एक्सिस बैंक उन छात्रों को Education Loan प्रदान करता है जो भारत या विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन करना चाहते हैं। एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट वाणिज्यिक बैंक है. यह बैंक उच्च शिक्षा के लिए 50 हजार से 40 लाख रूपये तक का एजुकेशन लोन प्रदान करता है. इसलिए, ऋण राशि के आधार पर, एक्सिस बैंक ने शैक्षणिक संस्थानों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है.
Prime A: इस सूची में शीर्ष विश्वविद्यालयों के ज्यादातर मास्टर्स प्रोग्राम शामिल हैं.
Prime B: Master Programs के अलावा, इसमें कुछ स्नातक डिग्री भी शामिल हैं.
Non-prime: ऐसे पाठ्यक्रम और संस्थान जो प्राइम ए और बी सूचियों का हिस्सा नहीं हैं, इस श्रेणी में शामिल हैं.
Axis Bank Education Loan न केवल छात्रों को विदेश में अध्ययन करने की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है, बल्कि आईटी अधिनियम की धारा 80 (ई) के तहत भुगतान किए गए ब्याज पर उन्हें 100% कर लाभ भी प्रदान करता है. इसलिए, भारतीय विद्यार्थी एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन की तरफ ज्यादातर आकर्षित होते है.
इन सुविधाओं के अलावा, एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए केंद्र सरकार ब्याज सब्सिडी योजना के तहत Axis Bank Education Loan में विशेष छुट प्रदान करता है.
Axis Bank Education Loan in Hindi
शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जहां हर कोई भविष्य में एक समृद्ध जीवन जीने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च करने को तैयार रहता है ताकि बेहतर शिक्षा से सुखमय जीवन यापन कर सके. प्रमुख एजुकेशन लोन प्रदाताओं में से एक होने के नाते, एक्सिस बैंक छात्रों की जरूरतों को समझते हुए बेहतर ब्याज दरों पर अत्यंत प्रतिस्पर्धी शिक्षा ऋण प्रदान करता है.
प्रत्येक वर्ष, कई छात्र Axis Bank Education Loan के साथ भारत और विदेशों में शीर्ष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त करते हैं. एक्सिस बैंक शिक्षा ऋण लचीली पुनर्भुगतान अवधि, आकर्षक ब्याज दर के साथ-साथ विशेष सुविधाएँ भी प्रदान करता है, जिससे होगाट्यूशन शुल्क, परीक्षा शुल्क, पुस्तकालय सदस्यता, पुस्तकों की लागत, रहने का शुल्क और अन्य शैक्षिक उपकरण का शुल्क कवर होता है.
एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन की ब्याज दर पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग होता है. अर्थात, न्यूनतम ब्याज दर 8.00 से अधिकतम 15.00% प्रतिशत हो सकता है. इसके अलावा, एक्सिस बैंक लोन चुकाने के लिए न्यूनतम 12 माह तथा अधिकतम 20 वर्ष का समय प्रदान करता है.
अवश्य पढ़े, भारत में एजुकेशन लोन के लिए बेस्ट बैंक
Axis Bank Education Loan Highlights
Subjects | Education Loan |
लाभ | भारतीय छात्रों को |
उद्देश्य | शिक्षा का बढ़ावा |
मार्जिन | 4 लाख तक कोई मार्जिन नही भारत में पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपये से ऊपर 5% मार्जिन विदेश में पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपये से ऊपर 15% मार्जिन |
अधिकतम राशी | 40 लाख रुपये तक |
न्यूनतम ब्याज दर | 8.00% |
अधिकतम ब्याज दर | 15.00% |
चुकौती | 20 वर्ष तक या इससे कम |
processing fees | एजुकेशन लोन की 1% -2% |
Processing Time | 7 दिन |
Official Website | https://www.axisbank.com/ |
एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन की विशेषताएँ
- Axis Bank आकर्षक ब्याज दरों पर भारत या विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन प्रदान करता है.
- एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन से न्यूनतम 50,000 रूपए और अधिकतम 40 लाख रूपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए.
- इसके अतिरिक्त संतुलित आवेदन प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है.
- एक्सिस बैंक शिक्षा लोन का न्यूनतम ब्याज दर 8.00 प्रतिशत से अधिकतम 15.00% हो सकता है.
- ऑनलाइन या ऑफलाइन एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
- यह बैंक एजुकेशन लोन के माध्यम से ट्यूशन और रहने के खर्च दोनों को कवर करता है, जिसमें कैंपस के बाहर रहने का खर्च भी शामिल है.
एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लाभ
एक्सिस बैंक द्वारा दिए जाने वाले एजुकेशन लोन की मुख्य लाभ इस प्रकार है:
- उच्च राशी का ऋण प्राप्त करे.
- आकर्षक ब्याज दरें.
- प्रोफ़ाइल के आधार पर, प्रवेश से पहले एक स्वीकृति पत्र प्रदान किया जा सकता है.
- 4 लाख रुपये तक के ऋण के मामले में, कोई मार्जिन प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है.
- विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षा ऋण लिया जा सकता है.
- सह-आवेदक अभिभावक हो सकता है.
- शिक्षा ऋण किश्तों में या पूर्ण रूप से प्रदान किया जा सकता है.
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं.
- कोई प्री-क्लोजर शुल्क नहीं.
- धारा 80(ई) के तहत कर लाभ.
- वीजा कार्यालयों के मानदंडों के अनुसार पूर्व-वीजा वितरण.
- तुलनात्मक रूप से त्वरित स्वीकृति और संवितरण.
अवश्य पढ़े, भारत का सबसे बेस्ट एजुकेशन लोन
Axis Bank कितना Education Loan देता है?
एक्सिस बैंक के आंकड़ो के अनुसार भारत में अध्ययन के लिए न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम 20 लाख तक का एजुकेशन लोन प्रदान करता है जबकि विदेश में अध्ययन के लिए लोन की राशी 40 लाख रुपये तक देता है. लेकिन विशेष स्थिति में लोन की राशी 75 लाख रुपये तक होता है जिसके लिए बैंक विभिन्न प्रकार के दस्तावेज एवं गारंटर की मांग करता है.
एजुकेशन लोन की राशी इस प्रकार हो सकता है:
एजुकेशन लोन की स्थिति | लोन राशि |
न्यूनतम राशि | 50,000 रूपए |
भारत में अध्ययन के लिए | 20 लाख रूपए |
विदेश में अध्ययन के लिए | 40 लाख रुपये |
अन्य स्थिति में | 75 लाख रूपये तक. |
एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन किन उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए ले सकते है?
इस बैंक से निम्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन ले सकते है:
- भारत या विदेश में स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन आदि जैसे कैरियर-उन्मुख पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने हेतु
- ट्यूशन/ पाठ्यक्रम शुल्क
- परीक्षा/ पुस्तकालय/ प्रयोगशाला शुल्क
- पुस्तकें, उपकरण तथा उपस्कर की खरीद
- Phds and Doctoral Programmes.
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्सइंजीनियरिंग डिप्लोमा
- आईटीआई से सर्टिफिकेट कोर्स
- डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
- नर्सिंग/शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और बी.एड
- कृषि डिप्लोमा
- पशु चिकित्सा डिप्लोमा
- कोई भी नौकरी उन्मुख डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
- Graduation courses
- BA,
- B.Com,
- B.Sc. etc
- Post-graduation – MCA
- MBA
- MS
- MBBS
- PhD आदि
- प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों द्वारा भारत में पेश किए जाने वाले कोर्स.
इसे भी पढ़े, Student Loan Kaise Le
एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन ब्याज दर
एक्सिस बैंक द्वारा एजुकेशन लोन पर लगाया गया ब्याज दर विभिन्न तथ्यों पर निर्भर करता है. यदि 4 लाख रूपये से अधिक का लोन है तो ब्याज दर 15% के आसपास सकता है. लेकिन जब लोन की राशी भिन्न होता है तो ब्याज दर भी भिन्न होता है.
लोन राशि | ब्याज दर |
4 लाख तक | 15.20% |
4 लाख और 7.5 लाख रुपये से अधिक के लोन | 14.70% |
7.5 लाख से अधिक लोन | 13.70% |
एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन प्रोसेसिंग शुल्क
Axis Bank Education Loan के आवेदन करने के लिए निम्न प्रकार के शुल्क का भुगतान करना पड़ता है:
देश | लोन राशी | समान शुल्क |
---|---|---|
विदेश | 20 लाख तक | 15000 + जीएसटी (वापसी योग्य शुल्क) |
भारत | 10 लाख तक | शून्य |
इसके अतिरिक्त:
सेवा प्रकार | निर्धारित शुल्क |
योजना | अध्ययन शक्ति |
---|---|
पूर्व भुगतान शुल्क | शून्य |
नो ड्यू सर्टिफिकेट | नही |
चेक/इंस्ट्रूमेंट स्वैप शुल्क | रु. 500/- + जीएसटी प्रति उदाहरण |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क | रु. 250/- + जीएसटी प्रति उदाहरण |
डुप्लीकेट परिशोधन अनुसूची जारी करने का शुल्क | रु. 250/- + जीएसटी प्रति उदाहरण |
डुप्लीकेट ब्याज प्रमाणपत्र (अनंतिम/वास्तविक) जारी करने का शुल्क | रु. 50/- + जीएसटी प्रति उदाहरण |
चेक / लिखत वापसी शुल्क | रु.339/- + जीएसटी प्रति उदाहरण |
एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन मार्जिन
Axis Bank से एजुकेशन लोन लेने के लिए कुछ राशि मार्जिन मनी के रूप में जमा करने की आवश्यकता होती है. जो इस प्रकार है:
लोन राशि | मार्जिन मनी |
4 लाख रुपये तक | शून्य |
4 लाख से अधिक राशी (भारत में) | 5% |
4 लाख से अधिक के राशी (विदेश में) | 15% |
Axis Bank Education Loan के लिए पात्रता
लोन प्राप्त करने के लिए निम्न पात्रता होना अनिवार्य है:
- आवेदक भारतीय नागरिक या एनआरआई हो सकते है, लेकिन सह-आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक के पास भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए.
- भारत या विदेश में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की पुष्टि होनी चाहिए.
- आवेदक को स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
- हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% हासिल किया हो।
- सह-आवेदक का सिबिल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए
- विश्वविद्यालय या कॉलेज बैंक की शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणीबद्ध सूची में होना चाहिए.
- सह-आवेदक का वेतन अधिस्थगन अवधि के दौरान साधारण ब्याज का भुगतान करने के लिए पर्याप्त होना चाहिए.
- सह-आवेदक के पास या तो 3 साल का ITR या 2 साल का फॉर्म-16 होना चाहिएसह-आवेदक के पास या तो 3 साल का ITR या 2 साल का फॉर्म-16 होना चाहिए
एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण:
- वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / पैन कार्ड / आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण:
- बिजली बिल / नवीनतम टेलीफोन बिल / बैंक खाता विवरण / मौजूदा हाउस लीज एग्रीमेंट
- आय का प्रमाण:
- सभी कटौतियों को दर्शाने वाली नवीनतम वेतन पर्ची या हाल ही के वेतन प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म 16
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- सुरक्षित प्रवेश का प्रमाण:
- प्रवेश पत्र या सशर्त प्रवेश पत्र
- प्रासंगिक मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- आवेदक के लिए अनिवार्य पासपोर्ट (विदेश में अध्ययन के मामले में)
- संपार्श्विक/संपत्ति दस्तावेजों के कानूनी दस्तावेज (सुरक्षित ऋण के मामले में)
एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
यदि एक्सिस बैंक आपके घर या आपके पहुँच से नजदीक है तो लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन बिना किसी समस्या के निम्न प्रकार किया जा सकता है.
- सबसे पहले अपने नजदीकी Axis Bank की शाखा में जाएँ.
- बैंक से लोन सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करे.
- इसके बाद अपना दस्तावेज वेरीफाई कराएँ.
- Documents वेरीफाई करने के बाद पता करे आप कितने अमाउंट के लिए योग्य है.
- यदि बैंक की सभी शर्तो को पूरा किया जाता है, तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाता है और account में लोन की धनराशि ट्रान्सफर हो जाएगा.
एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
स्वं एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन apply करने के लिए निम्न steps को फॉलो करे:
- सर्वप्रथम एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ.
- होम पेज से APPLY NOW के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद Education Loan के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक फॉर्म आएगा जिसमे अपना नाम, ईमेल, राज्य, मोबाइल नम्बर, जिला व ग्राहक प्रकार आदि भरे
- अंत में कैप्चा भरकर, सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर लोन का ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म आएगा.
- सर्वप्रथम लोन प्रकार का चयन करे.
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे address, निवास, शैक्षिक, आय आदि दर्ज करे.
- इसके बाद शिक्षा का पूर्ण विवरण भरे.
- अपनी सभी आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करे.
- दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद फॉर्म सेव करे और फीस भुगतान का भुगतान करे.
- अंत में फॉर्म सबमिट करे और Receipt को भविष्य के लिए सुरक्षित करे.
- इस तरह आप Axis Bank Education Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Axis Bank Education Loan Kaise Le के सन्दर्भ में सभी जानकारी नियम के अनुसार प्रदान किया गया है जो लोन लेने में मदद करता है.
इसे भी पढ़े,
सामान्य प्रश्न FAQs
हाँ, क्योंकि, एक्सिस बैंक किफायती ब्याज दर पर एजुकेशन लोन प्रदान करता है, जिसकी चुकौती अवधी लगभग 15 वर्ष तक होता है. इस बैंक से अधिकतम 75 लाख रुपये तक की एजुकेशन लोन प्राप्त किया जा सकता है.
एक्सिस बैंक में एजुकेशन लोन के लिए न्यूनतम राशि 50 हजार रूपये है. इस राशी पर ब्याज दर बेहद की कम लगता है, और प्रोसेस प्रक्रिया बिल्कुल सरल होता है.
एक्सिस बैंक से एजुकेशन लोन स्वीकृति होने के बाद लगभग 15 दिन का समय लगता है. कई बार यह लोन 15 दिन से पहले भी मिल जाता है.