संस्कृत भारत का दूसरा मातृभाषा है जो दसवी की एग्जाम में 100 मार्क्स के प्रश्नों के साथ पूछा जाता है. भारत आज दुसरे भाषा यानि वेस्टर्न कल्चर के अनुरूप अग्रसर हो रहा है जिसके कारण संस्कृत जैसे भाषा का प्रचालन दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है.
संस्कृत आम बोलचाल की स्थिति में न होने की वजह से बच्चों को यह भाषा मुश्किल प्रतीति होती है परिणामस्वरूप, इसकी तैयारी करने विद्यार्थियों को थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
कुछ बच्चों को तो यह विषय समझ ही नही आती है, जिससे वो दसवी की एग्जाम में अच्छे मार्क्स लेने में असफल हो जाते है. लेकिन अब से ऐसी परेशानी की सामना नही करना पड़ेगा.
दसवी की एग्जाम में 70% से अधिक प्रश्न आने की संभावना रहती है जिससे आप भी इस नोट्स को डाउनलोड कर के परिचित हो सकते है. 10th एग्जाम के लिए संस्कृत नोट्स एकदम पर्याप्त है. और मेरा दावा है कि आप इस बार एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने में सफल होंगे.
कक्षा 10 संकृत पीडीऍफ़ नोट्स डाउनलोड करे
NCERT के चैप्टर के अनुसार अपना क्लास 10 संस्कृत नोट्स पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करे और बेहतर शिक्षा की ओर अग्रसर हो.
प्रथमः पाठः – शुचिपर्यावरणम
द्वितीयः पाठः – संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
तृतीयः पाठः – शिशुलालनम
चतुर्थः पाठः – व्यायामः सर्वदा पथ्यः
पञ्चमः पाठः – बुद्धिर्बलवती सदा
षष्ठः पाठः – सुभाषितानि
सप्तमः पाठः – भूकम्पविभीषिका
अष्टमः पाठः – बुद्धिर्बलवती सदा
नवमः पाठः – प्राणेभ्योपि प्रियः सुहृद
दशमः पाठः – अन्योक्तयः
एकादशः पाठः – विचित्रः साक्षी
द्वादशः पाठः – सूक्तयः
व्याकरणवीथिः class 10 sanskrit grammar notes pdf में डाउनलोड
अध्याय 1 – वर्ण विचार
अध्याय 2 – संज्ञा एवं परिभाषा प्रकरण
अध्याय 3 – सन्धि
अध्याय 4 – सब्दरूप – सामान्य परिचय
अध्याय 5 – धातुरूप – सामान्य परिचय
अध्याय 6 – उपसर्ग
अध्याय 7 – अव्यय
अध्याय 8 – प्रत्यय
अध्याय 9 – समास परिचय
अध्याय 10 – कारक और विभक्ति
अध्याय 11 – वाच्य परिवर्तन
अध्याय 12 – रचना प्रयोग
इसे भी पढ़े, Class 10th Social Science Notes
संस्कृत व्याकरण नोट्स class 10 चैप्टर के अनुसार दिया गया है जिसे डाउनलोड कर आप 2024 में होने वाले एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकते है. ध्यान रखे, सही और निर्धारित समय अनुसार पढ़ाई करने पर मुश्किल स्थिति भी आसानी से हल हो जाती है. इसलिए संस्कृत नोट्स के साथ दसवी की तैयारी बेहतरीन करे.
Also Read
Class 10 Sanskrit Notes PDF से Smart Study करने का सही तरीका
- सबसे पहले अपने पसंदिता टॉपिक के अनुसार 10l Science पीडीऍफ़ डाउनलोड करे.
- उसके बाद असान टॉपिक / question को मार्क यानि चिन्हित करे.
- चिन्हित किए हुए Question को वैसे समय में Study करे जब आपका Mood फ्रेश हो.
- प्रत्येक टॉपिक के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करे.
- साथ ही साथ टॉपिक के महत्वपूर्ण विन्दुओं को Copy पर note करे ताकि वह लम्बे समय तक याद रहे.
- अध्ययन किए हुए टॉपिक को दिन में एक से दो बार अवश्य पढ़े.
- संस्कृत कक्षा 10 के नोट्स पीडीऍफ़ शिक्षको द्वारा तैयार किया गया है. जो सभी बोर्ड के लिए आवश्यक है.
- इसलिए, class 10 Sanskrit notes पीडीऍफ़ को दिन एक बार जरुर पढ़े.
Disclaimer:
focusonlearn.com शिक्षा एवं शिक्षण शैली को बेहतर बनाने तथा उसका प्रसार करने के उदेश्य से बनाया गया है. इस वेबसाइट पर प्रदान किए गए नोट्स हमारे द्वारा निर्मित किया हुआ नही है. इन्टरनेट पर उपलब्ध नोट्स को दसवी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उदेश्य से यहाँ दिया गया है. यहाँ किसी भी तरह की समस्या या कानून का उलघन हो रहा तो दिए गए एड्रेस पर हमसे संपर्क करे. धन्यवाद
Contact Us: Focusonlearn90@gmail.com