प्रेजेंट परफेक्ट टेंस बीते हुए समय का सम्बन्ध वर्तमान से करता है, जिसका अध्ययन इस Tense के माध्यम से किया जाता है. Tense के प्रत्येक भाग समय के अनुसार कार्य करता है जिसमे अलग-अलग समय का अध्ययन किया है.
Present Indefinite Tense वर्तमान में किसी वाक्य का होना ज्ञात करता है तथा Present Continuous Tense वर्तमान में किसी कार्य को जारी रहना ज्ञात करता है. लेकिन प्रेजेंट परफेक्ट टेंस वर्तमान में किसी कार्य को पूर्ण रूप से समाप्त हो जाना बोध करता है.
इंग्लिश ग्रामर में प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का प्रयोग अंग्रेजी बोलने के साथ-साथ एग्जाम में भी होता है. इसलिए, ग्रामर के अनुसार Rules, Examples, आवश्यक तथ्य और पहचान की अध्ययन महत्वपूर्ण है.
इस तरह प्रत्येक भाग का अपना एक अलग योगदान है, इसलिए आज इस Tense की संपूर्ण जानकारी यहाँ प्राप्त करेंगे कि कैसे यह कार्य करता है, नियम क्या है, बनावट क्या है आदि.
Present Perfect Tense in Hindi: जानकारी
परसेंट परफेक्ट टेंस के Statement के अनुसार वर्तमान समय में किसी क्रिया द्वारा कार्य पूर्ण रूप से समाप्त हो जाता है. अर्थात, इस Tense में किसी क्रिया द्वारा किया गया कार्य बोलने के समय तक पूर्ण रूप में समाप्त हो जाता है. इसलिए, इसे हिंदी में वर्तमान पूर्ण काल कहा जाता है. जैसे;
- शिला खाना खा चुकी है/ खाया है.
- वह फिल्म देख लिया है.
दिए गए उदहारण से यह बोध हो रहा है कि खाना खाने की कार्य पहले ही समाप्त हो चुकी है. अर्थात, कार्य हाल ही में पूर्ण हुआ है और अब खाने की आवश्यकता नही है. इस, तरह प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्य से कार्य समाप्त होने के साथ उसके Duration के भी बारे में ज्ञात होता है.
ध्यान दें,
Present Perfect Tense में समय का भी वर्णन स्थिति के अनुसार होता है. इसलिए, Point of Time का प्रयोग निश्चित समय के लिए और Period of Time अनिश्चित समय के लिए होता है. जैसे:
Period of Time | Point of Time |
(से – For) | (से – Since) |
दो घंटो से – For two hours | 2 बजे से – Since 2 clock |
तिन दिनों से – For three days | सोमवार से – Since Monday |
चार महीनों से – For four months | अप्रैल से – Since April |
दस वर्षो से – For ten years | 1990 से – Since 1990 |
इससे सम्बन्धी वाक्यों का अध्ययन निचे नियम के अनुसार करेंगे.
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की परिभाषा
वह वाक्य जिससे किसी काम का वर्तमान में पुर्णतः समाप्त होना मालूम हो, वह वाक्य Present Perfect Tense में होना कहा जाता है.
The sentence which denotes the present time in complete or perfect is said to be in Present Perfect Tense.
इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य के लिए होता है जो तुरंत समाप्त हुआ है. साथ ही ऐसे Past Action के लिए भी होता है जो वर्तमान समय में जारी है. जैसे;
- मेरी पुत्री सब सेव खा गई है.
अर्थात, वह एक भी सेव दुसरें के लिए नही छोड़ी है. इस उदहारण से स्पष्ट है कि कार्य Past में हुआ है. लेकिन इसका प्रभाव वर्तमान समय में भी जारी है. इसलिए, इस प्रकार के वाक्यों को प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में अनुवाद किया जाता है.
उदहारण
- राम और श्याम ने चाय पिया है.
- राधा और मोहन ने यह किताब पढ़ा है.
- हम लोगों ने क्रिकेट खेला है.
- रतन और मदन वहां सो चुके हैं.
- राधा और चांदनी स्कूल गई है.
दिए हुए सभी उदहारण परसेंट परफेक्ट टेंस के पार्ट है. इसलिए, इन सभी का अनुवाद इस टेंस के अनुसार होगा.
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की पहचान
जिस वाक्य के अंत में आ है / ई है / या है / ए है / यी है / ये है / चूका हूँ / चुकी है / चुके है. इत्यादि रहे, तो वह वाक्य Present Perfect Tense में होना कहा जाता है.
Or
जिस हिंदी वाक्य की मूल क्रिया के अंत में चूका हूँ / चुकी है / चुके है / चुके हो / चुकी हो / अथवा आ है / ई है / या है / ए है / यी है / ये है इत्यादि लगा रहे, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Present Perfect Tense में किया जाता है. जैसे;
- रीता स्कूल जा चुकी है.
- वीना ने खाना खा लिया है.
- हम कहानी सुन चुके है.
- वह बहर गई हुई है.
- चांद निकल आया है.
- तारे छिप गये है.
दिए गए वाक्यों के अंत में चुकी है, लिया है, चुके है, हुई है, आया है, इत्यादि लगा हुआ है. जो बताता है कि सभी वाक्य प्रेजेंट परफेक्ट टेंस सम्बन्ध रखते है. सबसे महत्वपूर्ण बात, वाक्यों के माध्यम से कार्य हाल ही में समाप्त हुए है. इसलिए, वाक्यों का अनुवाद Present Perfect Tense में होगा.
Present Perfect Tense बनाने के नियम
सबसे पहले Subject, उसके बाद Subject के Person तथा Number के अनुसार Have / Has का प्रयोग Past Participle form (V3) का प्रयोग किया जाता है. उसके बाद Other word को रखा जाता है. जब Subject Third Person के Singular Number में हो, तो Has + V3 तथा अन्य Subjects के साथ Have + V3 का प्रयोग किया जाता है.
अर्थात,
Helping Verb :–
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्य में have / has का प्रयोग Auxiliary Verb के रुप में किया जाता है.
I, We, You, They और Plural Noun के साथ have और He, She, It, Name और Singular Noun के साथ has का प्रयोग किया जाता है.
Main Verb:–
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में Main Verb के रूप में सभी सब्जेक्ट के साथ Verb की Third Form का प्रयोग किया जाता है.
Examples:
Persons | Singular | Plural |
First Person I, We | मैं रोटी खा चूका हूँ. I have eaten bread. | हमलोग लोग दूध पी चुके हैं. We have drunk milk. |
Second Person You | आपका दोस्त किताब पढ़ चूका है. Your friend has read the book. आपका भाई रोटी खा चूका है. Your brother has eaten bread. | तुमलोग वहाँ गए हो. You have gone there. आपलोगो को जुकाम हो गया है. You have got cold. |
Third Person He She It They Name | वह गाना गा चुकी है. She has sung a song. उसका दोस्त मैच देख चूका है. His friend has watched the match. राम आम चूका है. Ram eaten a mango. | लड़के नाँच चुके है. The boys have danced. बच्चे सो चुके है. The children have slept. वे लोग उसकी मदद कर चुके है. They have helped him. |
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस रूल्स
इस टेंस की बनावट सेंस की अनुसार अधिकतर किया जाता है जिसे नियम के अनुसार समझना अत्यंत आवश्यक है. टेंस की फार्मेशन एवं रूल्स निचे नियमबद्ध तरीके से दिया गया है जिससे यह समझना असान हो जाएगा कि किस प्रकार टेंस सरलता से बनाया जाता है.
Present Perfect Tense के सामान्य Rule निम्न प्रकार है.
S + Have / Has + V3 + Other words
जहाँ
S = Subject
V3 = (क्रिया का मूल रूप में Verb के Third Form )
इंग्लिश ग्रामर के वाक्यों को मुख्यतः चार प्रकार से बनाया जाता है और चरों Sentences की बनावट भिन्न-भिन्न होती है. Sentence Types इस प्रकार है.
- Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
- Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
- Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
- Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
इन सभी वाक्यों का अध्ययन निचे एक-एक कर करेंगे.
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस अनुवाद हिंदी से अंग्रेजी में नियम के अनुसार करना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि, वाक्य को अर्थवान बनाने के लिए शब्दों को सही क्रम में सजाना आवश्यक होता है. इसलिए, यहाँ Affirmative Sentence का अनुवाद करने का नियम प्रदान किया गया है.
- वाक्य के अनुसार सबसे पहले Subject रखे.
- Subject के बाद have/ has का प्रयोग subject के person और number के अनुसार करे
- इसके बाद verb के third form को लिखें.
- verb को के बाद other words प्रयोग करे
- यदि वाक्य में अन्य शब्द शामिल हो, तो उसे Object के बाद रखे.
Rule (बनावट):- S + Have / Has + V3 + Other words
Also Read, Active and Passive Voice in Hindi
Examples:-
1. वह जलपान कर चुका है.
He has taken breakfast.
2. उन लोगों ने इसे किया है.
They have done it.
3. ख़ुशी जन्मदिन का केक खाई है.
Khushi has eaten birthday cake.
4. चपरासी ने घंटी बजाई है.
The pion has rung the bell.
5. मैंने अपनी साइकिल बेच दी है.
I have sold my bicycle.
6. उनलोगों ने मेरे भाई को तंग किया है.
They have vexed my brother.
7. किसी ने मेरी बुक चुरा ली है.
Somebody has stolen my book.
8. आज राहुल स्कूल गया है.
Rahul has gone to school.
9. मैं अपना गृह कार्य कर चुका हूँ.
I have done my homework.
10. हम यह प्रश्न हल कर चुके हैं.
We have solved this sum.
Read Here, WH Words किसे कहते है एवं प्रयोग
Negative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Main Verb और Helping Verb के बिच Not जोड़कर Negative Sentence बनाया जाता है. नकारात्मक वाक्य नियम के अनुसार बनाने के लिए निम्नलिखित Structure का पालन करे.
- सबसे पहले सब्जेक्ट रखे.
- उसके बाद helping verb अर्थात् कर्ता के अनुसार Have या Has का प्रयोग करें.
- Verb के बाद not रखे
- उसके बाद Verb की Third Form यानि V3 का प्रयोग करे.
- इसके बाद Object को लिखें.
- यदि अन्य शब्द वाक्य में हो, तो उसे Object के बाद रखे.
Rule (बनावट):- S + Have / Has + Not + V3 + Other words
Note:-
Have + Not = Haven’t ( हैवंट ) और Has + Not = Hasn’t (हैजंट) का प्रयोग किया जाता है.
Read here: Use of This and That in Hindi
Examples:-
1. मैंने ताजमहल नही देखा है.
I have not / haven’t seen the Taj mahal.
2. उसने झूठ नही कहा है.
He has not / hasn’t told a lie.
3. बर्फ नही पिघला है.
Ice has not melted.
4. मोहन आज सभा में नही बोला है.
Mohan has not spoken in the meeting today.
5. लड़का यहाँ नहीं आया है.
The boy has not come here.
6. सूरज अस्त नहीं हुआ है.
The sun has not set.
7. मैंने कभी ताजमहल नहीं देखा है.
I have never seen the Taj Mahal.
8.मैंने कोई गलती नहीं की है.
I have not made mistake.
9. उन्होने फूल नहीं तोडा है.
They have not plucked the flower.
10. शिक्षक ने पाठ नहीं पढाया है.
The teacher has not taught the lesson.
Must Read, Subject और Object पहचानने का नियम
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Present Perfect Tense के Interrogative sentence, Yes-No Sentence और WH Words होते है. दोनों प्रकार के वाक्यों का अध्ययन interrogative sentence के अंतर्गत किया जाता है. Yes-No में वाक्य Helping Verb से और WH Sentence में वाक्य WH Words से शुरू होता है. इन वाक्यों का Structure निम्न प्रकार होता है.
- वाक्य के पहले WH + Helping verb का प्रयोग Subject के अनुसार करें.
- इसके बाद subject का प्रयोग करें.
- उसके बाद Verb की Third Form यानि V3 का प्रयोग करे.
- इसके बाद Object को लिखें.
- यदि अन्य शब्द वाक्य में हो, तो उसे Object के बाद रखे.
Rule (बनावट):- WH + Have / Has + S + V3 + Other words + ?
Also Read: Simple Sentences in Hindi
Example:-
1. क्या मैंने तुम्हें धोखा दिया है?
Have I deceived you?
2. क्या तुमने जिकेश का नाम सुना है?
Have you heard the name of Jikesh?
3. तुम क्यों कभी लंदन गए हो?
Why have you gone to London?
4. क्या अपनी टीम मैच जीत चुकी है?
Has our team won the match?
5. राम क्या कर चुका है?
What has Ram done?
6. क्या तुमने वह कार बेच दी है?
Have you sold the car?
7. गीता ने अपना पाठ कैसे याद किया है?
How has Geeta remembered her lesson?
8. क्या तुमने उसे चिढ़ाया है?
Have you teased her?
9. आपने यह काम कैसे किया है?
How have you done this work?
10. तुमने पत्र पहले ही क्यों लिखा है?
Why have you not written a letter already?
Read Here: Types of Sentences in Hindi
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के प्रश्नवाचक वाक्य को नकारात्मक बनाने के लिए Subject के बाद Not का प्रयोग किया जाता है.
Rule (बनावट):- WH + Have / Has + S + V3 + Other words + ?
Or
WH + Haven’t / Hasn’t + S + V3 + Other words + ?
Examples:-
1. क्या मैंने ग़रीबों की मदद की है?
Have I helped the poor?
2. उन लोगों ने इसे कैसे नही किया है?
How have they not done it?
3. क्या उसने तुम्हे अंग्रेजी नही पढ़ाई है?
Has he not taught you English?
4. क्या अजय ने दुकान नही खोला है?
Has Ajay not opened the shop?
5. श्याम ने क्या नहीं किया है?
What has Shyam not done?
6. क्या मैंने आपको वचन नही दिया है?
Have I not given you promise?
7. तुम स्टेशन क्यों नहीं पहुंचे हो?
Why have you not reached the station?
8. तुमने कठिन परिश्रम क्यों नहीं किया है?
Why have you not worked hard?
9. राधा की मां ने खाना क्यों नहीं पकाया है?
Why has the mother of Ram not cooked the food?
10. क्या उसने नई दुकान नहीं खोली है?
Has he not set up a new shop?
Read also,
- Must का प्रयोग
- should का प्रयोग
- Would का प्रयोग
- Might का प्रयोग
- May का प्रयोग
- Could का प्रयोग
- Can का प्रयोग
Present Perfect Tense का प्रयोग
ऐसा कार्य जो भूतकाल में पूरा हो गया हो, लेकिन जिसका प्रभाव वर्तमान में हो, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Present Perfect Tense में किया जाता है.
To express actions completed in the past but whose effect continues in the present.
- मैंने कर लिया है.
- I have taken my breakfast.
- उसने लाल किला देखा है.
- He has seen the Taj Mahal.
- बच्चे दूध पी चुके है.
- The children have drunk milk.
# ऐसा कार्य जो अभी-अभी पूरा हुआ हो, का अनुवाद Present Perfect Tense में किया जाता है. (To express actions completed recently)
- उसने अभी-अभी मुझसे बात की है.
- He has just talked to me.
- मोहन तुरंत भोजन किया है.
- Mohan has just taken lunch.
- मैंने तुरंत अपना काम पूरा किया है.
- I have just completed my work.
# ऐसा कार्य जो भूतकाल में प्रारंभ होकर वर्तमान समय तक जारी रहे, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Present Perfect Tense में किया जाता है.
ऐसी परिस्थिति में कही-कही समय सूचक शब्द देना आवश्यक हो जाता है और कही-कही समय सूचक शब्द देने की आवश्यकता नही पड़ती है.
To express action started in the past and continued up to the Present.
Examples:-
- मैं बहुत पहले से पटना में हूँ.
- I have been in Patna for a long time.
- वह जन्म से दिल्ली में है.
- He has been in Delhi since his birth.
- तुम इस विद्यालय के नियमित छात्र रहे हो.
- You have been a regular student of this school.
- मोहन राकेश को पांच वर्षो से जनता है.
- Mohan has been known to Rakesh for five years.
- उसने मुझसे दस वर्षो से बात नही की है.
- He has not talked to me for ten years.
Note:-
For क प्रयोग :- जब अवधि (यानि कितनी देर से / कितने समय से) दिया रहे तब For का प्रयोग किया जाता है. जैसे:- दो घंटों से, दो वर्षो से, अनेक दिनों से, इत्यादि.
Since का प्रयोग:- जब निश्चित समय ( यानि किस घड़ी / किस दिन / किस साल) दिया रहे, तो Since का प्रयोग किया जाता है जैसे:-1990 से, सोमवार से, 8 बजे से, गत साल से, बचपन से, पिछले साल से इत्यादि.
# ऐसा कार्य जो भूतकाल में पूरा हो चुका हो, लेकिन पूरा होने का समय नही दिया रहे, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Present Perfect Tense में किया जाता है.
- मैंने एक नया मकान ख़रीदा है.
- I have bought a new house.
- वह लंदन एक बार गई है.
- She has gone to London once.
- हमलोग इसे सुन चुके है.
- We have heard it.
Present Perfect Tense के साथ Adverb / Adverbials or क्रिया विशेषणात्म का प्रयोग किया जाता है.
जैसे:-
- Ever = कभी
- Nerver = कभी नही
- Always = हमेशा
- Often = प्रायः
- Occasionally = कभी-कभी
- Several times = अनेक बार
- Already = पहले से / पहले ही
- Yet = अब तक / अभी तक
- Just = तुरंत
- Lately = हाल में
- Recently = हाल में
- So far = अब तक / जहाँ तक
- Up to the Present = वर्तमान समय तक
Example:-
- मैंने कभी शराब नही पी है.
- I have never drunk wine.
- उसने मुझे प्रायः धोखा दिया है.
- He has often deceived me.
- मैंने तुम्हे हमेशा प्रोत्साहित किया है.
- I have always encouraged you.
- मेर भाई इसे पहले ही कर लिया है.
- My brother has already done it.
- उसने मुझे अनेक बार चेतावनी दी है.
- He has warned me several times.
Note:-
Always, Often, Never, Just, Ever, Already का प्रयोग सामान्यतः Main Verb (V3) के पहले होता है.
Present Perfect Tense in Hindi के All Structure
हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद (Translate) करने के लिए स्ट्रक्चर को ध्यान में रखना नियम के अनुसार अनिवार्य है. क्योंकि, यह शब्दों को सही क्रम में Arrange करने का हुनर सिखाता है जिससे अर्थपूर्ण भाव प्रकट होता है.
यहाँ सभी प्रकार के वाक्यों का Structure दिया गया है जिसके माध्यम से प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्य सरलता से बनाए जा सकते है.
Affirmative Sentence | subject + has / have + verb ( third form ) + O |
Negative Sentence | subject + has / have + not + verb ( third form ) + O |
Yes – No Sentence | Have / Have + subject + verb ( third form ) + O + ? |
Neg Yes-No Sentence | Have / Have + subject + not + verb ( third form ) + O + ? |
Interrogative Sentence | Wh-words + have / has + subject +verb ( third form ) + O ? |
Neg Interrogative Sentence | Wh-words + have / has + subject + not +verb ( third form ) + O + ? |
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को इस विडियो के माध्यम से समझ सकते है क्योंकि, इसमें Rules, Sentences और Examples दर्शाया गया है.
सम्बंधित पोस्ट
- Present Indefinite Tense in Hindi
- Present Continuous Tense in Hindi
- Present Perfect Continuous Tense in Hindi
- Past Indefinite Tense in Hindi
- Past Continuous Tense in Hindi
- Past Perfect Tense in Hindi
- Past Perfect Continuous Tense in Hindi
- Future Indefinite Tense in Hindi
- Future Continuous Tense in Hindi
- Future Perfect Tense in Hindi
- Future Perfect Continuous Tense in Hindi
Present Perfect Tense Examples in Hindi
किसी भी टेंस को सरलता से समझने के लिए उदहारण को समझना आवश्यक होता है. क्योंकि, उदहारण में Rules, Definition, Sentence आदि का प्रयोग नियम के अनुसार होता है. इसलिए, यहाँ प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के कुछ महत्वपूर्ण examples अनुवाद के साथ दिया गया है.
राम घूमने के लिए दिल्ली जा चुका है. | Ram has gone to Delhi to visit. |
पुलिस चोर को पकड चुकी है. | The police has caught the thief. |
मोहन ने अपनी सफेद कार बेच दी है. | Mohan has sold his white car. |
मैंने एक दुकान खोली है. | I have set up a shop. |
बिजली भाग गयी है. | Electricity has gone out. |
राहुल स्कूल नहीं गया है. | Rahul has not gone to school. |
मैं वहाँ नही गया हूँ. | I have not been there. |
वह लड़का यहाँ नहीं आया है. | That boy has not come here. |
सूरज अस्त नहीं हुआ है. | The sun has not set. |
आपने मुझे अंग्रेजी नहीं पढ़ाए हैं. | You have not taught me English. |
क्या गाय घास खा चुकी है? | Has the cow eaten grass? |
क्या तुमने नया मोबाइल खरीद लिया है? | Have you bought a new mobile? |
क्या तुम कभी दिल्ली गये हो? | Have you ever gone to Delhi? |
क्या बस आ चुकी है? | Has the bus come? |
क्या बच्चों ने अपना काम पूरा कर लिया है? | Have the children completed their work? |
तुमने पत्र पहले ही क्यों लिखा है? | Why have you not written a letter already? |
आपने यह खेत कैसे जोता है? | How have you ploughed this field? |
यहाँ कौन आया है? | Who has come here? |
क्या उसने आपकी सहायता नहीं की है? | Has he not helped you? |
अब वह कहाँ गया है? | Where has he gone now? |
Present Tense Sentences in Hindi
सभी Rules और तथ्य का अध्ययन करने के बाद ट्रांसलेशन करने की आवश्यकता होती है. क्योंकि, वाक्यों को सही क्रम में Arrange करना सबसे बड़ा पहलु होता है. इसलिए, यहाँ हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए निचे वाक्य दिए गए है.
- मैंने कुतुबमीनार देखा है।
- राम और श्याम रांची से लौट आया है।
- क्या तुमने उसका कलम नहीं तोड़ा है?
- हम पटना नहीं गए हैं।
- आप सफल कैसे हुए हैं?
- क्या आपने यह आम खाया है?
- उन लोगों ने तुमको कैसे ठगा है?
- राम और सीता यहां खेल चुकी है।
- क्या तुम आए हो?
- तुमने सारी दुनिया कैसे देखी है?
- आपने उसे यह फोटो क्यों भेजा है?
- उसने इस पक्षी को नहीं मारा है।
- उसने अपना घर नहीं बेचा है।
- तुमने मेरी कॉपी क्यों किया है?
- पुजारी ने अभी तक मंदिर क्यों नहीं खोला है?
- क्या आपने हमेशा गरीबों की मदद की है?
- म इसका शिकार कैसे हो गए हो?
- हमलोगों का नौकर बाजार गया है।
- धोबी हम लोगों का कपड़ा धोने क्यों नहीं गया है?
- क्या उन लोगों ने मेरे पेड़ को नहीं काटा है?
- तुमने उसका पत्र क्यों पढ़ा है?
- उसने आपकी कलम नहीं चुराई है।
- इस बच्चे ने यह कुर्सी कैसे नहीं तोड़ी है?
- आप मेरे घर क्यों आए हैं?
- क्या राम ने सुबह से हमारी मदद की है?
- आप ट्रेन से रांची क्यों गए हैं?
- उनलोगों ने अपना काम समाप्त कर लिया है।
- क्या बच्चों ने अपना पाठ याद नहीं किया है?
- सीता और गीता ने ताजमहल देखा है।
- क्या तुमने सच नहीं कहा है?
- क्या तुमने इस काम को करना चाहा है?
- क्या वे लोग मैच नहीं जीते हैं?
- आप उन लोगों के साथ खेलने के लिए क्यों नहीं गए हैं?
- मैंने झूठ नहीं कहा है।
- मेरा पड़ोसी अपना घर बेच चुका है।
Translate into Hindi
निचे दिए गए वाक्यों को हिंदी में अनुवाद करने की प्रयास करे ताकि आपका पकड़ प्रेजेंट परफेक्ट टेंस पर मजबूत हो सके.
- His neighbor has sold his house.
- Have you taught Shyam since Monday?
- Rahul has celebrated his brother’s birthday.
- Have you tried to know about us?
- Why have you come to my house?
- The ball has fallen into the well.
- We have met Ram and Mohan.
- You and I have run away.
- Have you not vexed my brothers?
- When have you knitted my sweater?
- Have you eaten this mango?
- You have broken Sita’s pen.
- I have not seen Ram.
- Have you tried to kill me?
- He has not killed this bird.
- Where has you come from?
- Has the sister of Shyam not learnt her lesson?
- He has not sold his home.
- Why have you killed this bird?
- He hasn’t stolen your pen.
- Why have Ram and Shyam gone to Patna?
- Have they not cut my tree?
- Why have you read his later?
- I haven’t told a lie.
- Have you not spoken the truth?
- You have not got your car repaired.
- Has Ram not teased Sita?
- He has not made me cry several times.
- Sita has not come yet.
- How have they cheated you?
- Why have you sent a letter to your father?
- Have you wanted to do this work?
Present Perfect Tense in Hindi में टेंस की सभी महत्वपूर्ण रूल्स, परिभाषा, प्रयोग और उदाहरण दिया गया है जो इसमें महत्व रखता है. इस टेंस के मदद से अनुवाद करना एकदम सरल होता है क्योंकि विद्यार्थियों को इसे समझने में थोड़ी मुश्किल होती है लेकिन इस चैप्टर को पढ़ने के बाद अनुवाद करने में कोई समस्या नही होगी.
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के रूल्स को ध्यानपूर्वक करे साथ ही पहचान एवं परिभाषा को याद रखे ताकि टेंस पचानाने में कोई समस्या उत्पन्न न हो. धन्यवाद!