BPSC सिलेबस – प्रीलिम्स और मेन्स सिलेबस हिंदी में देखे

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उस एग्जाम के सिलेबस का अध्ययन बारीकी से करना आवश्यक है. क्योंकि, एग्जाम में क्वेश्चन सिलेबस के अनुसार पूछा जाता है. BPSC बिहार राज्य की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन सरकारी परीक्षाओं में से एक है, जिसका आयोजन BPSC द्वारा किया जाता है. इसलिए, BPSC सिलेबस का महत्व एग्जाम के दृष्टिकोण से अधिक हो जाता है.

सामान्यतः BPSC, बिहार राज्य की एक राज्य स्तरीय प्रशासनिक सेवा आयोग है, जो बिहार में प्रशासनिक परीक्षा आयोजित करती है. BPSC, द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का सिलेबस जारी किया जाता है.

बीपीएससी सिलेबस के महत्वपूर्ण तथ्य

बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी उपमंडल अधिकारी, ग्रामीण विकास अधिकारी, जिला सनापार्क अधिकारी और अन्य पीसीएस स्तर के अधिकारियों आदि जैसे कई पदों पर भर्ती के लिए आयोजित सबसे प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा में से एक है. बीपीएससी सिलेबस, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है.

BPSC प्रीलिम्स और मेन्स सिलेबस भी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है. राज्य में सार्वजनिक सेवा की भर्ती, स्थानांतरण और अनुशासनात्मक मामलों में बिहार राज्य सरकार की सहायता के लिए आयोग को संवैधानिक रूप से शामिल किया गया है.

एग्जाम स्तर को और सरलता से समझने के लिए बीपीएससी सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न को को समझना आवश्यक है. यहाँ एग्जाम से सम्बंधित तथ्यों एवं सिलेबस का अध्ययन करेंगे जो आवश्यक है.

इसे भी पढ़े, UPSC Syllabus in Hindi

BPSC परीक्षा चरण

बीपीएससी परीक्षा में सलेक्शन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को तीन प्रकार के परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है.

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार

इन तीनों चरणों यानि प्रारंभिक, मुख्य एवं interview में उत्तीर्ण होने के बाद आपका चयन अंतिम मेधा सूची के आधार पर आपके द्वारा चुने गए पद पर हो सकता है. इन परीक्षाओं को पास करने के लिए बीपीएससी का सिलेबस और बीपीएससी परीक्षा पैटर्न को समझना आवश्यक है, जैसे निचे दिया गया है.

BPSC Syllabus और Exam Pattern

जैसे हमें ज्ञात है कि अन्य राज्य सेवा आयोग और यूपीएससी की तरह, बीपीएससी भी तीन चरणों में संयुक्त प्रतियोगी बीपीएससी परीक्षा आयोजित करता है. इन परीक्षाओं का परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार होता है.

BPSC ExamType of ExamMarks
Duration
PrelimsObjective1502 Hours
MainsSubjectiveएक क्वालीफाइंग पेपर
3 पेपर, एक पेपर 300 मार्क्स
यानि कुल पेपर मार्क्स = 900
3 Hours, प्रत्येक पेपर
InterviewPhysically Present
मौखिक टेस्ट
120लिमिट नही

BPSC Prelims Exam Pattern

एग्जाम का नामCombined Competitive Exam
पेपर1
समय2 घंटा
सिलेबस1. सामान्य विज्ञान
2. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं
3. बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास
4. भूगोल (मुख्य रूप से बिहार का भूगोल)
5. भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था
6. स्वतंत्रता के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन
7. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और बिहार की भूमिका
8. सामान्य मानसिक क्षमता

BPSC Mains Exam Pattern

मैन्स परीक्षा का एग्जाम पैटर्न निम्न प्रकार है:

PaperMarksDuration
General Hindi (Qualifying)1003 Hours
General Studies Paper 13003 Hours
General Studies Paper 23003 Hours
Optional Paper3003 Hours

BPSC Pre सिलेबस

बीपीएससी प्रतियोगी परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रारंभिक चरण परीक्षा है. इस परीक्षा को पास कर आगे की तैयारी कर सकते है. इसलिए, आवश्यक BPSC Pre Syllabus को ध्यान से पढ़े. इस syllabus में सामान्य विज्ञान, राजनीति, अर्थव्यवस्था, इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन आदि जैसे टॉपिक शामिल है. इसे निम्न प्रकार समझते है:

इसे भी पढ़े, IBPS Clerk Syllabus in Hindi

प्रारंभिक परीक्षा के विषय:

बिहार की इतिहास
बिहार की भूगोल
सामान्य विज्ञान
गणित या रीजनिंग
भारतीय इतिहास
भारतीय भूगोल
भारतीय राजनीति
भारतीय अर्थव्यवस्था
भारत में राष्ट्रवाद व इसकी प्रकृति
भारत में विकास
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार की भूमिका
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्त्व व घटनाएं, आदि
BPSC Pre Syllabus के मुख्य बिंदु:
टॉपिकविवरण
करेंट अफेयर्सराष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं
इतिहास1. भारत का इतिहास और बिहार के इतिहास की महत्वपूर्ण विशेषताएं:
2. इतिहास में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक आयामों में विषय के व्यापक समग्र ज्ञान.
3. आवेदकों को भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और इसमें बिहार की भूमिका सहित बिहार के इतिहास के व्यापक तथ्य
4. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर प्रश्न उन्नीसवीं सदी के पुनरुत्थान की प्रकृति और चरित्र से संबंधित, राष्ट्रवाद की 5. वृद्धि और स्वतंत्रता की प्राप्ति
6. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार की भूमिका
सामान्य मानसिक क्षमता प्रश्नअंकगणितीय योग्‍यता
रीज़निंग योग्‍यता
आंकड़ों का विश्‍लेषण आदि.
सामान्य विज्ञानसामान्य विज्ञान के मुद्दों में विज्ञान की एक सामान्य समझ
रोजमर्रा के अवलोकन और अनुभव के मुद्दे
भूगोलभारत का सामान्य भूगोल
बिहार का भौगोलिक विभाजन और इसकी प्रमुख नदी प्रणालियाँ.
भारतीय कृषि और प्राकृतिक संसाधनों की प्राथमिक विशेषताओं सहित देश के भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल
भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय राजनीतिभारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय राजनीति और बिहार की अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव.

Note:

  • प्रारंभिक परीक्षा BPSC का क्वालीफाई परीक्षा है.
  • इतिहास के अंतर्गत, राजनीतिक और सामाजिक पहलुओं पर विशेष ध्यान दे.
  •  प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछा जाता है.

इसे भी पढ़े, IBPS PO Syllabus in Hindi

बीपीएससी मेन्स सिलेबस

बीपीएससी मैन्स सिलेबस: मैन्स एग्जाम बीपीएससी के दूसरे चरण की परीक्षा है. इस एग्जाम के लिए प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही योग्य होते है.

BPSC Mains Exam में 4 प्रकार का पेपर होता है. और इन चारों पेपर के सिलेबस को विस्तार से पढ़ना प्रत्येक विद्यार्थीं की जिम्मेदारी है. क्योंकि, एग्जाम में क्वेश्चन हमेशा सी बीपीएससी सिलेबस के अनुसार ही होता है.

बीपीएससी मैन्स एग्जाम के चार पेपर इस प्रकार है:

  1. सामान्य हिंदी
  2. GS-सामान्य अध्ययन I
  3. GS-सामान्य अध्ययन II
  4. वैकल्पिक विषय

सभी पेपर का सिलेबस निचे विस्तार से दिया गया है.

BPSC सामान्य हिंदी सिलेबस

सामान्य हिंदी के पेपर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यमिक स्तर यानी 6ठी से 12वीं कक्षा तक के टॉपिक पर होती है. जिसका उद्देश्य अपने भावों को स्पष्टत, शुद्ध-शुद्ध व्यक्त करने की क्षमता तथा सहज बोध शक्ति की जाँच करनी होती है. इस एग्जाम में कुल मार्क्स 300 तथा समय सीमा 3 घंटा होता है.

  • निबंध- 30 मार्क्स
  • व्याकरण- 30 मार्क्स
  • वाक्य विन्यास- 25 मार्क्स
  • संक्षेपण- 15 मार्क्स

Note: यह PBSC एग्जाम का क्वालीफाइंग पेपर है जिसमे न्यूनतम 30 मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है.

BPSC Mains GS Paper – I Syllabus
  • भारत का आधुनिक इतिहास
  • बिहार में संथाल विद्रोह
  • बिरसा आंदोलन
  • चंपारण सत्याग्रह
  • भारत छोड़ो आंदोलन
  • भारतीय संस्कृति
  • सांख्यिकीय विश्लेषण
  • भारत का आधुनिक इतिहास और भारतीय संस्कृति
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
  • मौर्य और पाल कला की मुख्य विशेषताएं
  • देश की आजादी में गांधी, रविन्द्र नाथ टैगोर और नेहरू की भूमिका
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  • बिहार के संदर्भ में देश का इतिहास
  • पश्चिमी और तकनीकी शिक्षा का परिचय और विस्तार
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की भूमिका
  • सांख्यिकीय विश्लेषण, रेखांकन और आरेख

Note:  सामान्य अध्ययन पेपर 1 में आधुनिक भारत, मध्य भारत, प्राचीन भारत, एवं भारतीय संस्कृति संबंधित प्रश्न शामिल होंगे. इसलिए, एग्जाम की तैयारी करते समय उपरोक्त तथ्यों पर ध्यान अवश्य दें.

BPSC Mains GS Paper II Syllabus
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका और प्रभाव
  • भारतीय राजनीति (बिहार समेत)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था और भारत का भूगोल
  • भारत और बिहार का राजनीतिक प्रणाली
  • भारत की अर्थव्यवस्था व बिहार का आर्थिक प्रभाव
  • बिहार की भौतिक आर्थिक व सामाजिक दशा
  • भारत एवं बिहार में विज्ञान व टेक का प्रभाव एवं योगदान
  • भारत का भूगोल व बिहार का भूगोल (बिहार व झारखंड विखंडन से पूर्व)

GS पेपर 2 में भारतीय राज्य व्यवस्था से सम्बंधित खंड, भारत तथा बिहार की राजनीतिक व्यवस्था से संबंधित प्रश्न हो सकते है.

BPSC वैकल्पिक विषय सिलेबस

बीपीएससी वैकल्पिक पेपर के लिए 34 वैकल्पिक विषय हैं. उम्मीदवार को इन विषयों में से किसी एक का चयन करना अनिवार्य है. वैकल्पिक विषय का एग्जाम 300 मार्क्स होता है जिसका समय सीमा 3 घंटा होगा है.

सिविल इंजीनियरिंगभूविज्ञान
कानूनराजनीति विज्ञान तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंध
कृषिपशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान
जंतु विज्ञानवनस्पति विज्ञान
रसायन विज्ञानभौतिकी
अर्थशास्त्रदर्शनशास्त्र
मनोविज्ञानमानव विज्ञान
इतिहासभूगोल
मैकेनिकल इंजीनियरिंगविद्युत् इंजीनियरिंग
समाजशास्त्रलोक प्रशासन
गणितसांख्यिकी
वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधिश्रम एवम् समाज कल्याण
हिन्दी भाषा और हिन्दी साहित्यअंग्रेजी भाषा और अंग्रेजी साहित्य
बांग्ला भाषा और बांग्ला साहित्यउर्दू भाषा और उर्दू साहित्य
संस्कृत भाषा और संस्कृत साहित्यअरबी भाषा और अरबी साहित्य
पाली भाषा और पाली साहित्यफारसी भाषा और फारसी साहित्य
मैथिली भाषा और मैथिली साहित्यआपदा प्रबन्धन

बीपीएससी साक्षात्कार सिलेबस

BPSC के प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बीपीएससी के बोर्ड सदस्यों द्वारा एक साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. Interview कुल 120 अंकों का होता है.

साक्षात्कार का उद्देश्य उम्मीदवार की राज्य सेवाओं में कैरियर तथा व्यक्तिगत उपयुक्तता की जांच करना है. व्यक्तित्व परीक्षण में, अपने शैक्षणिक अध्ययन के अलावा, उम्मीदवारों को अपने राज्य के भीतर और बाहर हो रहे घटनाओं के बारे में पता होना अनिवार्य है.

साक्षात्कार उम्मीदवार के मानसिक गुणों और विश्लेषणात्मक क्षमता का पता लगाने का एक उद्देश्यपूर्ण Discussion है. BPSC एग्जाम के आखरी चरण यानि interview को पास करने के बाद राज्य में एक सम्मानित पद से उम्मीदवार नवाजा जाता है.

BPSC Syllabus in Hindi PDF-डाउनलोड करे

Note: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर BPSC के सभी सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है.

बीपीएससी सिलेबस से सम्बंधित प्रश्न: FAQ

Q. बीपीएससी में कितने एग्जाम होते हैं?

बीपीएससी में तीन प्रकार का एग्जाम होता है जैसे; प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार. लेकिन मैन्स एग्जाम में चार पेपर होते है, जिसमे क्वालीफाइंग पेपर को छोड़कर सभी 300 मार्क्स के होते है.

Q. BPSC में कौन से सब्जेक्ट होते है?

बीपीएससी परीक्षा में इतिहास, समसामयिक घटना, गणित, सामान्य विज्ञान, भूगोल, बिहार के भूगोल, रिजनिंग, भारतीय राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, अंतर्राष्ट्रीय महत्वव, समसामयिक घटनाएं आदि जैसे सब्जेक्ट्स होते है. और इन्ही सब्जेक्ट्स के अनुसार एग्जाम होता है.

Q. BPSC के लिए कौन सी बुक पढ़े?

BPSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए NCERT की किताबें सबसे महत्वपूर्ण स्रोत हैं. क्योंकि ये किताबें बुनियादी तथ्यों और बुनियादी अवधारणाओं को समझने मदद करता है. इसलिए, शिक्षक BPSC के लिए NCERT Books suggest करते है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment