आज के दौर में सफल वही है जिसका चुनाव बेहतर है. और बेहतर चुनाव के लिए पर्याप्त जानकारी, धैर्य (patience) एवं सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. Students अक्शर एग्जाम पास करने के बाद सोचते है कि 12वी के बाद क्या करे. इस सोच को एक नया मोड़ देने के लिए सही कोर्स की चुनाव की आवश्यकता होती है.
बेहतर करियर विकल्प को लेकर विद्यार्थी हमेसा उलझन में रहते है कि 12 के बाद क्या करे? हालांकि, ऐसा उलझन होना लाजमी है. क्योंकि, अपने उदेश्य के विषय में जानकरी पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण ऐसी दुविधा उत्पन्न होती है. जिससे विद्यार्थी को समझ नही आता है कि क्या उचित है और क्या अनुचित है.
ऐसी चुनौतियों के विपरीत 12 वी के बाद, किए जाने वाले बेहतरीन कोर्सेज की जानकारी यहाँ प्रदान किया जा रहा है जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
12वी के बाद क्या करे? कॉमर्स,साइंस और आर्ट्स छात्रों के लिए पूरी जानकरी
समय के अनुसार कोर्स की दिशा एवं स्थिति दिन-प्रतिदिन बदलती जा रही है. ऐसे में किसी ऐसे कोर्स के साथ जाना अच्छा नही माना जाता है. जो सिर्फ एक ही दिशा में करियर प्रदान करती हो.
विद्यार्थी अपनी मानसिकता समाज के दृष्टीकोण के अनुसार विकसित कर रहे है. और ऐसे कोर्स करना चाहते है जिसमे करियर के अपार संभावनाएं होती है.
भारत में 12th के बाद ऐसे कोर्सेज है जिसमे करियर की संभावनाएं अधिक एवं सुविधाजनक है. Class 12, करियर कोर्स की नजर से बहुत सारे कोर्स ऑफर करती है जिसके बारे में विद्यार्थियों को जानना आवश्यक होता है ताकि वे अपने रूचि के अनुसार कोर्स चयन करने में सहजता महसूस करे.
विद्यार्थियों की परेशानी हल करने के लिए करियर को मध्यनजर कोर्स अंकित किया जा रहा है जो स्ट्रीम के अनुसार अलग-अलग है और करियर बेमिसाल प्रदान करते है. अर्थात, 12 के बाद क्या करे कि सभी उत्तर निचे नीचें नियमबद्ध तरीके से अंकित है.
अवश्य पढ़े,
साइंस में 12 के बाद क्या करे?
साइंस सबसे महत्वपूर्ण, लोकप्रिय और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्ट्रीम है. इस स्ट्रीम से सिर्फ वैसे ही विद्यार्थी पढ़ते है जिनका मुख्य उदेश्य Doctor, Engineer, Competitive एग्जाम या फिर Defense की तैयारी करनी होती है.
लेकिन इस स्ट्रीम के लोकप्रिय होने के एक और विशेष करण है. अगर कोइ विद्यार्थी 11th और 12th में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करता है, तो वह आगे commerce या फिर Arts में सरलता से जा सकता है. अर्थात, वो आसानी से एक stream से दुसरे stream में जा सकता है.
साइंस स्ट्रीम की प्रमुख तीन category होती है.
पहला – PCM | Physics + Chemistry + Mathematics |
दूसरा – PCB | Physics + Chemistry + Biology |
तीसरा – PCMB | Physics + Chemistry + Mathematics + Biology |
12 के बाद साइंस में क्या करे को बेहतर तरीके से समझने के लिए निचे Stream के अनुसार Courses दिया गया है. ये Course Selection करने में सहायता प्रदान करते है.
12th PCM के बाद क्या करे?
अर्थात, PCM = Physics + Chemistry + Mathematics
विद्यार्थी 11th और 12th PCM से किए हो, तो Engineering के फिल्ड में अपना करियर बना सकते है. इसके अंतगर्त आने वाले प्रसिद्ध कोर्सेज की संख्या अधिक है.
B.Tech, Hotel Management, B.Arch, B.Sc, आदि जैसे कोर्स बेहतर करियर विकल्प के लिए उपयुक्त है. इसके अतिरिक्त Entrance Exams के भी तैयारी कर सकते है जैसे NDA, IIT, AIEEE, etc.
- Engineering courses (B.E/B.Tech)
- B.Arch (Bachelor of Architecture)
- B.Sc in Honors (Phy, Che, and Maths)
- M.Sc (Master of Science)
- BCA (Bachelor of Computer Application)
- LLB (Bachelor of Law)
- Education/ Teaching Courses
- Diploma Courses
- Management Courses
- Designing Courses
- Hotel Management
- Film Courses
- Defense (Army, Navy and Air force)
- Animation and Multimedia Courses
- Travel and Tourism Course
- CA program
12TH PCB के बाद क्या करें?
अर्थात, PCB = Physics + Chemistry + Biology
विद्यार्थी अगर 11th और 12th PCB से किए हो, तो अपना करियर मेडिकल के फिल्ड में बना सकते है, इस फिल्ड में किसी भी तरह के मेडिकल कोर्स चयन कर करियर को एक नया मोड़ दिया जा सकता है. जैसे:- MBBS (Bachelor ऑफ़ Medicine एंड Bachelor of Surgery), BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) आदि.
अवश्य पढ़े, MBA कैसे करे
MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) |
BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) |
BHMS (Bachelor of Homeopathy Medicine and Surgery) |
BUMS (Bachelor of Unani Medicine and Surgery) |
B.Sc in (Nursing, Dairy Technology, Home science, etc.) |
Biotechnology |
General Nursing |
B.Sc Degree |
B.Pharma (Bachelor of Pharmacy) |
Paramedical |
B.D.S (Bachelor of Dental Surgery) |
B.M.L.T (Bachelor of Medical Laboratory Technology) |
B.V.Sc (Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry) |
M.D (Medicine Doctor) |
Special Diploma |
Diploma in Nursing |
12वीं PCMB के बाद क्या करे?
अर्थात, PCMB = Physics + Chemistry + Mathematics + Biology
यदि आप फिजिक्स, केमिस्ट्री,मैथ्स और बायो से 12 की पढ़ाई किए है, तो आपके पास Courses Selection के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है. ऊपर दिए गए सभी कोर्सेज के लिए आप योग्य है.
Engineering courses (B.E/B.Tech) |
B.Arch (Bachelor of Architecture) |
B.Sc in Honors (Phy Che Maths) |
M.Sc (Master of Science) |
BCA (Bachelor of Computer Application) |
LLB (Bachelor of Law) |
Education/ Teaching Courses |
Travel Courses |
Diploma Courses |
Management Courses |
Designing Courses |
Hotel Management |
Film Courses |
Defense (Army Navy Air force) |
Animation and Multimedia Courses |
Tourism Courses |
12वी कॉमर्स के बाद क्या करे?
कॉमर्स स्ट्रीम Business study के लिए मशहूर है. क्योकि, इसमें job की possibility आपर होती है. अगर स्वमं business करना है या जॉब एवं उच्च शिक्षा जारी रखना हो, तो ये सभी के लिए पर्याप्त विकल्प प्रदान करता है. Commerce स्ट्रीम के कुछ top courses का विवरण निचे दिया जा रहा है जो 12 के बाद क्या करे के दृष्टीकोण सबसे प्रभावी है.
इसे भी पढ़े, BBA क्या है
- B.Com in (Economics, Marketing, Computer application and IT, Income Tax, etc.
- B.Arch (Bachelor of Architecture)
- C.A (Chartered accountancy foundation)
- B.B.A (Bachelor of Business Administration)
- B.M.S (Bachelor of Management Science)
- B.B.S (Bachelor of Business study)
- Integrated Law Course
- B.F.A (Bachelor of Finance Accountancy)
- B.H.M (Bachelor of Hotel Management)
- B.C.A (Bachelor of Computer Application)
- B.Sc (In Statics)
- B.E.M (Bachelor of Event Management)
- B.M.M (Bachelor of Journalism and Mass Media)
- B.Sc ( In Animation and Multimedia)
- B.F.D (Bachelor of Fashion Design)
- B.E.Ed ( Bachelor of Elementary Education)
- B.P.Ed (Bachelor of Physical Education)
- Etc.
12th Arts के बाद क्या करे?
अक्शर दुसरे के द्वारा यह कहते हुए सुना गया है कि बेहतर करियर विकल्प वाला कोर्स आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे अधिक पाया जाता है. वास्तव में, इस फिल्ड में करियर कोर्स की संख्या अधिक है जो कम खर्चे में बेहतर कोर्स करने की मौका प्रदान करता है. कुछ चुनिंदे कोर्स का नाम निचे दिया गया है जो इस समय सबसे अधिक लोकप्रिय है.
B.S.W (Bachelor of Social Design) |
Graphic Design |
Teacher |
D.Ed (Diploma in Education) |
L.L.B (Bachelor of Law) |
B.B.A (Bachelor of Business Administration) |
Foreign Language Diploma |
B.A ( in History, English, Geography, Psychology, Political Science, etc.) |
B.F.A (Bachelor of Fine Arts) |
Journalism and Mass Communication |
Hotel Management |
Event Management |
12 वी के बाद सरकारी या प्राइवेट जॉब्स
मॉडर्न युग यानि भारत की बदलती शिक्षा निति के साथ विद्यार्थियों के मानसिकता में भी अधिक मात्रा में बदलाव देखा जा रहा है. इस आधुनिक सोच के साथ विद्यार्थी सरकारी एवं प्राइवेट जॉब्स के प्रति भारी मात्रा में अग्रसर हो रहे है. इस बदलाव का मुख्य कारण सरकारी एवं प्राइवेट जॉब्स में मिलनेवाली करियर से है.
हालांकि देखा भी गया है कि ऐसे जॉब्स की लोकप्रियता अन्य जॉब से अधिक एवं सम्मानजनक होता है और प्रत्येक व्यक्ति ऐसे ही करियर की कामना करते है. निचे ऐसे कुछ विशेष कोर्स लिस्ट का नाम दिया जा रहा है जो करियर के साथ-साथ सम्मान भी प्रदान करते है.
निचे दिए गए Courses विद्यार्थियों द्वारा सबसे अधिक किया जा रहा है. आने वाले समय में इसकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ने वाली है. अतः सुनिचित करे कि आप इसमें बेहतर कर सकते है.
- Professor
- Loire
- Journalism
- Graphic Design
- Indian Railway
- Defense
- Police force
- Digital Marketing
- Fashion Designing
12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेज
- डिप्लोमा इन नर्सिंग
- डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
- डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन फाइनेंशियल
- डिप्लोमा इन अकाउंटिंग
- डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन
- डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
- डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
- डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
- डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन साउंड रिकार्डिंग
- डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म
- डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स
12th के सरकारी jobs
- कांस्टेबल
- इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर
- एयरमैन
- इंडियन नेवी ऑफिसर
- राज्य (state) पुलिस
- लोअर डिविजनल क्लर्क
- जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट
- इंडियन आर्मी ऑफिसर
- पोस्टल असिस्टेंट
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D
- शॉर्टिंग असिस्टेंट
- कोर्ट क्लर्क
- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
- जूनियर टाइम कीपर
- ट्रेनिंग क्लर्क
- असिस्टेंट लोको पायलट
- अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
12वीं के बाद इंजिनियरिंग या मेडिकल कोर्स के अलावे एंट्रेंस एग्जाम के विकल्प को भी चुन सकते है. इतना ही नहीं बल्कि एमबीए, सीएस, सीए, फाइनैंशल ऐनालिस्ट आदि जैसे क्षेत्रों में सुनहरा करियर बना सकते हैं.
12वो ले नाद स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, डिजाइन, लॉ, एप्लाइड साइंस, बिजनेस स्टडीज, मैनेजमेंट, बिहेवियरल एंड सोशल साइंसेज, इकोनॉमिक्स, मीडिया, ह्यूमैनिटीज और अन्य सहित आदि जैसे कोर्स चुन सकते हैं.
उम्मीदवार को किसी भी बोर्ड से 12th पास होना चाहिए. इसके बाद किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. और अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 20 वर्ष से अधिकतम उम्र 30 वर्ष के विच होना चाहिए.
Nice Information
BAHUT Hi badhiya content !