Common Noun in Hindi – रूल्स, परिभाषा और उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंग्लिश ग्रामर में Proper Noun और Common Noun in Hindi में अंतर करना थोड़ा मुश्किल होता है. क्योंकि विद्यार्थी इसके बिच के अंतर को सरलता से समझ नही पाते है. दरअसल, Proper Noun किसी व्यक्ति, वस्तु और स्थान के खास नाम को संबोधित करता है.

जबकि Common Noun किसी व्यक्ति, वस्तु और स्थान के खास नाम को संबोधित नही करता है बल्कि उसकी सम्पूर्ण जाती को संदर्भित करता है. जैसे; computers, phones, doors, beds आदि. इसे और सरलता से समझने के लिए इसके महत्वपूर्ण बिन्दुओं को चिन्हित करना होगा.

Common Noun आपके चारों तरफ उपलब्ध है जैसे; coffee, tea, lamp, glass, knife आदि. Easily समझने के लिए केवल इतना याद रखे कि वैसा noun जिससे व्यक्ति, वस्तु आदि की पूरी जाती का बोध हो, वह Common Noun है.

अंग्रेजी बोलते समय आप विभिन्न प्रकार के Words का प्रयोग करते है जिसमे Noun, Pronoun, Preposition आदि सामिल होते है. लेकिन वाक्य को शुद्धतापूर्वक प्रयोग करने के लिए Noun के भेद के अंतर को समझना सबसे आवश्यक है. क्योंकि यह प्रतियोगिता एग्जाम का मुख्य भाग है.

Common Noun Definition in Hindi

परिभाषा: वह Noun जिससे व्यक्ति, जानवर, वस्तु और स्थान के संपूर्ण जाति, वर्ग या श्रेणी आदि का बोध हो, तो वह Common Noun  कहलाता है.

The noun which is common to every person, animal, thing, and place of the same kind or class is called Common Noun.

दुसरें शब्दों में, कॉमन नाउन किसे कहते है?

A common noun is a noun that refers to a general, non-specific person, place, thing, or idea. It is not capitalized unless it begins a sentence. Examples include “cat,” “book,” “city,” and “teacher.”

वैसा Noun जो किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के जाती या वर्ग का बोध करता है, तो उसे Common कहते है.

Note:-

Common Noun सामान्यतः Countable हो सकता है. जैसे;
Bottle
Rupees
Student
Common Noun Uncountable भी हो सकता है. जैसे;
Money
Milk
Water
Common Noun Singular और Plural दोनों होता है. जैसे;
Student – Students
Pencil – Pencils
Tree – Trees
Common Noun को Proper Noun की तरह Capital Letter से नही लिखा जाता है.
यदि वाक्य के शुरू में Common Noun आता है तो ही उसे Capital Letter में लिखा जाता है अन्यथा नही.
Pronoun ( सर्वनाम )Verb ( क्रिया )
Adjective ( विशेषण )Adverb (  क्रियाविशेषण )
Preposition ( संबंध सूचक )Conjunction ( संयोजक )

उदाहरण के माध्यम से समझते है.

Water is essential for life.
There are new books in the library.
He works long hours at the hospital.
You have never seen your mother.
He is a teacher.

उपरोक्त उदाहरण में उपलब्ध Words Water, life, books, library, hours, hospital, mother, teacher आदि Common Noun है जो पूरी जाती का बोध करा रहे है.

Common Noun का प्रयोग कैसे करे?

सामान्यतः Common Noun का प्रयोग वाक्य में व्यक्ति या वस्तु के सम्पूर्ण जाती के अवधारणा को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. इस Noun के प्रयोग से किसी व्यक्ति या वस्तु के खास होने का भाव व्यक्त नही होता है. इसे केवल सामान्य रूप से ही प्रयुक्त किया जाता है.

Common Noun को व्यक्ति या वस्तु की संख्या, प्रकार, वर्ग और लिंग के अनुसार अलग-अलग भागो में वर्गिकृत कर प्रयोग किया जा सकता है. जैसे;-

1. Common Person = Man, Women, girl, queen, etc.
2. Common Place = Town, school, hospital, office, etc.
3. Common Thing = Table, book, chair, Fan, etc.

Note:- Singular Common Noun के साथ Articles ( A, An और The ) का प्रयोग होता है.

Plural Common Noun के साथ Articles ( A, An और The ) का प्रयोग नही होता है. लेकिन यदि किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि का बोध हो, तो Articles “The” का प्रयोग होता है. जैसे;

  • The girls are playing.
  • The teachers are teaching Mathematics.

Common Noun Examples in Hindi

उदाहरण कांसेप्ट को सरलता से समझने में मदद करता है. चूँकि Common Noun वैसे भी थोड़ा मुश्किल लगता है. इसलिए, इंग्लिश ग्रामर में उदाहरण लेना हमारे लिए अनिवार्य है.

यहाँ व्यक्ति, वस्तु और स्थान के अनुसार अध्ययन करेंगे जिसमे Common Noun के विभिन्न रूपों का समावेश होगा.

Common Noun का प्रयोग Person के सम्बन्ध में

उसने अपने पिता को कभी नही देखा है.He has never seen his father.
मेरा भाई एक शिक्षक है.My brother is a teacher.
लड़के खेल रहे है.Boys are playing.
मेरे दादाजी आज आ रहे है.My grandfather is coming today.
डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चूका था.The patient had died before the doctor came.

यहाँ father, teacher, boys, grandfather, doctor आदि Common person है.

Common Noun का प्रयोग Place के सम्बन्ध में

सिवान एक शहर है.Siwan is a town.
भारत एक developing देश है.Indian is a developing country.
AIIMS भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है.AIIMS is one of the biggest hospital in India.
सीता स्कूल जा रही है.Sita is going to school.
मैं दो बार माउंट पर चढ़ चूका हूँ.I have climbed Mountain twice.

Town, country, hospital, school, mountain आदि Common place के उदाहरण है.

Common Noun का प्रयोग Thing के सम्बन्ध में

मैंने अपना पसंदिता ग्लास तोड़ दिया.I broke my favorite glass.
यह वही कंप्यूटर है जिसे मैंने कल ख़रीदा.This is the computer that I bought yesterday.
उसने थाली तोड़ दी.He broke the plate.
विपाशा TV देख रही है.Vipasha is watching TV.
मैंने सारे तकिए धो लिए.I washed all the pillows.

Common Noun से सम्बंधित प्रश्न FAQs

Q.1. Common Noun किसे कहते है?

उत्तर:- Noun का वह शब्द जिससे किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के जाती या वर्ग बोध होता है, उसे Common Noun कहते है. जैसे; TV, book, hospital, father, boy, school, girl, etc.

Q.2. Common Noun ( जातिवाचक संज्ञा ) के 10 उदाहरण बताएँ ?

उत्तर:- जातिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण इस प्रकार है.

  1. Computer
  2. Plate
  3. Table
  4. school
  5. Pillow
  6. Glass
  7. Book
  8. Library
  9. Mother
  10. TV

Q.3. कॉमन नाउन में क्या क्या आता है?

उत्तर:- कॉमन नाउन में निम्न प्रकार के शब्द आते है.

abstract words = Hate, love, culture, angry, etc.

Person: mother, cousin, brother, boy, girl, women, etc.

Place: Town, school, hospital, office, etc.

Thing: Table, book, chair, Fan, etc.

ऐसे Words Common Noun in Hindi के अंतर्गत आते है.

Q.4. कॉमन नाउन को कैसे पहचाने?

कॉमन नाउन किसी व्यक्ति, जानवर, स्थान, आदि जाती के नाम को सूचित करते है. इस नाउन से किसी व्यक्तिगत नाम को सूचित नही किया जाता है. जैसे;

  • Book (common noun), Harry Potter (Proper noun)
  • City (common noun), New York (Proper noun)
  • Teacher (common noun), Mrs. Smith (Proper noun)

ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

There का प्रयोगTense ( काल ) Definition
Pronunciation नियमSentences का प्रकार
Have और Has का प्रयोगDo और Does का प्रयोग
Modal VerbsPunctuation Marks
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment