इंग्लिश ग्रामर में Use of it in Hindi के सन्दर्भ में बहुत सारे तथ्य मौजूद है जिसका विस्तृत रूप से विश्लेषण आज यहाँ किया जाएगा. वैसे It एक Personal Pronoun है जो हमेशा किसी नाउन के बदले में प्रयोग किया जाता है. लेकिन It के सन्दर्भ में ये हमेशा सत्य नही होता है. क्योंकि It एक ऐसा इंग्लिश वर्ड है जिसका प्रयोग Noun, Pronoun और निर्जीव आदि को व्यक्त करने के लिए किया जाता है.
आवश्यकता एवं अर्थ के अनुसार It का प्रयोग भिन्न-भिन्न भावों को व्यक्त या संबोधित करने में किया जाता है. इसके प्रयोग से सम्बंधित कई रूप भी उपलब्ध है. इसलिए, इसके समस्त रुलों का अध्ययन It के प्रयोग में शुद्धता लाता है.
उदाहरण स्वरूप, यह तुम्हार प्यार है. इसे आप This और It दोनों से बना सकते है और दोनों सत्य भी है. लेकिन It का प्रयोग This से सटीक माना है. इसलिए, This is your love. के बदले It is your love. लिखना ज्यादा अच्छा है. ऐसे बहुत सारे तथ्य और भी है जिनका अध्ययन आवश्यक है. इसलिए, It के प्रयोग के साथ-साथ उसके रूल्स आदि को भी यहाँ उल्लेखित किया गया है.
शब्द -भेद की परिभाषा | रिलेटिव Pronoun का नियम |
Gender का प्रकार | Verb Forms V2 और V3 बनाएं |
Punctuation मार्क्स | Use of WH Words in Hindi |
It Meaning in Hindi
एक लम्बे समय से ही It का हिंदी अर्थ एक चर्चा का विषय रहा है कि वास्तविकता में इसका हिंदी अर्थ क्या है. इसलिए, इसके सम्बंधित सभी Confusion को दूर करने के लिए वास्तविक हिंदी अर्थ यहाँ प्रदान किया गया है. जिस रूप में It का प्रयोग किया जाता है.
This के समान ही It का भी हिंदी अर्थ “यह” होता है. लेकिन It केवल इतना तक सिमित नही है बल्कि इसका प्रयोग “यह” “वह” “ये” आदि के रूप में विशेष तौर पर किया जाता है. इसका प्रयोग This के उपयोग से भिन्न-भिन्न होता है. क्योंकि This निर्जीव व सजीव दोनों के लिए प्रयुक्त होता है. और It भी समान रूप में प्रयुक्त होता है लेकिन यह छोटे जीव, जंतु आदि के लिए भी प्रयोग किया जाता है.
It Meaning in Hindi = “यह, वह, ये, इसे, ऐसे”
It से बनाने वाले कई वाक्यों में इसका कोई विशेष अर्थ नही होता है. वहां इसका प्रयोग केवल वाक्य के फार्मेशन को पूरा करने के लिए किया गया होता है. लेकिन It Meaning in Hindi के रूल्स भिन्न-भिन्न है जिसे विशेष अध्ययन के उपरांत पूरा किया जाता है. और आप उसे यहाँ पढ़ने वाले है. जैसे:-
- यह किताब है. It is a book. / This is a book.
- यह कुर्सी है. It is a chair. / This is a chair.
- वह बिल्ली है. It is a cat.
यहाँ This और It का प्रयोग “यह” के अर्थ में किया गया है जो बिल्कुल सही है. चूँकि It ऐसे कंडीशन के साथ बिना सब्जेक्ट वाले वाक्य में भी प्रयोग किए जाते है. लेकिन उसके लिए रूल्स और नियम निर्धारित किए गए है. जो निचे नियमानुसार प्रदर्शित किया गया है.
It का प्रयोग नियम के अनुसार
सामान्यतः It का प्रयोग Pronoun के रूप में “यह, ये, वह, इसे, ऐसा” इत्यादि के अर्थ में जानवर, छोटा बच्चा जिसक Gender स्पष्ट न हो, और निर्जीव के लिए किया जाता है. ये सभी It के परिभाषा के अनुसार परिभाषित टॉपिक है. लेकिन इससे परे भी विशेष अर्थो में It का प्रयोग होता है. जैसे:-
मेरे पास एक गाय है, यह काली है. | I have a cow, it is black. |
बच्चा रो रहा है. वह मेरे कमरे में है. | The child is crying. It is in my room. |
यह आम का पेड़ है. | It is a mango tree. |
मैं इसे आसानी से कर सकता हूँ. | I can do it easly. |
ऐसा लगता है कि वह चोर है. | It seems that he is a thief. |
Subject के रूप में It का प्रयोग
1. दिन के भिन्न-भिन्न घड़ियों को व्यक्त करने के लिए It का प्रयोग Subject के रूप में किया जाता है. जिसमे समय सूचक शब्द जैसे साढ़े, पौने, आदि शामिल होते है. जैसे:-
अभी ठीक पांच बजा है. | It is five o’clock. |
पांच बजने ही वाला है. | It is just on five. |
दो बजने में पांच मिनट बाकि है. | It is two to five. |
पौने दो हुआ है. | It is quarter to two. |
साढ़े आठ बजा है. | It is half past eight. |
तीन बजकर पंद्रह मिनट हुआ है. | It is quarter past three. |
Note:-
- कम या बाकी के लिए “to” और बजके के लिए “Past” का प्रयोग होता है.
- जब पांच के Multiple ( जैसे, पांच, दस, पंद्रह आदि) का प्रयोग हो, तो Minute / Minutes का प्रयोग नही होगा.
- पंद्रह मिनट के लिए “Quarter” और तीस मिनट के लिए “Half” का प्रयोग होता है.
2. दिन महीना, साल इत्यादि को बताने के लिए It का प्रयोग Subject के रूप में किया जाता है. जैसे:-
- आज कौन दिन है? What day is it today?
- आज सोमवार है. It is Monday today.
- शनिवार था. It was Saturday.
- मार्च चल रहा है. It is March.
- सन 2021 है. It is 2021
3. तिथि, ऋतू, मौसम आदि बताने के लिए It का प्रयोग – जैसे:-
- आज पांच मार्च है. It is the fifth of March today.
- कल बहुत गर्मी थी. It was very hot yesterday.
- जाड़े का मौसम था. It was winter.
4. दुरी तथा प्राकृतिक घटनाओं को व्यक्त करने के लिए It का प्रयोग Subject के रूप में.
- कश्मीर कितनी दूर है? How far is it to the Kashmir?
- एक हजार किलोमीटर है. It is one thousand kilometers.
- वर्षा हो रही है. It is raining.
- ठनका ठनक रहा है. It is thundering.
- जोरों की हवा चल रही है. It is blowing hard.
It का प्रयोग विशेष स्थिति में
जैसा कि आप जानते है कि It का प्रयोग कई प्रकार से होता है. लेकिन यहाँ कुछ विशेष स्थिति है जो नियम के अनुसार कार्य करता है. सभी प्रयोगों के विषय में यहाँ आप विस्तृत रूप से अध्ययन करेंगे जो आवश्यक है.
1. समय हो चूका है, गया है, समय हो चूका था, गया था के सन्दर्भ में It का प्रयोग
यदि कोई हिंदी वाक्य ऊपर दिए समय सूचक शब्द से समाप्त होता है, तो उसका ट्रांसलेशन Has been या had been के प्रयोग से It को सब्जेक्ट के रूप रखकर बनाते है. जैसे:-
- दो दिन हो गये हैं. It has been 2 days.
- कई साल हो चुके है.. It has been many years.
- सदियाँ बीत चुकी थी. It had been centuries.
- करीब दो घंटे हो चुके थे. It had been about 2 hours.
Note:- यदि दी गए उदाहरण में Noun या Pronoun जोड़ दिया जाए, जैसे मुझे दो दिन हो गए है. आदि जैसे वाक्य का ट्रांसलेशन सेंटेंस के अंत में ” To + Noun / Pronoun ” जोड़कर बनाया जाता है. जैसे;
- करीम को 12 साल हो गया है. It has been 12 years to Karim.
- तुम्हे 5 साल हो चुके थे. It had been 5 years to you.
- मुझे 3 दिन हो गया था. It has been 3 days to me.
2. ऊपर दिए गए उदाहरण में यदि कुछ और शब्द जैसे खाते हुए, जाते हुए, पढ़ते हुए, सोते हुए, इत्यादि जोड़ दिया जाए, तो शब्दों का अनुवाद Verb + ing के मदद से किया जाता है. जैसे, मुखे खेलते हुए 10 मिनट हो गए है. इसका मतलब कार्य 10 मिनट पूर्व से शुरू होकर अभी भी जारी है. अर्थात, जिस वाक्य से कोई कार्य वर्तमान में जारी रहना मालूम हो, उसका अनुवाद Verb + ing से करते है. जैसे:-
- खाते हुए – eating
- रोते हुए – weeping
- पढ़ते हुए – reading
- मुझे पढ़ते हुए 3 घंटे हो गए है. It has been three hours to me reading.
- श्याम को मिलते हुए दो दिन हो गए हैं. It has been two days to Shayam meeting.
- पूजा को मुझसे मिलते हुए 2 साल हो गए थे. It had been 2 years to Puja meeting me.
3. समान उदाहरण में यदि गए हुए, मीले हुए, सोए हुए, आदि जैसे शब्द जोड़ दिए जाए. जिससे किसी कार्य को भूतकाल में ही समाप्त होना मालूम हो लेकिन उसका सम्बन्ध वर्तमान से हो, तो उसका अनुवाद having + virb की 3rd form के साथ किया जाता है. जैसे:-
- गये हुए – having gone.
- देखे हुए – having seen.
- मिले हुए – having met.
- मुझे पढ़ते हुए बीस मिनट हुए हैं. It has been 20 minutes to me having read.
- उसे मरे हुए चार साल हो चुके हैं. It has been four years to him having dead.
- तुम्हे देखे हुए पांच दिन हो गए है. It has been five days to you having seen.
4. समय लगना, समय हो चुका होना के अर्थ में It का प्रयोग,
ऐसे शब्दों में समाप्त होने वाले हिंदी वाक्य का अनुवाद “Take, Took, Taken, Taking, Takes आदि के प्रयोग बनाया जाता है. जैसे:-
- दो मिनट लगते हैं. It takes two minutes.
- चार मिनट लगे. It took four minutes.
- दो मिनट लग रहे थे. It was taking two minutes.
- चार मिनट लग चुके थे. It had taken four minutes.
- पहुंचने में 2 मिनट लगते हैं. It takes 2 minutes to reach.
- मुझे पांच मिनट लग रहा है. It is taking five minutes to me.
It का प्रयोग एवं हिंदी मीनिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
प्रयोग एवं बनावट के अनुसार इसे “Introductory It” कहा जाता है. क्योंकि, इसका प्रयोग दिन की भिन्न-भिन्न घड़ियों, दिन / तिथि / महिना / ऋतू / तथा प्राकृतिक घटनाओं को दर्शाने के लिए किया जाता है.
कभी-कभी वाक्य को जोरदार बनाने के लिए भी It का प्रयोग किया जाता है. जैसे, शिवन ने ही इसे किया है. It is Shivam who has done it. इस वाक्य में “ही” शिवम पर जोर डालने के लिए प्रयुक्त हुआ है. इसलिए, यहाँ It का प्रयोग हुआ है. जैसे:-
- क्या वे लोग ही है ? Are it they ?
- तुम ही लोग आशान्वित है. It is we who are hopeful.
- यही लड़का है, जिसने मरी कलम चुराई है. It is the boy who has stolen my pen.
यदि किसी वाक्य में Object या Adjective के बाद Subject का प्रयोग हुआ हो, तो उसका अनुवाद It से शुरू किया जाता है. जैसे:-
- अंग्रेजी सीखना कठिन है. It is difficult to learn English.
- कहना सरल है पर करना कठिन. It is easy to say but difficult to do.
- स्त्रियों को शिक्षित करना जरुरी है. It is necessary to educate women.
Use of it and It Meaning in Hindi के सन्दर्भ में लगभग सभी महत्वपूर्ण जानकरी यहाँ उपलब्ध कराया गया है ताकि इसके प्रयोग में कोई संदेह उत्पन्न न हो. उम्मीद है कि यह आपको पसंद आया होगा. यदि अभी भी कोई संदेह शेष हो, तो कृपया हमें कमेंट करे.
इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट