Material Noun in Hindi – रूल्स, परिभाषा एवं Examples

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंग्लिश ग्रामर में Noun का प्रयोग मुख्यतः पांच प्रकार से होता है जिसमे सभी भेदों का अपना अलग स्तित्व होता है. Material Noun in Hindi उन्ही में से एक है जो ऐसे Noun को संबोधित करता है जिसे केवल मापा या तौला जा सकता है, लेकिन गिना (गणना) बिल्कुल नही किया जा सकता है.

दरअसल Material Noun पदार्थ या मिश्रधातु से बनी चीजों को दिया गया एक विशेष नाम है, जो पदार्थ के अलग-अलग कणों के बजाय पदार्थ के प्रकार को संबोधित करता है. यह Noun गणनीय नही होता है क्योंकि, ये द्रव, अर्ध-तरल या ठोस के रूप में होते हैं. जैसे; air, metal, gold, salt, iron, silver, steel आदि.

Material Noun वाले पदार्थों का उपयोग कर उसे अन्य रंग, रूप, आकर आदि में परिवर्तित किया जा सकता है. वे दुसरें आकर में परिवर्तित होने के बाद भी Material Noun ही रहता है.

Pronoun ( सर्वनाम )Interjection Details
Adjective ( विशेषण )Adverb (  क्रियाविशेषण )
Preposition ( संबंध सूचक )Conjunction ( संयोजक )

Material Noun Definition in Hindi

वैसा Noun जिससे कोई चीज बनाई जा सके या जो खाने-पीने लायक हो, वह Material Noun  कहलाता है.

The noun of which other thing can be made or which is used for eating or drinking is called Material Noun.

दुसरें शब्दों में, मैटेरियल नाउन कहते है?

A material noun is a noun that refers to a specific substance or material that something is made of. It is used to describe the physical composition of an object or substance, and it can be a natural or man-made material.

वह Noun जिससे किसी द्रव्य पदार्थ का बोध हो तथा जिसे मापा या तौला जाता हो, लेकिन गणना नहीं किया जाता हो और जिससे विभिन्न वस्तुओं का निर्माण होता हो, उसे Material Noun कहते हैं.

इसे हिंदी में द्रव्यवाचक संख्या कहा जाता है जिसका शाब्दिक अर्थ पदार्थ या द्रव्य होता है. जैसे;

बल्ला लकड़ी का बना होता है.The bat is made of wood.
Marker की स्याही खत्म हो गई है.The marker is out of ink.
यह अंगूठी सोने की बनी है.This ring is made of gold.
मैं रोज सुबह दूध पीता हूं.I drink milk daily in the morning.
मैंने उसके लिए एक हीरे की अंगूठी खरीदी.I purchased a diamond ring for her.

दिए गए उदाहरण में Wood, ink, gold, milk, diamond Material Noun है. जो केवल और केवल पदार्थ एवं द्रव्य को संबोधित कर रहे है.

Material Noun Examples in Hindi

सामान्यतः Material Noun कई प्रकार से प्राप्त होता है, जैसे प्राकृतिक पदार्थ, मानव निर्मित पदार्थ आदि. इसी के आधार पर Material Noun को 4 Category में बाँटा गया है जो इस प्रकार है.

Material nouns from natureप्रकृति से प्राप्त Material Noun
waterजल
airवायु
silverचाँदी
goldसोना
ironलोहा
copperतांबा
sandरेत
coalकोयला
rockचट्टान
sunlightधूप
rainवर्षा
earth, etc.पृथ्वी
Material nouns from animalsAnimals से प्राप्त Material Noun
eggअंडा
meatमांस
honeyशहद
milkदूध
silkरेशम
leatherचमड़ा
woolऊन
Material nouns from plantsPlants से प्राप्त Material Noun
cottonकपास
foodभोजन
oilतेल
woodलकड़ी
juteजूट
coffeeकॉफी
medicineदवा
teaचाय
rubberरबर
perfumeइत्र
Man made material nounsMan made
acidएसिड
alcoholशराब
brickईंट
cementसीमेंट
butterमक्खन
gheeघी
cheeseपनीर

Material Noun का प्रयोग

ग्रामर में Material Noun का प्रयोग Singular Number में होता है. लेकिन Articles के प्रयोग में सावधान रहने की आवश्यकता होती है. इसलिए, विशेष रूल यहाँ उपलब्ध है. निचे उदाहरण के माध्यम से इसका कांसेप्ट क्लियर करेंगे.

1. Material Noun को हमेशा singular समझा जाता है, और इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है. जैसे;

  • The phone is made of plastic. यह फोन प्लास्टिक का बना हुआ है.
  • Water is very necessary for life. पानी जीवन के लिए आवश्यक है.
  • His sister has given me a chain of gold. उसकी बहन सोने चेन मुझे दी है.
  • Diamond is a precious metal. हिरा एक कीमती धातु है.
  • She needs a sheet of paper. उसे कागज की एक शीट चाहिए.

2. Material Noun के पहले Articles (An, A) का प्रयोग नही होता है. जैसे;

  • Water is clean. पानी साफ है.
  • Calcium is highly necessary for bones. कैल्शियम हड्डियों के लिए बेहद जरूरी होता है.
  • Woolen clothes are mostly used in the winter. सर्दियों में ऊनी कपड़ों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है.

Water, Calcium, Woolen सिंगुलर Material Noun है. इसलिए, इनके पहले Articles प्रयुक्त नही होता है.

3. जिस Material Noun से निश्चित या खास होने का भाव व्यक्त हो, तो उसके पहले “The” का प्रयोग किया जाता है. जैसे;

  • The honey is good for my health. मेरे स्वास्थ्य के लिए शहद लाभदायक है.
  • The milk is hot, please don’t drink it. दूध गर्म है, कृपया इसे न पिए.

The honey, the milk से खास शहद और खास दूध का बोध हो रहा है. इसलिए, इसके पहले The का प्रयोग हुआ है.

Final Words

Material Noun in Hindi का तात्पर्य भौतिक पदार्थ से है जिसे केवल गिना न जा सके. अर्थात वैसा noun जो द्रव्य या पदार्थ के रूप में मौजूद हो, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा के रूप में परिभाषित किया जाता है. यह नाउन हमेशा सिंगुलर होता है और इसके साथ Plural verb का प्रयोग नही होता है.

इस Noun के साथ Indefinite Articles (A, An)  का प्रयोग नहीं किया जाता है. लेकिन आवश्यकता, खास या निश्चित का भाव व्यक्त करने के लिए Material Noun in Hindi के साथ “The” का प्रयोग किया जाता है.

ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

There का प्रयोगTense ( काल ) Definition
Proper Noun उदाहरणCommon Noun परिभाषा, उदाहरण
Pronunciation नियमProper Noun परिभाषा और उदाहरण
Collective Noun Definition & उदाहरणHas to और Have to का प्रयोग
Degree of Comparison रूल्सPunctuation Marks
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment