नहीं देखा.I did not see him.
उसने पाठ याद नहीं किया.He did not learn the lesson.
वह बहार नही आया.He did not come out.
उसने मेरी कलम नही चुराई थी. He did not steal my pen. 
तुमने उसे गाली नही दी.You did not abuse him.
वे लोग वहां नही जाते थे.They did not go there.

अवश्य पढ़े, WH Words का प्रयोग

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Past Indefinite Tense नियम के अनुसार Interrogative Sentence निम्न प्रकार बनाएँ.

  • यदि वाक्य के शुरू में “क्या’ शब्द या वाक्य के बिच में, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ, जैसे शब्द हो तो अनुवाद का प्रारंभ WH Words या Did से किया जाता है.
  • Did के बाद Subject को रखे.
  • subject के बाद verb की first form का प्रयोग करे
  • Verb के बाद other words रखे.

Rule (बनावट):- WH + did + S + V1 + Other Words + ?

Examples:

क्या हमलोग अंग्रेजी सीखना चाहते थे?Did we want to learn English?
क्या आपने एक पुस्तक खरीदी?Did you buy a book?
हमलोग कब बाजार जाते थे?When did we go to the market?
क्या शिक्षक क्लास में समय पर आये?Did the teacher come to class on time?
क्या तुम स्कूल गए थे?Did you go to school?
क्या लड़के पढ़ाई किए?Did the boys study?
उसने कैसे मैच जीता?How did he win the match?
आपने कब काम करने की कोशिश की?When did you try to work?
आपने वहाँ क्यों जाना चाहा?Why did you want to go there? 
हमलोगों ने दिल्ली में क्या देखा?What did we see in Delhi?
क्या मैंने रोज सुबह चाय पिया?Did I drink tea every morning?
अनुज कौन सा गाना गाता था?Which song did Anuj sing?
उसने क्यों यह पुस्तक चुराने की कोशिश की?Why did he try to steal this book? 
क्या तुमने ने चोरों को पकड़ा?Did you catch the thieves? 
क्या दशरथ अयोध्या में राज करते थे?Did Dasaratha reigned in Ayodhya?
तुमने यह सब कैसे किया?How did you do this all?
उसने कौनसी किताब खरीदी?Which book did he buy?
तुमने वह क्या किया?What did you do there?
आपने अंग्रेजी कैसे सीखी?How did you learn English?
तम्हें किसने पीटा?Who beat you?
क्या मैंने तुम्हे तंग किया?Did I vex for you?
उसने मुझे गाली क्यों दी?Why did he abuse me?
मोहन अंग्रेजी क्यों जनता था?Why did Mohan know English?
क्या प्राचार्य ने उसे अनुमति दी?Did the principal allow him?

Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

यदि Past Indefinite Tense In Hindi वाक्य के शुरू में “क्या’ शब्द या वाक्य के बिच में, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ, जैसे शब्द हो तो अनुवाद का प्रारंभ WH Words या Did से किया जाता है.

  • Did के बाद Subject को रखे.
  • subject के बाद Not लगारकर verb की first form का प्रयोग करे
  • Verb के बाद other words रखे.

Rule (बनावट):- WH + did + S + Not + V1 + Other Words + ?

Examples:- 

मैं हमेशा सच कैसे नहीं बोला?How did I not tell the truth always?
लड़के स्कूल क्यों नहीं गए?Why did boys not go to school?
आपने शादी क्यों नहीं किया?Why did you not get married?
प्राचार्य ने परीक्षा क्यों नहीं देने दिया?Why did the principal not allow the examination?
क्या वाह बाजार नहीं गई?Did she not go to the market?
क्या आपने मेरी प्रतीक्षा नहीं की?Did you not wait for me?
मैंने रोज सुबह चाय क्यों पिया?Why did I drink tea every morning?
मैंने उसे क्या नहीं दिया?What did I not give him?
तुम अपना कौन सा किताब पढ़े?Which book of yours did you read?
राधा स्टेज पर नृत्य क्यों नहीं की?Why did Radha not dance on the stage?
क्या उसने तम्हें डूबने से नहीं बचाया?Did he not save you from drowning?
क्या तुमने मुझको नहीं पहचाना?Did you not recognise me?
उनहोंने तुम से बात क्यों नहीं की?Why did they not talk to you?
क्या उसने खेलों में भाग नहीं लिया?Did he not take part in games?
क्या चाणक्य चन्द्रगुप्त को सलाह नही देते थे?Did Chanakya not advise Chandra Gupta?
क्या मैंने उसे नहीं देखा?Did I not see him?
उस लड़की ने तुम्हारे प्रस्ताव को क्यों स्वीकार नही किया?Why did that girl not accept your proposal?
क्या अभी तक सूरज नहीं निकला?Did the sun not rise yet?
क्या मैंने तुम्हारी मदद नही की?Did I not help you?
तुमने कौनसी फिल्म नहीं देखी?Which film did you not watch?
वह अपनी योजना में क्यों सफल नही हुआ?Why did he not succeed in his plan?

Past Indefinite Tense का प्रयोग

1. ऐसा कार्य जो भूतकाल में हो चूका हो या घट चूका हो, को व्यक्त करने के लिए Simple Past Tense का प्रयोग किया जाता है. — To express actions completed in the past.

Examples:- 

  • उसने गरीबो को खिलाया.
  • He fed the poor.
  • भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागु हुआ.
  • The constitution of India came into force on 26th January 1950.
  • मैंने कल ही अपना काम पूरा कर लिया.
  • I completed my work yesterday.

2. भूतकाल के Regular habit को बताने के लिए “used to” और Irregular habit को बताने के लिए “Would” का प्रयोग किया जाता है. 

Used to और Would दोनों ही Modal Auxiliary Verb है, इसलिए इसके बाद आनेवाला मुख्य क्रिया V1 के रूप में होता है. 

ऐसे वाक्य में साधारणतः आ करता था / इ करती थी / ए करते थे / या करता था / यी करती थी / ये करते थे इत्यादि आते है. और इसमें Used to का प्रयोग किया जाता है.

Examples:- 

  • हम लोग रोज यहाँ आया करते थे.
  • We used to come here daily.
  • हम लोग कभी-कभी यहाँ आया करते थे. 
  • We would sometimes come here.
  • वह बराबर सिनेमा जाया करता था.
  • He would frequently to the picture.

3. भूतकाल में किसी कार्य के होते रहने का बोध कराने के लिए. (एक कार्य पहले से होता रहता है और दूसरा प्रारंभ होता है.) 

To express actions going in the past, when one action is already continued the second takes place. 

Example:-

  • जब वह गाती थी, तो बच्चे नाचते थे.
  • While she sang, the children danced.
  • जब मैं सोता था, तो मेरा छोटा भाई TV देखता था.
  • While I slept, my younger brother watched TV.
  • जब मेरी माँ खाना बनती थी, तो मेरी बहन उसकी मदद करती थी.
  • While my mother cooked my sister helped her.

4. अवास्तिक स्थिति की अभिव्यक्ति के लिए — To express Unreal conditions

Examples:- 

  • If I were a bird I would fly in the sky.
  • यदि मैं पक्षी होता तो, आकाश में उड़ता.
  • If I had the money I would give it to you.
  • यदि मेरे पास पैसे होते, तो तुम्हें देता.
  • If the leaders were honest the country would progress.
  • यदि नेता इमानदार होते, तो देश में प्रगति करता.

5. Past Indefinite Tense in Hindi का प्रयोग वैसे Action के लिए होता है, जो past में किसी निश्चित समय में घटित हुए या समाप्त हुए.

Examples:-

  • He went to Delhi yesterday.
  • She came to see me last night.
  • The building was built in 1999.
  • I bought some chocolates on Sunday last.

ऐसे वाक्यों में Time expressing words जैसे; yesterday, yesterday morning, yesterday night, the day before, the other day, ago, last morning, last evening, last day, last week, last month, 1199 आदि का प्रयोग होता है.

इसे भी पढ़े,

Simple Present Tense in Hindi
Present Continuous Tense in Hindi
Present Perfect Tense in Hindi
Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Past Continuous Tense in Hindi
Past Perfect Tense in Hindi
Past Perfect Continuous Tense in Hindi
Simple Future Tense in Hindi
Future Continuous Tense in Hindi
Future Perfect Tense in Hindi
Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Past Indefinite Tense Examples in Hindi

लडके मैदान में क्रिकेट क्यों नहीं खेले?Why did the boys not play the cricket in the field?
लड़कों ने काम करना शुरु किया.The boys started to work.
जब वह सोया तो मैंने शतरंज खेला.While he slept I played chess.
जब उसने मुझे बेवकूफ कहा, तो मैंने उसे मारा.When he called me an idiot, I hit him.
जब वे नाचते थे, हमने गाने गाए.While they danced, we sang songs.
जब मैं बिस्तर पर गया, तो रोशनी चली गई.When I went to bed, the light went out.
मैंने अपने भाई का तब तक इंतजार किया जब तक कि अंधेरा न हो गया.I waited for my brother till it got dark.
तुम किस ब्रांड का शराब पी?What brand of wine did you drink?
मैं तुमसे प्यार किस लिए करता था?Why did I love you?
वे रोज दूध क्यों नहीं पिए?Why didn’t he drink milk everyday?
गाड़ी दो मिनट पहले खुल गई है.The train started two minutes ago.
मैं एक मिनट पहले शराब नहीं पिया हूं.I didn’t drink a minute ago.
आपने शादी क्यों नहीं किया?Why did you not get married?
हमलोगों ने दिल्ली में क्या देखा?What did we see in Delhi?
तुमने पत्र क्यों लिखा?Why did you write a letter?
क्या उसने कुछ नहीं कहा?Did he not say something?
क्या आज आपके पिताजी ऑफिस नहीं गये?Did your father not go to office?
श्याम का दोस्त ने सच नहीं बोला.The brother of Shyam did not speak the truth.
मैंने कल इस कार्य को आरंभ किया.I started this work yesterday.
मैंने उसे क्या नहीं दिया?What did I not give him?

Past Indefinite Tense Exercise in Hindi

  • मेरा भाई कल घुमने नहीं गया.
  • क्या आपने पौधों को पानी नहीं दिया?
  • उसने मुझे अपनी पैंट नहीं दी.
  • क्या आपका बच्चा ज़ोर ज़ोर से रोया?
  • क्या आप दस बजे स्टेशन पर पहुँचे?
  • यह सब किसने किया?
  • तुम वहाँ क्यों गये?
  • मैंने उसे क्या नहीं दिया?
  • मैं अपना आपा क्यों खो दिया?
  • क्या तुमने उसे क्रिकेट में नहीं हराया?
  • मेरा बेटा स्कूल क्यों नहीं गया?
  • शिक्षक कल क्या पढ़ायें?
  • मैंने भिखारी को पैसे दिए.
  • तुम्हारा दोस्त गरीबों को सताता था.
  • भाई के लिए उसने अपना कार बेच दिया.
  • एक दिन मैं राम के घर गया.
  • उसने अपनी किताब बेच डाली.
  • राधा श्याम से प्रेम करती थी.
  • क्या राम रात में होटल में सोया?
  • क्या तुम दिन भर रोए थे?
  • तुमने अपने पिताजी से बात नहीं की.
  • सरला ने देशभक्ति का गाना गाया.
  • मैं यमुना नदी में नहीं नहाता था.
  • क्या रीता और गीता ने कल पत्र लिखा था?
  • क्या रोहित ने एक कलम खरीदी?
  • कल मैं तुम्हारे स्कूल गया था.
  • उनलोगों ने मेरी कलम तोड़ डाला.
  • राम ने मुझे उत्साहित किया.
  • मैंने यह सुना इस रेडियो में सुना.
  • प्रधानाध्यापक खुश हो गये.
  • क्या आपने वह काम नहीं किया?
  • क्या सीता ने अंग्रेजी नहीं सीखी?
  • तुमने राम को कब पढ़ाया?
  • राम ने पत्र लिखकर कहाँ भेजा?
  • आपलोग कब आना चाहते थे?
  • लड़कों ने तुम्हारे साथ क्या किया?
  • तुम क्या खान चाहते थे?
  • उसने क्या करना पसंद किया?
  • क्या रीता और गीता ने कल पत्र नहीं लिखा था?
  • राम ने कब नहीं पढ़ाई किया?
  • तुमने राम को कब नहीं पढ़ाया?
  • राम ने पत्र लिखकर कहाँ नहीं भेजा?
  • आपलोग कब नहीं आना चाहते थे?
  • लड़कों ने तुम्हारे साथ क्या नहीं किया?
  • तुम क्या नहीं खाना चाहते थे?
  • उन्होने अपना कार्य समाप्त किया.
  • कल बड़े जोर से वर्षा हुई.
  • अध्यापक ने लड़को को सजा दी.
  • श्याम अपने मित्र को मिलने गया.
  • क्या राम अंग्रेजी नहीं जानता था?
  • क्या आप उसे नहीं भूले?
  • उसने क्या नहीं करना पसंद किया?
  • क्या रोहित ने एक कलम नहीं खरीदा?
  • शिक्षक ने छात्रों को दंडित नहीं किया.
  • दादी जी ने बच्चो को मिठाइयाँ दी.
  • क्या आपने मैच जीतने की कोशिश नहीं की?
  • क्या तुमने श्याम को गाली देने की कोशिश नहीं की?
  • मैंने अपनी कार तेज नहीं दौड़ाई.
  • क्या आप हिंदी पढने कोचिंग गये?
  • रमेश ने क्लास में एक हिंदी गाना गया.
  • वह कानपुर घूमने के लिए नहीं गया.
  • गाड़ी समय पर नहीं पहुँची.
  • छात्र कल परीक्षा में शामिल नहीं हुए.

निष्कर्ष

Past Indefinite Tense in Hindi अनुवाद के साथ-साथ अंग्रेजी बोलने में भी मदद करता है जो एग्जाम के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. ऐसे ही महत्वपूर्ण रूल्स और परिभाषा के मदद से आप अंग्रेजी के महान जानकर सिद्ध हो सकते है. अंग्रेजी सीखना उठान कठिन नही है. अगर आप रूल्स, प्रयोग और परिभाषा अध्यन ध्यान से करते है तो सबकुछ सरल हो सकता है. धन्यवाद!

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment