सभी टेंस का प्रयोग वाक्य के भाव के अनुसार होता है जिसमे सबसे अधिक Role रूल्स, परिभाषा और पहचान का होता है. Future perfect Continuous Tense in Hindi एक ऐसा टेंस है जिसके अधिकतर वाक्य रूल्स के अनुसार ही बनाए जाते है. यानि हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए नियम आवश्यक होते है.
सामान्यतः इसे अनुवाद करना सरल है. क्योंकि यहाँ ऐसे रूल्स बताए गए है जो जल्दी याद हो जाता है और साथ ही Sentences के शुद्धता पर भी ध्यान केन्द्रित कराता है. फ्यूचर टेंस के सभी भागों को एक बार स्मरण अवश्य करे ताकि आगे कोई परेशानी न हो.
टेंस एक समय है जिसके बारे में अधिक जानकारी अंग्रेजी में आपको आगे ले जा सकता है. इसलिए, यहाँ फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान, उदाहरण, रूल्स आदि का अध्ययन विस्तार से करेंगे.
Future Perfect Continuous Tense in Hindi
Future Tense का अंतिम भेद जो इंग्लिश ग्रामर के दृष्टिकोण से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. क्योकि, Tense की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इसके सभी भेद को समझना अत्यंत आवश्यक है.
Tense एक महत्वपूर्ण जरिया है इंग्लिश सिखने, समझने, बोलने एवं लिखने के लिए. इसीलिए इसके बारीकियों के बारे में पूरी जानकारी आपके लिए आवश्यक है.
यहाँ विस्तार से Future perfect Continuous Tense in Hindi के बारे में रूल्स, परिभाषा, एवं उदाहरण का वर्णन किया गया है जो आपके लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है.
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की परिभाषा
वह वाक्य जिससे यह पता चले कि कोई काम भविष्य में शुरू होकर भविष्य में ही कुछ समय तक जारी हो, तो वह वाक्य Future perfect Continuous Tense में होना कहा जाता है.
The sentence which denotes that the action starts in future and continuing in future itself for some time is said to be in Future perfect Continuous Tense. जैसे;
- मैं प्रातः से ही पौधों को पानी दे रहा हूंगा.
- वह सुबह से एक कविता लिख रही होगी.
- लड़की सुबह से सो रही होगी.
- मुझे सोमवार से बुख़ार नहीं आ रहा होगा.
- वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कर रहे होंगे.
- मैं 4 दिन से अपना काम नहीं कर रहा हूँगा.
- क्या मैं 4 दिन से अपना काम कर रहा हूँगा?
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस उदाहरण में वाक्यों को से प्रतीत हो रहा है कि कोई कार्य भविष्य में कुछ समय तक जारी रहा. इसलिए, ये वाक्य फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में अनुवाद किए जाएँगे.
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान
जिस वाक्य के अंत में ता रहेगा / ती रहेगी / ते रहेंगे / ता होगा / ती होगी / ते होंगे / रही होगी / रहे होंगे / आ होगा / ई होगी / ए होंगे इत्यादि के साथ साथ period of time या Point of time रहे तो वह वाक्य Future perfect Continuous Tense में होना कहा जाता है.
Or
जिस हिंदी वाक्य के मूल क्रिया के अंत में ता होगा / ती होगी / ते होंगे / रही होगी / रहे होंगे / आ होगा इत्यादि लगा रहे और साथ ही समय भी दिया हुआ रहे तो ऐसी क्रिया के अनुवाद Future perfect Continuous Tense में किया जाता है.
Examples:
- राम सोमवार से कहाँ जा रहा होगा?
- Where will Ram have been going from Monday?
- वह दोपहर से स्वैटर नहीं बुन रही होगी.
- She will not have been knitting a sweater since noon.
- तुम दिल्ली में पांच दिनों से क्या कर रहा होगा?
- What will you have been doing in Delhi for five days?
- क्या हमलोग रात में आठ बजे से खाना खा रहे होंगे ?
- Shall we have been eating food at night from 8 o ‘clock?
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के नियम
सबसे पहले Subject, उसके बाद Subject के Person और Number के अनुसार Shall / Will Have Been का प्रयोग किया जाता है. उसके बाद Verb का चौथा रूप यानि V4 देकर अन्य शब्द को रखा जाता है.
Subject, Object एवं Predicate के बारे और अधिक पढ़े
Note:-
Future Imperfect Tense में समय नही दिया हुआ रहता है, जबकि Future perfect Continuous Tense में समय दिया हुआ रहता है. दोनों Tenses में यही मौलिक अंतर होता है.
Note: period of time के साथ “For” तथा Point of Time के साथ “From” का प्रयोग किया जाता है. Since का प्रयोग Future Tense नही किया जाता है.
Helping Verb – फ्यूचर परफेक्ट टेंस में Helping Verb के रूप में Shall have been या Will have been का प्रयोग किया जाता है.
Main Verb – फ्यूचर परफेक्ट टेंस में Main Verb के रूप में Verb की Fourth Form यानि V-ing का प्रयोग किया जाता है.
Note: Since का प्रयोग निश्चित समय (Point of time) के लिए किया जाता है. लेकिन, फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में Since के स्थान पर From का उपयोग किया जाता है.
1. कब से: From when
2. 1995 से: From 1995
3. 2005 से: From 2005
4. पिछले/गत: From last
5. अगस्त से: From August
6. कल से: From yesterday
7. सुबह से: From morning
8. शाम से: From evening
9. सोमवार से: From Monday
10. मंगलवार से : From Tuesday
11. बचपन से: From childhood
12. 10 बजे से: From 10 o’ clock
13. 12 बजे से: From 12 o’ clock
14. गत मंगलवार से: From last Monday
15. पिछले रविवार से: From last Sunday
16. शुरू से: From right from beginning
17. परीक्षा के दिन से: From the day of exam
इसे भी पढ़े,
Use of Is, Am, Are in Hindi |
Use of Was and Were in Hindi |
Use of Do and Does in Hindi |
Use of Did in Hindi |
Use of Had in Hindi |
Use of Have and Has in Hindi |
Use of Shall and Will Have in Hindi |
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
अंग्रेजी में अनुवाद के नियम:
- सबसे पहले सब्जेक्ट को रखे
- सब्जेक्ट यदि first person में हो, तो shall have been का प्रयोग करें.
- और यदि सब्जेक्ट second person या third person में हो, तो will have been का प्रयोग करें.
- Helping verbs के बाद main verbs का प्रयोग करें main verb में verb की fourth form का प्रयोग करें
- main verb के बाद object या complement का प्रयोग करे
Rules (बनावट):-
S + Shall / Will + Have + Been + V4 + Other Words
Examples:-
मैं काम करता हुआ रहूँगा.
I shall have been working.
चीकू सुबह से पढ़ता हुआ रहेगा.
Chiku will have been reading from morning.
हमलोग एक घंटा तक पत्र लिखते रगेंगे.
We will have been writing a letter for one hour.
मैं चार दिनों से उसे किताब पढ़ता रहूँगा.
I shall have been teaching him the book for your days.
माताजी आधा घन्टे से खाना बना रही होंगी.
The mother will have been cooking the food for half an hour.
लडके एक घन्टे से मैदान में क्रिकेट खेल रहे होंगे.
The boys will have been playing cricket in the ground for an hour.
पांच बजे तक वह दो घंटे से खेल रहा होगा.
He will have been playing for two hours by 5 o’clock.
हम कल से खाना बना रहे होंगे.
We shall have been cooking from tomorrow.
बच्चे नदी में सुबह से नहा रहे होंगे.
Children will have been bathing in the river since morning.
हम दो महीनो से इस विभाग में काम कर रहे होंगे.
We shall have been working in this department for two months.
मेरा भाई एक घंटे से व्यायाम कर रहा होगा.
My brother will have been talking exercise for an hour.
इसे भी पढ़े,
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
- सबसे पहले सब्जेक्ट को रखे
- सब्जेक्ट के बाद shall not have been या will not have been का प्रयोग करें
- Helping verbs के बाद main verbs का प्रयोग करें.
- Main verb में verb की fourth form का प्रयोग करें
- इसकेके बाद object या complement का प्रयोग करे
Rules (बनावट):-
S + Shall / Will + Not + Have + Been + V4 + Other Words
Examples:-
मैं सोमवार से कोई माम करता नही रहूँगा.
I shall have been doing any work from Monday.
अनिल तिन दिनों से कोई किताब नही पढ़ता रहूँगा.
Anil will not have been reading any book for three days.
विकाश सुबह से विज्ञानं नही पढ़ता रहेगा.
Vikash will not have been reading science from morning.
डॉक्टर दो घंटो से मरीजो का परिक्षण नही करता रहेगा.
The doctor will not have been examining the patient for two days.
सितारे छ: बजे से आकाश में नहीं चमक रहे होंगे.
The stars will not have been shining in the sky from 6 o’clock.
वह छ: महीने से फेकट्री में कार्य नहीं कर रहा होगा.
He will not have been working in the factory for six months.
मैं मार्च तक उस कार्यालय में तीन वर्षो से काम नहीं कर रहा होऊंगा.
I shall not have been working in that office for three years by March.
मैं अपने दोस्त के साथ सुबह से टहल नहीं रहा होऊंगा.
I shall not have been walking with my friends from Morning.
हम 4 साल से गेंद नहीं खेल रहे होंगे.
We shall not have been playing football for four years.
गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल नहीं जा रही होंगी.
Garima will not have been going to school every day from last year.
मुझे सोमवार से बुख़ार नहीं आ रहा होगा.
I shall not have been suffering from fever from Monday.
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
WH Family Words in Hindi के बारे अवश्य पढ़े ताकि इसका प्रयोग आसान हो जाए.
Rules (बनावट):-
WH + Shall / Will +S + Have + Been + V4 + Other Words + ?
Examples:-
बच्चे सुबह से मिठाई खाते रहेंगे?
Will the children have been eating sweets from morning?
क्या वह दस बजे से मेरा इन्तेजार करते रहेगा?
Will he have been waiting for me from 10 O’ clock?
मैं क्यों दो घंटो से उसे पढ़ाता रहूँगा?
Why shall I have been teaching him for four hours?
क्या अजित चार घंटो तक अंग्रेजी पढ़ाता रहेगा?
Will Ajit have been reading English for four hours?
बाहर एक घन्टे से कौन रो रहा होगा?
Who will have been weeping outside for one hour?
क्या वह जनवरी तक इस घर में तीन वर्षो से रह रही होगी?
Will she have been living in this house for three years by January?
इस कक्षा में विद्यार्थियों को सुबह से कौन पढा रहा होगा?
Who will have been teaching in this class since morning?
क्या वे सब चार बजे से फुटबॉल खेलते रहेंगे?
Will they have been playing the football from 4 o’clock?
वह 2010 से किस फैक्ट्री में काम कर रहा होगा?
In which factory will he have been working since 2010?
क्या राधा पच्चीस सालों से अमेरिका में रह रही होगी?
Will Radha have been living in Amerika for twenty five years?
Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rules (बनावट):-
WH + Shall / Will +S + Not + Have + Been + V4 + Other Words + ?
Examples:-
क्या बच्चे दस बजे से नही सुनता रहेगा?
Will he not have been hearing it from 10 O’clock?
क्या कुत्ते रात भर नही भौकते रहेंगे?
Will dogs not have been barking all night?
क्या तुम चार दिनों तक इस शहर में नही ठहरते रहोगे?
Will you not have been staying in this town for four days?
क्या रीना आगामी महीने से नौकरी नही करती रहेगी?
Will Rina not have been doing a job from next month?
रवि रविवार से शराब कैसे नहीं पी रहा होगा?
How will Ravi not have been drinking wine from Sunday?
क्या शाम से आसमान में सितारे नहीं चमक रहे होंगे?
Will the stars not have been shining in the sky since morning?
सीता 4 दिनों से राधा के इंतजार क्यों नहीं करती रहेगी?
Why will Sita not have been waiting for Radha for four days?
वह सुबह से अपना पाठ कब याद कर रही होंगी?
When will she have been learning her lesson since morning?
क्या वे लोग वर्षो से हमलोगों को याद नहीं करते रहेंगे?
Will they not have been remembering us for years?
मैं सुबह से कौन सी गाड़ी में सफर कर रहा हूंगा?
Which car shall I have been traveling from in the morning?
क्या हमलोग इसे तीन दिनों से नहीं करते रहेंगे?
Shall we not have been doing this for three days?
Note:- इस Tense का प्रयोग इंग्लिश में बहुत कम मात्रा में होता है, इसलिए इसका Explanation कम किया जाता है.
Future Perfect Continuous Tense in Hindi All Structures
Subject + shall have been /will have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time.
Subject + shall not have been /will not have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time.
Shall / Will + subject + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?
Shall / Will + subject + not + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?
Wh – word + shall / will + subject + not + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?
Wh – word + shall / will + subject + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?
Tense से सम्बंधित आवश्यक पोस्ट,
Future Perfect Continuous Tense Examples in Hindi
मैं अपना बिज़नैस मई से शुरू कर रहा हूँगा. | I shall have been starting my business from May. |
हम छ: महीने से उसका कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे होंगे. | We shall have been using her computer for six months. |
वह दो घन्टे से संगीत सुन रहा होगा. | He will have been listening to music for two hours. |
बच्चा सुबह से कमरे में नहीं रो रहा होगा. | The children will not have been weeping in the room since morning. |
सीता 4 दिनों से राधा के इंतजार क्यों नहीं करती रहेगी? | Why will Sita not have been waiting for Radha for four days? |
सीता तुम्हारी मदद सोमवार से कैसे कर रही होगी? | How will Sita have been helping you from Monday? |
राम 2025 से क्या कर रहा होगा? | What will Ram have been doing from 2025? |
क्या हमलोग दो दिनों से अंग्रेजी नहीं पढ़ते रहेंगे? | Will we not have been studying English for two days? |
क्या भारत के किसान अनेक वर्षों तक धान नहीं उपजाते रहेंगे? | Will the farmers of India not have been growing paddy for many years? |
वे लोग 2 महीने से यहां क्यों रह रहे होंगे? | Why will they have been staying here for 2 months? |
क्या मोहनी 2 बजे से स्कूल में खाना लेकर आरही होगी? | Will Mohani have been bringing the food to school from 2 o’clock? |
सविता घर 7:00 बजे से झाड़ू नहीं लगा रही होगी. | Savita will not have been sweeping the house since 7. |
अर्चित मंगलवार से अपनी दुकान खोल रहा होगा. | Archit will have been opening his shop since Tuesday. |
लड़के दो बजे से कहाँ खेलते रहेंगे? | Where will the boys have been playing since 2 o’clock? |
क्या वह आलसी लड़का दो घंटे से सो रहा होगा? | Will that lazy boy have been sleeping for two hours? |
मुझे सोमवार से बुख़ार नहीं आ रहा होगा. | I shall not have been suffering from fever from Monday. |
कितने लड़के दोपहर से शोर मचाते रहे होंगे? | How many boys will have been making a noise from noon? |
वे सुबह से गप्पे नहीं लगा रहे होंगे. | They will not have been gossiping from morning. |
वह तीन दिन से स्कूल नहीं जा रही होगी. | She will not have been going to school for three days. |
क्या तुम चार दिन से नहीं पढ़ रहे होंगे? | Will you not have been reading for four days? |
इसे भी पढ़े,
Future Perfect Continuous Tense Exercises In Hindi
- मैं पिछले हफ्ते से बाजार जा रहा हूंगा.
- कहानीकार पिछले वर्ष से अपनी कहानी लिख रहा होगा.
- डायरेक्टर 2 साल से अपनी फिल्म बना रहे होंगे.
- बच्चे पार्क में सुबह खेल रहे होंगे.
- सलमान एक घंटे से उन पर नहीं हस रहा होगा.
- क्या बच्चा एक घंटे से रो रहा होगा?
- क्या मैं एक घन्टे से इस बारे में सोच रहा हूँगा?
- मैं तीन वर्षों से उनके यहाँ नहीं जा रहा हूंगा.
- वह चार घन्टे से कुछ नहीं कर रहा होगा.
- हम दो महिने से संगीत नहीं सीख रहे होंगे.
- प्रिया चार बजे से नहीं खेलती रही होगी.
- मैं कल से बाजार नहीं जा रहा हूंगा.
- क्या मैं दस बजे से उसे पढ़ाता रहूँगा?
- लोग दो दिन से अपनी जरूरत का सामान क्यों नहीं खरीद रहे होंगे?
- क्या मुन्नू आगामी वर्ष से इलाहाबाद रहता रहेगा?
- मुझे सोमवार से बुख़ार नहीं आ रहा होगा.
- मेरे मित्र आधा घन्टे से मेरी प्रतीक्षा कर रहे होंगे.
- वे दोपहर से क्रिकेट खेल रहे होंगे.
- नल सुबह तीन बजे से बह रहा होगा.
- क्या प्रधानमंत्री एक सप्ताह तक अमेरिका भ्रमण करते रहेंगे?
- वकील चार घंटों से बहस नहीं करता रहेगा.
- क्या राजेश और राकेश वर्षों से खेती करते रहेंगे?
- वह दो दिन से पढ़ नहीं रही होगी.
- स्कूल का चपरासी दो मिनट से घंटी बजाता रहेगा.
- वह कई दिनों से हमलोगों को खोजता रहेगा.
- मनीष और सुदामा सुबह से पानी लाते रहेंगे.
- क्या वे 24 घंटे से रामायण पढ़ रहे होंगे?
- वह प्रात:काल से समाचार पढ़ रहा होगा.
- क्या चांद दो दिन से बढ़ रहा होगा?
- मुकेश और महेश दो दिनों से झगड़ते रहेंगे.
- वह चार दिनों से इस होटल में नहीं ठहरा रहेगा.
- स्कूल का चपरासी पाँच मिनट से घंटी नहीं बजाता रहेगा.
- वह बहुत दिनों से झूठ नहीं बोलता रहेगा.
निष्कर्ष
Future Perfect Continuous Tense in Hindi एक महत्वपूर्ण चैप्टर है जो लगभग प्रत्येक एग्जाम जैसे, बैंक, एसएससी, रेलवे, बोर्ड एग्जाम आदि में प्रश्न पूछे जाते है. सबसे आवश्यक, कि यह आपके व्यक्तिगत जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है. क्योंकि भारतीय समाज के अनुसार अंग्रेजी का ज्ञान होना एक सम्मान है जिसे कोई खोना नही चाहता है.
इसलिए, टेंस को नियमबद्ध तरीके से पढ़े और इसे अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल करे ताकि यह जल्दी से आपके होटों पर निवास करे. Future perfect Continuous Tense in Hindi में कोई संदेह हो, तो हमें कमेंट करे.