Optative Sentence in Hindi – Rules, Definition and Examples

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंग्लिश ग्रामर में वाक्यों को अर्थ एवं भाव के अनुसार कई प्रकार से व्यक्त किया जा सकता है. इसमें Kind of Sentence का महत्व सबसे अधिक होता है. Optative Sentence in Hindi भी Kind of Sentence का ही एक भाग है जिसके अंतर्गत इच्छा, दुआ, प्रार्थना आदि जैसे भाव व्यक्त किया जाता है.

इस प्रकार के वाक्यों का अध्ययन निचे रूल्स यानि फार्मूला के मदद से करेंगे जो इंग्लिश बोलने में सबसे सहायक होता है. और विद्वान ऑप्टेटिव सेंटेंस को ग्रामर के नजर सबसे महत्वपूर्ण मानते है. क्योंकि इसका प्रयोग Voice, Narration, Degree आदि में होता है.

Optative Sentence किसे कहते है?

ऐसे वाक्य जिससे आशीर्वाद, प्रार्थना, अभिशाप, मनोकामना आदि जैसे भाव का बोध हो, उसे Optative Sentence कहते हैं. इस प्रकार के वाक्यों का प्रयोग सामान्य बोलचाल में अधिक होता है. क्योंकि, वहाँ इच्छाओं प्रभाव अधिक होता है.

दुसरें शब्दों में,

Optative Sentence का परिभाषा: वह वाक्य जिससे आन्तरिक इच्छा जैसे आशीर्वाद, अभिशाप, प्रार्थना, दुःख, कामना आदि का भाव प्रकट होता है, उसे Optative Sentence कहते है.

Optative Sentence Definition in Hindi: A sentence which expresses internal wish (blessing or curse) is called Optative Sentence.

Examples:

ईश्वर आपको आशीर्वाद दें !God bless you !इच्छा
भगवान करे आप जल्द मर जाएँ !May you die soon !अभिशाप
भगवान आपकी रक्षा करें !May God save you !प्रार्थना
भगवान करे आपकी लंबी उम्र हो !May you live long !आशीर्वाद
खुदा करे वह सफल हो जाए !May he get success !तीब्र इच्छा

उपरोक्त उदाहरण से ज्ञात हो रहा है कि Optative sentence in Hindi का प्रयोग आतंरिक इच्छा को व्यक्त करने के लिए हुआ है.

Optative Sentence का प्रयोग

जब किसी व्यक्ति के प्रति शुभकामना, प्रार्थना, दुआ, या अभिशाप, बद्दुआ व्यक्त करने की आवश्यकता होती है, तो ऑप्टेटिव सेंटेंस का प्रयोग करते है.

When we need to express a wish, prayer, curse to some one, we use Optative Sentence.

Examples:

  • आपको नववर्ष मुबारक !
  • Wish you happy new year !
  • आप सफल हों !
  • May you be successful !
  • यह दिन बार-बार आए !
  • many many happy returns of the day !
  • काश ! वह जिन्दा होता !
  • would that he were alive !
  • वह भवन ढह जाए !
  • May that building collapse !

Note:

सामान्यतः Optative Sentence के अंत में Note of Exclamation का प्रयोग किया जाता है. May का प्रयोग Interrogative Sentence तथा Optative Sentence दोनों में किया जाता है. May का प्रयोग Interrogative Sentence में आज्ञा लेने या देने के लिए किया जाता है और sentence के अंत में Question Mark (?) Punctuation का प्रयोग किया जाता है. जबकि “May” का प्रयोग ऑप्टेटिव सेंटेंस में इच्छा का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है. और ऐसे Sentences के अंत में Note of Exclamation का प्रयोग किया जाता है. जैसे;

  • क्या मैं आपका कलम उपयोग कर सकता हूँ?
  • May I use your pen?
  • सफलता आपकी कदम चूमे !
  • May success kiss your feet !

Rule: 1. जब हिंदी वाक्य का सब्जेक्ट भगवन / इश्वर आदि हो

इस प्रकार के वाक्य यानि भगवान / इश्वर / God आदि से शुरू हो, तो इसका ट्रांसलेशन May या Wish से शुरू करते है. इसके बाद Subject + Verb और अन्य पद रखते है.

Note: प्रत्येक Optative Sentence के अंत मे Exclamation ( ! )  Mark का प्रयोग होता है.

Rule: May/wish + Subject + Verb form ( V1 ) + Object + Other Words + !

Examples:

ईश्वर तुमको सफलता प्रदान करे !May God grant you success !
भगवान तुम्हारे पति की रक्षा करे !May God protect your husband !
भगवान आपकी मदद करें !May God help you !
ईश्वर उसे बुद्धि दे !May God give him wisdom !
भगवान उसे साहस प्रदान करें !May God grant him courage !
ईश्वर आपके भाईयों की रक्षा करें ! May God protect your brothers !
ईश्वर इस पापी को क्षमा करे !May God pardon this sinner !
ईश्वर तुम्हे साहस प्रदान करे !May God grant you courage !
भगवान हमें को आशीर्वाद दें !May God bless us !
भगवान की तुम पर कृपा हो !May god be kind !

Rule: 2. जब वाक्य का सब्जेक्ट भगवन या इश्वर न हो

सामान्यतः हिंदी वाक्य में भगवन करे / इश्वर करे आदि जैसे शब्द लगे होते है. लेकिन वे वाक्य के subject नही होते है. इनके स्थान पर Noun या Pronoun वाक्य के subject होते है. उदाहरण के माध्यम से इसे सरलता से समझ सकते है.

Note: बहुत सारे हिंदी वाक्य भगवन या इश्वर से शुरू नही होते है, वैसे वाक्यों को निचे दिए गए रूल्स के माध्यम से अनुवाद करते है.

Rule: May/wish + Subject + Verb form ( V1 ) + Object + Other Words + !

Examples:

भगवान करे वह मर जाए !May he die !
ईश्वर करे आप कभी न हारे !May you never lose !
ईश्वर करे आप कभी न दुखी हो !May you never be sad !
वह उस रास्ते पर न लड़खड़ाये !May he not stagger on that way !
वह सफल हो !May he succeed !
ईश्वर करे वह धनी हो जाये !May he be rich !
खुदा करे वह अपाहिज हो जाये !May he be cripple !
ईश्वर तुम्हे लम्बी उम्र प्रदान करे !May you live long !
भगवान करे वह मर जाए ! May he die !
भगवान करे उसकी आत्मा को शांति मिले !May his soul rest in peace !

उपरोक्त उदाहरण में भगवान करे / इश्वर करे, वाक्य के Subject नहीं है, क्योंकि भगवान के द्वारा इन वाक्यों मे किसी भी प्रकार का कोई कार्य नही किया जा रहा है. इसलिए, इन वाक्यों मे Noun और Pronoun वाक्य के subjects है.

Note: ऐसे वाक्यों मे “भगवान करे” की English meaning नही होता है. क्योंकि अनुवाद में ये लुप्त होते है.

Rule: 3. जब वाक्य का शुरू में May न हो

आपकी यात्रा मंगलमय हो !Wish you a happy journey !
हमारी दोस्ती लम्बे समय तक रहे !Long live our friendship !
आपको जन्मदिन मुबारक हो !Wish you a happy birthday !
हमारे प्रधानमंत्री की लंबी उम्र हो !Long live our prime minister !
भगवान करे आपकी वैवाहिक जीवन सुखद हो !Wish you a happy married life !
भगवान से डरो !Fear the almighty !
भगवान करे तुम स्वास्थ्य रहो !Touch wood to your good health !
भगवान से शांति की दुआ करो !Pray to almighty god for your peace !
अच्छे के लिए आशा !Hope for the best !
भगवान आपका भला करे !God bless you ! 
लंबे समय तक भारत के राजा रहे !Long live the king of India !
आपको एक सफल विवाहित जीवन की शुभकामनाएं !Wish you a very successful married life !

Optative Sentence Example in Hindi

खुदा करे वह सफल हो जाये !May he get success !
भगवान आपकी मदद करें ।May God help you !
भगवान तुम्हें एक बच्चा दे !May God bless you with a child !
आपको सुखद यात्रा की शुभकामनाएं !Wish you a happy journey !
ईश्वर हम सभी पर कृपा करें !May God bless us all !
उसे अपने व्यवसाय से अच्छा राजस्व प्राप्त हो !May he get good revenue from his business !
भगवान करे वह स्वादिष्ट खाना बनाए !May she cook delicious food !
आपकी बहन मेरा अनुरोध स्वीकार करे !May your sister accept my request !
उसके शानदार परिणाम की कामना करें !Wish him a brilliant result !
भगवान करे आप परीक्षा पास करे !May you pass the examination !

Optative Sentence in Hindi से सम्बंधित सभी आवश्यक तथ्य जैसे परिभाषा, रूल्स उदाहरण, आदि प्रदान किया गया है जो इसे समझने में मदद करता है. ग्रामर के रूल के अनुसार अनुवाद करना थोड़ा कठिन अवश्य है लेकिन असंभव नही है. इसलिए, Optative Sentence रूल्स का अध्ययन ध्यानपूर्वक करे. निश्चित ही आप सभी रूल्स को समझेंगे.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment