यदि Commerce के फील्ड में अपना career बनाना चाहते है, तो B.Com आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है. क्योकि, यह 12th के बाद सबसे ट्रेंडिंग फील्ड है. जिसमे ज्यादातर Students, 12th Commerce के बाद B.Com करना ही ज्यादा पसंद करते है. इसलिए कि यह एक अच्छा career ऑप्शन provide करता है.
बी कॉम दरअसल एक under Graduate Degree है जिसका अवधि 3 Years का होता है और यह 6 सेमेस्टर में बता हुआ होता है. भारत में बी कॉम कोर्स की लोकप्रियता सबसे अधिक है. क्योंकि, इसमें करियर के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है.
बी कॉम क्या है?
बैचलर ऑफ़ कॉमर्स यानि बी कॉम एक स्नातक डिग्री यानि Under graduate डिग्री है जिसे 12वी के बाद कोई भी कर सकता है. वैसे Commerce के Students ही इस क्षेत्र में जाना पसंद करते है. लेकिन इच्छा के अनुसार कोई भी Accounting और Finance में अपना Career बना सकता है.
इस Course की अवधी 3 वर्ष का होता है जो 6 Semester में बता हुआ होता है. बी कॉम की एडमिशन प्रक्रिया कॉलेज और University के अनुसार यानि Direct या Entrance के बाद होता है.
बी कॉम Regular और Distance दोनों से किया जा सकता है. निर्भर करता है कि आपकी University या College इसकी मान्यता प्रदान करे. इसमें सब्जेक्ट्स आप अपने अनुसार Decide कर सकते है जिसमे अपना करियर सुनिचित करना हो.
एडमिशन लेने की पूरी प्रक्रिया
B.Com में एडमिशन लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरुरी है. इसके अलावा आपके पास 12th में कम से कम 45 से 50% मार्क्स होना चाहिए.
किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स इस कोर्स को करने योग्य है. अगर ऊपर बताये गए बैकग्राउंड उनके पास हो, तो वो इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है.
B.Com में एडमिशन लेने की प्रोसेस कुछ इस तरह है.
- कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उनके एंट्रेस एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है तब वो एडमिशन लेते है.
- किसी कॉलेज में Direct एडमिशन की प्रक्रिया होती है.
- एंट्रेंस के माध्यम से भी एडमिशन पूर्ण होती है.
Most Read, 12th के बाद क्या करना चाहिए.
लेकिन ऐसे भी कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो 12th के बाद मार्क्स के मेरिट के आधार पर एडमिशन लेते है. लेकिन कुछ ऐसे प्राइवेट इंस्टीटूशन्स है जो खुद एंट्रेस एग्जाम organizes करते है.
बी कॉम किस सब्जेक्ट्स से कर सकते है?
B.Com में एक से अधिक Subjects उपलब्ध है जिसे Honours बना सकते है. Category लिस्ट निचे मेंसशन किया गया है जो subject चुनने में मदद कर सकता है.
Honours Subjects |
B.Com In Accounting |
B.Com In Cost Accountancy |
B.Com In Tourism |
B.Com In Human Resource |
B.Com In Law |
B.Com In Finance |
B.Com In Marketing Management |
B.Com In Management |
B.Com In Information Science |
B.Com In International Business |
B.Com In Economics |
Category choose करते समय थोड़ा सावधारी रखनी चाहिए. क्योकि, आप जो केटेगरी अभी choose करेंगे वो अगले तीन साल तक आपको उसके साथ ही स्टडी करना पड़ेगा, इसलिए जिस केटेगरी में माहिर है या जिसमे आपका इंटरेस्ट है उसी के आधार पर अपने केटेगरी का चयन करे.
इसे भी पढ़े, UPSC क्या है
B.Com की फीस कितनी होती है?
बी कॉम की फीस शिक्षण संस्थानों पर निर्भर करता है. संस्थान किस प्रकार के सेवाएँ प्रदान कर रहे है उसी के अनुसार फीस निर्धारित होती है. शिक्षा व्यस्था अच्छा है, तो फीस अधिक होने की संभावना अधिक होती है.
किसी सरकारी कॉलेज/यूनिवर्सिटी से बी कॉम करने की फीस महज 8 -15 हज़ार के बिच होती है. लेकिन किसी प्राइवेट शिक्षण संस्थान से बी कॉम करने की फीस लगभग 20 हजार से 1 लाख तक होती है
बीकॉम के सब्जेक्ट्स
B.Com के दौरान भिन्न-भिन्न सब्जेक्ट्स का अध्ययन करना होता है. First Year, Second Year और Third Year में विषयों की श्रृंखला बदल जाती है. इसलिए, आवश्यक है कि आप syllabus की जानकारी पहले ही प्राप्त कर ले. यहाँ बीकॉम syllabus की सम्पूर्ण जानकारी नियमानुसार दिया गया है.
B.Com First Year Subject |
Environmental Studies |
Financial Accounting |
Bossiness Organization and Management |
English Language |
Language English / Hindi / Modern Indian Language |
Business Law |
Business Mathematics and Static |
Hindi and Modern Indian Language |
B.Com Second Year Subject |
Company Law |
Income Tax Law and Practice |
Hindi and Modern Indian Language |
Computer Applications in Business. |
Business Communication Hindi / English |
Corporate Accounting |
Cost Accounting |
Ecommerce |
B.Com Third Year Final Year Subject |
Human Resource Management |
Principal Of Marketing |
Auditing And Corporate Governance |
Fundamentals Of Financial Management |
Indirect Tax Law. |
Entrepreneurship |
Principal of Micro Economics |
Corporate Tax Planning |
Banking & Insurance |
Management Accounting |
Computer Issues Accounting System |
Office Management and Secretarial Practice |
B.Com के बाद करियर
दरअसल, B.Com कम्पलीट करने के बाद M.Com, MBA, MCA जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई कर सकते है. जो आपके Education लाइफ को एक और उपलब्धि देगा, या फिर Accountant से पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते है. क्योकि बहुत सारी कंपनीज Accountant की डिमांड करती है ताकि वो उनके कंपनी के प्रॉफिट और लॉस ट्रैक कर कंपनी को एक नई दिशा दे सके.
या आप बी.कॉम कम्पलीट करने के बाद LLB के लिए जा सकते है क्योंकी बिज़नेस लॉ इसमें सबसे अच्छा ऑप्शन है.
Job Profiles
बी.कॉम पूरा करने के बाद निचे दिए गए निम्न पोजीशन पर आपका सिलेक्शन हो सकता है.
- Business Development Trainee
- Accountant
- Consultant
- Author
- Company Secretary
- Finance Officer
- Business Analyst
- Sales Analyst
- Tax Accountant
- Junior Analyst
- Stock Broker
- Economist
ये सभी positions अपने आप में एक अच्छा वैल्यू रखते है, बी.कॉम पूरा होने के बाद आसानी से आपको इस पोसिशन्स पर जॉब मिल जायेगा, अगर आप बी.कॉम के बाद जॉब करना चाहे, तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते है.
अवश्य पढ़े, भारत में टॉप 7 डिप्लोमा कोर्सेज
B.Com के बाद Private या सरकारी Jobs
बीकॉम करने से कौन सी नौकरी मिलती है? बी.कॉम के बाद आप निम्न फील्ड में जॉब पा सकते है जिसका लिस्ट निचे दिया गया है.
- Industrial Houses
- Business Consultancies
- Banks
- Public Accounting Firms
- Educational Industries
- Policy Planning
- Budget Planning
- Merchant Banking
- Marketing
- Inventory Control
- Treasury and Forex Department
- Indian Navy
- Working Capital Management
- Investment Banking
- SBI PO
- SBI Clerk
- IBPS PO
- Indian Airforce
- IBPS Clerk
- RBI Grade B Officer
- Income Tax Officer
- Indian Army
- IAS
- IPS
- Inspector Assistant
बीकॉम करने के बाद अनुमानित सैलरी
एक B.Com candidates अच्छा सैलरी पैकेज पा सकता है. लेकिन सैलरी उसके डिपार्टमेंट पर निर्भर करता है. और अगर कुछ वर्षो का एक्सपीरियंस हो, तो वह और भी अच्छा सैलरी पैकेज पा सकता है.
एक फ्रेशर candidates को 13,000 से 25,000 के बिच प्रत्येक महिना सैलरी मिल सकता है. और Experience Candidates को 50 से 1 लाख तक की सैलरी सरलता से प्राप्त हो सकती है.
जॉब प्रोफाइल के अनुसार बीकॉम की सैलरी:
BCom Jobs | Average Salary (in INR) |
---|---|
Junior Accountant | 1.75 LPA |
Accountant | 2 LPA |
Account Executive | 2.5 LPA |
Business Executive | 3 LPA |
Financial Analyst | 3.7 LPA |
Tax Consultant | 4.5 LPA |
Financial Consultant | 5 LPA |
Accounts Manager | 5.8 LPA |
Business Consultant | 9 LPA |
बीकॉम करने के फायदे
सबसे ज्यादा नौकरी के विकल्प |
कम खर्चे में बीकॉम कोर्स |
घर बैठे बीकॉम की डिग्री |
कानून की समझ |
शिक्षक बनाने का सुनहरा मौका |
प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में जॉब की बेहतरीन मौका |
Communication skills में इजाफा |
Marketing की बेहतरीन समझ |
उच्च शिक्षा का अवशर |
अवश्य पढ़े,
कौनसे विषय CA बनने के लिये योग्य है
Ye aapke Interest pr depend karta hai ki kisme comfortable hai uske regarding hi apna subject choose kare.
Sir ये बताइए कि bcom के लिए inter में कम से कम कितना मार्क होना चाहिए???
isme kisi vishesh marks ki awshyakta nhi hoti hai lekin achhe education ki bat kare to kam se kam 60% marks hona aniwarya hota hai.
12 ke baad hame konasa course Kar sakate hai Jo ki nokari ke liye yogya hai Jo ki best ho
yahan kuch courses ke naam diya gya hai shayad ye aapke lie upyukt ho awshy dekhe.
https://www.focusonlearn.com/top-diploma-courses-in-hindi/
Sir 12th mein Maine PCM liya tha kya mein ab b com kr sakta huin
haan, Bilkul kar sakte hai. PCM ke sath aap graduation kisi bhi honours me kar sakte hai.
Ye depend karta hai ki aapki University Hindi accept karta hai ya nhi
Hello sir !!
Kya simple -arts student B.com kr skte hain .. ?
College ke Guidelines according kar sakte hai