Interjection – परिभाषा, रूल्स एवं उदाहरण: Interjection in Hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंग्लिश ग्रामर में Interjection का प्रयोग विभिन्न प्रकार के ख़ुशी, दुःख, आशचर्य आदि को व्यक्त करने के लिए होता है. इसलिए, पार्ट्स ऑफ़ स्पीच में इस टॉपिक की लोकप्रियता सबसे अधिक है.

हमारे दैनिक दिनचर्या या आस–पास होने वाले अचानक परिवर्तन को देखकर या सुनकर मन में आने वाले शब्द जैसे ओः!, अरे!, शाबाश!, हे भगवान!, धन्यवाद! आदि को Interjection के रूप में परिभाषित किया जाता है. ऐसे शब्दों का अध्ययन अंग्रेजी बोलने या लिखने के लिए सबसे आवश्यक है.

Interjection Definition in Hindi

Interjection यानि विस्मयादि बोधक अव्यय का प्रयोग मुख्यतः प्रबल इच्छाओं को व्यक्त करने के लिए जाता है. विस्मयादि बोधक शब्द का प्रभाव वाक्य के अन्य शब्द पर नही पड़ता है बल्कि ऐसे शब्दों से वाक्य तीब्र एवं प्रबल होता है.

दुसरें शब्दों में, What is Interject in Hindi 

इंटर्जेक्शन का प्रयोग अचानक हुई किसी घटना को भावनाओं द्वारा खुशी, दुख, हैरान होना, शाबाशी देना, स्वीकृती, झटका, सहमति, गलती इत्यादि अभिव्यक्ति को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. 

Or 

वह शब्द जिसका प्रयोग आश्चर्य, शोक, घृणा, प्रसन्नता, इत्यादि को व्यक्त करने के लिए किया जाता है, उसे Interjection कहा जाता है. 

Definition of Interjection in Hindi: The word which is used to express surprise, sorrow, contempt, joy etc. is called Interjection.

  • God bless you ! my boy.
  • Please ! Can you do this for me?
  • Oh ! This is a big snake.
  • Wow ! what a pretty baby.

दिए गए उदाहरण में God bless you, please, wow, oh आदि शब्द आशीर्वाद, विनम्रता, आश्चर्य, और ख़ुशी व्यक्त करने के लिए किया गया है. अतः ऐसे शब्द Interjection के अंतर्गत आते है.

अवश्य पढ़े,

Interjection Definition and Examples in Hindi

ग्रामर के अनुसार, वह शब्द है, जिससे आकस्मिक प्रसन्नता, दुःख, आश्चर्य या मन का कोई अन्य भाव व्यक्त होता हैं, तो वह Interjection कहलाता है.

इसे कुछ विशेष उदाहरण के मध्ययम से समझते है:

भगवान आपको आशीर्वाद दे!God Bless You!
वाह! , गजब! , बहुत बढ़िया!Wow! , Wonderful!
भगवान की दया से! , प्रभु की कृपा से!By God’s Grace!
आपने तो कमाल कर दिया!Wonderful!
बहुत बढ़िया!Excellent!
कितने दुख की बात है! , कितना दुखद!How Sad! , How Tragic!
उसकी इतनी हिम्मत!How Dare He!
ओह प्यारे!Oh Honey! , Oh Dear!
बहुत बड़ी गलती!Terrible Mistake!
वाह! क्या सुन्दर लड़की है.Wow! what a pretty girl.
विश्वास नहीं हो रहा! , बहुत ही जबरदस्त!Incredible! , Amazing! Awesome!
भगवान आपका भला करे! बेटा.God bless you! my son.
बकवास!Absurd! , Nonsense ! Aweful!
शाबाश! तुम अच्छा काम कर रहे हो.Well done! you are doing a good job.
भगवान का शुक्र है!Thank God!
ओह! यह एक सांप है.Oh! this is a snake.

Types of Interjection in Hindi

विस्मयादि बोधक शब्द का प्रयोग स्थिति के अनुसार अलग-अलग किया जाता है. लेकिन इसे निम्न भागो में विभाजित कर अध्ययन किया जाता है.

दुखः प्रकट करने के लिए
शोक प्रकट करने के लिए
ख़ुशी प्रकट करने के लिए
उत्साह व्यक्त करने के लिए
गलती को व्यक्त करने के लिए
ध्यान आकर्षित करने के लिए
सहमति व्यक्त करने के लिए

इन सभी भागो का अध्ययन निचे विस्तार से करेंगे.

अवश्य पढ़े,

दुखः प्रकट करने के लिए (To Express Grief)

  • Oh my God ! ( हे भगवन )
  • Oh no ! (अरे नही)
  • How sad ! (कितनी दुखः की बात है)
  • How tragic ! (ओह दुखः है)

शोक प्रकट करने के लिए (To Express Sorrow)

  • Hey ! (अरे)
  • How terrible ! (कितनी बुरी बात है)
  • How absurd ! (कितनी फिजूल बात है)
  • What a bother ! (क्या मुसीबत है)

ख़ुशी प्रकट करने के लिए (To Express Joy)

  • Well done ! (शाबाश)
  • Beautiful ! (अति सुन्दर)
  • Wow ! (वाह)
  • Wonderful ! (आपने तो कमाल कर दिया)
  • Excellent ! (बहुत बढ़िया)
  • What a Great victory ! (कितनी बड़ी विजय)

उत्साह व्यक्त करने के लिए ( To express enthusiasm )

  • How lovely ! (कितना सुन्दर)
  • Oh dear ! (प्यारे)
  • Congratulations ! (बधाई)
  • Cheers ! (आपके स्वागत के लिए)

गलती को व्यक्त करने के लिए ( To Express Mistake )

  • No !
  • Oops ! 
  • Oh !
  • Sorry !
  • Extremely Sorry

ध्यान आकर्षित करने के लिए (To attract attention)

  • Hey ! (अरे)
  • Hello ! 
  • Ho !
  • O dear !
  • Excuse me !
  • Bravo !
  • Please ! 
  • Certainly ! 
  • True !
  • Well done ! 
  • Sure !

Interjection का कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण

यहाँ interjection examples in hindi के माध्यम से कुछ वाक्यों को मेंशन किया गया है जो समझने के लिए आवश्यक है.

Quiet, please / please keep quiet ! (चुप रहिए)

Thank you ! (आपका धन्यवाद)

Many happy returns of the day ! (यह दिन बार-बार आए)

Hurrah ! I have won ! (आहा ! मैंने मैच जित लिया)

For your good health ! (आपके स्वास्थ्य के लिए)

What nonsense ! (कितनी बेहूदगी है)

What a shame ! (कितनी शर्म की बात है)

What a pleasant surprise ! (कितना सुखद आश्चर्य)

How disgusting ! (छिः ! छिः)

What an idea ! (कितनी बढ़िया सूझ है)

Watch out ! (सावधानी से)

Touch wood ! (कही नजर न लगे)

Come what may ! (अब चाहे जो हो)

Same to you ! (आपको भी)

इन्हें भी पढ़े,

Use of Interjection in Hindi

AhAh, I don’t know if that’s true.
आह, मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं.
AhaAha! I figured it out!
आह! मैं यह समझ गया!
AlasAlas, it was not to be.
हाय, ऐसा नहीं होना था।
AwesomeYou two are dating? Awesome!
तुम दोनों डेटिंग कर रहे हो? बहुत बढ़िया!
BravoBravo! That was fantastic!
वाहवाही! ये बहुत शानदार था!
CheersCheers, mate! You’re welcome.
चीयर्स दोस्त! आपका स्वागत है।
Come onCome on. Hurry up.
CoolOh, wow, that is so cool!
ओह, वाह, यह बहुत अच्छा है!
EnjoyEnjoy! I hope you like it!
मुझे आशा है की आप इसे पसंद करेंगे!
FabulousFabulous! That’s just wonderful!
आश्चर्यजनक! यह सिर्फ अद्भुत है!
FantasticFantastic! I just love it!
शानदार! मुझे यह पसंद है!
FinallyFinally! I never thought that’d be done.
आखिरकार! मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह किया जाएगा.
Good heavensGood heavens! How did that happen?
अरे या वाह! ये कैसे हो गया?
GreatGreat! I’m so excited you’ll come along!
मैं बहुत उत्साहित हूँ तुम साथ आओगे!
HelloHello! How are things with you?
नमस्कार! अपका सब कुछ कैसा चल रहा है?
Hip, hip, hoorayWe won! On the count of three, everyone: Hip, hip hooray! Hip, hip, hooray!
तीन की गिनती पर, हम जीत गए!
MarvelousMarvelous! Oh, honey, that’s just wonderful.
अद्भुत! ओह, प्रिय, यह बहुत बढ़िया है।
My goodnessMy goodness, isn’t that just grand?
हे भगवान, क्या यह सिर्फ भव्य नहीं है?
No wayNo way! I can’t believe it.
बिलकुल नहीं! मुझे विश्वास नहीं हो रहा है।
WellWell, I just don’t know about that.
बस, मुझे इसके बारे में पता नहीं है।

Conclusion

Interjection in Hindi का प्रयोग मुख्यतः ख़ुशी, दुःख, आश्चर्य इत्यादि के भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है जिसकी स्थिति अलग-अलग होती है. यहाँ Interjection से सम्बंधित सभी जानकरी मुहैया कराया गया है. अगर किसी वाक्य, परिभाषा एवं ट्रिक में कोई संदेह हो, तो बेहिचक हमें कमेंट करे.

इसे भी पढ़े,

Simple Present Tense in Hindi
Present Continuous Tense in Hindi
Present Perfect Tense in Hindi
Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Simple Past Tense in Hindi
Past Continuous Tense in Hindi
Past Perfect Tense in Hindi
Past Perfect Continuous Tense in Hindi
Simple Future Tense in Hindi
Future Continuous Tense in Hindi
Future Perfect Tense in Hindi
Future Perfect Continuous Tense in Hindi
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment