शिक्षा दुनिया एकलौता ऐसा संपत्ति है जो कभी ख़त्म नही होता है. क्योंकि यह तपस्या से प्राप्त होता है और जीवन भर आपके साथ रहता है. लेकिन दुर्भाग्य यह है कि इसे प्राप्त करने के लिए एक अच्छी खासी रकम अदा करना पड़ता है जिसे हर कोई afford नही कर सकता है. परंतु पर्याप्त पैसा न होने के कारण भी शिक्षा प्राप्त किया जा सकता है.
क्योंकि, भारतीय बैंक शिक्षा में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों की मदद एजुकेशन लोन के माध्यम से करते है. जिसका ब्याज दर बेहद कम और चुकौती लगभग 15 वर्ष तक का होता है. कोई भी इच्छुक विद्यार्थी भारत के किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकता है. बशर्तें उनके उचित दस्तावेज यानि Documents उपलब्ध हो.
बैंक में लगने वाले सभी Education Loan Documents in Hindi का अध्ययन यहाँ करेंगे जो लोन प्राप्त करने में मदद करते है. साथ ही स्कूल, यूनिवर्सिटी या एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त होने वाले documents के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे जिसका मांग बैंक द्वारा किया जाता है.
एजुकेशन लोन दस्तावेज के फायदे
भारतीय बैंकों द्वारा एजुकेशन लोन दस्तावेज के आधार पर प्रदान किया जाता है जिसमे विभिन्न प्रकार के दस्तावेज जैसे मार्क शीत, SLC, एडमिशन receipt आदि शामिल होते है.
बैंकों के अलावा कुछ ऐसे संस्थान भी है जो उच्च शिक्षा के लिए कई बार बिना ब्याज के भी लोन प्रदान करते है जिसका मुख्य आधार स्टूडेंट्स की नॉलेज और डाक्यूमेंट्स होता है. इसलिए, आवश्यक है कि उन सभी दस्तावेजों के सन्दर्भ में सभी जानकारी इक्कठा करे जिसके Bases पर स्टूडेंट एजुकेशन लोन प्राप्त करने में मदद मिलती है.
दस्तावेज के फायदे:
- सरलता से लोन प्राप्त करने में दस्तावेज मदद करते है
- दस्तावेज के उपलब्धता से समय का बचत होता है
- बैंक के बार-बार चक्कर काटने से राहत
- लोन के लिए अनावश्यक दस्तावेज इक्कठा करने में राहत
- सटीक दस्तावेज एवं जल्द लोन प्राप्त करने में मदद
एजुकेशन लोन के लिए योग्यता
दस्तावेज से भी महत्वपूर्ण योग्यता है जो बताता है कि आप एजुकेशन लोन के लिए योग्य है या नही. इसलिए, योग्यता सम्बंधित जानकारी सभी उम्मीदवार के लिए आवश्यक है.
प्रत्येक बैंक की अपनी सीमा होती है जिसके आधार पर बैंक एजुकेशन लोन प्रदान किया जाता है. निचे कुछ विशेष योग्यता को व्यक्त किया गया है जिसे प्रत्येक व्यक्ति के पास होना आवश्यक है तभी वे एजुकेशन लोन के लिए पात्र होंगे.
- उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
- आवेदक के साथ एक को-अप्लीकेंट भी होना चाहिए.
- को-अप्लीकेंट माता-पिता, भाई-बहन या पति-पत्नी आदि कोई भी हो सकते हैं.
- बैंक से 7.5 लाख रुपए से ज्यादा लोन के लिए कोलेट्रल आवश्यक है.
- छात्र का शैक्षणिक रिकॉर्ड (यानि मार्क्स / डिवीज़न) बहुत अच्छा होना चाहिए.
- उम्मीदवार का एडमिशन किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या विदेशी कॉलेज में सुरक्षित होना चाहिए.
- विद्यार्थी पर पहले से कोई लोन नही होना चाहिए.
- अकादमिक रिकॉर्ड स्वच्छ यानि क्लियर होना चाहिए.
एजुकेशन लोन के लिए कौन दस्तावेज चाहिए?
Education Loan के लिए बैंक उम्मीदवार से कई प्रकार के documents की मांग किया जाता है. ऐसे में विद्यार्थी के उन सभी दस्तावेजों का list यानि Education Loan Documents in Hindi होना आवश्यक है. ताकि इस प्रकार के दस्तावेज इक्कठा करने में उनका समय बर्बाद न हो.
लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार होते है; जैसे छात्र की पिछली परीक्षा की मार्कशीट, कोर्स के खर्चों का प्रमाणपत्र, आखिरी 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, एंट्रेस, स्कॉलरशिप के कागज, माता-पिता के पिछले 2 वर्षों का आईटीआर प्रमाण पत्र आदि. इसके अलावा भी कुछ documents है जिसे निचे विस्तार से समझेंगे.
पहचान से संबन्धित डाक्यूमेंट्स
व्यक्तिगत पहचान को व्यक्त करने के लिए निम्न प्रकार की डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है.
केवाईसी डॉक्युमेंट्स:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
निवास प्रमाण पत्र:
- आधार कार्ड
- वोटर्स आईडी कार्ड
- घर का लीज एग्रीमेंट
- वैध पासपोर्ट
- वैध पानी/बिजली/एलपीजी बिल
- राशन कार्ड आदि.
शिक्षा संबंधी डॉक्युमेंट्स
एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने से पहले शिक्षा सम्बन्धी डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है. अकादमिक और उच्च शिक्षा सम्बन्धी डाक्यूमेंट्स निम्न प्रकार के हो सकते है;
पोस्ट एकेडमिक रिकॉर्ड:
- हाईस्कूल मार्कशीट
- बारहवीं की मार्कशीट
- स्नातक की तीसरे या चौथे साल की मार्कशीट
- अंकों के डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
- स्कॉलरशिप या अवार्ड का सर्टिफिकेट
- स्पेशल एजुकेशन सर्टिफिकेट
- कंप्यूटर आधारित सर्टिफिकेट
मौजूदा एजुकेशन लोन दस्तावेज़:
- रिकॉर्ड ऑफ फीस ब्रेकअप
- विश्वविद्यालय/कॉलेज/ संस्थान में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड या सर्टिफिकेट
- एडमिशन लेटर, एडमिशन के सबूत के तौर पर स्थायी एडमिशन लेटर
- एंट्रेंस एग्जाम qualify सर्टिफिकेट
- किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में एडमिशन का receipt
फॉरेन एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज:
- देश के एजुकेशन आवेदक के लिए सीएएस लेटर
- किसी भी देश से पढ़ाई करने वालों के लिए I-20 फॉर्म
- आईइएलटीएस/जीमैट/टीओइएफएल/जीआरई आदि की परीक्षा का स्कोरकार्ड
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी की इंट्री पर्मिट
- किसी खास देश के लिए एक्सचेंज विजिटआरएस फॉर्म
- स्टूडेंट एक्सचेंज फॉर्म
फाइनेंस संबंधित दस्तावेज
वित्तीय विवरण सम्बंधित दस्तावेज की आवश्यकता बैंक में पड़ती है जिसकी रूप रेखा इस प्रकार है. वित्तीय विवरण Education Loan Documents in Hindi का list निम्न प्रकार है.
सामान्य डॉक्युमेंट्स:
- बैंक पासबुक
- बैंक स्टेटमेंट
- एकेडमिक फीस डिमांड लेटर
बिजनेस सम्बन्धी डाक्यूमेंट्स:
- टर्नओवर का प्रूफ
- सर्विसेज टैक्स/बिजनेस का जीएसटी रिटर्न स्टेटमेंट/ नया बिक्रीकर का डाक्यूमेंट्स
- 2 वर्ष का सीए से मंजूर और प्रमाणित इनकम टैक्स रिटर्न डाक्यूमेंट्स
- स्व रोजगार के लिए: योग्यता का प्रमाणपत्र
- पेंशनर्स के लिए: पेंशन सर्टिफिकेट के साथ सेवानिवृत्ति का प्रूफ
सरकारी या गैर सरकारी सेवा संबंधी डाक्यूमेंट्स:
- 2 साल के फॉर्म 16 आईटीआर रिटर्न्स
- पिछले 2 महीने सैलरी स्लिप
- सैलरी कॉम्प्युटेशन स्टेटमेंट
बैंक द्वारा मिलने वाले डॉक्युमेंट्स
एजुकेशन लोन के लिए बैंक भी कुछ डाक्यूमेंट्स उम्मीदवार को प्रदान करता है जो इस प्रकार है:
- सरकारी ब्याज सब्सिडी क्लेम रिकॉर्ड के लिए डाक्यूमेंट्स
- सेक्शन 80/ई के अंतर्गत कर कटौती या छूट के लिए डाक्यूमेंट्स
- किश्तों की संख्या के साथ देय मूल धनराशि के रिकॉर्ड के लिए डाक्यूमेंट्स
- सेक्शन 80/सी के अंतर्गत ट्यूशन फीस छूट या कर योग्य आय में कटौती के लिए डाक्यूमेंट्स
कोलैटरल संबंधित दस्तावेज
बैंक द्वारा जब एक निश्चित राशि से अधिक एजुकेशन लोन प्रदान किया जाता है, तब राशि एवज में Education Loan Documents in Hindi का मान की जाती है. ताकि प्रदान की गई राशि को सुनिश्चित किया जा सके.
सिक्योरिटीज / शेयर संबंधी डाक्यूमेंट्स:
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड कॉपी
- डी-मैट एकाउंट स्टेटमेंट
- आवर्ती जमा/सावधि जमा की मूल रसीद
- सावधि जमा का ब्याज स्टेटमेंट
संपत्ति/घर/जमीन संबंधी डाक्यूमेंट्स
- टैक्स के साथ संपत्ति का टैक्स स्टेटमेंट
- सेल डीड/ जमीन रजिस्ट्री डाक्यूमेंट्स
- सोसाइटी/बिल्डर से एनओसी
- म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन डाक्यूमेंट्स
- किसी दूसरी सरकारी अथॉरिटी से एलॉटमेंट लेटर
बैंकों के अनुसार लगने वाले डाक्यूमेंट्स
कुछ ऐसे भी बैंक है जो एजुकेशन लोन प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स की मांग करते है जो दुसरें बैंकों से भिन्न होता है. यहाँ कुछ ऐसे बैंकों के बारे में दिया गया है जिससे अलग प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है.
HDFC बैंक एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- चिपकाए गए फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र.
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
- ग्रेजुएशन, हाई स्कूल सर्टिफिकेट या मार्कशीट
- हस्ताक्षर प्रमाण
- माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण
इसके अतिरिक्त:
अवश्य पढ़े, HDFC Education Loan कैसे ले
Age proof: आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी |
Identity proof: वोटर आईडी/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट की Copy |
निवास प्रमाण: छात्र/गारंटर/राशन कार्ड/गैस बुक/बिजली बिल/टेली बिल की कॉपी और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
Income Proof: माता-पिता/अभिभावक की नवीनतम वेतन फॉर्म 6 months bank statement माता-पिता के 2 वर्षों का आईटीआर विवरण अभिभावक की संपत्ति का दस्तावेज |
गारंटर से जुड़े विवरण जैसे: यदि संपार्श्विक की आवश्यकता है, तो अचल संपत्ति, FD, आदि के लिए दस्तावेज़ीकरण. |
गारंटर की आय का प्रमाण पत्र |
विदेश में अध्ययन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज: 1. चिपकाए गए फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित किया हुआ आवेदन पत्र. 2. 2 पासपोर्ट साइज फोटो. 3. केवाईसी दस्तावेज जिसमें आईडी, निवास और आयु प्रमाण. 4. अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण अंकों या प्रमाण पत्रों के विवरण की एक कॉपी 5. विश्वविद्यालय और कोर्स में प्रवेश का प्रमाण 6. कोर्स की खर्च की अनुसूची 7. यदि आपने छात्रवृत्ति प्राप्त की है, तो छात्रवृत्ति पत्र की एक कॉपी 8. उधारकर्ता, माता-पिता या अभिभावक के पिछले छह महीनों के बैंक खाते का विवरण. 9. माता-पिता का पिछले 2 वर्षों का आयकर निर्धारण. 10. संपार्श्विक वाले ऋणों के लिए, दी गई सुरक्षा का विवरण 11. गिरवी रखने की क्षमता आदि के बारे में रिपोर्ट |
एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- एडमिशन लेटर
- लोन अप्लीकेंट बैंक फॉर्म
- छात्र के पैन कार्ड की कॉपी
- एडमिशन फीस, हॉस्टल चार्जेस इत्यादि के साथ कोर्स प्रॉसपेक्टस
- हस्ताक्षर प्रमाण
- माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण
- माता-पिता/अभिभावक की नवीनतम वेतन फॉर्म
- 6 months bank statement
- माता-पिता के 2 वर्षों का आईटीआर विवरण
- अभिभावक की संपत्ति का दस्तावेज
- यदि आपने छात्रवृत्ति प्राप्त की है, तो छात्रवृत्ति पत्र की एक कॉपी
- उधारकर्ता, माता-पिता या अभिभावक के पिछले छह महीनों के बैंक खाते का विवरण.
- माता-पिता का पिछले 2 वर्षों का आयकर निर्धारण.
- संपार्श्विक वाले ऋणों के लिए, दी गई सुरक्षा का विवरण
- गिरवी रखने की क्षमता आदि के बारे में रिपोर्ट
इसे भी पढ़े, SBI Education Loan कैसे ले
ICICI एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- अप्लीकेशन फॉर्म
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- एडमिशन लेटर
- गारंटीकर्ता का आय प्रमाणपत्र
- ग्रेजुएशन, हाई स्कूल सर्टिफिकेट या मार्कशीट
- हस्ताक्षर प्रमाण
- माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण
- कोलेट्रल सिक्योरिटी डॉक्युमेंट्स
- जीआरई/आईईटीएस/टीओईएफएल/जीमैट स्कोर
- हाईस्कूल और बारहवीं की मार्कशीट
- सैलरी एकाउंट का पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
- ज्वाइनिंग की तारीख वाली सैलरी 2 स्लिप
- वेतन पर्ची (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), बैंक स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), और आईटीआर, फॉर्म -16
इसे भी पढ़े, ICICI Education loan कैसे ले
उम्मीद है कि Education Loan Documents in Hindi सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आया होगा. यदि कोई संदेह हो, तो कृपया हमें कमेंट करे.
सामन्य प्रश्न: FAQs
एजुकेशन लोन लेने के लिय गारंटर की आवश्यकता होती है. एजुकेशन लोन को चुकाने की प्रक्रिया ज़्यादातर कोर्स खत्म होने के 6 महीने बाद शुरू होती है.
शिक्षा ऋण योजना के तहत स्वीकृत की जा सकने वाली राशि पर कोई प्रतिबंध नहीं है. जिससे एनआरआई छात्रों के लिए अधिकतम राशि 20 लाख रूपये और प्रीमियम संस्थानों के लिए 30 लाख रूपये तक मिल सकता है.