भारत या विदेश मे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी एचडीएफसी बैंक द्वारा एजुकेशन लोन का लाभ उठा सकते है. यह शिक्षा ऋण बेहतर शिक्षा के अवसरों से रोकने वाली वित्तीय समस्याओं से निपटने का एक प्रभावी तरीका है. अर्थात, शिक्षा से सम्बंधित वित्तीय समस्या को हल करने में HDFC बैंक एजुकेशन लोन का मदद लिया जा सकता है.
भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश परीक्षा या योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से उच्च शिक्षा कोर्स में प्रवेश के बाद, वित्तीय सहायता के रूप में HDFC द्वारा प्रदान किए जा रहे, एजुकेशन लोन का लाभ प्राप्त कर सकते है. HDFC के कथन अनुसार कुछ विद्यार्थी योग्य होते हुए भी उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर रहे है. क्योंकि, वे वित्तीय समस्या के शिकार है. इसलिए, बैंक के माध्यम से विद्यार्थियों हेतु शिक्षा ऋण की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ प्राप्त कर वे अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते है.
HDFC Education Loan in Hindi 2024
यह यानि एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन प्रदान करने के क्षेत्र में भारत का सबसे अच्छा बैंक है जो भारत के साथ-साथ विदेश में भी अध्ययन करने के लिए लोन प्रदान करता है. इस बैंक की एजुकेशन लोन की ब्याज दर 9.65% प्रति वर्ष से शुरू होती है जो अन्य बैंकों के तुलना में सबसे बेहतर है. क्योंकि, HDFC Education Loan प्राप्त करने के लिए बेहद ही कम process से होकर गुजरना पड़ता है.
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HDFC) भारतीय और विदेशी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों को विभिन्न प्रकार का शिक्षा ऋण प्रदान करता है. एचडीएफसी शिक्षा ऋण Doubt और Security की समस्या को दूर करते हुए ऋण स्वीकृत के समय आवेदकों को पूर्ण पारदर्शिता का वादा करता है.
यह HDFC Education Loan यूजीसी, एआईबीएमएस, आईसीएमआर, एआईसीटीई द्वारा कई विषयों में मान्यता प्राप्त कॉलेजों में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक छात्रों को वित्तीय सहायता करने के लिए प्रदान किया जाता है. एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन का लाभ कोई भी विद्यार्थी इसके नियम एवं शर्तो को मानते हुए प्राप्त कर सकते है.
अवश्य पढ़े, Best Bank For Education Loan
HDFC Education Loan 2024 Highlights
Subjects | HDFC EDUCATION LOAN |
Beneficiary | Students |
Benefit | Loan facility 10 Lake |
मार्जिन | 4 लाख रुपये पर शून्य 4 लाख से अधिक रूपये पर मार्जिन 5% |
न्यूनतम राशि | 50 हजार |
अधिकतम राशी | 30 लाख |
न्यूनतम ब्याज दर | 9.55 % |
अधिकतम ब्याज दर | 13.25 % |
Official Website | https://www.hdfcbank.com/ |
एचडीएफसी एजुकेशन लोन के प्रकार
भारतीय सिक्षा पद्धति के अनुसार HDFC बैंक चार प्रकार का लोन प्रदान करता है जो इस प्रकार है:
Undergraduate Education Loan: वैसे Students जिन्होंने अपना 10+2 क्लियर कर लिए है वे ग्रेजुएशन जैसे डिग्री के लिए इस लोन का लाभ प्राप्त करते है.
Graduate education loan: ग्रेजुएशन के बाद उच्च अध्ययन के लिए यह लोन प्राप्त कर सकते है. ग्रेजुएशन के बाद विदेश में अध्ययन के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है.
Career Education Loan: Career के दृष्टिकोण से एजुकेशन लोन उन स्टूडेंट के लिए उपलब्ध है. जो बेहतर करियर के लिए IIT, Engineering आदि जैसे उच्च अध्ययन करना चाहते है.
Loans for Parents: इस प्रकार के लोन पेरेंट्स द्वारा बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए जाता है.
एचडीएफसी एजुकेशन लोन स्कीम
इस बैंक द्वारा सामान्यतः तीन तरह का लोन विद्यार्थियों को मुहैया कराया जाता है जो इस प्रकार है.
1. Education loan for Indian Education
- 16 से 35 वर्ष की आयु के भारतीय निवासी इसका लाभ उठा सकता है.
- प्रवेश परीक्षा या योग्यता के आधार पर प्रवेश सुरक्षित होना चाहिए.
- इसके लिए गारंटर अनिवार्य है.
- 30 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है.
- चुकौती अवधि 15 वर्ष तक हो सकती है.
- प्रोसेसिंग शुल्क न्यूनतम 1,000 रूपये और अधिकतम ऋण राशि का 1% होगा.
- न्यूनतम और सरल दस्तावेज.
- आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80ई के तहत भुगतान किए गए ब्याज पर विशेष छूट की प्रावधान
- 7.5 लाख रूपये तक के शिक्षा ऋण के लिए किसी collateral की आवश्यकता नहीं है.
इसे भी पढ़े, Best Education Loan in India
2. Central Government Interest Subsidy Scheme
- एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन में रियायती ब्याज दरों पर शिक्षा ऋण प्राप्त करने का प्रावधान.
- कोर्स अवधि के दौरान ब्याज माफ किया जा सकता है.
- सभी स्रोतों के अनुसार वार्षिक सकल आय 4.5 लाख रुपये से कम होने पर लाभ उठाया जा सकता है.
3. Education loan for Foreign Education
- 16 से 35 वर्ष की आयु के भारतीय निवासी Foreign Education का लाभ उठा सकते है.
- 45 लाख रुपए तक का ऋण इसके तहत प्राप्त कर सकते हैं.
- लोन के लिए सह-आवेदक अनिवार्य है.
- 36 देशों में 950 से अधिक courses के लिए शिक्षा ऋण का लाभ उठाया जा सकता है.
- चुकौती अवधि 14 वर्ष तक जा सकती है.
- न्यूनतम और सरल दस्तावेज.
- आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80ई के तहत भुगतान किए गए ब्याज पर छूट.
एचडीएफसी एजुकेशन लोन की विशेषताएँ
- एचडीएफसी बैंक द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की प्रति प्रेरित करने के लिए एजुकेशन लोन को शुरू किया गया है.
- भारत में शिक्षा के लिए 10 लाख तक लोन और विशेष स्थिति में 30 लाख तक का एजुकेशन लोन.
- शिक्षा लोन का भुगतान करने के लिए न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 15 वर्ष का समय दिया जाता है.
- न्यूनतम 16 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष की आयु वाले स्टूडेंट्स hdfc एजुकेशन लोन हेतु आवेदन कर सकते है.
- 7.5 लाख रूपये तक Unsecured Loans
- LIC/NSC/KVP policies पर एजुकेशन लोन प्राप्त किया जा सकता है.
- पाठ्यक्रम पूरा होने के 1 वर्ष बाद / रोजगार प्राप्त करने के 6 महीने बाद चुकौती शुरू कर सकते है.
- एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदान की गई, एजुकेशन लोन की ईएमआई आपके द्वारा ली गई लोन राशि के अनुसार होगी.
एचडीएफसी एजुकेशन लोन किस उद्देश्यों के लिए लिया जा सकता है?
निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए HDFC Education Loan सहजता से प्राप्त किया जा सकता है.
- परीक्षा, पुस्तकालय फीस, लैब फीस आदि
- पुस्तकों, उपकरणों, वर्दी की खरीद आदि
- विदेश में पढ़ाई के लिए
- कंप्यूटर की खरीद – कोर्स पूरा करने के लिए आवश्यक
- कोर्स से संबंधित विविध व्यय
- स्नातक + स्नातकोत्तर
- इंजीनियरिंग कोर्स
- मेडिसिन क्षेत्र में – ग्रेजुएशन + पोस्ट ग्रेजुएशन
- कंप्यूटर एप्लीकेशन में परास्नातक (एमसीए / एमसीएम)
- आर्किटेक्चर – ग्रेजुएशन + पोस्ट ग्रेजुएशन
- होटल और हॉस्पिटैलिटी – ग्रेजुएशन + पोस्ट ग्रेजुएशन
- कृषि – स्नातक + स्नातकोत्तर
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा
- आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स
अध्ययन से सम्बंधित ऊपर दिए गए क्षेत्रों में HDFC Education Loan प्राप्त कर सकते है.
एचडीएफसी बैंक से कितना एजुकेशन लोन ले सकते है?
HDFC Education Loan के नियमों एवं शर्तों के अनुसार न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम 10 लाख (स्पेशल स्थिति में 30लाख तक) लाभ प्राप्त कर सकते है. लेकिन बिना गारंटी पर केवल 7.5 लाख तक ही एजुकेशन लोन प्राप्त हो सकता है. इससे अधिक राशी के लिए गारंटर की आवश्यकता होती है.
अन्य परिस्थियों में 30 लाख रूपए तक के लोन की सुविधा का लाभ के लिए गारंटर के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के documents की आवश्यकता होती है जिसे बैंक के निर्देशानुसार पूरा किया जाता है.
एजुकेशन लोन | लोन राशि |
न्यूनतम राशि | 50,000 रूपए |
अधिकतम राशि | 10 लाख रूपए |
अन्य स्थिति में | 30 लाख रूपये तक. |
अवश्य पढ़े, Student Loan Kaise Le
एचडीएफसी एजुकेशन लोन ब्याज दर
एचडीएफसी एजुकेशन लोन के नए स्कीम के अनुसार न्यूनतम ब्याज दर 9.65% प्रति वर्ष होती है. यह कहना पूरी तरह गलत होगा कि आपके स्थिति में ब्याज क्या होगा. क्योंकि, न्यूनतम और अधिकतम ब्याज दर बैंक के विवेक और प्रोफ़ाइल के साथ आपकी आवश्यकता पर निर्भर करती है.
लेकिन आंकड़ो के अनुसार HDFC की एजुकेशन लोन पर सामान्य ब्याज दर इस प्रकार होती है.
लोन की स्थिति | ब्याज दर |
न्यूनतम | 9.55 % |
अधिकतम | 13.25 % |
एचडीएफसी एजुकेशन लोन के लिए पात्रता
- HDFC बैंक से Education लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
- भारत या विदेश में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की पुष्टि होनी चाहिए.
- उम्मीद्वार को स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
- Reserve Bank of India ने लोन के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की है. लेकिन कुछ बैंक अपने टर्म और कंडीशन रखते है.
- HDFC एजुकेशन लोन के लिए उम्र 16 से 35 के बीच होनी चाहिए.
- एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन के लिए गारंटर की आवश्यकता पड़ती है.
- आवेदक का ऋण किसी अन्य बैंक मेंबकाया न हो
एचडीएफसी एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक Documents
भारत में अध्ययन के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- चिपकाए गए फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र.
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
- ग्रेजुएशन, हाई स्कूल सर्टिफिकेट या मार्कशीट
- हस्ताक्षर प्रमाण
- माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण
इसके अतिरिक्त:
Age proof: आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी |
Identity proof: वोटर आईडी/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट की Copy |
निवास प्रमाण: छात्र/गारंटर/राशन कार्ड/गैस बुक/बिजली बिल/टेली बिल की कॉपी और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
Income Proof: माता-पिता/अभिभावक की नवीनतम वेतन फॉर्म 6 months bank statement माता-पिता के 2 वर्षों का आईटीआर विवरण अभिभावक की संपत्ति का दस्तावेज |
गारंटर से जुड़े विवरण जैसे: यदि संपार्श्विक की आवश्यकता है, तो अचल संपत्ति, FD, आदि के लिए दस्तावेज़ीकरण. |
गारंटर की आय का प्रमाण पत्र |
विदेश में अध्ययन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- चिपकाए गए फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित किया हुआ आवेदन पत्र.
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
- केवाईसी दस्तावेज जिसमें आईडी, निवास और आयु प्रमाण.
- अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण अंकों या प्रमाण पत्रों के विवरण की एक कॉपी
- विश्वविद्यालय और कोर्स में प्रवेश का प्रमाण
- कोर्स की खर्च की अनुसूची
- यदि आपने छात्रवृत्ति प्राप्त की है, तो छात्रवृत्ति पत्र की एक कॉपी
- उधारकर्ता, माता-पिता या अभिभावक के पिछले छह महीनों के बैंक खाते का विवरण.
- माता-पिता का पिछले 2 वर्षों का आयकर निर्धारण.
- संपार्श्विक वाले ऋणों के लिए, दी गई सुरक्षा का विवरण
- गिरवी रखने की क्षमता आदि के बारे में रिपोर्ट
एचडीएफसी एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक गारंटर
लोन के सम्बन्ध में गारंटर किसी को भी रखा जा सकता है. लेकिन 7.5 से अधिक राशी के लिए गारंटी के आवश्यकता होती है, जैसे निचे दर्शाया गया है.
लोन राशि | गारंटी |
4 लाख रूपये तक | किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं है. |
4 लाख से. 7.5 लाख रूपये तक | कोई संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है, लेकिन तीसरे पक्ष की गारंटी की आवश्यकता है. जैसे, माता-पिता, सास-ससुर आदि. |
7.5 लाख से अधिक राशी के लिए | गारंटी अनिवार्य है जैसे: आवासीय संपत्ति एचडीएफसी बैंक सावधि जमा एलआईसी/एनएससी/केवीपी |
एचडीएफसी एजुकेशन लोन पर लगने वाला Processing शुल्क
लोन की processing शुल्क निम्न प्रकार होता है:
शुल्क के प्रकार | शुल्क |
ऋण शुल्क | न्यूनतम processing शुल्क 1,000 रूपये तक अधिकतम processing शुल्क- प्राप्त लोन राशी के 1% |
सरकार का शुल्क | बैंक द्वारा निर्धारित |
स्टाम्प शुल्क और अन्य वैधानिक शुल्क | राज्य के कानूनों के अनुसार |
इसे भी पढ़े,
ऑनलाइन एचडीएफसी एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
HDFC से एजुकेशन लोन कैसे ले या एचडीएफसी बैंक में एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए प्रमुख तीन स्टेप को फॉलो करना पड़ता है जैसे निचे दिया गया है:
Step 1. रजिस्ट्रेशन करे
- सबसे पहले HDFC के Official Website पर जाएँ.
- वेबसाइट के होम पेज पर बैंकिंग सर्विस सेक्शन में सेवा का प्रकार व लोन का प्रकार विकल्प का चयन करे.
- और Apply Online बटन पर क्लिक करे.
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद ऊपर दिए फोटे जैसा स्क्रीन खुलेगा.
- वहाँ से Apply Online बटन पर पुनः क्लिक करे.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जहाँ नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल आदि भरकर खुद को रजिस्टर करे.
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दे.
Step 2. लॉग इन करे
- लॉग इन करने के लिए सबसे ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ.
- लॉगिन विकल्प पर क्लिक करने के बाद STUDENT LOGIN के विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे.
Step 3. आवेदन करे
- शिक्षा लोन के लिए एक विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद आवेदन पात्र आपके सामने आएगा.
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत, संपर्क, निवास, शैक्षिक, आय आदि दर्ज करे.
- इसके पश्चात् आवश्यक दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड करे.
- फॉर्म सेव करने के बाद फीस का भुगतान करे.
- finally फॉर्म सबमिट करे.
- आपके द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी यदि जाँच के दौरान सही होती है, तो 30 दिन के अंतर HDFC Education Loan उपलब्ध करा दी जाएगी.
एचडीएफसी एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी HDFC Bank की शाखा में जाएँ.
- बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से संपर्क करे.
- कर्मचारी एजुकेशन लोन के सन्दर्भ में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त होगा.
- उसके बाद अपने दस्तावेज को कर्मचारी से दिखाकर उसे वेरीफाई करा लें.
- Education loan application form का मांग करे.
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करे साथ ही अपने सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी भी संलग्न करे.
- इसके बाद फॉर्म को बैंक में ही जमा कर दें.
- इस प्रकार एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन में आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा.
HDFC Education Loan EMI Calculator
कोई भी इच्छुक उम्मीदवार जो यह समझना चाहते है कि बैंक से लोन लेने के बाद ईएमआई के रूप में कितनी राशि का भुगतान किया जाएगा. ऐसी स्थति के लिए निचे दिए गए steps को फॉलो करे.
- ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर चेक करने के लिए सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- होम पेज को स्क्रोल करने के बाद Education Loan EMI Calculate बटन पर क्लिक करे.
- next पेज पर सबसे पहले लोन की राशी, वर्ष और इंटरेस्ट रेट दर्ज करे.
- उसके बाद CALCULATE बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार HDFC Education Loan की EMI राशी सरलता से पता लगा सकते है.
HDFC Education Loan से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे, पात्रता, दस्तावेज, ब्याज दर, आदि यहाँ उपलब्ध कराया गया है जो लोन के लिए इसके बारे में समझना आवश्यक है.
एचडीएफसी एजुकेशन लोन के लिए फीस
पूर्व भुगतान शुल्क | शून्य |
अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) | शून्य |
विलंबित भुगतान प्रभार | 2% प्रति माह किस्त (MI/PMII)+ उस पर लागू कर |
वैधानिक CERSAI शुल्क | CERSAI द्वारा लगाए गए शुल्क के अनुसार |
चेक या ACH मैंडेट या डायरेक्ट डेबिट स्वैपिंग शुल्क | 500 रूपये प्रति स्वैप इंस्टेंस और उस पर लागू करों तक |
चेक/एसीएच/डायरेक्ट डेबिट बाउंसिंग शुल्क | 400 रूपये प्रति चेक या एसीएच या डायरेक्ट डेबिट रिटर्न प्रति प्रेजेंटेशन और उस पर लागू कोई भी टैक्स |
कानूनी/आकस्मिक शुल्क | वास्तविक पर |
स्टाम्प ड्यूटी और अन्य वैधानिक शुल्क | राज्य के लागू कानूनों के अनुसार |
मैनुअल संग्रह शुल्क | 200 रूपये प्रति विज़िट और उस पर लागू कोई भी कर |
ग्राहक के अनुरोध के अनुसार ऋण खाते को अद्यतन और संभालने के लिए शुल्क | 1500 रूपये प्लस उस पर कोई भी कर लागू |
उत्पत्ति शुल्क | 1.5% + स्वीकृति राशि का कर और गैर-वापसी योग्य है |
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
भारत का कोई भी विद्यार्थी जो मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश परीक्षा या योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से उच्च शिक्षा कोर्स में प्रवेश पाना चाहते है और वे वित्तीय रूप से असक्षम है, तो वे HDFC एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
भारत या विदेश में उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये तक और किसी स्पेशल स्थिति में 30 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है. लेकिन ब्याज दर बैंक के शर्तों के अनुसार निर्धारित होगा.
HDFC बैंक से एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले पात्रता को conform करना पड़ता है उसके बाद लोन के लिए आवेदन निम्न प्रकार से किया जाता है.
आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश सुनिश्चित होना चाहिए.
आवेदक का उम्र 16 से 35 वर्ष होना चाहिए.
इसके पद बैंक के शर्तों के अनुसार लोन के लिए आप आवेदन कर सकते है.