IBPS क्या है: योग्यता, परीक्षा, सिलेबस पूरी जानकारी

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान, जिसे आईबीपीएस के नाम से जाना जाता है. यह Banking Sector का एक ऐसा निकाय है, जिसके माध्यम से एसबीआई को छोड़कर सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाता है.

आईबीपीएस संस्थान सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट), IBPS RRB और IBSC SO के पदों पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करती है. इन परीक्षाओं में सफल उम्मीद्वार को PO, RRB और SO जैसे पदों से सम्मानित किया जाता है.

यह संस्थान विभिन्न सरकारी निकायों और आरबीआई, वित्त मंत्रालय, आईआईटी मुंबई, एनआईबीएम और आईबीए जैसे बैंकों के नामांकित व्यक्तियों के बोर्ड द्वारा शासित होता है. अर्थात, IBPS के द्वारा आयोजित सभी परीक्षाएँ सरकार के विशेष परामर्श एवं निर्देशानुसार सम्पादित किया जाता है.

IBPS क्या है पूरी जानकारी

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानि IBPS भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में एक सरकारी स्वामित्व वाली बैंक कर्मचारीयों की भर्ती एजेंसी है. इसका आयोजन बैंकिंग के क्षेत्र में युवाओं की भर्ती और नियुक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.

IBPS संस्थान प्रत्येक वर्ष सार्वजनिक बैंकों में IBPS RRB, PO, Clerk आदि जैसे पदों पर राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करती है. इसका उदेश्य सरकारी और गैर सरकारी बैंकों में कर्मचारियों का नियुक्त करना होता है.

नवीनतम जानकारी के अनुसार, सरकार ने एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस भर्ती के लिए एक सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) को भी मंजूरी दे दी है.

अर्थात, IBPS के द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में जाने का सुहारा मौका तैयार हो रहा है. IBPS द्वारा आयोजित परीक्षा पास करने के बाद बैंक PO, क्लर्क आदि जैसे पदों पर नौकरी प्राप्त किया जा सकता है.

IBPS Full Form क्या होता है?

भारत में बैंकिंग का पद सबसे सम्मानित पद है. जानकारी के लिए बता दें, IBPS Full Form अंग्रेजी में “Institute Of Banking Personnel Selection” जबकि हिंदी में “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” होता है.

यह भारत की ऐसी संस्था है, जो विभिन्न बैंकों में अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा में पास कर्मचारियों की नियुक्ति करती है. इसका फुल फॉर्म कई बार एग्जाम में भी पूछा जा चूका है. इसलिए, इससे सम्बंधित जानकारी यहाँ प्रदान किया गया है.

IBPS का फुल फॉर्म अंग्रेजी में = Institute Of Banking Personnel Selection
IBPS का फुल फॉर्म हिंदी में = बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान

अवश्य पढ़े, CA क्या है और CA कैसे बने

IBPS एग्जाम के लिए योग्यता

आईबीपीएस द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक योग्यता का होना अनिवार्य है. IBPS के सामान्य योग्यता निम्न प्रकार है.

Nationality: Indian
शैक्षिक योग्यता: IBPS द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना अनिवार्य है. किसी भी Honours से न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है.
आयु मानदंड: परीक्षा के लिए आवेदक की उम्र सीमा 20 से 30 वर्ष के बीच होना आवश्यक है.
भाषा: उम्मीदवार का राज्य क्षेत्र की आधिकारिक भाषा, पढ़ने, लिखने और बोलने में कुशल होने चाहिए.
कंप्यूटर का ज्ञान: IBPS PO, Clerk परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होती है. इसलिए, Computer Knowledge आवश्यक है. अर्थात, कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग और कामकाजी ज्ञान अनिवार्य है यानी उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर संचालन / भाषा में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए

IBPS योग्यता एग्जाम के अनुसार अलग-अलग होता है. यहाँ IBPS द्वारा आयोजित की जाने वाले exams के अनुसार योग्यता का वर्णन किया गया है. यह आवेदन करने के दौरान जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है.

निम्नलिखित परीक्षाओं के लिए आईबीपीएस योग्यता का उल्लेख नीचे किया गया है:

1.IBPS PO
2.IBPS SO
3.IBPS Clerk
4.IBPS RRB

IBPS PO का योग्यता

पीओ परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण आईबीपीएस योग्यता विवरण नीचे दिए गए हैं:

IBPS PO Age LimitMaximum- 30 years
Minimum- 20 years
NationalityCitizenship of India
Subjects of Nepal or Bhutan
Educational Qualificationकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री

IBPS SO का योग्यता

IBPS SO Age LimitMaximum- 30 years
Minimum- 20 years
NationalityCitizenship of India
Subjects of Nepal or Bhutan
Educational Qualificationसरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान / बोर्ड से डिग्री

IBPS Clerk का योग्यता

IBPS Clerk Age LimitMaximum- 28 years
Minimum- 20 years
NationalityCitizenship of India
Subjects of Nepal or Bhutan
Educational Qualificationभारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक)
या
केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता

जरुर पढ़े, IPS कैसे बने – योग्यता, परीक्षा, आयु सीमा आदि की जानकारी

IBPS RRB के लिए योग्यता

IBPS RRB Age LimitOfficer Scale- III (Senior Manager)– 21 years – 40 years
Officer Scale-II (Manager)- 21 years – 32 years
Officer Scale- I (Assistant Manager)- 18 years – 30 years
Office Assistant (Multipurpose)– 18 years – 28 years
NationalityCitizenship of India
Subjects of Nepal or Bhutan
Educational Qualificationकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री

IBPS के लिए आवेदन कैसे करे?

आईबीपीएस प्रत्येक वर्ष बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए एग्जाम आयोजित करता है. सभी एग्जाम का विवरण ऑफिसियल वेबसाइट https://ibps.in/ पर देख सकते है. वहाँ आवेदन करने की प्रक्रिया भी प्रदान की गई होती है. लेकिन आपके प्रयोसों को सरल करने के लिए सभी तथ्यों को यहाँ प्रदान किया गया है.

IBPS का सभी Exams लगभग तीन चरणों में संपन्न होता है. इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन करना अनिवार्य होता है. IBPS में आवेदन करने की सभी प्रक्रिया निचे Step by Step दिया गया है. ये आवेदन करने की सबसे सटीक एवं सरल प्रक्रिया है.

आवेदन करने के लिए दिए गए Step को फॉलो करे:

Stepप्रक्रिया
1.आवेदन करने के लिए IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट https://ibps.in/ पर जाएँ
2.होम पेज पर IBPS Probationary Officer/ Clerk भर्ती नोटिफिकेशन पर प्रोवाइड की गई लिंक पर क्लिक करे
3.New Registration Button पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डालें
4.अपनी फोटो और हस्ताक्षर जोड़ें
5.पुनः अपनी मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे Documents अपलोड करें, और सबमिट बटन पर क्लिक करे
6.कुछ समय के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपकी ईमेल आई डी पर भेजे जाएँगे.
7.अब परीक्षा केंद्र का चुनाव करें
8.उसके बाद एग्जाम फीस Pay करे. आपका आवेदन Successfully हो गया है.

अवश्य पढ़े, IAS कैसे बने – योग्यता, एग्जाम, सिलेबस, आयु सीमा आदि की पूरी जानकारी

IBPS की परीक्षाएँ

आईबीपीएस बैंकिंग sector का एक ऐसा संस्थान है जो प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अनेक पदों पर एग्जाम के माध्यम से रिक्रूटमेंट करती हैं. ये सभी exams बैंक के अलग-अलग पदों से सम्बंधित होते है जिसका नियुक्ति IBPS द्वारा किया जाता है.

यहाँ IBPS द्वारा आयोजित की जाने वाले सभी प्रतियोगिता एग्जाम के सम्बंधित तथ्यों को शामिल किया गया है. जो तैयारी एवं जानकारी के लिए आवश्यक है.

IBPS PO Exam
IBPS SO Exam
IBPS Clerk Exam
IBPS RRB Exam

ये सभी परीक्षाएँ IBPS द्वारा 3 से 4 महीने के अंतराल पर प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है. IBPS Kya Hai के सम्बन्ध में और भी तथ्य है जिसके विषय में समझना आवश्यक है.

IBPS PO Exam

आईबीपीएस पीओ की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है. यह तीन चरणों जैसे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में पूर्ण होता है. प्रारंभिक परीक्षा एक प्रकार की क्वालिफाइंग परीक्षा है. इसमें पास उम्मीदवार ही दूसरे चरण यानि मुख्य परीक्षा में बैठ सकते है.

Bank PO का एग्जाम निम्न प्रकार आयोजित होता है.

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)
IBPS PO का Exam Pattern
IBPS PO Prelims ExamQuestionsMarksTime
English Language303020 min
Numerical Ability353520 min
Reasoning Ability353520 min

मुख्य परीक्षा के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है:

IBPS PO Mains ExamQuestionsMarksTime
Reasoning & Computer Aptitude456060 min
English Language354040 min
Data Analysis & Interpretation356045 min
General Awareness, Economy & Banking Awareness404035 min
English Language (Letter Writing & Essay)22530 min

इसे भी पढ़े, MBA कैसे करे – एंट्रेंस एग्जाम, योग्यता, एडमिशन आदि की जानकारी

IBPS PO Interview

आईबीपीएस साक्षात्कार (Interview) उन लोगों के लिए आयोजित किया जाता है जो बैंक पीओ मेन्स परीक्षा पास करते हैं. आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न के अनुसार, साक्षात्कार में 100 अंक होते हैं.

उम्मीदवारों को योग्यता सूची के लिए साक्षात्कार में कम से कम 40 अंक हासिल करने होते है. भले ही परीक्षा के अन्य चरणों में उनका स्कोर कुछ भी हो. लेकिन interview के लिए अंक पहले से ही निर्धारित होती है.

आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न के अनुसार, समाज के कमजोर वर्गों से संबंधित उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार में 5 अंकों की रियायत दी जाती है. अर्थात, ये सभी के लिए मान्य है.

IBPS SO Exam

यह परीक्षा Specialist Officers के लिए विशेष रूप से आयोजित की जाती है. यह एग्जाम के माध्यम से मानव संसाधन, HR, IT, कानून आदि जैसे क्षेत्रों में जूनियर लेवल पर ग्रेट प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है.

IBPS SO की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है:

  • Online Preliminary Exam
  • Online Mains Exam
  • Interview Process
IBPS SO का Exam Pattern

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) के लिए आईबीपीएस एसओ परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है:

SubjectMarksDuration
English Language2540 minutes
Reasoning5040 minutes
General Awareness5040 minutes
Quantitative Aptitude5040 minutes

IBPS SO Mains Exam Pattern

SubjectMarksDuration
Professional Knowledge6045 minutes
Professional Knowledge (Objective)6030 minutes
Professional Knowledge (Descriptive)6030 minutes

IBPS Clerk Exam

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा भारत के सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम के रूप में माना जाता है. क्योंकि, इसके लिए लाखों students प्रत्येक वर्ष apply करते है और क्लर्क बनने का सौभाग्य प्राप्त करते है.

इसका एग्जाम मुख्यतः दो चरणों में होती है.

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
IBPS Clerk का Exam Pattern

क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए आईबीपीएस परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:

SubjectsQuestionsMarksTime
English303020 min
Numerical Ability353520 min
Reasoning Ability353520 min

Clerk Mains Exam Pattern

SubjectsQuestionsMarksTime
General/Financial Awareness505035 min
General English404035 min
Reasoning Ability and Computer Aptitude506045 min
Quantitative Aptitude505045 min

IBPS RRB Exam

ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध बैंकों में कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु IBPS RRB की परीक्षा आयोजित की जाती है. इसके अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट, मार्केटिंग मेनेज, ऑफिसर ग्रेड के पदों के लिए नियुक्ति की जाती है.

IBPS RRB की परीक्षा दो चरणों में होती है.

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)

इन परीक्षाओं में परीक्षार्थी का सिलेक्शन Mains Exam के अंकों के आधार पर किया जाता है.

IBPS RRB का Exam Pattern

Preliminary Exam

SectionQuestions
Reasoning40
Numerical Ability40

Mains Exam

SectionQuestions
Reasoning Paper40
Numerical Ability Paper40
English/Hindi Language Paper40
Computer Knowledge40
General Awareness Paper40

IBPS बैंक लिस्ट

आईबीपीएस के द्वारा 19 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंकों के लिए कर्मचारियों की भर्ती और चयन प्रक्रिया संपन्न किया जाता है. इसमें शामिल बैंकों की सूचि इस प्रकार है.

  • Andhra Bank
  • Punjab National Bank
  • Allahabad Bank
  • State Bank of Bikaner and Jaipur
  • State Bank of Travancore
  • Central Bank of India
  • Dena Bank
  • IDBI Bank
  • Indian Bank
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • State Bank of India
  • Indian Overseas Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Vijaya Bank
  • State Bank of Hyderabad
  • Syndicate Bank
  • Bank of Baroda
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • United Bank of India
  • Corporation Bank
  • State Bank of Mysore
  • Punjab and Sind Bank
  • Bank of India
  • State Bank of Patiala

अंतिम शब्द

बैंक से सम्बंधित सभी एंट्रेंस एग्जाम के बारे में आपने पढ़ा, जो विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है. IBPS से सम्बंधित तथ्य जैसे IBPS Kya Hai, IBPS Exam Pattern, फुल फॉर्म आदि सभी जानकारी IBPS के लिए अनिवार्य है. क्योंकि, आवेदन करने के लिए योग्यता और syllabus आवश्यक है.

इसे भी पढ़े,

B.Ed क्या है कैसे करेGraphic Designer कैसे बने
BPSC Kya Hai – एग्जाम, योग्यता, सिलेबसBCA कैसे करे

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. आईबीपीएस का क्या काम होता है?

IBPS बैंक कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन करने वाली एक संस्था है. अर्थात, यह एग्जाम का आयोजन करता है, एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवार का सेलेक्ट भी करता है.

Q. आईबीपीएस की तैयारी के लिए कितना समय चाहिए?

IBPS बैंकिंग क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण एवं कठिन एग्जाम है. इसलिए, इसकी तैयारी सिलेबस के अनुसार प्रतिदिन कम से कम 3 घंटे करना चाहिए. तैयारी जितना अधिक होगा, एग्जाम क्लियर करने की संभावना भी बढ़ेगी.

Q. आईबीपीएस परीक्षा कितने प्रकार की होती है?

IBPS परीक्षा को मुख्यतः तीन चरणों में की जाती है, जिसमे प्रेलिम्स, मैन्स और इंटरव्यू शामिल होते है. केवल आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा दो चरणों में आयोजित किया जाता है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment