ग्रामर में प्रश्न पूछने के Skills को सर्वोत्तम माना जाता है क्योंकि इंग्लिश के जानकर मानते है कि प्रश्न सिर्फ वही कर सकता है जिसे ग्रामर की अच्छी ज्ञान हो. वैसे इंगिलश में प्रश्न पूछना भी एक कला है जो Interrogative Pronoun in Hindi के अध्ययन से पूरा हो सकता है.
दरअसल, यह Pronoun प्रश्न पूछने के लिए वाक्य में प्रयुक्त होता है. Grammar में बहुत सारे Interrogative Words है लेकिन सभी Interrogative Pronouns नही है. हालांकि, वे भी प्रश्न पुछने के लिए ही वाक्य में प्रयोग किए जाते है लेकिन कुछ Interrogative Sentences Adjective और Interrogative Adverb होते है.
हम अक्शर सभी Question Words को Pronoun समझ लेते है लेकिन ऐसा नही होता है. Pronoun गिनती में मुख्यतः 5 होते है जिसका प्रयोग विशेष रूप से प्रश्न पूछने के लिए होता है.
Interrogative Pronoun Definition in Hindi
वैसा Pronoun जो Noun के सन्दर्भ में प्रश्न पूछने के लिए वाक्य में प्रयुक्त होता हो, उसे Interrogative Pronouns कहते है. ये हमेशा कुछ उत्तर प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है.
English Grammar में Interrogative Pronouns मुख्य रूप से 5 होते है और अन्य Question Words या तो Adjective या Adverb होते है. जैसे;
What: subject or object pronoun | यह किसी चीज / वस्तु के बारे में पूछता है |
Which: subject or object pronoun | यह किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में पूछता है |
Who: subject pronoun | यह किसी व्यक्ति के बारे में पूछता है |
Whom: object pronoun | यह किसी व्यक्ति के बारे में पूछता है |
Whose: possessive pronoun | यह किसी व्यक्ति के बारे में पूछता है |
अर्थात, वैसा WH Words जिससे प्रश्न करने के उपरांत किसी व्यक्ति, वस्तु आदि के बारे में उत्तर मिलता है जो Noun होते है उसे Interrogative Pronouns कहा जाता है.
Demonstrative Pronouns | Relative Pronoun |
Distributive Pronoun | Indefinite Pronouns |
Personal Pronoun | Reflexive Pronouns |
Interrogative Pronoun Examples in Hindi English
What is that? | It is a book. यहाँ Book एक Noun है. |
Which is better? | The Blue one is better. यहाँ Blue one Noun है. |
Who is calling? | Jikesh is calling. यहाँ जिकेश एक Noun है. |
Whom did you invite? | I invited Pooja. पूजा एक नाउन है. |
Whose is this? | It is Mohan’s. ये भी एक noun है. |
Interrogative Pronouns का प्रयोग
वाक्य में इस Pronoun का प्रयोग विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए होता है. जैसे Subject और Object पता करने के लिए, Preposition के साथ… आदि.
इसके सम्बन्ध में महत्वपूर्ण तथ्य भी Available है जिसे समझना आवश्यक है. इसलिए, निचे Rules के माध्यम से सभी बिन्दुओं को शामिल किया गया है.
Rule 1. Who का प्रयोग मनुष्य के रूप में Subject का पता करने के लिए होता है. जैसे;
- Who are plying cricket?
- Who are you?
- Who did you call?
- Who is that?
Rule 2. Whom का प्रयोग Object का पता करने के लिए होता है. जैसे;
- Whom was he invited?
- Whom were you speaking?
- Whom should I choose?
- Whom did you tell?
Rule 3. Whose का प्रयोग मालिक (Owner) का पता करने के लिए होता है. जैसे;
- Whose is that car?
- Whose did you buy?
- Whose is this book?
- Whose is this?
Rule 4. Which का प्रयोग Subject तथा Object का पता लगाने के लिए होता है. इसका प्रयोग चुनाव, विकल्प के भी होता है. जैसे;
- Which is your pen?
- Which of these books do you like most?
- Which did you choose?
- Which came first?
Rule 5. What का प्रयोग Subject तथा Object का पता करने के लिए होता है. जैसे;
- What have you bought today?
- What is your father?
- What is your favorite?
- What will you do?
Note:- What का प्रयोग निर्जीव संज्ञा, वस्तु एवं कार्य के लिए होता है. जैसे;
- What is there?
- What has happened?
Rule 6. जब Which और What के साथ Preposition का प्रयोग Sentence के last में होता है. लेकिन कभी-कभी Which के साथ Preposition का प्रयोग पहले भी होता है. जैसे;
- Which house do you live in?
- Which book are you looking for?
- What bus will you go by?
- What year was he born in?
- In which house do you live?
- In which school do you read?
अंतिम सुझाव
कुछ ऐसे भी Interrogative Words है जो Pronoun और Adjective दोनों के कार्य करते है. अतः Confusion को दूर करे और हमारे साथ प्रैक्टिस करे.
Question Words | Hindi Meaning |
Whoever (pron.) | जो कोई भी, जो भी |
Whichever (pro /adj) | कोई भी, कोई परवाह नही, चाहे कोई सी भी, अनेकों में से कोई सा एक |
Whichsoever (pro / adj) | जो कोई |
Whatever (pro) | कुछ परवाह नही की, सारा, तमाम, जो चाहे, सब कुछ जो, |
Whatever (Adjective) | जो कुछ भी, किसी भी प्रकार का, सब का सब |
Whatsoever (Adj) | जैसा भी, जो कुछ भी, किसी तरह का हो |
Whatsoever (pro) | जो कुछ |
Whatsoever (Adverb) | किसी भी तरह का कुछ नही |
Whomever (pro) | जो कोई, जो भी |
Whomsoever (pro) | जिस किसी को भी |
ये स्पेशल Interrogative Pronouns है जिसका प्रयोग स्थिति के अनुसार किया जाता है. अतः इसके साथ प्रैक्टिस करे और अगर इसमें कुछ Doubts होता है, तो हमें Comment करे.
ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट