बिहार सरकार बेहतर शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बिहार NMMS स्कॉलरशिप 2024 के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान करती है. ताकि बिहार के बच्चे उच्च शिक्षा के साथ बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर सके. बिहार का कोई भी स्टूडेंट्स, जिसने 7वीं में 55% से अधिक अंक प्राप्त किए है, वे Bihar NMMS Scholarship के अंतर्गत राशि प्राप्त कर सकते है.
इस वर्ष 8 वी से 12वी तक के वाले सभी छात्रों को NMMS स्कॉलरशिप प्रदान करने का प्रावधान किया गया है. अर्थात, बिहार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे इस योजना का लाभ आवेदन करके प्राप्त कर सकते है. Bihar NMMSS Scholarship 2024 के तहत सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता एवं दस्तावेज को पूरा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Bihar NMMS Scholarship 2024 Overview
Name of the Council | State Council of Educational Research and Training, Bihar राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार |
Name of the Exam | State Level National Means-Cum-Merit Scholarship Scheme |
Project Year | Project Year 2023-24 |
Name of the Article | Bihar NMMS Scholarship 2024 |
कौन आवेदन कर सकते है | बिहार के सभी विद्यार्थी |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
स्टेटस | एक्टिव |
Official Website | Click Here |
इसे भी पढ़े,
Bihar NMMS Scholarship की महत्वपूर्ण तिथियां
Online Application प्रक्रिया प्रारम्भ | 12 अक्टूबर, 2022 |
Online Application प्रक्रिया समाप्त | 29 अक्टूबर, 2022 |
पंजीकृत विद्यालय का SCERT द्धारा सत्यापन | 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2022 |
विद्यार्थियो द्धारा सबमिट किये गये Online Application को विद्यालयो द्धारा Online Approval देने की प्रक्रिया की थिति | 14 अक्टूबर से 9 नवम्बर, 2022 |
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि | 8 दिसम्बर से 18 दिसम्बर, 2022 |
परीक्षा की तिथि | 18 दिसम्बर, 2022 |
Provisional Answer Key जारी करने की तिथि | 23 दिसम्बर, 2022 |
Provisional Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने की अन्तिम तिथि? | 30 दिसम्बर, 2022 |
बिहार NMMS स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
कोई भी विद्यार्थी इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन संस्था द्वारा निर्धारित पात्रता यानि योग्यता को पूर्ण करना अनिवार्य है. इसके पश्चात् ही NMMS स्कॉलरशिप में आवेदन कर सकते है. NMMS स्कॉलरशिप के लिए निर्धारित योग्यता इस प्रकार है.
- आवेदन करने वाले विद्यार्थी बिहार के नागरिक होने चाहिए.
- मौजूदा शैक्षणिक सत्र के दौरान 8वीं क्लास मे शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी आवेदन के लिए पात्र है.
- 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंको के साथ परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्र इस छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते है.
- आवेदक के माता – पिता का वार्षिक आय 3.5 लाख रुपयो से कम होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ केवल पढ़ाई जारी रहने तक ही मिलेगा.
NMMS स्कॉलरशिप के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड,
- स्कूल का आई.डी कार्ड
- कक्षा 7वीं का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- दिव्यांगजन प्रमाण पत्र (आवश्यक नही)
- EWS Certificate ,
- बैंक का पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का हस्ताक्षर
इसे भी पढ़े,
Bihar NMMS Scholarship में आवेदन कैसे करे?
ऑनलाइन Bihar NMMS Scholarship में आवेदन करने के लिए निचे स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो कर बिहार कम समय में ही NMMS Scholarship में रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते है.
- सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट NMMS Scholarship के वेबसाइट पर जाए
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से NMMSS-Online Application के लिंक पर क्लिक करे. जैसे ऊपर स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का पेज खुलेगा.
- इस पेज से Candidate Registration & Login के विकल्प पर क्लिक करे
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे लॉग इन या नया अकाउंट बनाने के लिए बोला जाएगा. यहाँ से New User click here to Register पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा. जो इस प्रकार होगा:
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज send otp पर क्लिक करे. मोबाइल पर प्राप्त otp को वेरीफाई करे.
- इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन Bihar NMMS Scholarship में हो जाएगा. इसके बाद लॉगिन आई.डी व पासवर्ड पासवर्ड मिलेगा.
- इस लॉग इन पासवर्ड के मदद से इस पोर्टल पर पुनः लॉग इन करे. लॉग इन होने के बाद आवेदन फॉर्म का विकल्प पर दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करे.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे और इसके साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को उपलोड करे.
- इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर अपना रिसिप्ट प्राप्त करे.
Note: उपरोक्त स्टेप को फॉलो कर Bihar NMMS Scholarship में आवेदन कैसे करे? के प्रक्रिया को सरलता से पूरा कर सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले सामन्य प्रश्न: FAQs
Q. NMMS स्कॉलरशिप के लिए कौन पात्र है?
बिहार में रहने वाले विद्यार्थी जो 7वी कक्षा अच्छे मार्क्स से पास किए है और उनके परिवार के वार्षिक आय 3 लाख रूपये प्रति वर्ष से कम है, वे इस योजना के लिए पात्र है.
Q. Bihar NMMS Scholarship के लिए आवेदन कैसे करे?
NMMSS में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और रजिस्ट्रेशन पूरा करे. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरे और सभी आवश्यक दस्तावेज उपलोड करे. इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर रिसिप्ट को भविष्य के लिए सुरक्षित करे.
Q. बिहार NMMS स्कॉलरशिप में कितना राशि मिलता है?
इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत लाभार्थी को 12 हजार रुपया प्रदान किया जाता है. अर्थात, प्रत्येक महिना 1,000 रूपये लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है.
Q. NMMS Scholarship किसे मिलता है?
जो भी विद्यार्थी NMMS द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करता है, उसे NMMS Scholarship के अंतर्गत वित्तीय सहायता बेहतर शिक्षा के लिए प्रदान किया जाता है.