Past Tense का प्रयोग मुख्यतः बीते हुए समय का बोध कराने के लिए किया है जो अलग-अलग समय के साथ अलग-अलग भाव व्यक्त करते है. Past Continuous Tense in Hindi भूतकाल में किसी कार्य को जारी रहने का बोध कराता है. इस Tense को सरलता से समझने के लिए इसके रूल्स एवं परिभाषा को ध्यान से पढ़े.
क्योंकि Tense का पहचान करना अति आवश्यक है तभी आप आसानी से पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के नियम के अनुसार अनुवाद कर सकते है.
यहाँ Past Tense के चारों भेदों में एक Past Continuous Tense in Hindi का अध्ययन परिभाषा, पहचान, फॉर्मूला, हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद करने के नियम, उदाहरण आदि के साथ करेंगे. ये सभी अंग्रेजी पढ़ने और बोलने के साथ-साथ अनुवाद करने के लिए आवश्यक है.
Past Continuous Tense की परिभाषा
वह वाक्य जिससे किसी काम का भूतकाल में जारी रहना मालूम हो, तो वह वाक्य Past Continuous Tense in Hindi में होना कहा जाता है.
The sentence which denotes the past time in continuous action is said to be in Past Continuous Tense.
दुसरें शब्दों में, पास्ट कंटीन्यूअस टेंस किसे कहते है?
जब किसी वाक्य से कुछ ऐसा ज्ञात हो कि कोई कार्य भूतकाल में जारी था तो वैसे वाक्यों को Past Continuous Tense के रूप में परिभाषित किया जाता है. इसे Past Imperfect Tense भी कहा जाता है.
Examples:-
- वह बाज़ार जा रही थी.
- मोहन मैच खेल रहा था.
- मैं उसे पढ़ा रहा था.
- कुत्ता भौंक रहा था
- वह एक गीत गा रही थी.
- लड़के नही नाच रहे थे.
- क्या मोहन आम खा रहा था?
उपरोक्त पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य को देखकर ज्ञात हो रहा है कि ये वाक्य भूतकाल में जारी थे. इसलिए, ये सभी वाक्य पास्ट कंटीन्यूअस टेंस में अनुवाद किए जाएँगे.
Past Continuous Tense की पहचान
जिस वाक्य के अंत में रहा था / रहे थे / रही थी / हुआ था / हुई थी / हुए थे इत्यादि रहे, तो वह वाक्य Past Continuous Tense में होना कहा जाता है.
दुसरें शब्दों में, पास्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान
जिस हिंदी वाक्य के मूल क्रिया के अंत में रहा था / रहे थे / रही थी / हुआ था / हुई थी / हुए थे इत्यादि लगा रहे, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Past Continuous / Imperfect Tense में किया जाता है.
इस Tense की क्रिया से यह पता चलता है कि कोई काम भूतकाल में हो रहा है. जैसे;
हमलोग वहां नाँच रहे थे.
We were dancing there.
वह रामायण नहीं पढ़ रही थी.
He was not reading the Ramayana.
वहाँ एक शरारती लडका खडा था.
A naughty boy was standing there.
क्या चपरासी घंटी बजा रहा था?
Was the peon not ringing the bell?
वह सच बोल रही थी.
She was telling the truth.
मैं तुम्हारी तरफ नही देख रहा था.
I was not looking at you.
इन वाक्यों के अंत में रहा था, रहे थे इत्यादि लगा हुआ है. इसलिए, कहा जा सकता है कि पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य है. सबसे अहम बात कि ये भूतकाल में जारी है.
Read Here, Sentences किसे कहते है और कितने प्रकार के होते है
Past Continuous Tense के नियम
सबसे पहले Subject, उसके बाद Subject के Person तथा Number के अनुसार Was and Were का प्रयोग किया जाता है. फिर मुख्य क्रिया में “ing” जोड़कर Was / Were के बाद रखा जाता है तथा अंत में अन्य पद.
दुसरें शब्दों में,
Helping Verb – पास्ट कंटीन्यूअस टेंस में Helping Verb के रूप में Was और were का प्रयोग मुख्य रूप से होता है. और was, were Helping verb के भाग है.
Was का प्रयोग – वाक्य में First Person Singular subject और Third Person Singular Subject के साथ was प्रयुक्त होता है
Were का प्रयोग – वाक्य में First Person plural Subject, Second Person Singular एवं Plural Subject और Third Person Plural Subject के साथ were प्रयुक्त होता है.
Main Verb – पास्ट कंटीन्यूअस टेंस में Main Verb के रूप में Verb की Fourth form का प्रयोग होता है.
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के नियम के अनुसार Affirmative Sentence का अनुवाद निम्न प्रकार करे
- सबसे पहले Subject लिखें
- Subject के बाद was या were में से किसी एक को रखे.
- I, He, she, it तथा Singular Subject के साथ was का प्रयोग करे
- We, You, They तथा बहुवचन कर्ता के साथ were का प्रयोग करे
- इसके बाद main verb की first form में ing जोड़कर लिखें
- अगर Sentence में कोई अन्य शब्द दिया हो, तो उसकी English अंत में लिखे
Note:- Past Continuous Tense form करने के लिए Was / Were साथ Present Participle (V4) का प्रयोग किया जाता है.
Rule (बनावट):- S + was / were + V4 + Other Words
Examples:-
मैं अपना काम कर रहा था.
I was doing my work.
हमलोग उपन्यास पढ़ रहे थे.
We were reading a novel.
वह गायों को खिला रहा था.
He was feeding the cows.
वह मधुर गीत गा रही थी.
She was singing a sweet science.
मैं अपना काम कर रहा था.
I was doing my own work.
वे लोग चोर के पीछे भाग रहे थे.
They were chasing the thief.
पापा जी अखबार पढ़ रहे थे.
Dad was reading a newspaper.
तुम घूमने के लिए दिल्ली जा रहे थे.
You were going to Delhi for a walk.
श्याम मेरे पास कलम लेने आ रहा था.
Shyam was coming to me to take pen.
तुम काम कर रहे थे.
You were working.
एक दिन सुबह में राम यहां टहल रहा था.
One day Ram was walking here in the morning.
Negative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के किंसी नकारात्मक हिंदी वाक्य को हिंदी में अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दें।
- सर्वप्रथम Subject रखे
- इसके बाद was या were का प्रयोग करें
- I, He, she, It तथा एकवचन कर्ता के साथ was का प्रयोग करे
- We, You, They तथा बहुवचन कर्ता के साथ were का प्रयोग करे
- Was और Were के बाद Not का प्रयोग करे
अगर वाक्य मे ‘कभी नहीं ‘ प्रयोग हुआ हो, तो main verb से पहले Never का प्रयोग करे not का नही
Rule (बनावट):- S + was / were + Not + V4 + Other Words
Examples:-
वे लोग उसका पीछा नहीं कर रहे थे. | They were not chasing him. |
हम लोग क्रिकेट नहीं खेल रहे थे. | We were not playing cricket. |
मेरा छोटा भाई गेम नहीं खेल रहा था. | My younger brother was not playing game. |
वह बहुत जोर-जोर से चिल्ला रहा था. | He was screaming very loudly. |
राधा खाना नहीं खा रही थी. | Radha was not eating food. |
वह ट्यूशन नहीं जा रहा था. | He was not going to tuition. |
लड़कियां डांस नहीं कर रही थी. | Girls were not dancing. |
तुम नदी में नहीं नहा रहे थे. | You weren’t taking a bath in the river. |
तुम पढ़ाई नहीं कर रहे थे. | You weren’t studying. |
मैं यह घड़ी नहीं खरीद रहा था. | I was not buying this watch. |
मैं रिक्तियां नहीं खोज रहा था. | I was not searching the employment. |
मैं बचो को इंग्लिश नही पढ़ा रहा था. | I was not teaching English to the children. |
वह धुम्रपान नही कर रहा था. | He was not smoking. |
मैं अपने गावं नही जा रहा था. | I was not going to my village. |
वह अपना किताब नही पढ़ रहा था. | He was not reading his book. |
किसान हल नहीं चला रहा था. | The farmer was not ploughing the field. |
लोग वहां नहीं जा रहे थे. | People were not going there. |
मेरा नौकर गायों को पानी नही पिला रहा था. | My servant was not drenching the cow. |
मेरे गाँव के लोग नही झगड़ रहे थे. | The people of my village were not quarreling. |
वे लोग कुछ नही कर रहे थे. | They were not doing anything. |
डकैत घने जंगल से नही गुजर रहे थे. | Robbers were not passing through a dense forest. |
सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट का पहचान करना सीखे
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
दो प्रकार के प्रश्नवाचक वाक्य होते है.
- Yes No Sentences
- WH Sentences
यहाँ दोनों प्रकार के वाक्यों का अध्ययन करेंगे.
Yes No Sentence
- यदि हिंदी वाक्य क्या से शुरू हो तो,
- सबसे पहले Helping Verb Was या Were Subject के अनुसार लिखें
- Was/Were के बाद subject को रखे
- Subject के बाद main verb की forth form यानि “ing” को रखे
- अंत में Object और Complement रखे
Was / were + S + V4 + Other Words + ?
WH Sentences
जब वाक्यों के बिच में WH Words का इस्तेमाल किया जाता है तब इस sentence का प्रयोग किया जाता है. जैसे, क्या क्यों, कैसे, कब, जब से इत्यादि.
- यदि हिंदी वाक्य के बिच में क्या, कैसे, क्यों आदि जैसे शब्द हो, तो
- सबसे पहले WH Words रखे
- इसके बाद Helping Verb Was या Were Subject के अनुसार लिखें
- Was/Were के बाद subject को रखे
- Subject के बाद main verb की forth form यानि “ing” को रखे
- अंत में Object और Complement रखे
WH + was / were + S + V4 + Other Words + ?
Or
WH + wasn’t / weren’t + S + V4 + Other Words + ?
Examples:
मैं तुम्हे कैसे तंग कर रहा था?
How was I vexing to you?
क्या राष्ट्रपति विदेश जा रहे है?
Was the President going abroad?
लड़कियाँ गीत क्यों गा रही है?
Why were the girls singing a song?
क्या मुसलाधार वर्षा हो रही है?
Was it raining cats and dogs?
क्या राधा अपना काम नहीं कर रही थी?
Was Radha not doing her work?
क्या वह अंग्रेजी नहीं पढ़ रहा था?
Was he not studying English?
डकैत घने जंगल से कब गुजर रहे थे?
When were robbers passing through a dense forest?
क्या चिड़ियाँ सुबह में चहचहा रही थी?
Were the birds twittering in the morning?
तुम धीरे-धीरे कैसे चल रहे थे?
How were you walking slowly?
उस गांव के लड़के यहां क्रिकेट क्यों खेल रहे थे?
Why were the boys of that village playing the cricket here?
वह लड़का तुम को गाली क्यों दे रहा था?
Why was that boy abusing you?
मैं बाजार कब जा रहा था?
When was I going to the market?
वे कितना दूध पि रहे थें?
How much milk were they drinking?
मैं बचो को इंग्लिश किसलिए पढ़ा रहा था?
Why was I teaching English to the children?
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule (बनावट):- WH + was / were + S + Not + V4 + Other Words + ?
Or
WH + wasn’t / weren’t + S + Not + V4 + Other Words + ?
Examples:-
क्या वह नदी में स्नान नहीं कर रहा था? | Was he not bathing in the river? |
बच्चे स्कूल में पढ़ाई क्यों नहीं कर रहे थे? | Why were the children not studying in the school? |
तुम सुबह में क्यों नहीं दौड़ रहे थे? | Why were you not running in the morning? |
क्या शिक्षक अंग्रेजी नहीं पढ़ा रहे थे? | Was the teacher not teaching English? |
तुम्हारे मित्रगण कक्षा में शोर क्यों नहीं कर रहे थे? | Why were your friends not making a noise in the class? |
तुम्हारा ड्राइवर कार तेज क्यों नहीं चला रहा था? | Why was your driver not driving the car fast? |
क्या कुंदन बहुत तेज नहीं दौड़ रहा था? | Was Kundan not running very fast? |
बूढे गंगा में क्यों नहीं नहा रहे थे? | Why were the old men not bathing in the ganga? |
वह लडकी एक मधुर गीत क्याें नहीं गा रही थी? | Why was that girl not singing a sweet song? |
वह मुझसे बात क्यों नहीं कर रहा था? | Why was he not talking to me? |
क्या वे लोग तुम्हें नहीं पीट रहे थे? | Were they not beating you? |
वह सच क्यों नहीं बोल रही थी? | Why was she not telling the truth? |
क्या अध्यापक लड़को को दंड नहीं दे रहा था? | Was the teacher not punishing the boys? |
राम कड़ी मेहनत कैसे नहीं कर रहा था? | How was Ram not working hard? |
क्या चपरासी घंटी बजा रहा था? | Was the peon not ringing the bell? |
यात्री बस का इंतजार है क्यों नहीं करना चाह रहा था? | Why was the passenger not wanting to wait for the bus? |
क्या गाय घास नही खा रही थी? | Was the cow not eating grass? |
बच्चे शोरगुल क्यों कर रहे थे? | Why were the children making a noise? |
वे लोग परीक्षा क्यों नही दे रहे थे? | Why were they not appearing at the examination? |
क्या वह समाचार-पत्र नहीं पढ़ रहा था? | Was he not reading the newspaper? |
Usage of Past Imperfect का प्रयोग
1. भूतकाल में हुए अस्थायी कार्य की अभिव्यक्ति के लिए — To express temporary actions in the Past.
Examples:-
- कुत्ते रात भर भौक रहे थे.
- Dogs were barking all night.
- कल वह सिनेमा देख रही थी.
- She was watching a movie yesterday.
- मैं पहले राँची में रह रहा था.
- I was living in Ranchi earlier.
2. भूतकाल में एक ही समय चल रहे दो कार्यों की अभिव्यक्ति के लिए — To express two actions going on at the same time in2 the Past.
- जब मैं अपना गृह कार्य कर रहा था, तो मेरी बहन एक उपन्यास पढ़ रही थी.
- While I was doing my homework my sister was reading a novel.
- जब देश भूख से मर रहा था, तो इसके नेता गुलछर्रे उड़ा रहे थे.
- while the country was starving its leaders were making merry.
- जब मैं तुम्हारे पास आ रहा था, तो सड़क पर मैंने एक सांप देखा.
- While I was coming to you I saw a snake on the road.
Past Continuous Tense Examples In Hindi To English
ट्रेन बहूत तेजी से चल रहा था. | The train was running with great speed. |
जब वह खेल रहा था तो मै पढ़ रहा था. | While he was playing , I was studying. |
जब बच्चा सो रहे थे उसकी माँ घर का काम कर रही थी. | While the child was sleeping, the mother was doing the domestic work. |
क्या लड़कियां डांस नहीं कर रही थी? | Were the girls not dancing? |
तुम राम को क्यों परेशान कर रहे थे? | Why were you troubling Ram? |
बाजार से कौन लौट रहा था? | Who was returning from the market? |
वह अपना किताब नही पढ़ रहा था. | He was not reading his book. |
क्या वह सच बोल रही थी? | Was she telling the truth? |
गाड़ी पूरी गति से जा रही थी. | The train was running at full speed. |
सुनार गहने नहीं बना रहा था. | The goldsmith was not making the ornaments. |
क्या मैं अपने गावं जा रहा था? | Was I going to my village? |
कुत्ते नहीं भौंक रहे थे. | The dogs were not barking. |
हम उस समय समाचार पत्र नहीं पढ़ रहे थे. | We were not reading newspaper then. |
राजा गरीबो की मदद कैसे कर रहे थें? | How was the king helping the poor? |
मैं अपनी किताब पढ़ रहा था. | I was reading my book. |
Past Continuous Tense Structures In Hindi
Affirmative Sentence
Subject + was, were + V-ing + other words.
Negative Sentence
Subject + was, were + not + V-ing + other words.
Yes-No Sentences
Was, Were + Subject + V-ing + other words?
Yes-No Sentences – Negative
Was / Were + Subject + not + V-ing + other words?
WH Sentences
Wh – word + was, were + Subject + V-ing + other words?
Negative WH Sentences
Wh – word + was, were + Subject + not + V-ing + other words?
Past Continuous Tense Exercises In Hindi
- सीता गृह कार्य कर रही थी.
- सीता राम का इंतजार कर रही थी.
- वे मेरे साथ यहाँ नहीं ठहर रहे थे.
- उसका भाई मेरे साथ नहीं घूम रहा था.
- हमलोग पाने ला रहे थे.
- वे लोग झूठ बोल रहे थे.
- राम सीता को पढ़ा रहा था.
- सीता पाठ याद नहीं कर रही थी.
- मेरे विद्यालय के अधिकतर छात्र अच्छा कैसे कर रहे थे?
- सभी लड़के कहां बैठे हुए थे?
- सीता साड़ी नहीं खरीद रही थी.
- तुम उस कमरे में क्या देख रहे थे?
- बच्चे अँधेरी रात में कहाँ जा रहे थे?
- दरवाज़े से बाहर कौन चिल्ला रहा था?
- क्या वह बाज़ार में अकेली नहीं जा रही थी?
- तुम्हारे कपडे कौन नहीं धो रहा था?
- तुम नहीं हंस रहे थे.
- बच्चा पानी नहीं मांग रहा था.
- हमलोग फुटबॉल खेलने नहीं जा रहे थे.
- राम सीता की प्रतीक्षा नहीं कर रहा था.
- श्याम तुमसे मिलने नहीं आ रहा था.
- क्या दर्शक ताली बजा रहे थे?
- मैं एक दुकान कब खोलने जा रहा था?
- आप लोग सत्य क्यों बोल रहे थे?
- क्या वह कल सुबह स्कूल जा रही थी?
- क्या तुमलोग वहां चिल्ला रहे थे?
- वे लोग जोर जोर से क्यों नहीं चिल्ला रहे थे?
- आप अपना पाठ याद क्यों नहीं कर रहे थे?
- उसकी मां उसको कहां नहीं ले जा रही थी?
- हमलोग अखबार कैसे नहीं पढ रहे थे?
- वे लोग क्रिकेट क्यों खेल रहे थे?
- तुम उन लोगों को क्यों पीट रहे थे
- क्या उस वक्त हमलोग अपना काम कर रहे थे?
- क्या मैं कुछ कर रहा था?
- वे लोग जोर जोर से क्यों चिल्ला रहे थे?
- तुम उससे क्यों पूछ रहे थे?
- क्या श्याम खिलौना खरीद रहे थे?
- मेरे दोस्त के पिता गाँव में नहीं रह रहे थे.
- मैं दो बजे यह मूवी नहीं देख रहा था.
- क्या हमलोग अखबार पढ रहे थे?
इसे भी पढ़े,
Conclusion
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग एवं रूल्स का अध्ययन करना अंग्रेजी सिखने के लिए अत्यंत आवश्यक है तथा उसके भारिभाषा स्मरण रखना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. क्योंकि समय की अभिव्यक्ति करना टेंस का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जिसे पहचानने के बाद टेंस का अनुवाद करना सरल हो जाता है.