दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस एग्जाम पैटर्न 2024

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस जारी किया गया है. जिसे ऑफिसियल वेबसाइट या निचे दिए गए लिंक से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस को डाउनलोड या विस्तृत अध्ययन कर सकते है. इस परीक्षा में बेहतर अंक यानि एंट्रेंस एग्जाम को सरलता से क्रैक करने के लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस का अध्ययन आवश्यक है.

विशेषज्ञों द्वारा माना जाता है कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की तैयारी के लिए सिलेबस का अध्ययन सबसे उपयुक्त है. क्योंकि, एग्जाम में प्रश्न हमेशा सिलेबस के अनुरूप ही पूछा जाता है.

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की बहाली यानि चयन Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा होता है। जो दिल्ली पुलिस की नियुक्ति दिल्ली के सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन करती है। इसमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, पुलिस कांस्टेबल, आदि जैसे पोस्ट होता है, जिसे एग्जाम क्लियर प्राप्त किया जा सकता है.

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

किसी भी प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी करने से पहले परीक्षा आयोजित करने वाले निकाय द्वारा जारी Updated Syllabus और Exam Pattern को समझना आवश्यक है. क्योंकि, यह परीक्षा की तैयारी की प्रमुख तथ्यों को उजागर करता है. जिससे एग्जाम की तैयारी करना सरल हो जाता है.

इस परीक्षा में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न का महत्व सबसे अधिक है. क्योंकि, कंप्यूटर आधारित टेस्ट कुल 100 अंकों का होता है. जिसे टॉपिक wise सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से समझना सरल हो जाता है.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, कंप्यूटर अवेयरनेस आदि जैसे टॉपिक होते है, जिसे  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के सहायता से निचे समझेंगे.

Read Here, राजस्थान LDC सिलेबस

Delhi Police Constable Syllabus Highlights

एग्जाम का आयोजनStaff Selection Commission (SSC) द्वारा
परीक्षा का नामSSC Delhi Police Constable
एग्जाम की प्रक्रियाOnline
प्रश्नों की संख्या100
समय90 minutes 
प्रत्येक प्रश्न मार्क्स1 mark
नेगेटिव मार्किंग0.25 marks
चयन प्रक्रियाकंप्यूटर आधारित परीक्षा
Physical Endurance (PE)
Measurement Qualifying Tests (MT)
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ssc.nic.in/
दिल्ली ऑफिसियल वेबसाइटwww.delhipolice.nic.in

Delhi Police Constable Exam Pattern

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न के अनुसार यह exam का प्रथम चरण कंप्यूटर आधरित एवं कुल 100 अंक का होगा, जिसमे न्यूमेरिकल, सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स, रीजनिंग, एबिलिटी और कंप्यूटर अवेयरनेस आदि जैसे टॉपिक होंगे. और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा.

सभी प्रश्न 1 अंक के होगे और प्रत्येक प्रश्न का उत्तर, गलत देने प्रश्न के नंबर में से एक चौथाई यानि (0.25 मार्क्स) दंड के रूप में (नेगेटिव मार्किंग) काट लिया जायेगा। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों (Language) में होगा। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न का सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने क लिए निचे दिए गये टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़े।

विषयप्रश्नों की संख्यामार्क्स
General Knowledge/Current Affairs5050
Computer Awareness1010
Reasoning2525
Quantitative Aptitude1515
Total100100

Note:

  • CBT में रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेट एप्टीट्यूड, कंप्यूटर अवेयरनेस सेक्शन है.
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन के रूप में काटा जाएगा.
  • परीक्षा की अवधि 90 मिनट यानि (1 घंटा 30 मिनट) की होगी

अवश्य पढ़े, IBPS RRB Syllabus in Hindi

Delhi police Constable syllabus in Hindi

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस: कोई भी प्रतियोगिता एग्जाम आसान हो सकता है. बशर्तें सिलेबस के अनुसार अध्ययन किया जाए. प्रश्नों पर पकड़ मजबूत करने के लिए एग्जाम पैटर्न और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस का अध्ययन बेहद आवश्यक है. इस एग्जाम में 100 नंबर के 100 प्रश्न होते है जो भिन्न-भिन्न विषयों से आते है.

इसलिए, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को टॉपिक के अनुसार प्रत्येक प्रशों को समझना होगा. जिसे एग्जाम में आने की संभावना अधिक हो. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के प्रमुख विषय इस प्रकार है:

  • रीजनिंग एबिलिटी
  • जनरल अवेयरनेस
  • क्वांटिटेट एप्टीट्यूड
  • कंप्यूटर अवेयरनेस

Note: सामान्य ज्ञान, तर्क क्षमता, संख्यात्मक क्षमता और कंप्यूटर अवेयरनेस की सभी टॉपिक subject के अनुसार निचे उपलब्ध है.

इसे भी पढ़े, IBPS PO Syllabus in Hindi

Delhi police constable syllabus Reasoning ability

पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में सभी विषयो की तैयारी दिए गए विषयों के आधार पर करें। इस भाग का प्रश्न विभिन प्रकार के पैटर्न पर आधारित होगे। इसलिए निचे दिए गये विषयों पर उम्मीदवार तैयारी कर सकते है।

  • वर्गीकरण
  • स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण
  • मशीन इनपुट
  • गणितीय संचालन
  • असमानता
  • डेटा पर्याप्तता
  • अंकगणितीय संचालन
  • खून के रिश्ते
  • वर्णमाला परीक्षण
  • बैठने की व्यवस्था
  • डायरेक्शन सेंस टेस्ट
  • तार्किक अनुक्रम परीक्षण
  • रैंकिंग और समय अनुक्रम परीक्षण
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • नंबर
  • तार्किक वेन आरेख
  • अल्फा-न्यूमेरिकल सीक्वेंस पज़ल
  • पहेली परीक्षण
  • लापता वर्ण सम्मिलित करना
  • अनुक्रमिक आउटपुट ट्रेसिंग
  • युक्तिवाक्य
  • संख्या श्रृंखला
  • दावा और कारण
  • पात्रता परीक्षा
  • समानता

Delhi Police Constable Syllabus General Awareness

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के जानकारी प्रप्त करना आवश्यक है, इस पाठ्यकर्म के अनुशार दुनिय में होने वाली घटनाओं और समाचारों के बारे में जागरूक करती है जिससे आपको परीक्षा के पैटर्न को समझना बेहतर होगा। delhi police constable syllabus विस्तृत पाठ्यक्रम इस प्रकार है.

  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय इतिहास
  • सम्मान और पुरस्कार
  • विश्व का भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • विश्व संगठन
  • दिन और साल
  • भारतीय संस्कृति
  • प्रौद्योगिकी
  • सामयिकी
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • इतिहास
  • भारतीय भूगोल
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान
  • किताबें और लेखक
  • आविष्कार
  • बुनियादी सामान्य ज्ञान
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • भौतिक विज्ञान
  • खेल
  • जीवविज्ञान

Delhi Police Constable Syllabus Quantitative Aptitude

दिल्ली police constable परीक्षा में देश के राज्यों से बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होते है। उम्मीदवारों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए  इस खंड में पूछे गये विषयों को सूचीबद्ध किया गया है।

  • त्रिकोणमिति
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • मिश्रण का आरोप
  • आयतन और सतह क्षेत्र
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • बीजगणित
  • क्षेत्र
  • बैंकर की छूट
  • समय और कार्य
  • श्रृंखला नियम
  • वृत्त
  • सांख्यिकीय चार्ट
  • लाभ और हानि
  • हिस्टोग्राम
  • क्षेत्रमिति
  • नावें और धाराएँ
  • नंबरों पर समस्याएं
  • उम्र पर समस्याएं
  • दशमलव भाग
  • ट्रेनों में समस्या
  • सही छूट
  • नियमित बहुभुज
  • समय और दूरी
  • संख्याओं का HCF और LCM
  • वृत्त
  • त्रिकोण
  • साधारण ब्याज
  • टेबल और ग्राफ का उपयोग
  • प्रतिशत
  • लघुगणक
  • अनुपात और अनुपात
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • औसत
  • साझेदारी
  • ऊंचाई और दूरियां
  • पाइप और सिस्टर्न
  • नंबरों पर संचालन
  • घड़ियों
  • सरलीकरण
  • संख्या प्रणाली
  • स्टॉक और शेयर
  • पंचांग

Delhi Police Constable Syllabus Computer knowledge

इस खण्ड में delhi police constable के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर के बारे में  knowledge होना चाहिए। इस खंड के लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का पाठ्क्रम इस प्रकार है.

  • Search Engines
  • Web Browsing Software
  • MS Excel
  • Basics of Email
  • Function and Formulas
  • Websites, Blogs
  • Formatting the text and its presentation features
  • Opening and Closing Documents
  • Editing of Cells
  • Elements of Word Processing
  • Services on the Internet
  • Communication
  • WWW and Web Browsers
  • Elements of SpreadSheet
  • Sending/ receiving of Emails and its related functions
  • Chats, Video conferencing, e-Banking, etc
  • URL, HTTP,  FTP, Word Processing Basics
  • Text Creation

क्लिक करे, IBPS Clerk Syllabus in Hindi

Delhi police constable syllabus in Hindi pdf download

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आप भी फॉर्म apply किये है, तो कर्मचारी चयन आयोग विभाग द्वारा पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न और परीक्षा से संबंधित अन्य सभी दस्तावेज ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। लेकिन यहाँ Delhi police constable syllabus पीडीऍफ़ में उपलब्ध है जिसे लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

Delhi Police Constable Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन 2- Tier  चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। पहला कंप्यूटर आधारित परीक्षा के साथ शुरू होता है और शारीरिक सहन शक्ति एवं मापन योग्य होती है। इसमें योग्यता प्राप्त करने वाले आभ्यार्थियो को PE और MT के लिए बुलाया जाता है। और दुसरे चरण में उनका चयन प्रदर्शन के माध्यम से किया जाता है।

टेस्टमार्क्स
Physical Endurance & Measurement Qualifying Tests(PE&MT)Qualifying
Computer-Based Examination100 marks

Delhi Police Physical Standard and Endurance Test

एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के अलावा उम्मीदवारों को शारीरिक मानक और सहनशक्ति परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. ये सामान्यतः एग्जाम के अंतिम चरण में होता है जिसमे Physical Standard और Endurance Test शामिल है.

Delhi Police Physical Standard Requirements

इस टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई और छाती का माप तथा महिलाओं के लिए ऊंचाई की माप की जाएगी. इस टेस्ट का विवरण इस प्रकार है.

पुरुष के लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ऊंचाई और छाती का माप
X170 cmsCategories are other than given below.
Height165 cmsगढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लेह और लद्दाख राज्यों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए। और एसटी उम्मीदवारों और सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कर्मियों / दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ के बेटों के लिए।
Chest81-85 (Minimum 4 cms expansion)पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों, अनुसूचित जनजाति और सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कर्मियों / दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पुत्रों के लिए 5 सेमी की छूट।

इसे भी पढ़े, BPSC Syllabus in Hindi

महिला उम्मीदवारों के लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ऊंचाई
157 cmsCategories are other than given below.
Height155 cmsगढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लेह और लद्दाख राज्यों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए। और एससी / एसटी उम्मीदवार.
Height152 cmsसेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कर्मियों / दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ की सेवा करने वाली बेटियाँ।

Delhi Police Physical Endurance

इसके अंतर्गत पात्रता की जाँच शारीरिक सहनशक्ति, दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद के अनुसार किया जाता है. जिसका विवरण निम्न प्रकार है.

Male Candidates

AgeRace 1600 MtrsLong jumpHigh jump
Up to 30 years6 Minutes14 Feet3’9″
Above 30 to 40 years7 Minutes13 Feet3’6″
Above 40 years8 Minutes12 Feet3’3″

Female Candidates

AgeRace 1600 MtrsLong jumpHigh jump
Up to 30 years8 Minutes10 Feet03 Feet
Above 30 to 40 years9 Minutes09 Feet2’9″
Above 40 years10 Minutes08 Feet2’6″

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. दिल्ली पुलिस में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में चार प्रमुख्य सब्जेक्ट होते है, जो इस प्रकार है:
रीजनिंग एबिलिटी
जनरल अवेयरनेस
क्वांटिटेट एप्टीट्यूड
कंप्यूटर अवेयरनेस

Q. दिल्ली पुलिस का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या चाहिए?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले पात्रता मानदंड पूरा करे उसके बाद आयु 18 से 25 वर्ष. इसके साथ OBC/SC/ST वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट के तहत किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करे.

Q. दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए कितनी हाइट चाहिए?

पहाड़ी क्षेत्रों के सभी पुरुष उम्मीदवारों के लिए दिल्ली पुलिस में 160cm का हाइट मापदंड निर्धारित किया गया है जिसे पूरा करना अनिवार्य है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment