Shall Have और Will Have का प्रयोग: रूल्स एवं उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

अंग्रेजी पढ़ना और बोलना बेहद आसान है बशर्ते कुछ तथ्यों को ध्यान में रखा जाए. ग्रामर में कुछ ऐसे भाग है जो अंग्रेजी बोलने में सबसे सहायक सिद्ध होते है. जैसे, Is, Am Are का प्रयोग, Has / Have का प्रयोग, Will be / Shall be का प्रयोग आदि. इस प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने के लिए Use of Shall Have And Will Have in Hindi को यहाँ विस्तार से वर्णित किया गया है.

यह Auxiliary verb ग्रामर के महत्वपूर्ण भागो में प्रयोग होता है. भविष्य काल में किसी वस्तु या व्यक्ति पर अपना अधिकार व्यक्त करने के लिए Shall Have / Will Have का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है. किसी भी तथ्य को वर्णित करने के लिए मुख्यतः तीन प्रकार के वाक्यों का प्रयोग होता है. जैसे वर्तमान, भुत और भविष्य, ये तीनों ही अंग्रेजी में महत्वपूर्ण किरदार निभाते है.

Shall Have / Will Have का नियम वाक्य के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि नियम के बिना अनुवाद करना लगभग नामुमकिन है. इसलिए, तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सभी महत्वपूर्ण नियमों को यहाँ प्रस्तुत कराया गया है जिसका अध्ययन कर Shall Have And Will Have का प्रयोग सरलता से किया जा सकता है.

Gender के प्रकार एवं उदाहरणWas और Were का प्रयोग
Infinitive Verb का प्रकारNon Finite Verb का प्रयोग
Question Tags के नियमInfinitive Verb का प्रयोग
Punctuation का प्रयोगFuture Tense का Rules

Shall Have / Will Have का प्रयोग भविष्य काल के सन्दर्भ में

सामान्यतः Shall और Will भविष्यतकालिन शब्द है जिसका प्रयोग भविष्य काल को संबोधित करने के लिए मुख्य रूप से होता है. लेकिन Shall Have / Will Have का प्रयोग भविष्य काल में दो प्रकार से होता है. पहला भविष्य काल में अधिकार का बोध करने के लिए और दूसरा भविष्य काल में किसी कार्य को पूर्ण रूप से समाप्त हो जाने के सन्दर्भ में यह प्रयुक्त होता है.

Main Verb यानि आधीकार के सम्बन्ध में और Helping Verb यानि Tense के सम्बन्ध में थोड़ा मतभेद है. क्योंकि जब main Verb का प्रयोग वाक्य में प्रयोग होता है, तब उससे अधिकार या सम्बन्ध ( जैसे पास होगा, रखता होगा) का बोध होता है. लेकिन जब Helping Verb का प्रयोग होता है, तब ( चूका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे) यानि वाक्य Future Perfect Tense में होता है.

Shall Have / Will Have के प्रयोग निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है.

  1. Main Verb = मुख्य क्रिया – सम्बन्ध या अधिकार का बोध
  2. Helping Verb = सहायक क्रिया – चूका होगा, चुकी होगी, या चुके होंगे का बोध

इन दो प्रकार के प्रयोग से सम्बंधित यहाँ उदाहरण उपलब्ध है जो कांसेप्ट क्लियर करने में सहायता करते है.

तुमलोगों के पास विशाल भवन होगा.You will have a grand building.
मेरे पास एक किताब होगा.I shall have a book.
तुम्हे एक कार होगी.You will have a car.
सीता को विश्वाश होगा.Sita will have faith.
मेरे पास नौकरी होगा.I shall have a job.
तुम अपना काम कर चुकोगे.You will have done your work.
मुकेश पानी पी चुकेगा.Mukesh will have drunk water.
विपाशा अंग्रेजी नही सिख चुकेगी.Vipasha will not have learnt English.
तब तक तुम नही जा चुकोगे.You will have not gone by then.
क्या वह मेरी मदद कर चुकेगा ?Will you have helped me ?

उदाहरण से यह क्लियर हो रहा है कि Shall Have / Will Have का प्रयोग दो भिन्न-भिन्न अर्थो में हुआ है. सम्बन्ध व्यक्त करने के लिए Shall Have / Will Have + Noun और Tense व्यक्त करने के लिए Shall Have / Will Have + V3 है. निचे इसका अलग-अलग रूल्स के अनुसार अध्ययन करेंगे.

अधिकार या सम्बन्ध के रूप में Shall Have / Will Have का प्रयोग

जब कभी भविष्य काल में किसी व्यक्ति या वस्तु पर किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु का अधिकार / सम्बन्ध का बोध कराने की आवश्यकता होती है, तो वाक्य में सब्जेक्ट के अनुरूप Use of Shall Have And Will Have का प्रयोग किया जाता है.

अधिकार की अभिव्यक्ति दरअसल कई प्रकार से व्यक्त किया जाता है. इसलिए, इसे वाक्य के भाव से ज्ञात करना आवश्यक होता है. जैसे: “तुम्हे एक कार होगी” इस वाक्य में पास होगा / रखता होगा आदि शब्द नही है. लेकिन इससे सम्बन्ध का भाव प्रकट हो रहा है कि तुम्हारे पास एक कार होगी. जो भविष्य के घटना को अभी उजागर कर रहा है.

अतः वाक्य के भाव के सन्दर्भ में अनुवाद करना सरल एवं शुद्ध होता है. इसलिए, भाव के अनुसार अनुवाद करने का प्रयास सुनिश्चित करे.

लेकिन कभी-कभी Use of Shall Have And Will Have का हिंदी अर्थ भी जानना और समझना आवश्यक होता है. इसलिए, यहाँ उसका हिंदी अर्थ दिया गया है.

Shall Have / Will Have = पास होगा, रखता होगा या भविष्य में सम्बन्ध या अधिकार व्यक्त करने के लिए

ऐसे हिंदी वाक्यों को ध्यान में रखकर भविष्य काल में अनुवाद किया जाता है.

Subject के अनुसार Shall Have / Will Have का प्रयोग

Auxiliary Verb का प्रयोग वाक्य में Subject और Noun के नंबर के अनुसार होता है. अर्थात, सिंगुलर Subject के साथ सिंगुलर वर्ब तथा प्लूरल सब्जेक्ट और नाउन के साथ प्लूरल वर्ब होता है. लेकिन Shall Have / Will Have के साथ ऐसा कुछ नही होता है. यहाँ First person के Subject के साथ Shall have तथा Second और Third person के साथ Will have का प्रयोग होता है.

इससे सम्बंधित निचे टेबल दिया गया है, जिसमे Shall Have / Will Have के प्रयोग को विशेष तौर पर दर्शाया गया है.

PersonSingularPlural
1st PersonI
मेरे पास एक कार होगा.
I shall have a car.
We
पास एक कार होगा.
We shall have a car.
2nd PersonYou
आपके पास एक कार होगा.
You will have a car.
You
तुमलोगों के पास एक कार होगा.
You will have a car.
3rd Personhe, she, it, Noun
उसके पास एक कार होगा.
He will have a car.
They, Those, Nouns
उनलोगों के पास एक कार होगा.
They will have a car.

इसके प्रयोग के सन्दर्भ में कुछ विशेष तथ्य है जिसके विषय में जानकारी रखना आवश्यक है. जो इस प्रकार है.

  • Subject सिंगुलर या प्लूरल हो, Shall Have / Will Have के प्रयोग पर कोई प्रभाव नही पड़ता है.
  • इसका प्रयोग person के नंबर के अनुसार होता है.
  • First person I / We में केवल Shall have प्रयुक्त होता है.
  • Second और Third Person में Will have प्रयुक्त होता है.

Note:-

आधुनिक ग्रामर में shall और will के प्रयोग के नियम में कुछ बदलाव किए गए है. अर्थात, ट्रेडिशनल ग्रामर के अनुसार I और We के साथ shall लगाने की प्रक्रिया लागू थी. लेकिन मॉडर्न ग्रामर में किसी भी सब्जेक्ट के साथ will का प्रयोग किया जा सकता है. केवल प्रश्नवाचक वाक्य में ट्रेडिशनल ग्रामर के नियम का पालन किया जाता है. जैसे:- मेरे पास एक कार होगी. I will have a car. इस प्रकार अनुवाद किया जा सकता है.

वाक्य के अलग-अलग रूप में Shall Have / Will Have का प्रयोग

एक वाक्य को मुख्यतः चार प्रकार से अनुवाद किया जा सकता है. और वाक्यों का रूल्स और प्रक्रिया लगभग एक दुसरें से अलग होते है. इसलिए, इन वाक्यों की बनावट एवं रूल्स के विषय में जानकारी अनिवार्य है.

अर्थात, वाक्य रूप एवं भाव के अनुसार अनुवाद किया जाता है जिसका अध्ययन यहाँ अलग-अलग करेंगे. जैसे Assertive Sentence, Negative आदि.

Affirmative Sentences के रूप में Shall Have / Will Have का प्रयोग

Rule: S + Shall Have / Will Have + Noun

हमलोगों को प्रतिष्ठा मिलेगी.We shall have prestige.
कलाकार को प्रसिद्धी मिलेगी.The artist will have fame.
उसके पास एक घर होगा.He will have a house.
पूजा पास एक कंप्यूटर होगा.Pooja will have a computer.
सीता को सफलता मिलेगी.Sita will have success.
लडको के पास एक कलम होगा.The boys will have a pen.
मुझे उपहार मिलेंगे.I shall have presents.
मेरे पास एक घर होगा.I shall have a house.
हमारे पास प्रयाप्त पैसे होंगे.We shall have enough money.
उसे जॉब मिलेगी.He will have a job.

Negative Sentence के रूप में Shall Have / Will Have का प्रयोग

Rule: S + Shall / Will + Not Have + Noun

उसके पास कार नही होगी.He will not have a car.
मोहन को धैर्य नही होगा.Mohan will not have patience.
राम के पास एक घर नही होगा.Ram will not have a house.
हमलोगों को सफलता नही मिलेगी.We shall not have success.
गरीबों को न्याय नही मिलेगी.The poor will not have justice.
उनलोगों को पाने के लिए कुछ नही होगा.They will have nothing to gain.
सरकार के पास नौकरियाँ नही होगी.The Government will not have jobs.
तुम्हारे पास कुछ नही रहेगा.You will have nothing.
उसे कोई आवश्यकता नही होगी.He will not any need.
बेईमान लोगों को प्रतिष्ठा नही मिलेगी.Dishonest people will not have prestige.

Interrogative Sentence के रूप में Shall Have / Will Have का प्रयोग

Rule: WH + Shall / Will + S + Have + Noun + ?

क्या उनलोगों को सहयोग मिलेगा ?Will they have cooperation ?
क्या रौशनी के पास एक साबुनदानी होगा ?Will Raushani have a soap case ?
तुम्हारे पास मेरे लिए समय क्यों होगा ?Why will you have time for me ?
क्या तुम्हारे पास कंप्यूटर होगा ?Will you have a computer ?
लड़कियों के पास खिलौना कैसे होगा ?How will girls have toys ?
क्या मेरे पास सबकुछ होगा ?Shall I have everything ?
मुझे शांति कैसे होगी ?How shall I have peace ?
क्या बुरे तत्यों को साहस मिलेगा ?Will bad elements have encouragement ?
भारत के पास पर्याप्त सोना कैसे होगा ?Will India have enough gold ?
क्या देशद्रोहियों को सजा मिलेगी ?Will traitors have punishment ?

Negative Interrogative Sentence के रूप में Shall Have / Will Have का प्रयोग

Rule: WH + Shall / Will + S + Not + Have + Noun+ ?

क्या उनलोगों को सहयोग नही मिलेगा ?Will they not have cooperation ?
क्या रौशनी के पास एक साबुनदानी नही होगा ?Will Raushani not have a soap case ?
तुम्हारे पास मेरे लिए समय क्यों नही होगा ?Why will you not have time for me ?
क्या तुम्हारे पास कंप्यूटर नही होगा ?Will you not have a computer ?
लड़कियों के पास खिलौना कैसे नही होगा ?How will girls not have toys ?
क्या मेरे पास सबकुछ नही होगा ?Shall I not have everything ?
मुझे शांति कैसे नही होगी ?How shall I not have peace ?
क्या बुरे तत्यों को साहस नही मिलेगा ?Will bad elements not have encouragement ?
भारत के पास पर्याप्त सोना कैसे नही होगा ?Will India not have enough gold ?
क्या देशद्रोहियों को सजा नही मिलेगी ?Will traitors not have punishment ?

Use of Shall Have And Will Have के प्रयोग से बनने वाले सभी वाक्यों को उदाहरण में दर्शाया गया है. साथ ही यहाँ विडियो भी उपलब्ध है जो इसके प्रयोग को सरल बनाने में मदद करता है.

Shall Have / Will Have का प्रयोग Future Perfect Tense के रूप में

मुख्य रूप से Shall Have / Will Have का प्रयोग Future Tense में Main Verb की सहायता करने के लिए किया जाता है. यह Verb के 3rd रूप के साथ वाक्य में प्रयुक्त होता है.

जिस वाक्य में Subject कार्य करता है उसे Tense के रूप में परिभाषित किया जाता है. जैसे मैं अपना कार्य कर चुकूँगा. यह मैंने कार्य किया है जिसका सम्बन्ध भविष्य काल से है जो भविष्य में ही पूर्ण रूप से समाप्त हो गया है. इसलिए, इसे Shall Have / Will Have के सहायता से बनाते है.

पहचान: जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में चुकूँगा / चुकेंगे / चूका रहेगा / चुकी रहेगी / चुके रहेंगे इत्यादि लगा रहे, तो ऐसी क्रियाओं का अनुवाद Future Perfect Tense में किया जाता है.

ऐसे वाक्यों की बनावट Shall Have / Will Have + V3 के फॉर्म में बनाया जाता है, जो इस प्रकार है.

Affirmative Sentence: S + Shall / Will + have+ V3 + Other Words

Negative Sentence: S + Shall / Will + Not + V3 + Other Words

Interrogative Sentence: WH + Shall / Will + S + V3 + Other Words + ?

Negative Interrogative Sentence: WH + Shall / Will + S + V3 + Other Words + ?

Future Perfect Tense से सम्बंधित सभी प्रकार के उदाहरण यहाँ दिया गया है जो इस Tense को समझने में मदद करते है. अतः इन्हें ध्यान से देखे.

अगले मंगलवार तक मैं इसे कर चूका रहूँगा.I shall have done it by Tuesday next.
उसके आने के पहले मैं खा चुकूँगा.I shall have eaten before he come.
वर्षा शुरू होने के पहले वह घर पहुँच चुकेगा.He will have reached home before it rains.
वह अंग्रेजी नही सिख चुकेगा.He will not have learnt English.
मेरे खाने के पहले वह नही खा चुकेगा.He will not have eaten before I eat.
क्या हमलोग इसे देख चुकेंगे ?Shall we have seen it ?
क्या मेरे पहुँचने के पहले भोज समाप्त हो चूका रहेगा ?Will the dinner have ended before I reach ?
क्या वह मेरी मदद कर चूका रहेगा ?Will he have helped me ?
वह कैसे ताजमहल नही देख चूका रहेगा ?How will he not have seen the Taj Mahal ?
वह अपना काम कैसे पूरा कर चूका रहेगा ?How will he have completed his work.

Shall / Will Have के प्रयोग से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

भविष्य में किसी व्यक्ति या वस्तु पर अधिकार व्यक्त करने के लिए और भविष्य में कोई कार्य जो खास समय में पूरा होने वाला हो, की अभिव्यक्ति कारने के लिए Use of Shall Have And Will Have का प्रयोग मुख्य रूप से होता है. फ्यूचर परफेक्ट टेंस के रूप में क्रिया Verb के 3rd फॉर्म में होती है. जबकि सम्बन्ध या अधिकार का बोध कराने के लिए Main Verb के रूप में होती है.

सबसे महत्वपूर्ण बात कि Shall और Will के प्रयोग में अगर थोड़ा सा भी Confusion हो, तो सभी प्रकार के Subject के साथ Will का प्रयोग करे. यह नियम मॉडर्न वर्गीकरण के अनुसार लागू हुआ है जो सत्य है.

इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Articles का प्रयोगअंग्रेजी उच्चारण नियम
The का प्रयोगModals का प्रयोग
A / An का प्रयोगIt का प्रयोग
विराम चिह्न का प्रयोगThere का प्रयोग
रिलेटिव PronounParticiple के भेद
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment