केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, यूजी, एवं पीजी के लिए विशेष स्कॉलरशिप का प्रावधान किया जाता है. और एक निश्चित अवधी के अंतर्गत छात्रों के अकाउंट में स्कॉलरशिप की राशी ट्रान्सफर की जाती है. यदि सरकार एवं संस्था द्वारा राशि प्रदान कर दी गई है, और आपके पास राशि चेक करने के अन्य विकल्प नही है, तो अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप की राशी चेक कर सकते है.
इस पोस्ट में अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें के स्टेप by स्टेप पक्रिया बताया गया है, जिसके मदद से किसी भी राज्य के स्कॉलरशिप अकाउंट नंबर से महज कुछ ही मिनट में चेक कर सकते है. हालाँकि, स्कॉलरशिप चेक करने के और भी विकल्प है, लेकिन उनमे से सबसे आसान अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप करना है.
यहाँ प्रत्येक steps को विस्तार से दर्शया गया है, ताकि कोई भी इसे फॉलो कर अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप की राशि चेक करे. और इस स्कॉलरशिप के मदद से अपने आगे की पढ़ाई भी जारी रख सके.
अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?
ऑनलाइन अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए निम्न स्टेप को अपने सुविधा अनुसार फॉलो कर सकते है.
- यदि अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा.
- अर्थात, होम पेज से “Know Your Payment” के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे अकाउंट नंबर सम्बंधित जानकारी माँगा जाएगा.
- इस पेज पर अपना बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, कैप्चा कोड डालकर Send OTP on Register Mobile Number के विकल्प पर क्लिक करे.
- उसके बाद मोबाइल पर आये ओटीपी को बॉक्स में डालें और वेरीफाई करे.
- OTP वेरीफाई होते ही स्कॉलरशिप की पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी.
- इस प्रकार आप अपना स्कॉलरशिप, अकाउंट नंबर से चेक कर सकते हैं.
वेबसाइट से स्कॉलरशिप चेक करे
- यदि वेबसाइट के माध्यम से स्कॉलरशिप चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ.
- यदि आपको स्कॉलरशिप राज्य सरकार से मिल रहा हो, तो राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर या यदि केंद्र सरकार से मिल रहा हो, तो केंद्र सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पासे से मेनू के सेक्शन में से Status के विकल्प पर क्लिक करे.
- उसके बाद स्टेटस के अंतर्गत Application Status के विकल्प पर क्लिक करे.
- नए पेज से रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि डालकर Search के आप्शन पर क्लिक करे.
- ऐसा करते ही स्कॉलरशिप की सभी आवश्यक जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Note: यदि केंद्र सरकार की वेबसाइट से अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप चेक करना हो, तो सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करें. इसके बाद Know Your Payment को सेलेक्ट करे. और बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और कैप्चा डालें. इसके बाद Send OTP on Register Mobile Number पर क्लिक करे. मोबाइल प्राप्त OTP को वेरीफाई कर अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप चेक करे.
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
ऑनलाइन अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट https://pfms.nic.in/ है.
मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए अधिकारीक वेबसाइट scholarship.gov.in पर जाए और new registration के ऑप्शन पर क्लिक करे और आवश्यक बॉक्स पर टिक लगाकर continue को सेलेक्ट करे. इसके बाद scheme wise scholarship sanctioned list के विकल्प को सेलेक्ट कर सभी जानकारी डाले और submit कर OTP वेरीफाई करे स्कॉलरशिप का पैसा दिखाई देगा.
बैंक खाते से छात्रिवृति चेक करने के लिए सबसे पहले https://pfms.nic.in/ पर जाए और Know your Payments के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपने बैंक खाते के सभी जानकारी दर्ज कर OTP पर क्लिक करे. OTP वेरीफाई कर स्कॉलरशिप चेक करे.