ITI Scholarship या वोकेशनल ट्रेनिंग स्कॉलरशिप योग्यता के अनुसार वैसे विध्यार्तियो को दिया जाता है, जो आर्थिक रूप से कोर्स की फीस जमा करने में असमर्थ है. अर्थात, विद्यार्थियों की शिक्षा को आगे बढ़ाने एवं रोजगार के अनुसार उन्हें तैयार करने के लिए आईटीआई स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है.
फैशन डिजाइनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, कारपेंटरी, हेल्थकेयर, बुकबाइंडिंग आदि courses आईटीआई स्कॉलरशिप के अंतर्गत चुन सकते है. यह स्कॉलरशिप वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स के साथ प्रोफेशन कोर्स करने की भी अनुमति प्रदान करता है. अर्थात, अपने बेहतर भविष्य के लिए ITI scholarship का उपयोग कर सकते है.
यदि आप 10वी या 12 वी पास है और ITI करना चाहते है, तो ITI scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन अपने योग्यता के अनुसार कर सकते है. यह स्कॉलरशिप इस कोर्स में लगने वाले ज्यादातर खर्चो को कवर करता है. इसलिए, यहाँ आईटीआई स्कॉलरशिप से समबन्धित योग्यता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि का अध्ययन करेंगे जो आईटीआई स्कॉलरशिप प्राप्त करने में मदद करेगा.
ITI Scholarship या वोकेशनल ट्रेनिंग स्कॉलरशिप
आईटीआई स्कॉलरशिप देश के प्रसिद्ध संगठनों / विभागों में एचडीएफसी बैंक, एचपी इंक इंडिया, सीताराम जिंदल फाउंडेशन, केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय इत्यादि द्वारा बेहतर शिक्षा के लिए प्रदान किया जाता है. सरकारी एवं गैर सरकारी आईटीआई इंस्टिट्यूट में आईटीआई स्कॉलरशिप की राशि भिन्न-भिन्न होती है.
हालाँकि, आईटीआई स्कॉलरशिप पुरस्कार प्रदान करने की योग्यता सरकारी एवं प्राइवेट संगठन द्वारा निर्धारित किया जाता है. और वे स्वयं निर्धारित करते है कि किस कोर्स के साथ कितिनी स्कॉलरशिप राशी प्रदान करना है.
यहाँ आईटीआई स्कॉलरशिप में ऑनलाइन कैसे करे के साथ पात्रता, दस्तावेज, आदि उपलब्ध है. जो स्कॉलरशिप की सभी जानकारी प्रदान करता है.
इसे भी पढ़े,
आईटीआई स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
ITI में विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप उपलब्ध है. और विभिन्न स्कॉलरशिप के अनुसार ही पात्रता मापदंड निर्धारित किया जाता है. यहाँ ITI Scholarship के पात्रता निम्न प्रकार है.
- विकलांग विद्यार्थी जिनका विकलांगता स्तर 40% से अधिक है, वे इसके लिए योग्य है.
- इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदकों को पिछली कक्षा या बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए
- भारत में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज में स्नातक, डिप्लोमा / आईटीआई पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन के पात्र होंगे
- उम्मीदवार की पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 8,00,000 रुपए से कम होनी चाहिए
- आर्थिक रूप से गरीब एवं कमजोर विद्यार्थी आईटीआई स्कॉलरशिप के लिए पत्र होंगे.
- क्लास 10वीं या 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदकों को स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए नामांकित होना चाहिए और अपनी शिक्षा जारी रखनी चाहिए.
- आवेदक के परिवार के पास एयर-कंडीशन, फोर-व्हीलर, एलईडी टीवी आदि नहीं होना चाहिए.
ITI scholarship के लिए दस्तावेज
इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है.
- Proof of Identity
- Applicant Aadhar Card
- Income Certificate
- Cast Certificate
- Proof of Domicile
- BPL Card
- 10th या 12th Marksheet
- Bank Account Number
- Ration Card
- Past Year Report Card
- Last academic year marksheet
- Passport Size Photo
आईटीआई स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
निचे उपलब्ध स्टेप को फॉलो कर आईटीआई स्कॉलरशिप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- सबसे पहले NSP की official Website यानी https://scholarships.gov.in पर जाए
- उसके बाद website के होम पेज से ITI Scholarship के Link पर क्लिक करे
- लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नए टैब में Application Form खुलेगा
- स्कॉलरशिप के आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे
- इसके बाद फॉर्म के साथ अपने सभी scanned documents अपलोड करे
- फॉर्म भरने एवं दस्तावेज अपलोड करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें
- आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखे.
- इस प्रकार आईटीआई स्कॉलरशिप में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
आईटीआई स्कॉलरशिप की लास्ट डेट
स्कॉलरशिप का नाम | स्कॉलरशिप प्रदाता | लास्ट डेट |
एच डी एफ सी बढ़ते कदम स्कॉलरशिप 2022-23 फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज | एच डी एफ सी लिमिटेड | 31 अक्टूबर |
एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन्स ईसीएस स्कॉलरशिप फॉर अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम (मेरिट-कम-नीड बेस्ड) 2022-23 | एच डी एफ सी बैंक | 15 अक्टूबर |
सक्षम स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स 2022-23 | महिंद्रा फाइनेंस | 31 अक्टूबर |
स्टाइपेंड टू एससी ट्रेनर्स इन गवर्नमेंट आईटीआई – पुडुचेर्री 2022-23 | सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार | 31 अक्टूबर |
एनसीवीटी आईटीआई स्कॉलरशिप | भारत सरकार | मार्च से अगस्त के बीच |
सीएलपी इंडिया स्कॉलरशिप स्कीम | सीएलपी इंडिया | जनवरी से जून |
एचडीएफसी बैंक एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप सपोर्ट | एचडीएफसी बैंक | अप्रैल से जुलाई |
नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम (एनएसई) | नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ करियर एजुकेशन (एनआईसीई) फाउंडेशन | अप्रैल से सितंबर |
एचपी उड़ान स्कॉलरशिप प्रोग्राम | एचपी इंक इंडिया | जनवरी से मार्च |
सरला देवी स्कॉलरशिप 2019 | धर्मपाल सत्यपाल चैरिटेबल ट्रस्ट | फरवरी से अप्रैल |
काइंड स्कॉलरशिप फॉर यंग वूमेन | — | मई से जून |
प्रधान मंत्री स्कॉलरशिप स्कीम | केन्द्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार | सितंबर से नवंबर |
सीताराम जिंदल फाउंडेशन स्कॉलरशिप स्कीम | सीताराम जिंदल फाउंडेशन | हमेशा खुला है |
ईएसएम की विधवाओं के वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए वित्तीय सहायता | केन्द्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार | हमेशा खुला है |
माइनॉरिटीज के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम | अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार | अगस्त से अक्टूबर |
कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम | कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड | जून से जनवरी |
एसएचडीएफ स्कॉलरशिप | सिख ह्यूमन डेवलपमेंट फाउंडेशन (एसएचडीएफ) और निश्काम सिख कल्याण परिषद | जून से जुलाई |
अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए प्रोफेशनल टेक्निकल ट्रेनिंग, महाराष्ट्र | सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग, महाराष्ट्र सरकार | दिसंबर से फरवरी |
एनईसी मेरिट स्कॉलरशिप त्रिपुरा | उच्च शिक्षा निदेशालय, त्रिपुरा सरकार | नवंबर से जनवरी |
आईटीआई छात्रों के लिए टेक्निकल एजुकेशन स्कॉलरशिप, हिमाचल प्रदेश | तकनीकी शिक्षा निदेशालय, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण, हिमाचल प्रदेश सरकार | अक्टूबर से दिसंबर |
डिप्लोमा कोर्स के लिए स्कॉलरशिप, हिमाचल प्रदेश | तकनीकी शिक्षा निदेशालय, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण, हिमाचल प्रदेश सरकार | अक्टूबर से दिसंबर |
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर आईटीआई कोर्सेज, गुजरात | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार | नवंबर से दिसंबर |
इसे भी पढ़े,
निष्कर्ष:
आईटीआई स्कॉलरशिप में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है. जो इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करने में मदद करता है. उम्मीद है कि आईटीआई स्कॉलरशिप आपको पसंद आया होगा. यदि कोई संदेह हो, तो कृपया हमें कमेंट अवश्य करे.