आईडीबीआई बैंक की एजुकेशन लोन योजना का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को भारत व विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करना है. यह आपके लिए विभिन्न तरह की सेवाएं और सरल चुकौती विकल्प उपलब्ध कराते हुए आईडीबीआई बैंक यह सुनिश्चित करता है कि आपको संपूर्ण वित्तीय सहयोग उपलब्ध हो.
IDBI बैंक विदेशों में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से सभी मान्यता प्राप्त Courses के लिए शिक्षा ऋण प्रदान करता है. हालांकि, अनुमोदन से पहले, बैंक द्वारा अपेक्षित भविष्य की कमाई को ध्यान में रखा जाता है. इस लोन का भुगतान कोर्स पूरा होने के बाद शुरू होता है जिसे 15 वर्षो के अन्दर चुकाना होता है. इसपर किसी अन्य प्रकार का शुल्क देना नही होता है.
एक स्टेटमेंट के अनुसार IDBI Education Loan भारत में अध्ययन करने के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये तक का लोन और विदेश में अध्ययन करने के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये तक का लोन बेहद की कम ब्याज दर पर प्रदान करता है. यह लोन सरल दस्तावेजीकरण यानि बिना लम्बी प्रक्रिया के प्राप्त किया जा सकता है.
आईडीबीआई बैंक एजुकेशन लोन 2024
आईडीबीआई बैंक एजुकेशन लोन उन मेधावी छात्रों को प्रदान करता है जो भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता लेना चाहते है. इस बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाला लोन योजना के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता है. IDBI Education Loan का ब्याज दर 10 % से 12% प्रतिवर्ष के बिच होता है.
यह कहना पूरी तरह गलत होगा कि ब्याज दर आपके स्थिति में क्या होगा. क्योंकि, ब्याज दर बैंक के शर्त एवं आपके पात्रता और प्रवेश पर निर्भर करता है.
एजुकेशन लोन की चुकौती पाठ्यक्रम अवधि के बाद + 1 वर्ष या नौकरी मिलने के 6 महीने बाद, शुरू होती है. चुकौती शुरू होने के बाद 5-7 साल के भीतर चुकाया जा सकता है. किसी प्रकार के विलम्ब के कारण, इसपर कोई शुल्क नही लगता है.
इसे भी पढ़े, PNB Education Loan
IDBI Bank Education Loan Highlights
लोन का नाम | आईडीबीआई बैंक एजुकेशन लोन |
लाभ | भारतीय छात्रों हेतु |
उद्देश्य | उच्च अध्ययन हेतु |
मार्जिन | 4 लाख तक = शून्य 4 लाख से अधिक भारत में = 5% 4 लाख से अधिक विदेश में = 15% |
अधिकतम राशी | 20 लाख रुपये तक |
न्यूनतम ब्याज दर | 9.30% प्रतिवर्ष |
महिलाओं के लिए रियायत | 0.50% |
Penal Interest | नही |
चुकौती | 15 वर्ष तक |
processing fees | शून्य |
Official Website | https://www.idbibank.in/ |
IDBI बैंक से कितना एजुकेशन लोन ले सकते है?
विदेश में पढ़ाई के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है, जिसके लिए छात्र को ऋण राशि का समर्थन करने के लिए गारंटर की आवश्यकता होगी. वही भारत में पढ़ाई के लिए, आईडीबीआई बैंक से अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
स्थति | राशी |
भारत में अध्ययन | 10 लाख |
विदेश में अध्ययन | 20 लाख |
अन्य स्थिति में | 30 लाख |
अवश्य पढ़े, Axis Bank Education Loan
IDBI बैंक एजुकेशन लोन द्वारा कवर किया जाने वाला खर्च
- ट्यूशन शुल्क
- परीक्षा शुल्क
- स्टडी टूर्स, प्रोजेक्ट वर्क
- किताबों, स्टेशनरी की कीमत
- पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक उपकरण
- छात्र/सह-उधारकर्ता के जीवन बीमा के लिए जीवन बीमा प्रीमियम
- पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक कोई अन्य खर्च – जैसे अध्ययन पर्यटन, परियोजना कार्य, थीसिस, आदि.
- छात्रावास शुल्क, हवाई मार्ग और स्वास्थ्य बीमा के रखरखाव की लागत भी शामिल है.
IDBI एजुकेशन लोन के अंतर्गत आने वाले कोर्स
भारत में अध्ययन:
- स्नातक कोर्स: बीए, बीकॉम, बीएससी, आदि
- स्नातकोत्तर कोर्स: परास्नातक और पीएचडी
- व्यावसायिक कोर्स: इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कृषि, पशु चिकित्सा, कानून, दंत चिकित्सा, प्रबंधन, कंप्यूटर आदि.
- इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग या विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित संस्थानों के कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स
- आईसीडब्ल्यूए, सीए, सीएफए आदि जैसे कोर्स.
- आईआईएम, आईआईटी, आईआईएससी, एक्सएलआरआई द्वारा संचालित कोर्स आदि.
- प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों द्वारा भारत में पेश किए जाने वाले कोर्स
- यूजीसी / सरकार / एआईसीटीई / एआईबीएमएस / आईसीएमआर आदि द्वारा अनुमोदित कॉलेजों / विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित डिप्लोमा / डिग्री आदि के लिए अन्य कोर्स
- राष्ट्रीय संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठित निजी संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले कोर्स. उपयोगकर्ता संस्थानों द्वारा भविष्य की संभावनाओं/मान्यता के आधार पर बैंकों के पास अन्य संस्थान कोर्स के मूल्यांकन की प्रणाली हो सकती है.
विदेश में अध्ययन:
- स्नातक: प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले नौकरी उन्मुख व्यावसायिक / तकनीकी कोर्स के लिए.
- स्नातकोत्तर: एमसीए, एमबीए, एमएस, आदि सीआईएमए-लंदन द्वारा संचालित पाठ्यक्रम, यूएसए में सीपीए आदि.
- यदि विदेश में कोर्स का अनुसरण किया जाता है, तो संस्थान को सक्षम स्थानीय शिपिंग प्राधिकरण द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए.
अवश्य पढ़े, ICICI Education loan
IDBI Bank एजुकेशन लोन ब्याज दर
लोन | ब्याज दर प्रति वर्ष |
10 लाख रूपये तक | 9.4% |
10 लाख रुपये से अधिक | 10% |
अन्य स्थिति में:
लोन स्कीम | ब्याज दर |
Loans for Non-Vocational Courses | 7.5 लाख तक – 8.25% 7.5 लाख से अधिक – 8.75% |
Loans for Vocational/ Skill Development Courses | 8.65% |
Loans for Premier Education Institutes courses | 6.75% |
IDBI Bank Education Loan Margin
लोन राशि | मार्जिन मनी |
4 लाख रुपये तक | शून्य |
4 लाख से अधिक राशी (भारत में) | 5% |
4 लाख से अधिक के राशी (विदेश में) | 15% |
इसे भी पढ़े, SBI Education Loan कैसे ले
आईडीबीआई एजुकेशन लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- एजुकेशन लोन के लिए आयु 17 वर्ष से अधिक लेकिन 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% हासिल किया हो.
- आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय / कॉलेज / स्कूल में प्रवेश सुरक्षित होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास संबंधित विश्वविद्यालय से वैध प्रवेश पुष्टि पत्र होना चाहिए.
- आवेदक के पास वैध पासपोर्ट और वीजा होना चाहिए.
- छात्र पर किसी अन्य संस्थान से बकाया शिक्षा ऋण नहीं होना चाहिए.
आईडीबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
छात्रों के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- पहचान का प्रमाण: वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / पैन कार्ड / आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण: बिजली बिल / नवीनतम टेलीफोन बिल / बैंक खाता विवरण / मौजूदा हाउस लीज एग्रीमेंट
- आय का प्रमाण: सभी कटौतियों को दर्शाने वाली नवीनतम वेतन पर्ची या हाल ही के वेतन प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म 16
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- सुरक्षित प्रवेश का प्रमाण: प्रवेश पत्र या सशर्त प्रवेश पत्र
- प्रासंगिक मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- आवेदक के लिए अनिवार्य पासपोर्ट
अवश्य पढ़े, Central Bank of India Education Loan
सह-आवेदक द्वारा जमा किए जाने वाले कानारा बैंक शिक्षा ऋण दस्तावेज:
- निवास प्रमाण- टेलीफोन, बिजली, पानी या गैस बिल और आधार कार्ड
- पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड)
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि
- नवीनतम वेतन पर्ची- कम से कम 3 महीने के लिए
- व्यावसायिक पते का प्रमाण
- पिछले 2 वर्षों की आयकर Receipts
- पिछले 2 वर्षों का फॉर्म 16
- नियोक्ता का आईडी कार्ड
आईडीबीआई बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले IDBI बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- होम पेज से लोन section को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद “एजुकेशन लोन” के option पर क्लिक करे.
- अलगे पेज से “Apply Now” पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद Whether existing A/C holder with IDBI Bank? का option दिखाई देगा.
- यहाँ अपने आवश्यकता के अनुसार Yes / No पर क्लिक करे.
- No पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म open होगा.
- फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरे.
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- इस तरह आप IDBI Bank Education Loan में आवेदन कर सकते है.
IDBI बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
IDBI बैंक से एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए निम्न steps को फॉलो करे:
- सबसे पहले अपने नजदीकी IDBI बैंक की शाखा में जाएँ.
- बैंक अधिकारी से एजुकेशन लोन सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करे.
- उसके बाद आवश्यक दस्तावेज, अकादमिक रिकॉर्ड और वित्तीय प्रमाण एकत्र करें.
- एजुकेशन लोन के लिए बैंक से फॉर्म ले.
- फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरे और अपने दस्तावेज उसमे लगाएँ.
- और अधिकारी के पास सबमिट करे.
- बैंक द्वारा आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी एवं दस्तावेज की जाँच की जाएगी. यदि सभी दस्तावेज सही प्राप्त होते है, तो आपके खाते में लोन की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
इस तरह आप IDBI बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
इसे भी पढ़े,