Use of Ought to in Hindi: मीनिंग, रूल्स, उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

अंग्रेजी के दुनियाँ में Use of Ought To in Hindi का प्रयोग बेशक कम होता हो लेकिन बोर्ड एग्जाम और प्रतियोगिता परीक्षा में इससे प्रश्न अवश्य पूछा जाता है. शिक्षक हमेशा इसे अपने शब्दों में व्यक्त करते है क्योंकि वे जानते है कि इसका अर्थ should के अर्थ बिल्कुल समरूप होता है लेकिन मीनिंग बहुत अलग.

इसलिए, विशेषज्ञों के परामर्श अनुसार Ought To का प्रयोग एकदम सटीक एवं सरल भाषा में यहाँ उपलब्ध कराया गया है ताकि पढ़ने वाले के बिच कोई भी संदेह शेष न रहे. वैसे तो यह एक Modals Verb है लेकिन कार्य दोनों वर्ब्स का करता है. 

Ought To का प्रयोग कब और कैसे

सामान्यतः Ought To एक Modals Verb है जिसे मुख्य क्रिया यानि Main Verb की सहायता करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है जो मुख्य क्रिया का वर्णन करता है. 

Ought To का प्रयोग नैतिक, मौलिक कर्तव्य और सामाजिक वाध्यता का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है. हालांकि Ought से क़ानूनी बाध्यता का बोध नही होता है. जैसे हमें अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए.

यहाँ हमें कानून बाध्य नही कर सकता, बल्कि ये तो हमारा नैतिक कर्तव्य है. ऐसे भावों को व्यक्त करने के लिए Ought To का प्रयोग किया जाता है. सबसे महत्वपूर्ण कि Ought के बदले Should का भी प्रयोग किया जाता है. 

Ought To Meaning in Hindi

किसी भी खास शब्द का हिंदी अर्थ ज्ञात होना आवश्यक होता है जब अनुवाद करने में उस शब्द का प्रभाव अधिक हो. वैसे Ought To का हिंदी अर्थ “चाहिए” होता है. लेकिन “चाहिए” शब्द का प्रभाव सलाह देने या लेने में तीन तरीकों से पड़ता है. कैसे पता करे कि किस अर्थ में Ought To का प्रयोग होगा है.

यहाँ से समझ सकते है कि किस अर्थ में Ought To का ही प्रयोग होगा. अर्थात, Ought To Meaning in Hindi:

  • Ought To = चाहिए, (नैतिक सलाह)
  • Must = अवश्य चाहिए (ज़ोरदार सलाह) 
  • Should = चाहिए  (साधारण सलाह)

Note:- समाज, देश, परिवार, प्रकृति, मानवता आदि के प्रति आने वाले दायित्व को नैतिक कर्तव्य या सलाह कहा जाता है. 

अवश्य पढ़े, Tense का परिभाषा एवं प्रकार

Examples:-

  • रमेश को दरवाज़ा नहीं तोड़ना चाहिए. – साधारण सलाह (Should)
  • हमे राष्ट्रीय धरोहर को नुकसान नही पहुँचाना चाहिए. – नैतिक सलाह (Ought to)
  • तुम्हें यह कार्य अवश्य करना चाहिए. – जोरदार सलाह (Must)

Ought to का अर्थ = ना चाहिए, नि चाहिए आदि = नैतिक बाध्यता, सलाह, परामर्श का बोध कराने के लिए

Should और Ought To में अंतर

आधुनिक ग्रामर में Should और Ought To में भिन्नता मिलती है क्योंकि दोनों अलग-अलग प्रकार के Modal वर्ब है जिन्हें ज्यादातर परिस्थितियों में परस्पर बदला जा सकता है. 

कर्तव्यों, दायित्वों, सुझावों और सिफ़ारिशें के संदर्भ में सलाह देने और लेने के लिए Should और Ought To का उपयोग किया जाता है. 

हालांकि, दोनों आमतौर पर संभावना व्यक्त करने के लिए उपयोग किए जाते हैं. Should के प्रयोग से सामान्य भाव तथा Ought To के प्रयोग से नैतिक भाव व्यक्त होता है. 

Note:- Should के साथ infinitive ‘to’ का उपयोग नही होता है जबकि Ought To के साथ infinitive ‘to’ का प्रयोग होता है. 

इसे भी पढ़े, इंग्लिश Alphabets के सम्पूर्ण नियम पढ़े

विशेष अर्थो में Ought To का प्रयोग 

नैतिक या सामाजिक बंधन बताने के लिए | To Express Moral and Social Responsibility

  • We ought to labour hard.
  • हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए
  • Students ought to be polite.
  • छात्रों को विनम्र होना चाहिए
  • We ought to love our country.
  • हमें अपने देश से प्यार करना चाहिए
  • People ought not to disobey the laws.
  • लोगों को क़ानूनों की अवज्ञा नहीं करनी चाहिए.

सलाह देने के लिए Ought To के प्रयोग | To Express Advice

  • You ought to consult a good doctor.
  • आपको एक अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.
  • You ought to serve your country honestly.
  • आपको अपने देश की ईमानदारी से सेवा करनी चाहिए.
  • The government ought to work for the poor.
  • सरकार को गरीबों के लिए काम करना चाहिए

Also Read, इंग्लिश सेंटेंस का परिभाषा एवं रूल

प्रबल संभावना व्यक्त करने के लिए | To Express Strong Possibility

  • India ought to win the match.
  • भारत को मैच जीतना चाहिए था.
  • He ought to be here by now.
  • वह अब तक यहाँ होना चाहिए.
  • This year farmers ought to get more returns.
  • इस साल किसानों को और अधिक रिटर्न प्राप्त करना चाहिए.
  • He is a serious student, he ought to complete the UPSC examination.
  • वह एक गंभीर छात्र है, उसे यूपीएससी की परीक्षा पूरी करनी चाहिए.

बीते समय में नैतिक जिम्मेवारी बताने के लिए | To Express Moral Responsibility in the Past

Rule:-
S + Ought to + Have + V3

  • You ought to have completed the work.
  • तुम्हे काम पूरा करना चाहिए था.
  • You ought not to have wasted money.
  • तुम्हे धन बर्बाद नही करना चाहिए था.
  • Ought you not to have wasted time?
  • क्या तुम्हे समय बर्बाद करना चाहिए था?

Note:- ये संभावित संभावनाएं है जिसमे ought to का प्रयोग किया गया है. नैतिक भाव के अनुसार वाक्य अलग भी हो सकते है वैसे स्थिति में ought to का ही प्रयोग करे.

बनावट के अनुसार Ought to का प्रयोग

अंग्रेजी ग्रामर के अनुसार वाक्यों की बनावट भिन्न-भिन्न होती है जिसे affirmative, negative sentence आदि कहा जाता है. इससे वाक्यों में शुद्धता आती है जो प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवश्यक होता है. 

Note:- ध्यान रहे कि सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट के अनुसार Ought to का रूप नही बदलता है.

Ought to वाले वाक्यों का पहचान 

जिस हिंदी वाक्य के मुख्य क्रिया के अंत में ना चाहिए, नी चाहिए, ने चाहिए, आदि शब्द लगे रहे, तो उसका अनुवाद Ought to की सहायता से किया जाता है. 

अवश्य पढ़े, सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट का पहचान करना सीखे

Examples of Ought to in Hindi

Rule:-
S + Ought To + V1 + Other Words

Affirmative Sentences

  • उसे छोटे बच्चों से प्यार करना चाहिए.
  • He ought to love kids.
  • हमे अपने बुजुर्ग लोगो की सेवा करनी चाहिए.
  • We ought to serve our elderly.
  • उन्हें डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए.
  • He ought to respect doctors.
  • तुम्हे अपने अतिथियों की सेवा करनी चाहिए.
  • You ought to serve your relatives.

Negative Sentences

Rule:-
S + Ought + Not + ( To ) + V1 + Other Words

Note:-
Negative वाक्य में (to) का प्रयोग किया भी जा सकता है और नही भी. 

  • We ought not to deceive anybody.
  • हमें किसी को धोखा नही देनी चाहिए.
  • We ought not quarrel among ourselves.
  • हमलोगों को आपस में नही लड़ना चाहिए.
  • You ought not break the government laws.
  • तुम्हे कानून के नियमों को नही तोड़ना चाहिए.
  • You ought not to drink cold water.
  • तुम्हे ठंडा पानी नही पीनी चाहिए.
Interrogative Sentences के भिन्न रुल एवं उदाहरण

कब, क्यों, कैसे और क्या आदि वाले वाक्यों को WH + Yes – No सेंटेंस कहा जाता है. 

Rule:-
WH + Yes-No + Ought + S + Not + ( To ) + V1 + Other Words + ?

  • What ought we to do for the country?
  • हमें देश के लिए क्या करना चाहिए?
  • Ought you to respect your parents?
  • क्या तुम्हें अपने माता-पिता की आदर करनी चाहिए?
  • How ought you respect your primary teacher?
  • तुम्हें कैसे अपने मुख्य टीचर की आदर करना चाहिए?
  • Why ought he serve his mother?
  • उसे क्यों अपने माँ की सेवा करनी चाहिए?

Note:- Ought to के प्रयोग में थोड़ा सावधानी रखने की आवश्यकता है क्योंकि Should और Must इसी केटेगरी में आते है. इसलिए, अर्थ के अनुसार इस मोडल्स का प्रयोग करे. 

सम्बंधित पोस्ट अवश्य पढ़े,

Ought to Sentences Examples in Hindi

  • मुुझेे कठिन मेेेहनत करनी चाहिए थी.
  • I ought to have worked hard. 
  • तुम्हें अपनी शिक्षक का सम्मान करना चाहिए.
  • You ought to respect your teacher.
  • हमें बच्चों को पढ़ाना चाहिए.
  • We ought to teach the children.
  • तुम्हें उसकी मदद करनी चाहिए थी.
  • You ought to have helped him. 
  • मुझे अब वहाँ नहीं जाना चाहिए.
  • I ought not to go there. 
  • तुमको एक अच्छा भाई होना चाहिए.
  • You ought to be a good brother.
  • यदि तुम कार चलाते तुम्हारे पास लाइसेंस होना चाहिए.
  • If you drive a car, you ought to have a license.
  • तुम्हें अपनी माँ की आज्ञा नहीं माननी चाहिए थी.
  • You ought not to have obeyed your mother. 
  • हमें सच बोलना चाहिए था.
  • We ought to have spoken the truth.

महत्वपूर्ण तथ्य

Ought to अन्य Modals से इस अर्थ में भिन्न है कि इसका प्रयोग Infinitive “To” के साथ किया जाता है.

लेकिन Negative तथा Interrogative Sentences में Ought के साथ Infinitive “To” का प्रयोग नही भी किया जा सकता है. ऐसे सेंटेंस को गलत नही माना जाता. 

Note:-
बिना “To” के सेंटेंस का प्रयोग बहुत आम हो गया है.
लेकिन Affirmative सेंटेंस में Infinitive “To” अवश्य किया जाता है. 

उम्मीद है कि use of ought to in hindi का लेख आपको पसंद आया होगा. यदि इस टॉपिक से सम्बंधित को कोई संदेह अभी शेष हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे. धन्यवाद !!!

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment