Articles का प्रयोग एवं उदाहरण | Articles in english grammar

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

अंग्रेजी सिखने, पढ़ने और बोलने में सबसे सर्वाधित सहायक Articles होता है. क्योंकि यह अंग्रेजी बोलने की फ्लो को सरल एवं अर्थवान बनाता है. इंग्लिश विशेषज्ञों के अनुसार Articles in English Grammar in Hindi का प्रयोग करने जैसे अनुवाद करने, लिखने एवं बोलने में थोरी सी सावधानी की आवश्यकता होती है. इसका उच्चारण अर्थ के अनुसार भिन्न-भिन्न होता है. जिसका विशलेषण यहाँ विस्तृत रूप से करेंगे.

Articles का प्रयोग सामान्य रूप से Noun को परिभाषित या Modify करने के उदेश्य किया जाता है. यह Adjective की तरह कार्य करता है. क्योंकि, इसका प्रयोग Noun के ठीक पहले होता है. Articles, बनावट, प्रयोग एवं उच्चारण के अनुसार कई वर्गों में विभाजित किया गया है. जो इसे अर्थ के अनुसार भिन्न-भिन्न भाग में वर्गीकृत करता है.

आधुनिक इंग्लिश ग्रामर के मध्यनजर इसे Determiners भी कहा जाता है. क्योंकि यह Noun के पहले प्रयुक्त होकर यह दर्शाता है कि उक्त की प्रभाव कितिनी है. इसलिए, आर्टिकल्स इन इंग्लिश ग्रामर का परिभाषा, रूल्स, उदाहरण एवं महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी आवश्यक है.

शब्द -भेदरिलेटिव Pronoun
GenderVerb Forms V2 और V3
Infinitive Verb का प्रयोगNon Finite Verb के प्रकार
Punctuation मार्क्सParticiple के भेद

Articles की परिभाषा

जो शब्द किसी Noun के पहले लगकर वाक्य में उस Noun के महत्व / प्रभाव को परिभाषित या प्रदर्शित करता है, वह Articles कहलाता है. दुसरें शब्यदों में, A, An और The को Articles कहते है. Articles, Noun के पहले इसलिए प्रयोग होता है क्योंकि यह Adjective के तरह कार्य करता है, जिसका उदेश्य भाषा को सशक्त, सरल एवं प्रभावशाली बनाना होता है.

Articles, Noun को निश्चित और अनिश्चित बनाने में सहायता करता है. अर्थात, ” A, An और The” के मदद से Noun को निश्चित और अनिश्चित बना सकते है. जैसे:-

उसने एक बूढ़ा व्यक्ति देखा.He saw an old man.
एक राजा था.There was a king.
एक कुत्ता रात में भौंक रहा था.A dog was barking in the night.
घर जिसमे मैं रहता हूँ, नया है.The house in which I live is new..
यह वही कलम है, जो मैंने खरीदी है.This is the pen which I have bought.
भारत का सोना सस्ता है.The gold of India is cheap.

Articles का उच्चारण

अंग्रेजी पढ़ते समय Articles के उच्चारण का खासा ध्यान रखा जाता है. क्योंकि, इसके उच्चारण में बहुत सारे राज छिपे होते है. पढ़ते वक्त अगर उच्चारण में कोई गलती होती है, तो वाक्य का अर्थ ही बदल जाता है. इसलिए, Articles के उच्चारण से सम्बंधित सभी रूल्स यहाँ उपलब्ध कराया गया है ताकि गलती करने से बचे.

ArticlesWeak FormsStrong Forms
A
Anअनऐन
Theदि

1. मुख्य रूप से अंग्रेजी बोलते समय Articles के सामान्य रूप यानि Weak Forms का ही प्रयोग किया जाता है. अर्थात, A का उच्चारण “अ”, An का “अन” तथा The का उच्चारण “द” किया जाता है.

2. अगर Consonant से शुरू होनेवाले शब्द के पहले The आता है, तो इसका उच्चारण “द” होता है.

3. यदि Vowel से शुरू होनेवाले शब्द के पहले The आता है, तो इसका उच्चारण “दि” होता है.

4. यदि The के बाद आने वाले शब्द पर बल देने की आवश्यकता हो, तो The का उच्चारण “दि” होता है. चाहे वह शब्द Consonant से ही शुरू क्यों न हो. जैसे:-

  • This is the (दि) book which I like most.
  • This are the (दि) guys who stole my pen.
  • This is the (दि) man who worked for me.

Articles का स्थान

1. Articles का प्रयोग Noun से ठीक पहले होता है.

2. जब एक से अधिक Noun का प्रयोग हो , तो प्रत्येक Noun के पहले Articles लगता है.

3. एक से अधिक Noun या Adjective एक ही व्यक्ति / वस्तु का बोध कराते है, तो सिर्फ पहले वाले Noun के पहले Articles लगता है.

4. यदि Noun के पहले कोई Adjective हो , तो Articles का प्रयोग Adjective से पहले होता है. जैसे:-

  • This is a beautiful toy.
  • That is the deepest river.

5. यदि Noun के पहले Adjective हो , और Adjective के पहले कोई Adverb हो, तो a, an का प्रयोग सबसे नजदीकी आने वाले Adverb के अनुसार होता है. जैसे:-

  • Priyanka is a fairly tall girl.
  • Muskan is a very good girl.
  • This is very beautiful girl.

6. यदि Noun के पहले Adjective हो और Adjective के पहले How / So / Too / As हो, तो Articles का प्रयोग Adjective तथा Noun के बिच होता है. जैसे:-

  • How fine a day!
  • It is so good a chance.
  • He is too proud a man to ask for help.

7. Both, such, double, many, rather, exactly, इत्यादि के बाद Articles का प्रयोग होता है. जैसे:-

  • Just the right moment
  • Many a candidate
  • Such a girl
  • double the amount
  • all the boys, etc.

आर्टिकल्स के प्रकार

विशेषज्ञों द्वारा Articles को प्रयोग एवं बनावट के अनुसार दो भागो में विभाजित किया गया है. जो Noun को निश्चित और अनिश्चित बनाने में मदद करते है.

  • Indefinite Article (अनिच्छित उपपद)
  • Definite Article (निच्छित उपपद)

Articles के ये प्रकार, प्रयोग के अनुसार ही भिन्न नही है बल्कि उच्चारण के अनुसार भी भिन्न है. जिसका अध्ययन निचे विस्तार से करेंगे.

Indefinite Article (अनिच्छित उपपद)

सामान्य रूप से A और An को Indefinite Article कहा जाता है. इसका प्रयोग किसी Noun के स्थति को अनिश्चित व्यक्त करने के लिए किया जाता है.

Singular Countable Noun के वाक्य साथ A या An का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है. अर्थात किसी वाक्य में कोई ऐसा Noun हो, जिसकी गिनती सरलता से करना संभव हो, तो उसके साथ आर्टिकल A या An का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-

  • मेरे पास एक किताब है.
  • I have a book.
  • तुमने एक बूढ़ी औरत देखा.
  • You saw an old woman.
  • मोनिका के पास एक लम्बी छड़ी है.
  • Monika has a long stick.

Definite Article (निच्छित उपपद)

The के प्रयोग को सामान्यतः Definite Article कहा जाता है. अर्थात, इसका प्रयोग किसी Noun के स्थति को निश्चित बनाने के उदेश्य से किया जाता है. जैसे:-

  • बाघ मांसाहारी होता है.
  • The tiger is carnivorous.
  • बाइबिल एक साधारण पुस्तक नही है.
  • The Bible is no an ordinary book.
  • हिमालय हमारा पहरेदार है.
  • The Himalayas are our guard.

Articles का प्रयोग

ऊपर आपने Articles से सम्बंधित कुछ विशेष तथ्यों के बारे में पढ़ा है. लेकिन उसका अध्ययन उदाहरण के माध्यम से नही किया है. इसलिए, आवश्यक है कि इन तथ्यों का विश्लेषण उदाहरण के माध्यम से किया जाए. Articles Examples हमेशा से ही मुश्किल तथ्यों को क्लियर करने में महत्वपूर्ण योगदान अर्पित करते है.

क्या कलाकार आदरणीय नही होता है?Is an artist not respectable?
सोहन बेईमान आदमी नही है.Sohan is not a dishonest man.
क्या उसके पास एक बंगला होगा?Will they have a bungalow ?
यू आदर्श नागरिक नही बनोगे.You will not be an ideal citizen.
शेर मांस खाकर जीता है.The lion lives on flesh.
यह एक संतरा है. संतरा मीठा है.This is an orange. The orange is sweet.
हिंदी कट्टर नही होते है.The Hindus are not orthodox.
क्या गीता एक आदर्श ग्रन्थ है?Is the Gita an ideal epic ?
महात्मा गाँधी एक घंटा सूत कटते थे.Mahatma Gandhi used to spin for an hour.
यदि तुम आमंत्रित करते तो मैं जलसे में शरीक होता.If you had invite me I would have attended the function.
यहाँ एक मंदिर हुआ करता था.There used to be a temple.
एक तिहाई कार्य पूरा हो चूका है.One-third of the work has been completed.
एक राजा के चार पुत्र थे.A kind had four sons.
उस दुकान की चीनी गन्दी है.The sugar of that shop is dirty.
क्या कंचनजंगा हिमालय की चोटी नही है ?Is Kanchanjanga not a peak of the Himalayas ?

Articles से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

इंग्लिश ग्रामर के सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक Articles है जिसका प्रयोग Noun को Modify करने के लिए किया जाता है. अर्थात, Articles, Noun को अनिश्चित या निश्चित बनाने के लिए प्रयोग किए जाते है. इसके प्रयोग में भिन्नता है. जैसे ऊपर उदाहरण में दर्शाया गया है.

सामान्यतः आर्टिकल्स इन इंग्लिश ग्रामर के तीनों रूप अर्थ के अनुसार वाक्य में प्रयुक्त होते है. जैसे; Singular Countable नाउन के साथ A / An तथा निश्चित Noun के साथ The प्रयुक्त होता है. इस टॉपिक में आपने केवल Articles की परिभाषा, रूल्स पहचान, उदाहरण एवं प्रकार के बारे में पढ़ा है, जो बहुत आवश्यक है. लेकिन आगे use of a / an और use of the के विषय में विस्तार से पढ़ेंगे.

इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Tense के भेदअंग्रेजी उच्चारण नियम
सिंगुलर प्लूरल नियमModals का भेद
It का प्रयोग, रूल्स एवं हिंदी अर्थQuestion Tags का प्रयोग
Future Tense नियम एवं उदाहरणThere का प्रयोग
Pronunciation के नियमInterrogative Sentence का प्रयोग
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment