M.Sc में कितने सब्जेक्ट होते हैं – एमएससी सब्जेक्ट्स लिस्ट

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

भारत में M.Sc एक मास्टर डिग्री कोर्स है जो किसी के विषय में विद्यार्थी को एक्सपर्ट बनाता है. इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थी को बेहतर जॉब के साथ उचित पद भी मिलता है. इसलिए, साइंस से बीएससी करने वाले ज्यादतर स्टूडेंट एमएससी करना पसंद करते है. लेकिन अधिकतर विद्यार्थियों को पता नही होता है की एमएससी में कितने सब्जेक्ट होते है.

हालांकि, इस कोर्स का अपना कोई सब्जेक्ट नही होता है. लेकिन साइंस में बहुत से विषय होते है, जिसके अनुसार आप एमएससी कोर्स कर सकते है. जैसे; मैथ्स, केमिस्ट्री आदि सब्जेक्ट से एमएससी कर बेहतर प्रोफेशनल जॉब आदि प्राप्त कर सकते है. विद्यार्थियों के जिज्ञासा के अनुसार इस पोस्ट के माध्यम से एमएससी में कितने सब्जेक्ट्स है. निचे इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध की गई है.

एमएससी में कितने सब्जेक्ट्स होते है

M.Sc का अपना कोई स्पेशल विषय नही होता है बल्कि साइंस में पढ़ने वाले सब्जेक्ट में से किसी एक विषय से पोस्टग्रेजुएट कोर्स करते है. एमएससी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट्स आते है, जो इस कोर्स को करने में सहायता प्रदान करते है. एमएससी के सब्जेक्ट्स की लिस्ट इस प्रकार है:

एमएससी सब्जेक्ट्स लिस्ट:
भौतिक विज्ञान/भौतिक शास्त्र (physics)
Master of science in nursing
रसायन विज्ञान/रसायन शास्त्र (chemistry)
कंप्यूटर साइंस(computer science)
बायोकेमिस्ट्री(biochemistry)
जीव विज्ञान (biology)
बॉटनी(botany)
बॉटनी(botany)
इलेक्ट्रॉनिक्स(electronics)
एनवायरमेंटल साइंस(environmental science)
Atmospheric science
मैथमेटिक्स(mathematics)
क्लीनिकल साइकोलॉजी (clinical psychology)
जूलॉजी (zoology)

उपरोक्त सब्जेक्ट से किसी कॉलेज में एडमिशन लेकर एमएससी कोर्स कर सकते है. ध्यान दे, जिस विषय से बीएससी किए है, उस विषय से भी या अन्य सब्जेक्ट्स से एमएससी में पोस्टग्रेजुएट कर सकते है.

एमएससी स्पेशलाइजेशन का विकल्प

देश से बहुत से ऐसे कॉलेज है जो विभिन्न विषय में स्पेशलाइजेशन करने का विकल्प प्रदान करते है. आप किसी भी एक सब्जेक्ट को सेलेक्ट कर उस विषय में विशेषज्ञता हासिल कर सकते है. साइंस के अंतर्गत ऐसे बहुत से कोर्स है, तो विशेषज्ञता हासिल करने का विकल्प उपलब्ध कराते है, जो इस प्रकार है:

  • Master of science in taxation
  • Master of science in physics
  • Master of science in finance
  • Master of science in accounting
  • Master of science in chemical Technology
  • Master of science in engineering management
  • Master of science in management systems
  • Master of science in pharmaceutical operations and management
  • Master of science in consciousness studies
  • Master of science in manufacturing management
  • Master of science in telecommunications software engineering
  •  Master of science in corporate communication
  • Master of science in software engineering

उपरोक्त स्पेशलाइजेशन कोर्स में से किसी एक से एमएससी कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. एमएससी में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं?

MSc में कुल सब्जेक्ट साइंस के अनुसार बहुत होते है. जैसे फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी आदि. किसी एक सब्जेक्ट के साथ एमएससी कोर्स कर सकते है, जो एक्सपर्ट बनने में मदद करता है.

Q. एमएससी के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

एमएससी करने के लिए सबसे अच्छा विषय गणित, जीव विज्ञान, भौतिकी, कंप्यूटर विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, सांख्यिकी आदि होते है. इसमें से किसी एक साथ कोर्स को विशेषज्ञ बन सकते है, जो बेहतर करियर विकल्प प्रदान करता है.

Q. M.Sc में कितने पेपर होते हैं?

एमएससी में चुने गए सब्जेक्ट के अनुसार पेपर होते है. अर्थात एमएससी में कुछ 5 पेपर होते है. Honors पेपर के अलावे चार और पेपर होते है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment