GATE Exam क्या है: योग्यता, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस की पूरी जानकारी

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

GATE भारत के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है, जो उम्मीदवारों के लिए अपने करियर को आगे बढ़ाने के कई अवसर प्रदान करती है. इसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न इंजीनियरिंग और विज्ञान पोस्ट ग्रेजुएट विषयों की समझ की जांच करने के उद्देश्य से किया जाता है.

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानि GATE एग्जाम उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), भारत सरकार और राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB) द्वारा आयोजित की जाती है. कुछ कॉलेज और संस्थान, जो MHRD छात्रवृत्ति / सहायता के बिना प्रवेश प्रदान करते हैं, उनके लिए भी गेट परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है.

IIT खड़गपुर द्वारा GATE एग्जाम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है जिसमे कुल विषयों की संख्या 29 होती है. GATE एग्जाम के माध्यम से भारत के टॉप Engineering College में एडमिशन सरलता से प्राप्त किया जा सकता है. क्योंकि, यह National Level का एग्जाम है जिसे पास करना मुश्किल होता है. इसलिए, GATE Exam qualify करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिशन के अपार संभावनाएँ होती है.

गेट एग्जाम क्या है पूरी जानकारी

गेट (GATE) एक ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME), मास्टर्स इन टेक्नोलॉजी (एमटेक) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT), पीएचडी आदि में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

यह परीक्षा भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान, गेट कमेटी, आईआईएससी के फैकल्टी सदस्यों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड और शिक्षा विभाग की ओर से सात अन्य आईआईटी द्वारा आयोजित की जाती है. GATE परीक्षा का उद्देश्य इंजीनियरिंग और विज्ञान जैसे विषयों में छात्रों के ज्ञान का परीक्षण करना होता है.

Gate exam देश की National level की परीक्षा है जिसके माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स और पीएचडी के लिए देश के प्रसिद्ध कॉलेज में Direct दाखिला मिल सकता है. इस एग्जाम का उपयोग देश के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज से मास्टर डिग्री में एडमिशन के लिए भी कर सकते हैं.

Note:- गेट परीक्षा का अंक एडमिशन के लिए अगले 3 वर्ष तक Valid रहता है. किसी कारण बस इस वर्ष एडमिशन नही लिए है, तो उसी अंक के आधार पर अलगे 3 वर्ष तक किसी भी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते है.

GATE का फुल फॉर्म क्या होता है?

यह एग्जाम एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. इसलिए, इसकी लोकप्रियता सबसे अधिक है. मौखिक ज्ञान के लिए हमेशा ही इसका फुल फॉर्म के बारे में चर्चा किया जाता है. कई बार यह प्रतियोगिता परीक्षा का एक भाग भी होता है.

यहाँ GATE का फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों में अंकित है. क्योंकि, इसकी भूमिका व्यक्तिगत ज्ञान को बढ़ाने में अधिक होती है.

GATE का फुल फॉर्म हिंदी में = इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट
GATE का Full Form अंग्रेजी में = Graduate Aptitude Test In Engineering

इसे भी पढ़े,

GATE Exam Highlights

Full Exam NameGraduate Aptitude Test in Engineering
Short Exam NameGATE
Managing ByIndian Institute of Technology Kharagpur
Exam LevelNational
Languages / भाषाEnglish
परीक्षा का मोडOnline
एग्जाम फीस1500
Question PapersMSQ/MCQ/NAT
कॉलेजों की संख्या1072
एग्जाम अवधी3 Hours
अधिकारिक वेबसाइट http://www.gate.iitg.ac.in/

GATE के लिए योग्यता

गेट परीक्षा में उपस्थित होने के लिए, उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होता है. GATE पात्रता मानदंड में राष्ट्रीयता, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक अंक आदि शामिल होते है. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के पहले योग्यता सम्बंधित तथ्यों का समीक्षा करना महत्वपूर्ण है.

यहाँ GATE एग्जाम में लगने वाले सभी योग्यता को निचे दर्शाया गया है, जो बताता है कि GATE के लिए योग्य है या नही.

राष्ट्रीयता: उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए. हालांकि, अन्य देशों के उम्मीदवार दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करने पर गेट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता:

  1. बैचलर आर्किटेक्चर में पांच साल की स्नातक डिग्री या फाइनल इयर के विद्यार्थीं में भी इसके लिए योग्य है.
  2. बीई, बी.टेक, बिफार्म इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री, या अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है.
  3. B.Sc, पोस्ट डिप्लोमा के बाद चार वर्ष की डिग्री करने वाले योग्य है.
  4. विज्ञान, गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन, सांख्यिकी में मास्टर डिग्री प्राप्त धारक विद्यार्थी भी शामिल हो सकते है.
  5. भारत के अलावा अन्य देशों से अपनी योग्यता की डिग्री हासिल की है या कर रहे हैं वे भी योग्य है.

आयु सीमा: इस परीक्षा के लिए आयु सीमा का कोई प्रावधान नही है. आप कभी GATE एग्जाम दे सकते है.

अंक प्रतिशत: इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कोई न्यूनतम मार्क्स प्रतिशत निर्धारित नही है.

GATE Exam Pattern

तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को GATE परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझना अनिवार्य है. क्योंकि एग्जाम पैटर्न के अनुसार ही एग्जाम में प्रश्न होते है.

GATE परीक्षा पैटर्न के माध्यम से परीक्षा की अवधि, विषयों, प्रश्नों की संख्या, अंकन योजना आदि की सटीक जानकारी प्राप्त होती है. इससे यह समझने में मदद मिलती है कि गेट एग्जाम कैसे आयोजित किया जाता है और उसकी तैयारी प्रक्रिया कैसे किया जाए आदि.

ParticularsDetails
एग्जाम मोडComputer Based Test (CBT)
एग्जाम अवधी3 hours (180 minutes)
कुल सब्जेक्ट्स29
SectionsGeneral Aptitude (GA)
और Selected Subject
प्रश्न के प्रकारMultiple Choice Questions (MCQ)
Multiple Select Questions (MSQ)
Numerical Answer Type (NAT) Questions
क्षमताओं के परीक्षण के लिए प्रश्नRecall
Comprehension
Application
Analysis & Synthesis& Synthesis
प्रशों की संख्या10 (GA) + 55 (subject) = 65 प्रश्न
AR, CY, EY, GG, MA, PH, XH और XL को छोड़कर सभी पेपरों में अंकों का वितरणGeneral Aptitude: 15 Marks
Engineering Mathematics: 13 Marks
Subject Questions: 72 Marks
Total: 100 Marks
AR, CY, EY, GG, MA, PH, XH और XL पेपर में अंकों का वितरणGeneral Aptitude: 15 Marks
Subject Questions: 85 Marks
Total: 100 Marks
Marking Schemeप्रश्न 1 अंक और 2 अंक के होते हैं
Negative MarkingMSQs – प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक; प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे.

MSQs – प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक; प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 2/3 अंक काटे जाएंगे.

MSQs – प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक या दो अंक.

बहुविकल्पीय प्रश्नों (MSQ) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.

अवश्य पढ़े, IBPS क्या है और तैयारी कैसे करे

GATE Exam Syllabus

GATE Syllabus में महत्वपूर्ण विषय और इकाइयाँ होती हैं जिन्हें अंक प्राप्त करने के लिए अध्ययन करने की आवश्यकता होती है. GATE परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को उस विषय/पेपर के अनुसार Syllabus की जांच करना महत्वपूर्ण होता है. हालाँकि, सामान्य योग्यता का अध्ययन सभी पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा किया जाना चाहिए. क्योंकि, यह प्रत्येक GATE परीक्षा के पेपर के लिए अनिवार्य है.

Gate PaperCode
एयरोस्पेस इंजीनियरिंगAE
एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंगAG
आर्किटेकचर एंड प्लानिंगAR
वास्तुकला और योजना
बायोटेक्नोलॉजीBT
सिविल इंजीनियरिंगCE
केमिकल इंजीनियरिंगCH
कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजीCS
कैमिस्ट्रीCY
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंगEC
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगEE
इकोलॉजी एंड एवोलूशनEY
जैवचिकित्सा अभियांत्रिकीBM
जियोलॉजी एंड जिओफिजिक्सEG
अंतरिक्ष इंजीनियरिंगAG
मैथमेटिक्सMA
मैकेनिकल इंजीनियरिंगME
इंस्ट्रूमेंटशन इंजीनियरिंगIN
माइनिंग इंजीनियरिंगMN
फिजिक्सPH
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंगMT
पेट्रोलियम इंजीनियरिंगPE
प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंगPI
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंसTF
लाइफ साइंसXL
धातुकर्म इंजीनियरिंगMT
इंजीनियरिंग साइंसXE

इसे भी पढ़े, IAS कैसे बने

GATE Exam की फीस

गेट एग्जाम में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों के लिए केटेगरी के अनुसार फीस अलग-अलग निर्धारित किया गया है. लेकिन विदेशी उम्मीदवारों के लिए फीस स्ट्रक्चर दूसरा है.

GATE आवेदन पत्र का उपयोग करने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे बताए अनुसार पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा:

Categoryसामान्य फीसLate फीस
WomenINR 750INR 1250
SC/ ST/ PwDINR 750INR 1250
Other CandidatesINR 1500INR 2000
International Students – Dubai and SingaporeUS$ 100US$ 120
Addis Ababa Colombo, Dhaka and KathmanduUS$ 50US$ 70

GATE एग्जाम के फायदें

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है, जिसमें ज्यादातर छात्र उपस्थित होते हैं, जो गेट परीक्षा के बाद उपलब्ध विभिन्न अवसरों से अवगत होते हैं.

सभी विज्ञान और इंजीनियरिंग छात्र जो अपने संबंधित विषयों में एम.टेक, एमई या स्नातकोत्तर डिग्री जैसे उच्च डिग्री हासिल करना चाहते हैं. वे सभी इच्छुक छात्र GATE की तैयारी कर रहे हैं ताकि वे IIT और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में अपना नामांकन करा सकें और अपने करियर को अच्छे तरीके से शुरू कर सकें.

गेट परीक्षा का मुख्य फायदा यह है कि यदि वे परीक्षा में अच्छा स्कोर करते हैं, तो वे अपने अंकों के आधार पर अपने संस्थानों का चयन करने के योग्य होते हैं. GATE के और फायदे इस प्रकार है.

आप उच्च अध्ययन के लिए जा सकते हैं
आप अपने GATE परीक्षा के बाद विदेशी विश्वविद्यालयों में शामिल हो सकते हैं
रोजगार के अपार अवसर
Private sector में करियर के नए अवसर
प्रसिद्ध विदेशी कंपनियों में स्थान पाने की संभावना
विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिए स्कॉलरशिप की अवसर
भारतीय विज्ञान के लिए आवेदन करने के लिए मौका. आदि.

अवश्य पढ़े, CA की तैयारी कैसे करे

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. गेट एग्जाम पास करने के बाद क्या होता है?

गेट एग्जाम क्लियर करने के बाद किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से M-tech यानी मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और Phd कोर्स करने मौका मिलेगा. ये देश के सबसे लोकप्रिय संस्थान होंगे जहाँ से पढ़ाई पूरी करने का मतलब है, बेहतर करियर आपको मिलेगा.

Q. गेट एग्जाम कितने नंबर का होता है?

गेट एग्जाम में Engineering Mathematics से 15 अंक के प्रश्न, जनरल एप्टीटुड से 15 अंक के प्रश्न, core branch से 70 से 72 अंक के प्रश्न तथा इंजीनियरिंग or graduation से 70 नंबर का प्रश्न होता है.

Q. गेट परीक्षा के लिए कौन पात्र है?

वैसे विद्यार्थी जिन्होंने स्नातक की डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट (M.Sc) डिग्री पूरी की हो या तीसरे वर्ष या अभी भी उस कोर्स को कर रहे है, वे गेट परीक्षा के लिए पात्र है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment