Case in English Grammar in Hindi: प्रकार एवं उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंग्लिश ग्रामर का अध्ययन अंग्रेजी बोलने, पढ़ने, और लिखने में शुद्धता लाने के साथ-साथ स्पीड बढ़ाने में भी मदद करता है. अंग्रेजी में शुद्धता लाने के लिए ग्रामर के लगभग सभी पार्ट्स का अध्ययन करना अनिवार्य होता है. लेकिन Case in English Grammar in Hindi एक ऐसा टॉपिक है जो अंग्रेजी के बेसिक सम्बन्ध को समझने में सहायता करता है.

यह एक वाक्य को भिन्न-भिन्न रूपों में विभक्त कर इंग्लिश ग्रामर के महत्वपूर्ण भाग को समझाने का प्रयत्न करता है. इसलिए, इसके प्रयोग के आधार पर इसे विभिन्न भागो में बाँटा गया है. Case ग्रामर के कई भागों में प्रयोग किया जाता है. और इससे सम्बंधित प्रश्न प्रतियोगिता एग्जाम में भी पूछे जाते है.

इसके सन्दर्भ में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य और रुल उपलब्ध है जिसे समझना आवश्क है. यहाँ Case in English Grammar से सम्बंधित सभी आवश्यक पहलुओं को शामिल किया गया है जो अंग्रेजी को सरल बनाने में मदद करता है.

The का प्रयोगGerund का प्रयोग
Modal Verbs और प्रयोगV2 , V3 बनाने का नियम
Participle के भेदTense के प्रकार
Gender का प्रकार,Participle के भेद

Case किसे कहते है?

किसी वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम का दुसरें शब्दों के साथ सम्बन्ध को कारक यानि Case कहते है. अर्थात, संज्ञा या सर्वनाम शब्द की वह अवस्था है, जिसके द्वारा वाक्य में उसका सम्बन्ध क्रिया के साथ प्रकट होता है, उसे कारक कहते हैं.

Definition: The relation in which a noun stands to some other words, or the change of the form by which this relation is indicated, is called the Case. Or

In English grammar, case refers to the grammatical function of a noun or pronoun in a sentence. There are three main cases in English: subjective, objective, and possessive.

  1. The subjective case is used for the subject of a sentence, such as “I” or “he.”
  2. The objective case is used for the object of a sentence, such as “me” or “him.”
  3. The possessive case is used to indicate possession or ownership, such as “my” or “his.”

For example, in the sentence “I kicked the ball,” “I” is in the subjective case as it is the subject of the sentence, and “ball” is in the objective case as it is the object of the verb “kicked.” In the sentence “The ball is mine,” “mine” is in the possessive case indicating possession of the noun “ball”.

कारक यानि Case का सम्बन्ध वाक्य के फार्मेशन से होता है जिसमे Subject और Object की मुख्य भूमिका होती है. अर्थात, कहा जा सकता है कि सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट का सम्बन्ध किसी वाक्य में Case द्वारा कराया जाता है.

Case कितने प्रकार के होते है?

बनावट और प्रयोग के अनुसार ट्रेडिशनल ग्रामर में Case को चार वर्गों में विभाजित किया गया है. लेकिन मॉडर्न classification में इसे तीन वर्गों में बाँटा गया है. लेकिन आप यहाँ चारों Case का अध्ययन करेंगे ताकि भविष्य में इससे सम्बंधित कोई संदेह न बचे.

  • Nominative case
  • Objective case
  • Possessive case
  • Vocative Case

यहाँ चार प्रकार के Case दर्शाया गया है. लेकिन एग्जाम के दृष्टिकोण से आपको तीन ही प्रकार के Case पढ़ने होते है. जैसे Nominative Case, Objective Case और Possessive Case.

Case से सम्बंधित प्रश्न बोर्ड एग्जाम और प्रतियोगिता एग्जाम दोनों में होते है. इसलिए, इसे ध्यान से अध्ययन करना आवश्यक है.

1. Nominative Case

जब Noun और Pronoun का प्रयोग क्रिया के Subject के रूप में हो, तो वह Nominative Case में होना कहा जाता है.

  • Raheem has called me.
  • He comes to me everyday.
  • How old is your sister?
  • Can you help me?
  • The Red Fort is a famous building.
  • He has gone to Mumbai.

यहाँ रहीम, वह, Your sister, you वाक्य में Called, is, has, comes आदि के सब्जेक्ट के रूप में कार्य कर रहा है. अतः यह Nominative Case में है.

Note:- Nominative Case को ही Subject कहा जाता है.

Subject की पहचान निम्न प्रकार से कर सकते है. जो नियम के अनुसार सत्य है.

जब किसी वाक्य के अंत में मुख्य क्रिया हो, तो क्रिया से “कौन” या “किसने” से प्रश्न करने पर जिस शब्द से उत्तर मिलता है, तो वही उस वाक्य का सब्जेक्ट होता है जैसे:-

उसने मुझे एक किताब दिया. ( कौन दिया? उसने )

आप मुझे पैसा दिए थे. ( किसने पैसा दिया था? आपने )

इस नियम के मदद से आप Tense के सब्जेक्ट को सरलता से ज्ञात कर सकते है.

2. Objective Case

जब Noun और Pronoun का प्रयोग क्रिया के कर्म के रूप में हो, तो वह Objective Case में होना कहा जाता है.

When noun or pronoun is used as a object of a verb, it is said to be in Objective Case.

उदाहारण

  • He helped Pooja.
  • You teach her.
  • He beat me.
  • Ram abused me.

यहाँ Pooja, her, me का प्रयोग helped, teach, beat और abused के रूप में हुआ है. अर्थात, क्रिया का प्रभाव Pooja, her और me पर पड़ा है. अतः ये Objective Case में है.

Note:- Objective Case को ही Object कहा जाता है.

Objective Case को मुख्यतः दो भागो में विभाजित किया गया है.

  1. Accusative Case
  2. Dative Case

यह Object के विभिन्न रूप को दर्शाता है.

Accusative Case

जब Objective Case का प्रयोग वस्तु सूचक कर्म के रूप में हो, तो वह Accusative Case में होता है. जैसे;

  • He gave me a pen.
  • Sunil has brought a book to Sohan.

वाक्य में pen और book, give और brought का objects है. अर्थात, ये Accusative Case है.

Dative Case

जब objective Case का प्रयोग वस्तु सूचक कर्म के रूप में होता है, तो वह Dative Case में होना कहा जाता है. जैसे;

  • He gave me a book.
  • Sunil gave him a pen.

यहाँ me और him Indirect Object है. इसलिए, ये Dative Case में है.

3. Vocative Case ( संबोधन कारक )

जब किसी Noun को संबोधन कर या पुकारकर कुछ कहा या पूछा जाए, तो वह Vocative Case में होता है.

When a noun is said or asked something by addressing or calling, it is called Vocative Case.

  • Come here, Jikesh.
  • Go there, Ritika.
  • Come on, boys.
  • Come on, Guys.

यहाँ दिए गए वाक्य में Jikesh, Ritika, Boys और Guys का प्रयोग संबोधन के रूप में हुआ है. अतः ये Vocative Case में है.

4. Possessive Case

जब किसी Noun, Pronoun या Adjective का प्रयोग किसी व्यक्ति या वस्तु के साथ सम्बन्ध जोड़ने के लिए या अधिकार व्यक्त करने के लिए किया जाए, तो वह वाक्य Possessive Case में होना कहा जाता है.

When a noun show its relation with or possession on another noun is in Possessive Case.

  • This is Ram’s book.
  • These are the legs of the table.
  • These pens are mine.
  • She is a sister of my friend.
  • She is his wife.

यहाँ Ram’s, legs of, mine, his आदि से सम्बन्ध या अधिकार का बोध होता है. अतः ये Possessive Case में है.

Case in English Grammar in Hindi से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें

Nominative Case को सामान्यतः Subject के रूप में परिभाषित किया जाता है.

Objective Case वाक्य का सब्जेक्ट होता है.

Accusative Case, object का डायरेक्ट रूप है. जबकि

Dative Case, Object का indirect रूप है.

Vocative Case का प्रयोग सामान्यतः संबोधन का भाव व्यक्त करने के लिए होता है.

Possessive Case का प्रयोग अधिकार व्यक्त करने के लिए होता है. इसका सबसे अधिक प्रयोग Apostrophe of ( ‘ ) या [ ‘s ] के रूप में अधिकार के लिए होता है. जिसका शाब्दिक हिंदी अर्थ, का, के और की होती है.

इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Is, Am और Are का प्रयोगWas और Were का प्रयोग
Did का प्रयोग & रूल्सHad का प्रयोग
Do और Does का प्रयोग Shall Have और Will Have
Singular और PluralHave और Has का प्रयोग
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

2 thoughts on “Case in English Grammar in Hindi: प्रकार एवं उदाहरण”

Leave a Comment